Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पत्रकार के ताऊजी को टूंडला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

टूंडला। टूंडला प्रेस क्लब के सदस्य राष्ट्रदीप जैन के ताऊजी रिटायर्ड हवलदार भारतीय थल सेना पदक विजेता अशोक कुमार जैन के आकस्मिक निधन पर टूंडला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
आर्य समाज मंदिर पर हुई शोक सभा में सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहां की इस संसार में हर कोई अपना किरदार निभाने के लिए आया है और एक न एक दिन उसे एक संसार को छोड़कर जाना भी है। इसलिए इस धरती पर रहने वाले सभी जीव आत्माओं का सम्मान करें। उन्होंने आगे कहा की अशोक कुमार जी ने भारतीय थल सेना में अपना योगदान दिया और सन 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में दुश्मनो के दांत खट्टे किए थे। जिसके लिए उनको सेना द्वारा उनको पदक भी दिया गया। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि जिसका जितना समय निर्धारित है वह उतने ही समय तक इस धरती पर सांसे ले रहा है। एक नियत तिथि पर हर किसी को इस नश्वर शरीर को छोड़कर जाना है। सचिव बृजपाल परमार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में टूंडला प्रेस क्लब मृतक के परिजनों की हर संभव मदद के लिए खड़ा हुआ है।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सासनी, हाथरस। दिल्ली टूंडला रेलमार्ग स्थित मडराक रेलवे स्टेशन के निकट एक 32 वर्षीय युवक टेªेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला फतेला निवासी सोहेल खान(32) पुत्र नन्नू मल एचएडी गाडी से अपनी बहन को दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर गाडी में बैठाने गया था। बताते है कि वह अपनी बहन को रेलवे ट्रेक के इस पार छोडकर टिकिट लेने चला गया और टिकिट लेकर लौटते वक्त वह स्टेशन के निकट पडी नई लाईन पार कर प्लेटफार्म की ओर आ रहा था, तभी मालगाडी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड जुट गई। खबर पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गये और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »

बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरुण गोविल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। टीवी इतिहास के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल रविवार की देर शाम को कान्हा की नगरी पहुंचे। एक धार्मिक समारोह में सहभागिता करने आए श्री गोविल ने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र आशीष मौर्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने रमणरेती स्थित भागवत भवन में आयोजित जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की रामकथा मे भी पूजा अर्चना की। भागवत प्रवक्ता नागेंद्र गौड़ ने श्री गोविल और आशीष मौर्य का अभिनंदन किया।

Read More »

लड्डू गोपाल को साथ लेकर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या

⇒वृंदावन के साधु संतों बाले श्रद्धा तो ठीक है, पर दिखावा न करें
⇒जूता घर में रखे लड्डू गोपाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई बहस
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं ने ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है जो अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर आते हैं। लड्डू गोपाल बाल स्वरूप हैं और उनके पूजा पाठ का विधान भी उसी अनुरूप है। हर समय लड्डू गोपाल को साथ रखने से लोगों की भक्ति भी उजागर होती है और ऐसे श्रद्धालु लोगों के लिए आकर्षण भी बनते हैं। वहीं इसे लेकर धर्म नगरी में एक नए तरीके की बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल के जूता घर में रखे होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बहस तेज हुई है। हालांकि इस फोटो को लेकर कोई कुछ ठीक से कह नहीं पा रहा है और पुष्टि भी नहीं कर रहा है बावजूद इसके फोटो ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। शनिवार की देर शाम से सोशल मीडिया के जरिए यह फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया जा रहा है, कि जन जन के आराध्य और बाल रूप में पूजे जाने वाले ठाकुर लड्डू गोपाल जूते घर में बैठे हुए हैं।

Read More »

नव वर्ष पर उमढ़ेगी भीड़, हांपेंगी धर्मनगरी की व्यवस्थाएं

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा के चरणों में नए साल का आगाज करने को लोगों की भीड़ उमढ़ेगी। अभी से आश्रम, होटल, धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी ठहरेंगे। इसके अलावा एनसीआर व आसपास के राज्यों से लोग अपने वाहनों से आते हैं और वापस लौटते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन को जूझना पड़ता है। हालांकि ऐसे अवसरों पर जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर अलग से ट्रैफिक प्लान लागू करता है। बावजूद इसके कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं। इस अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव वृंदावन में रहता है।
कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित विश्वविख्यात ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रबंधन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपील में मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि मंदिर परिसर में 25 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक आने वाले सभी श्रद्धालुगण सावधानी पूर्वक आएं और अगर संभव हो सके तो वह अपने साथ किसी वृद्ध, दिव्यांगजन, बीमार व छोटे बच्चों को साथ न लाएं।

Read More »

खुलासाः शराबी पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने की थी हत्या

पवन कुमार गुप्ताः बछरावां, रायबरेली । अपने शराबी पति से छुटकारा पाने के लिये पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था और शव घर के बाहर बाउण्ड्री के पास फेक दिया था, ताकि ऐसा लगे कि किसी और ने हत्या कर दी है, यह खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 15 दिसम्बर 2022 को ग्राम सेहगो पश्चिम थाना बछरावां निवासी अरविन्द कुमार ने थाना बछरावां पर तहरीर दी थी कि मेरा छोटा भाई अतुल कुमार दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को समय लगभग 3 बजे शाम को घर से बिना बताये कहीं चला गया। दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को प्रातः 6.30 बजे मेरी पत्नी सुनीता देवी अपने घर से निकल कर जानवरों का चारा पानी करने के लिये घर से बाहर गयी तो देखा कि अतुल कुमार का शव वहीं घर की बाउन्ड्ररी के पास पडा था। इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करके प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा बछरावां द्वारा विवेचना प्रारंभ की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उपर्युक्त मामले में 19 दिसम्बर 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा की विवेचना गुणदोष के आधार पर की जा रही थी। इसके साथ ही ह्यूमन एंड टेक्नीकल इंटेलीजेंस की सहायता से घटना मे समुचित साक्ष्य संकलित किये गये। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी की संलिप्तता पायी गई। जिसे हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

Read More »

नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए – डॉ. दिनेश मणि

ऊंचाहार, रायबरेली। नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए यह उद्गार प्रयाग विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर डॉ. दिनेश मणि ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में बोर्ड के विद्यार्थियों के समक्ष कहा। प्रोफ़ेसर दिनेश मणि ने आगे कहा कि विज्ञान के विषयों में जिज्ञासा सबसे बड़ा विषय होता है। काव्यात्मक भाषा में उन्होंने कहा-नफरत का अवक्षेप कैसे न घुलेगा, आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए। हमारे नौनिहाल बनेंगे सच्चे वैज्ञानिक, आप क्यों और कैसे की प्यास जगा कर तो देखिए। ज्ञान विज्ञान की दुनिया बड़ी ही खूबसूरत है, इसकी राह में कदम बढ़ा कर तो देखिए।

Read More »

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की हुई बैठक

चन्दौली। मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक रविवार को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी सक्रियता के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली को बेहतर बनाना है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य करें जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता एवं सतत निगरानी के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद में विकसित किए गए तालाबों के सुंदरीकरण के साथ ही आगे और अधिक तालाब विकसित किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें अच्छी गुणवत्ता के रनिंग ट्रैक, ओपन जिम,लाइब्रेरी के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। मंत्री जी ने मनरेगा के कन्वर्जन से गौशालाओं में बाउंड्री वाल सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जाने की भी बात कही। विधायक सैयदराजा के सुझाव पर मंत्री जी ने जनपद में विद्युत बिल कलेक्शन हेतु तैनात की गई विद्युत सखियों को ग्राम पंचायत भवनों में बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन में बैठने से विद्युत सखियों द्वारा ग्राम स्तर के अन्य कार्य भी किए जा सकेंगे जिससे उनका आर्थिक स्वावलंबन और बेहतर हो सकेगा।

Read More »

बाल वैज्ञानिक अपने स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर प्रस्तुत करेंगे लघुशोध पत्र

प्रयागराज। राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्र व्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का तीसवाँ राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल स्कूल में 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे मुख्य विषय अपने परितंत्र को समझें पर आधारित 5 उप विषयों में से किसी एक से सम्बंधित अपनी स्थानीय समस्या को चिन्हित कर दो बच्चों का एक समूह बनाकर किसी सक्षम मार्गदर्शक के मार्ग दर्शन में तीन चार महीने प्रयोग एवम सर्वे के माध्यम से अपने लघु शोध पत्र तैयार कर विभिन स्तर स्कूल स्तर, नोडल स्तर, जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर, रास्ट्रीय स्तर पर अपने लघु शोध प्रस्तुत करते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य समन्यवक डॉ0 एस0 के0 सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में जिला स्तर पर लगभग 4670 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए। जिनमें से प्रत्येक जनपद से चार प्रोजेक्ट अर्थात कुल 148 प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित किये गए। 16 मूल्यांकन कर्ताओं के माध्यम से 148 प्रोजेक्ट्स फाइलों की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कराई गई जिनमें से 82 प्रोजेक्ट्स के ग्रुप लीडर्स को राज्य स्तर पर मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए आमन्त्रित किया गया है।

Read More »

वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल ने जेल में कैदियों को बांटे कम्बल

कानपुर। सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कानपुर की जेल में कुछ ऐसे कैदी भी बंद हैं। जिनसे मुलाकात करने के लिए कोई सुध नहीं लेता। जेल की तरफ से ऐसे कैदियों के लिए ठंड से बचने के तमाम इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कानपुर नगर के जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी एमएलए ग्रुप मुरारीलाल अग्रवाल ने अपनी ओर से जेल के कैदियों की तरफ कदम बढ़ाया। रविवार को जेल में बंद लगभग 1000 गरीब और जरूरतमंद कैदियों को अच्छी क्वॉलिटी के कंबल वितरित किए।

जेल प्रशासन से अनुमति के बाद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह से समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल की मदद से जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों की काफी मदद हो रही है।

Read More »