Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अमृतेश्वरनाथ धाम को है नजरे इनायत का इंतजार

अरशद चौधरीः संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव मुसरद स्थित अमृतेश्वर नाथ धाम दशकों से लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है। लेकिन यह धाम आज भी सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मुसरद में लगभग 80 वर्ष पहले अमृतेश्वर नाथ धाम स्थापित है। क्षेत्र के लोगों की यह आस्था और आकर्षण का केन्द्र रहा है। विगत 15 वर्षों से यहां हर साल रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाता है भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाती है जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा तथा 525 कन्याओं तथा लगभग 50,000 की संख्या में लोग भाग लेते हैं।
पुजारी गंगाराम चौधरी कहते हैं कि जो भी श्रद्धालु मन्नतें मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। जिसके कारण यह क्षेत्रीय लोगों की आस्था तथा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बगल में एक पोखरा भी है अगर पोखरे का सुन्दरीकरण तथा मंदिर का कायाकल्प हो जाय तो श्रद्धालुओं को काफी सुविधाजनक होगा।

Read More »

एक ही गांव में नौ मवेशियों की मौत

ऊंचाहार, रायबरेली। एक पखवारे के अंदर एक ही गांव के अलग-अलग पशुपालकों के नौ मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों में फैल रही इस बीमारी को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
क्षेत्र के गांव चक मिलिक के पांच किसानों के मवेशियों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मवेशी बीमार होता है और फिर उसकी मौत हो जाती है। इस विचित्र बीमारी को लेकर पशुपालक परेशान हैं। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। अब तक गांव के देशराज की दो भैंस एक गाय, उदय राज की एक भैंस, हेमराज की दो भैंस और उमेश कुमार की दो भैंस तथा रामराज की एक भैंस की मौत हो चुकी है। पशुपालकों ने अपने मृत मवेशी के शव का पोस्टमार्टम भी कराया, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग से इस मामले में तत्काल जांच और बीमारी की दवा सुलभ कराने की अपील की है।

Read More »

जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना रहेगा जारीः निर्भीक

जन सामना संवाददाताः संतकबीरनगर। आठ दिनों से गोंडा विकास संस्था के बैनर तले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि इन्हें अनुसूचित जाति गोंड का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
संस्था के अध्यक्ष के.के. निर्भीक ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी हमारे साथ छल कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं होंगे क्योंकि समाज हम सब के साथ मिलकर न्याय के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते हमारे धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे आठ लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ जिनमें से चार लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी फायदा उठाकर अब तक जो हमारे समाज के साथ छल किए और उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया

Read More »

जन सहयोग समूह ने की बंदरों सेे मुक्ति दिलाने की मांग

मथुराः जन सामना संवाददाता। जन सहयोग समूह ने बंदरों के उत्पात की समस्या के निदान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा जनपद में बंदरों के उत्पात की घटनाओं में कई दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अनेकों घायल हुए हैं, बहुतों की हड्डियां टूटी हैं। महिलाएं बन्दरों के डर के कारण घरों में कैद रहती हैं। बच्चों को स्कूल आने जाने में डर लगता है। वृन्दावन में खुद मथुरा के जिलाधिकारी का चश्मा बंदर उतारकर ले गए थे।
अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जन सहयोग समूह मथुरा आपसे मांग करता है।कि मथुरा जनपद में बन्दरों की समस्या का स्थायी समाधान शासन के स्तर से हो। जिसके लिये कुछ सुझाव प्रेषित हैं। कम से कम पांच जगह मंकी सफारी बनाया जाये, जिसमें मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव में एक एक मंकी सफारी बने। मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के निदेशक से अथवा देश मे शासन जहां चाहे वहां के पशु चिकित्सकों या शोधार्थियों से बंदरों की नसबंदी की दवा अथवा इंजेक्शन तैयार कराया जाए।

Read More »

पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 4 दिसंबर तक

हमीरपुरः जन सामना संवाददाता। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम अवतार सिंह ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में ऐसे पुरुष जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसी उद्देश्य से सारथी वाहन निकाले जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से भी आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. महेशचंद्रा ने बताया कि सभी एएनएम और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग करेंगे, जिनका परिवार पूरा हो गया है या जो दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं।

Read More »

प्रवासी मजदूरों को दिया प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण

हमीरपुर। जन साहस संस्था के एमआरसी प्रोग्राम के अंतर्गत मौदहा ब्लाक के फत्तेपुरवा व भमई गांव में प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सरकारी की योजनाओं की भी जानकारी दी। जिसमें 50 महिला व 60 पुरुष श्रमिकों ने सहभागिता की। फत्तेपुरवा में जिला समन्वयक इमरान अली सुरक्षित पलायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि श्रोत स्थान से गंतव्य स्थान में जाने से पूर्व क्या तैयारियां एवं सावधानी बरतनी चाहिए। फील्ड आफीसर कम्युनिटी इंगेजमेंट फरहा खातून ने मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में व हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में विस्तार जानकारी दी। बताया कि इस पर फोन कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं। जन साथी फरजाना खातून ने श्रमिकों को बीओसीडब्ल्यु कार्ड और उसके तहत चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महिला हिंसा और कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न पर प्रशिक्षण दिया गया। जन सेवा केंद्र संचालक संतोष कुमार भी शामिल रहे। भमई गांव के पंचायत भवन में फील्ड आफीसर पंकज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण उन मजदूर परिवारों के लिए अति आवश्यक है।

Read More »

कुपोषण से बचाव और उपायों की 25 को होगी पाठशाला

बांदाः जन सामना ब्यूरो। जिले में आगामी 25 नवंबर को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुपोषण से बचाव और उपायों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी दीपा रंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनमानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं पोषण प्रबंधन कुपोषण से बचाव के उपायों एवं पोषण शिक्षा के संबंध में आगामी 25 नवंबर को अपराहन 12 बजे से पाठशाला आयोजित होगी। जो 2 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया की मध्य पोषण पाठशाला का आयोजन एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा । उन्होंने बताया है कि पोषण पाठशाला के मुख्य थीम ‘सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत’ है ।

Read More »

सैनेट्री पैड्स वितरण कर किया छात्राओं को जागृत

जन सामना संवाददाताः बड़ौत/बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से माजरा गांव में जाकर छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत जागरूक किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने बताया अभी तक कुछ छात्राओं को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो। उनकी बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए लगभग संस्था 15000 सेनेटरी पैड निश्शुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी, जिससे सभी छात्राएं व महिलाएं जागरूक हो और अपनी जिंदगी को खुलकर जिये। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना, प्राची सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की

बांदाः जन सामना ब्यूरो। मण्डल में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में कार्यदायी संस्था तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को समयब(ता तथा गुणवत्ता के साथ तेज गति लाकर पूर्ण करायी जायें। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता को भी समय-समय पर निरीक्षण कर चेक किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा में बताया गया कि मण्डल में 50 लाख से ऊपर की 198 परियोजनायें संचालित हैं।
आयुक्त ने चित्रकूट जनपद के कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निगम के द्वारा निर्माणाधीन 11 कार्य संचालित हैं, जिनमें से 4 सेतुओं के कार्य जनवरी, 2023 पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएनडीएस कार्यदायी संस्था के द्वारा चित्रकूट विकास भवन का कार्य तथा अग्निसमन केर्न्द्र मऊ एवं मानिकपुर का दिसम्बर, 2022 तथा पुलिस बैरिक के निर्माण कार्य को जनवरी, 2023 तक तेज गति से कराकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गोस्वमी तुलसी दास डिग्री कॉलेज कर्वी के कक्षों के का निर्माण तथा राजकीय डिग्री कॉलेज मानिकपुर के कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

Read More »

मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

कानपुर। देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान का आयोजन पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर फतेह बहादुर सिंह गिल के तत्वावधान में द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान नेता जी के चित्र पर फूल अर्पित किए गए। बताया गया कि इस मौके पर पहला रक्तदान फतेह बहादुर गिल द्वारा किया गया।

Read More »