Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विभाजन विभीषिका पर निकाली गई मौन रैली

सिकंदराराऊ।विभाजन विभीषिका दिवस पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधक आरती त्रिवेदी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य वंदना सक्सेना के सहयोग से विभाजन समय में पाकिस्तान से आए परिवार के मदन तनेजा व चुन्नी लाल सचदेवा का सम्मान करने का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम का संचालन मनोज रजोरिया ने किया ।

Read More »

भाजपा ने विभाजन को लेकर नेहरु को बनाया निशाना

राजीव रंजन नाग,नई दिल्ली। भारत के विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने 1947 के विभाजन पर एक विवादित वीडियो जारी करके पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा है। 7 मिनट के इस वीडियो में भारत के बंटवारे के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताया गया है। कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ’14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने के पीछे प्रधानमंत्री की वास्तविक मंशा सबके सामने आ गई है। वह दर्दानाक ऐतिहासिक घटनाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश बांटने के लिए आधुनिक दौर के सावरकर और जिन्ना का प्रयास आज भी जारी है।भाजपा ने वीडियो में सिरिल जॉन रैडक्लिफ को दिखाया है और बताया कि कैसे 2 जून 1947 में नेहरू और जिन्ना के बीच देश बंटवारे पर हस्ताक्षर हुए थे। बीजेपी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जिन लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, मूल्यों, तीर्थों का कोई ज्ञान नहीं था, उन्होंने मात्र तीन सप्ताह में सदियों से एक साथ रह रहे लोगों के बीच सरहद खींच दी। उस समय कहां थे वे लोग जिन पर इन विभाजनकारी ताक़तों के ख़िलाफ़ संघर्ष करने की ज़िम्मेदारी थी ?.’

Read More »

जमीअत उलमा हिंद के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

फिरोजाबाद। जमीअत उलमा हिंद द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा मौहल्ला हुसैनी के ग्राउंड से निकाली गई। जिसका नेतृत्व संरक्षक धर्मगुरु व इमाम ईदगाह मौलाना शफी, हिंदू धर्म गुरू मुन्ना लाल शास्त्री, मुफ्ती तनवीर अहमद, मुफ्ती कासिम रजी, महानगर अध्यक्ष जमीयत मौलाना अमीन अख्तर ने किया।जमीअत उलमा हिंद की तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ नवनियुक्त एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, थान रसूलपुर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने हरी झंडी दिखा दिखाकर किया। तिरंगा रैली में हजारों की तादाद में मदरसों के बच्चों हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। तिरंगा रैली मोहल्ला हुसैनी से प्रारंभ हुई। जो कि भाटिया चौराहा, दुली मोहल्ला, डाकखाना चौराहा, जलेसर रोड, सदर बाजार, सेंट्रल चौराहा, शास्त्री मार्केट, जामा मस्जिद, घंटाघर, इमामबाड़ा चौराहा, नालबंद चौराहा होते हुए हुसैनी मोहल्ला ग्राउंड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

 दो सर्राफों से हुये लाखों के लूटकांड का खुलासा,4 दबोचे

हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद व थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दो सुनारों के साथ घटित लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण पीली व सफेद धातु (कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये) व घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में लूट कांड का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद ब्रह्मसिंह ने बताया कि गत 31 मई को थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेहरा के समीप कन्हैया वर्मा उर्फ लवांशु वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा निवासी मौहल्ला किला गेट थाना कोतवाली सदर जो कि ग्राम ककोडी में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में पीडित की तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था तथा गत 15 जुलाई को थाना सादाबाद क्षेत्र के खन्दौली मई रोड पर पदम कोल्ड स्टोरेज के आगे भूदेव सिंह पुत्र माधौ सिंह निवासी विसावर सादाबाद जो कि खन्दौली में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसका भी थाना सादाबाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

Read More »

नशीला पाउडर सहित युवकगिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस ने एसपी देवेश कुमार पांडे के आदेशानुसार तथा सीओ मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के दौरान एक युवक को छह सौ पचास ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश चैधरी एवं मय हमराह तथा पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि चंपा बाग कच्ची सड़क पर एक युवक हाथ में कुछ नशीला सामान लेकर उसकी डील करने के लिए खडा है।

Read More »

आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर व्यापारियों ने बनाई तिरंगा मानव श्रृंखला

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर तिरंगा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में हिंदुस्तान की आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर सेंट्रल टॉकीज चौराहा से लेकर घंटाघर चौराहे तक तिरंगा मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें सैकड़ो व्यापारी हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह, थाना उत्तर प्रभारी नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा मानव श्रृंखला में शामिल हुए।

Read More »

शहीद भगत सिंह युुवा सेवा समिति ने मनाई अहिल्याबाई होल्कर की 227 वीं पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति ने इंदौर की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 227 वीं पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बघेल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर भगवान शिव की भक्त थी। उन्होंने सेकडो मंदिर बनवाए और देश हित में हमेशा विकास कार्य किए। साथ ही अन्य वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उपाध्यक्ष बृजेश झा, सचिव अंशुल वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अनिल बघेल, मीडिया प्रभारी योगेश बघेल, बंटू बघेल, मिथुन धनगर, राजेश बघेल, राजीव बघेल, चंद्रवीर धनगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

हाईवे पर ईको लूटने वाले लुटेरे दबोचे, गाड़ी व अन्य सामान बरामद

फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ईको कार लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ईको कार, मोबाइल और 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।30 जुलाई की रात लुटेरों ने आगरा में पुष्पांजलि हास्पिटल से मरीज ले जाने के नाम पर भाड़े पर ईको कार तय की थी और मक्खनपुर-नसीरपुर रोड पर चालक को उतार कर ईको, उसका मोबाइल और रुपये लूट ले गए थे। नवागत एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात जेबड़ा पुल के पास नसीरपुर रोड से शातिर लुटेरे अजीत, संतोष उर्फ रंजीत यादव और राहुल को ईको गाड़ी और रुपये समेत गिरफ्तार किया गया। लुटेरों ने चालक की मोबाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया था। दूसरा सिम डाल कर मोबाइल से बात कर रहे थे। लूटी गयी ईको गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आर्या एकेडिमिक जेएच स्कूल केशोपुर में 10 हजार रुपये महीने किराए पर लगा दी थी।

Read More »

फिरोजाबाद:काटी गईं सीएम की होर्डिंग्स, विरोध के बाद मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शहर भर में लगाए गए होर्डिंग्स में छपे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो को शरारती तत्वों ने काट दिया। जबकि उस पर प्रधानमंत्री और महापौर के भी फोटो लगे हुए हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष होर्डिंग्स देखने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। नगर निगम से दो प्राथमिकी हुई और चौराहों पर लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी गईं। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।आजादी के उत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के प्रोत्साहन के लिए शहर के सेंट्रल चौराहा, सुभाष तिराहा, सुहागनगर तिराहा समेत अन्य जगहों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरों के साथ मेयर और नगरायुक्त की तस्वीरें भी लगी हैं। शनिवार सुबह छह बजे नगर विधायक मनीष असीजा को फोन पर सूचना मिली कि नगर निगम के सामने ट्राईपोल के होर्डिंग्स में से मुख्यमंत्री का फोटो काटा गया है। इसके बाद उन्होंने नगरायुक्त, डीएम, एसएसपी को सूचना दी।

Read More »

थाना दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ थाना दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/ समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है ।

Read More »