Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बीमारी को दावत दे रहा है नहर से निकलने वाला कूड़ा

कानपुर दक्षिण। कानपुर के वार्ड- 7 गोविंद नगर से गुजरने वाली नहर में सफाई के बाद निकलने वाला कूड़ा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नहर विभाग के अधिकारियों ने जनता की कई शिकायतों के बाद नहर की सफाई कराना शुरू कर दिया है लेकिन साथ ही साथ नहर से निकलने वाला कूड़ा सड़कों पर फैला जिससे क्षेत्रीय लोगों एवं राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है।

Read More »

कानपुर कमिश्नर द्वारा रक्तदान शिविर थाना बर्रा में हुआ संपन्न

कानपुर दक्षिण। आज कानपुर थाना बर्रा परिसर में रक्तदान ब्लड कैंप लगाया गया। दर्जनों पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। बर्रा थाना परिसर में सैकड़ों अन्य ब्लड डोनर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि थाना परिसर में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। मरीज के लिए ब्लड की नीड आती है, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ बीके आचार्य भट्टाचार्य ने बताया कि एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।

Read More »

पतंजलि योग समिति द्वारा राजकीय आईटीआई कालेज में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पिछले 14 वर्षों से अनवरत चल रहे योग केंद्र पर आज मनाई गई गुरुपूर्णिमा। सभी योग साधको ने समर्पित किये गुरु के प्रति कृतज्ञता।आज राजकीय आईटीआई गोराबाजार में गुरुपूर्णिमा मनाई गई, जिसमें नित्य प्रति दिन योग करने वाले साधको ने बड़े ही हर्षोल्लास से गुरुपूर्णिमा पर्व मनाई गई इस अवसर पर विष्णु शंकर अवस्थी ने भावपूर्ण गुरु वन्दना प्रस्तुत की तथा अन्यान्य साधको ने भी अपने गुरु के श्री चरणों मे अपने हृदय के उद्गार व्यक्त कर आशीर्वाद में स्वस्थ व निरोगी काया की मांग की। इस अवसर पर उ0बी0सिंह,ललिता सिंह,गीता सिंह,प्रेमसुधा सिंग,महेंद्र सिंह चौहान, आर0पी0सिंह, आई0जे0श्रीवास्तव, पी0एन0रॉय, डॉक्टर समर बहादुर सिंह, एस0बी0सिंह,अंजू सिंह, रेखा सिंह, राजनरायन निर्मल, अमर नाथ द्विवेदी, सी0एल0सिंह चौहान, एस0पी0सिंह, एस0एन0सिंह से0नि0 दरोगा, वासु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल,रेफर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरन का पुरवा गाँव निवासी अजय कुमार 24 वर्ष पत्नी के प्रसव की सूचना पाकर बाइक से नगर स्थित सीएचसी आ रहा था, तभी मदारीगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया।

Read More »

पीआरवी द्वारा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 15 जुलाई 2022 को पीआरवी-1738 थाना सलोन जो कि इवेन्ट पर गयी थी, उन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त मिराज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र वकील अहमद निवासी अत्तानगर थाना सलोन जनपद रायबरेली के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

Read More »

जिलाधिकारी ने गोकना घाट का किया स्थलीय निरीक्षण और मां गंगा का पूजन

घाटों पर साफ-सफाई व स्वच्छता की व्यवस्था रखे सुनिश्चित: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ऊँचाहार के गोकना घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों की साफ-सफाई व स्वच्छता का पूरा इंतजाम करने के साथ ही घाटों पर स्नान आदि की सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी ने गंगा मईया की विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना भी की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एसडीएम, बीडीओ ऊँचाहार आदि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

पिछ्ले पांच महीने से वेतन ना मिलने से नाराज आशा बहुओं ने किया कार्य बहिष्कार

सीएचसी को गोद लेने वाले भी नहीं आ रहे सामने, फिर मिला केवल आश्वासन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।सीएचसी में अपने कार्यों का भुगतान न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और सीएचसी अधीक्षक को मामले का संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सीएचसी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब दर्जनों आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, आशा बहू संघ की जिलाअध्यक्ष गीता मिश्रा ने बताया कि पिछले पांच महीने से न तो हम लोगों को मानदेय मिला है और न ही किसी भी कार्य का भुगतान किया गया है, जिसके चलते हम लोगों का परिवार विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसके अलावा आशा बहुओं ने भुगतान न किये जाने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।इसके बाद आशा बहुओं ने सीएचसी अधीक्षक को मामले का ज्ञापन सौंपा है।

Read More »

विकास कार्यों में ग्राम पंचायत के अंदर भ्रष्टाचार की जड़े हो रही मजबूत, सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महाराजगंज क्षेत्र के भ्रष्ट ग्राम प्रधान अचली का कारनामा अब उजागर हो रहा है। विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कई लाखों का भ्रष्टाचार कर दिया गया।बताते चलें पूर्व विधायक व भाजपा नेता राम लाल अकेला की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने जब भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। तब भ्रष्ट ग्राम प्रधान अचली व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शिकायतकर्ता को फसाने का षडयंत्र करना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा जब ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों से की जाती हैं, तब ग्राम प्रधान व उनके लोगों द्वारा शिकायतकर्ता पर फर्जी दबाव बनाने के लिए रंगदारी व सरकारी काम में बाधा जैसे फर्जी आरोप लगा कर शिकायत करने वाले पर दबाव बनाया जाता है। जिससे गांव का कोई भी जागरूक व्यक्ति भ्रष्टाचार की पोल ना खोले। ऐसा कई ग्राम प्रधानों द्वारा किया गया हैं।

Read More »

समाधान दिवस: 105 के ढेर में 3 समस्याओं का हल

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।सादाबाद तहसील सभागर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।समाधान दिवस में प्राप्त 105 प्रार्थना पत्रों में से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।

Read More »

महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोपः सस्पेंड की मांग

हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने मरीजों की शिकायत पर महिला जिला चिकित्सालय में तैनात महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सीएमएस के नाम शिकायती पत्र लिखकर एसीएमओ को सौंपा है। जिसमें उक्त महिला डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।
परिषद ने आरोप लगाया है कि बागला जिला अस्पताल की एक डाक्टर मरीजों से धन उगाही कर रही हैं।

Read More »