Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

किसानों को लेकर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

प्रधानमंत्री कई देशों में घूम चुके हैं, इतने किसानों ने कहीं आत्महत्या नहीं की होगी जितनी इस देश में हुई है-अखिलेश
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार को फिरोजाबाद आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमाम देशों का भ्रमण कर चुके हैं। उन्हें यह जानकारी होगी कि इतनी तादाद में किसी भी देश में किसानों ने आत्महत्या नहीं की होगी। जितनी भारत देश में किसानों ने की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की अनदेखी की है। पिछली सरकार में भाजपाई आलू को लखनऊ में छोड़कर चले गए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेटों के दामों में हिजाफा कर दिया। आम आदमी महंगाई से परेशान है।

Read More »

सुहागनगरी में पांच साल बाद एक मंच पर साथ देखे गए मुलायम-अखिलेश

नसीरपुर के गांव नगला छवरैया में कारगिल शहीद बृजलाल की प्रतिमा का पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया अनावरण
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सैफई परिवार शुक्रवार को सुहागनगरी में एक मंच पर जुटा। इस बार मंच पर शिवपाल यादव के लिए जगह नहीं थी। समाजवादी पार्टी में अपमानित महसूस करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी तैयार कर ली। इसके बाद से ही मुलायम सिंह यादव कभी शिवपाल यादव के साथ तो कभी पुत्र अखिलेश यादव के साथ नजर आते थे। इस बार शहीद की प्रतिमा अनावरण में एक ही मंच पर पिता-पुत्र पहुंचे तो पूरा पांडाल धरती पुत्र मुलायम सिंह के नारों से गुंजायमान हो गया। हालांकि दोनों ही अलग-अलग हैलीकाॅप्टर से कार्यक्रम में पहुंचे।
शुक्रवार को कारगिल शहीद बृजलाल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने अलग हैलीकाॅप्टर से मैदान पर पहुंचे। उनके कुछ देर बाद मुलायम सिंह यादव का हैलीकाॅप्टर कार्यक्रम में पहुंचा। मुलायम सिंह यादव ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। मुलायम सिंह यादव को सुनने के लिए मैदान पर हजारों की तादाद में लोग एकजुट हुए।
मंच पर रामगोपाल के साथ नजर आए मुलायम

Read More »

न्यायालय तैयार, जज की नहीं हो सकी नियुक्ति

ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति का अनशन जारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्राम न्यायालय को लेकर चल रहा अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने न्यायालय बनने के बाद भी जज की नियुक्ति न होने पर रोष जताया।
ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के संयोजक चोब सिंह आर्य ने कहा कि तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय तो बनवा दिया लेकिन उसमें अभी तक किसी जज की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। हर छोटे मामले को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। चलो गांव की ओर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी निचले स्तर तक न्याय पहुंचाने की बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक निचले स्तर पर न्यायालय नहीं खोले जा सके हैं। विगत दो वर्ष से ग्राम न्यायालय की इमारत धूल फांक रही है। जब तक न्यायालय में किसी जज की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में उदयवीर सिंह, राममोहन उपाध्याय, रामकृष्ण शर्मा, प्रवीन कुमार, महेश चन्द्र, वीपी यादव, दिगंबर सिंह, सुखवीर राजन, अनिल कुमार, विनोद पाल सिंह, शील कुमार, ममता सारस्वत, रामगोपाल यादव, विजेन्द्रवीर सिंह, रामकृष्ण शर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

26 नवंबर से लापता युवती बेसुराग

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के श्रीवास्तव काॅलोनी निवासी हरेश वर्मा की पुत्री 26 नवंबर को ट्यूशन गई थी। उसके बाद वह वापस घर लौटकर नहीं आई। देर शाम तक घर न आने पर परिजनों ने उसक सभी जगह तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Read More »

पेंशनर्स के खाते से निकल गए 30 हजार, नहीं आया मैसेज

मस्जिद रोड निवासी महिला के खाते से दो बार में निकल गए रुपए
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। महिला पेंशनर्स के खाते से दो बार में 30 हजार रुपए निकल गए। खाते से रुपए निकलने की जानकारी महिला को एक साल बाद पासबुक एंट्री कराने पर हुई।
नगर के मस्जिद रोड निवासी शारदा पाठक का सेंट्रल बैंक में खाता है। उनके खाते में पेंशन आती है। पेंशन निकालने के लिए वह कभी कबार ही बैंक जाती हैं। अंतिम बार उन्होंने वर्ष 2016 के अप्रैल माह में बैंक से रुपए निकाले थे। पांच दिसंबर को जब उन्होंने पासबुक की एंट्री कराई तो जानकारी हुई कि 12 अगस्त 2016 में 20 हजार और नौ सितंबर 2017 को दस हजार रुपए उनके खाते से निकाले गए हैं। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने अपने खाते से वह रुपए नहीं निकाले। रुपए निकाले जाने की मैसेज भी उनके मोबाइल पर नहीं आया।

Read More »

पोस्ट ऑफिस में अनियमितताओं को लेकर भारी आक्रोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डाकघर के बचत अभिकर्ताओं व महिला प्रधान अभिकर्ताआें की एक आवश्यक बैठक मुख्य डाकघर पर आयोजित हुई जिसमें पोस्ट ऑफिस में व्याप्त घोर अनियमितता, स्टाफ की कमी, कनेक्टिविटी की समस्या, सभी उप डाकघरों में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट का ना होना, वरिष्ठ नागरिक योजना का न होना, वरिष्ठ नागरिक, अभिकर्ता एवं, महिलाओं की कोई व्यवस्था का ना होना आदि समस्याओं को लेकर भारी आक्रोश जताया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अभिकर्ताओं के कमीशन में दिन प्रतिदिन कटौती का होना, पासबुक न होना, नए खातों का न खुलना, सभी प्रकार के भुगतान के चेक द्वारा न करना, बचत खाता खोलने को विवश करना, बचत खाते की भी पासबुक न बनाना, ५कार्डों का न होना, आवर्ती जमा खातों का न खुलना आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर सभी अभिकर्ता एकजुट हुए हैं और पोस्ट ऑफिस प्रशासन को १५ दिसंबर तक का समय दिया गया है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पोस्ट ऑफिस प्रशासन की होगी।

Read More »

जिस घर में झगड़ा होता है वह घर कभी स्वर्ग नहीं हो सकता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिस घर में संतो का आदर नहीं होता वह घर शमशान के समान है। संसार में सुख प्रत्येक व्यक्ति चाहता है, लेकिन दुख कोई नहीं चाहता। साधु की आप सुरक्षा करते है तो साधु भी आपको पाप-कर्म से बचाता हैं। मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना करने वाले लोग यह समझते है कि उनके पुण्य का उदय हो गया हैं। प्रभु से यह कोई नहीं मांगता कि प्रभु तेरे अंदर जो गुण है वह मेरे अंदर आ जायें। आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी महाराज नयाबांस स्थित चंदा प्रभु अतिशय क्षेत्र मंदिर पर अपने प्रवास के अंतिम दिन प्रवचन कर रहे थे।
वह हाथरस से शाम के समय सिकन्द्राराऊ के लिए बिहार कर गये। उन्हें हाथरस जंक्शन तक छोडने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चे उनके साथ गये थे। बैण्ड बाजों के साथ उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करने के अलावा आरती की गई थी।

Read More »

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा सहित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा झंडे के प्रतीक को अपने सीने पर लगाया गया तथा लोगों को भी झंडे के बारे में जागरुक किया गया और प्रतीक झंडे के स्टीकर से आने वाले अंशदान को सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजा जाएगा। सशस्त्र सेना झण्डा स्टीकर आज सभी पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने सीने पर लगाया गया।

Read More »

संविधान निर्माता को किया यादः संकल्प दिलाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री बाबूलाल शैक्षिक संस्थान में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के 63 वें परिनिर्वाण दिवस पर लोगों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि डा. अम्बेडकर ने देश के दबे कुचले लोगों की लडाई लडी न लडते तो देश तरक्की न कर पाता।
उक्त बातें मूलचन्द्र निम ने कहते हुए कहा कि महात्मा गांधी डा. अम्बेडकर से काफी चिडते थे। लार्ड माउण्ट वेटन से स्वयं श्रीमती सरोजनी नायडू ने कहा था कि कांग्रेस गांधी को अधनंगा रखने हेतु भारी धन खर्च नकली अछूतों की फौज लगाकर अछूत बस्तियों में घुमा-घुमाकर हरिजन नाम का ठप्पा लगा रहे हैं जो कि कतई गलत है। लल्लन बाबू एड. ने कहा कि 6 दिसम्बर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराकर संविधान निर्माता का अपमान किया है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अगम प्रिय सत्संगी ने कहा कि देश में दलितों से ज्यादा गाय, साडों का सम्मान है। दलित सुरक्षित नहीं, महिलाओं से बलात्कार, हत्या आम बात है। वोट के समय अम्बेडकर याद आते हैं। चौ. ठाकुरदास ने कहा कि सरकार धनवानों के लिए स्वार्थवश संविधान में संशोधन कर रहे हैं यही हाल रहा तो संविधान निर्जीव हो जायेगा।

Read More »

बागला अस्पताल से चिकित्सक की बाइक चोरीःआक्रोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के संयुक्त जिला बागला अस्पताल से आयेदिन मरीजों, तीमारदारों के साथ कर्मचारी व डाॅक्टरों के वाहन चोरी होने से भारी खलबली मची हुई है और अज्ञात वाहन चोर अब कल एक चिकित्सक की बाइक को चोरी कर ले गये।
बताया जाता है जिला बागला अस्पताल में दंत विभाग में तैनात डा. गिरीश शर्मा की बाइक संख्या आर.जे. 20 एस.एल./8876 उनके कार्यालय के पास ही खडी थी जिसे मौका पाकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। चिकित्सक ने जब अपनी बाइक गायब देखी तो भारी खलबली मच गई तथा पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा भी बंद था।
बागला अस्पताल परिसर से आयेदिन बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस महामंत्री अशोक वार्ष्णेय व डा. योगेश कुमार शर्मा ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है और कहा है कि अब तक 6 बाइकें चोरी हो चुकी हैं और उन्होंने अस्पताल से ही किसी की मिलीभगत का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि शीघ्र ही चोरी प्रकरण का खुलासा नहीं हुआ तो 10 दिसम्बर को पुलिस कप्तान से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

Read More »