Monday, September 23, 2024
Breaking News

विवादित आश्रम पर तीन लोगों ने जताया अपना मालिकाना हक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। लोगों के विरोध की संभावना को देखते हुए इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार पंकज यादव और क्षेत्राधिकार प्रवीण मलिक मौजूद रहे। वृंदावन में मोक्ष धाम के समीप परिक्रमा मार्ग में प्रशासन ने श्री केशव देव गौशाला का ध्वस्तीकरण किया। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन को अपनी बताया और अधिकारियों से कहा कि कुछ भू माफिया फर्जी कागजों से जमीन पर कब्जा चाहते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा दिलाने आए थाना वृंदावन पुलिस और सीओ सदर प्रवीण मलिक के साथ नायब तहसीलदार पंकज यादव ने जब उनके कब्जे को हटाने के साथ साथ सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश होने की बात कही। विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं सदर क्षेत्र अधिकारी प्रवीण मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एसडीएम मांट की ओर से आदेश मिले हैं, कि इस जगह को महंत यशपाल दास के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

Read More »

राधाकुण्ड में अहोई अष्ट्मी मेले पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

जन सामना ब्यूरो, मथुरा। संतान प्राप्ति को कार्तिक मास कृष्ण पक्ष क़ी अहोई अष्टमी मेला स्नान क़ी व्यवस्थाओं के देखने के लिए डीएम एसएसपी राधाकुंड पहुंचे। नगर पंचायत सभागार में में बैठक कर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर विनोद बाबूमिश्र के साथ राधारानी कुंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला क़ी व्यवस्थाओं का पैदल निरीक्षण किया।
क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने ट्रैफिक प्लान के तहत पार्किंग व्यवस्था, बेरियर, डायवर्जन रूट ड्यूटी प्वाइंटों की विस्तृत जानकारी दी। राधारानीकुंड से लेकर परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, आवारा पशुओं को पकड़वाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के सुगम आगमन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की और स्वागत द्वारा बनाए गए। गलियों पर बेरिकेटिंग, परिक्रमार्थियों का रूट डायवर्जन के साथ पुलिस क़ी तैनाती रहेगी। मेला में भीड़ को देखते हुए आवागमन की व्यवस्था वन वे रहेगी। राधाकुंड कस्बा की गलियों को बेरिकेट कर परिक्रमार्थियों का रूट डायवर्जन करने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। गलियों से होकर राधा रानी कुंड पर प्रवेश की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। मेला के दौरान परिक्रमा मार्ग में भी बदलाव किया गया है। परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु बघेल मोहल्ला, हरिजन बस्ती, राधानागर कॉलोनी होते हुए परिक्रमा में प्रवेश करेंगे। राधारानी कुंड पर डॉक्टरों क़ी टीम रहेगी। खोया पाया केंद्र, एम्बुलेंस आदि समुचित व्यवस्था रहेगी। वहीं अधिवक्ता केसी गौड़ ने प्रशासन से राधा-श्याम कुंड के संगम मार्ग को चौड़ा कराने क़ी मांग की।

Read More »

शिक्षण संस्थान सुनिश्चित करें कि छात्रवृत्ति योजना से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे: डीएम

रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार वित्तीय/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण आदि के लिए समय सारिणी निर्गत कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 के पात्र समस्त छात्र/छात्राओं को निर्धारित समयान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कराने की कार्यवाही की जाये।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कि वर्तमान में स्कालरशिप पोर्टल छात्रों के आवेदन हेतु खुला है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा जारी समय सारिणी के अन्तर्गत समस्त पात्र छात्रों का डाटा समयान्तर्गत अग्रसारित किया जाये। कोई भी पात्र छात्र अग्रसारण हेतु अवशेष न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जारी समय सारिणी के अनुसार विश्वविद्यालय, एफेलियटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से समयान्तर्गत ऑनलाइन सत्यापित किया जाये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि उपलब्ध बजट की सीमा तक आधार पेमेंट व्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत खाते में सीधे अंतरित की जायेगी।

Read More »

एमवीडीए की बिना अनुमति की दो कॉलोनी, एक आवास पर चला बुल्डोजर

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण मथुरा की जैंत क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों व एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों, अवैध निर्माणों पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में प्राधिकरण द्वारा जैंत क्षेत्र में दो कॉलोनियों व एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की गयी। बढोता मार्ग चौमुहा चौराहा से लगभग तीन किलोमीटर आगे बढौता चौमुहा थाना जैंत मथुरा पर महेश माबी सिंह द्वारा लगभग दस एकड़ में मंजिल एर्वाेड के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को 13 सितम्बर को ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित था परन्तु जलभराव के कारण कॉलोनी के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। मंजिल एर्वाेड के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर विद्युत पोल व चार निर्माणाधीन भूखण्डों व अन्य विकास कार्याे को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। जैंत भरतिया गांव रोड़ हाइवे जैंत मथुरा थाना जैंत मथुरा पर वन बिहारी व अन्य द्वारा लगभग आठ एकड़ क्षेत्र में श्री कान्हा बृज धाम कॉलोनी के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Read More »

नवागंतुक एडीओ पंचायत की कार्यशैली से विकास को मिल रही रफ्तार !

महराजगंज, रायबरेली। नवागंतुक एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी के द्वारा महराजगंज ब्लॉक में कार्यभार संभालते ही अब गांवों में बदलाव की बयार चलने लगी है।
बता दें कि कई विगत कुछ समय से ग्राम पंचायतों में शासन की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा था, जिसको लेकर नवागंतुक एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी सख्त हो गए हैं और ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में की जा रही मनमानी को लेकर सभी कर्मचारियों को कड़े तेवर दिखाए और लापरवाही न बरतने को लेकर चेतवानी दी है। एडीओ पंचायत की सख्ती के बाद हड़कंप मच गया।
लोगों ने कहा कि एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी की निष्पक्ष व न्यायप्रिय कार्यशैली से महराजगंज विकासखण्ड की तस्वीर बदलेगी।

Read More »

सीएमओ कार्यालय लापरवाही से परिसर में गैस रिसाव से मचा हड़कंप

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। सीएमओ कार्यालय परिसर में गैस रिसाव होने से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। जिस जगह गैस का रिसाव हुआ बगल में ही एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र है। इस केन्द्र में बडी संख्या में छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं। गैस की चपेट में आईं छात्राओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार सुबह 11 बजे एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बगल में पंप हाउस से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गैस पूरे परिसर में फैल गई। अचानक गैस को देख कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही कुछ् छात्राएं जमीन पर गईं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मथुरा रिफाइनरी से भी टीम मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड के कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया गया। कर्मचारियों ने लम्बी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया। क्लोरीन गैस के रिसाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई।
बताया जाता है कि गुरुवार शाम को भी क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। इसके बाद सीएमओ ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। पंप हाउस में रखे क्लोरीन के दोनों सिलेंडर को ठीक से चेक नहीं किया गया। एएनएम का कोर्स कर रहे दो दर्जन छात्र छात्राएं इसकी चपेट में आ गए। दो की हालत गंभीर हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में करीब सात आठ साल पहले एक कमरे में क्लोरीन से भरे सिलेंडर रख दिए गए थे।

Read More »

स्काउट गाइड के तृतीय सोपान कार्यक्रम का आयोजन

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में स्काउट गाइड के तृतीय सोपान कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. साधना शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर, कदीर अहमद ब्लाक स्काउट मास्टर, सबा बानो सहायक गाइड कैप्टन, शीतल मिश्रा सहायक स्काउट मास्टर,सुरेखा जोशी सहायक गाइड कैप्टन आदि के द्वारा प्रार्थना झंडा गीत, प्रथम सोपान की गांठे एवं प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के दौरान बीईओ सुधा मैडम सलोन उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Read More »

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिंदकी/फतेहपुर। चारों तरफ से घिरे जंगल पर खड़े एक पेड़ में युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ लग गई। परिजनों की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पूरी तरह से जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के समीप जंगल में शुक्रवार को शाम लगभग 3 बजे संदीप उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर का शव एक पेड़ में गमछे से फांसी के फंदे में लटका देखा गया तो हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

अभियान चलाकर लड़कियों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित

लखनऊ। एजुकेट गर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के लिए समुदायों को जुटाने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। संस्था लड़कियों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने के लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है। पिछले कुछ महीनों से संस्था ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर नामांकन अभियान के जरिए 37320 लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया है ।
जानकारी दी गई कि नामांकन अभियान के लिए संस्था ने 275238 घरों मे सर्वे किया था। नामांकन अभियान में स्कूल प्रबंधन समिति की कुल 1640 बैठकों के साथ 2420 ग्राम शिक्षा सभा और मोहल्ला मीटिंग्स का आयोजन किया गया। संस्था ने यह अभियान चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर जिलों में प्रशासन की अमूल्य मदद से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है।
एजुकेट गर्ल्स संस्था के ऑपरेशन्स हेड विक्रम सिंह सोलंकी ने कहा, “संस्था शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार और प्रशासन के साथ एक सहज साझेदारी के माध्यम से, शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और नामांकन बढ़ाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया था।

Read More »

दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के उसरी शाहपुर चौमुहानी से भभुआ बिहार निवासी बाइक सवार दो युवकों के पास से 5.700 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए दिए गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी द्वारा गठित टीम ने उक्त सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याम नारायण राजभर तथा भोनू कुमार दोनों ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार के बताये गये हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन पर मु.अ.स.316/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में व्यस्त है।
गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव चौकी प्रभारी सैदपुर, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, उप निरीक्षक शिवजी यादव, हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज, हेड कांस्टेबल जय भरत यादव व कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा शामिल रहे।

Read More »