कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षक पार्क स्थित धरने का आयोजन किया गया धरने में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सकों ने शिक्षक परेड में एकत्रित होकर सरकार द्वारा पारित तथा लोकसभा में विचाराधीन एनएमसी बिल तथा उस में बताए गए कोर्स समर्थन किया। बताया कि आज लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है वहां पर अपना उपचार झोलाछाप तथा बंगाली डांक्टरों से करवाने के लिए विवश है गांव में चिकित्सकों की कमी के कारण यदि सरकार हमें पढ़ने के लिए 5 वर्षीय कोर्स हुए आयुष डाॅक्टरों को कुछ महीनों कब प्रशिक्षण करवाकर हम लोगों को गांव कब तथा शहरों में जनता की सेवा में लगाएं जैसे कि अभी लगभग सभी जिलो के प्राइवेट अस्पतालों में ड्यूटी डाॅक्टर के रूप में आयुष डाॅक्टर ही अपनी सेवाएं देते हैं
Read More »अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का होगा निरीक्षण
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। 19 जनवरी को तहसील अकबरपुर के ग्राम रायपुर कुकहट, खानचन्द्रपुर, किशुनपुर, रोशनमऊ, सूरजपुर, आलापुर, भोगनीपुर, भोगनीपुर तहसील के- ग्राम बुधेडा भोगनीपुर हारापुरमऊ, सैदलीपुर, बम्हरौली घाट कटरी, सुजौर, सरोय, रसूलाबाद तहसील के अजीमाबाद, डूडमहुआ, सिकन्दरा के- बछाटी बांगर, जमापुर, मूड़ादेव, निन्हौरा, सिलहरा, रमऊ ग्राम में संयुक्त टीम निरीक्षण करेंगी। इसी प्रकार 23 जनवरी को तहसील डेरापुर के- केरामऊ, सिहुठा, कुदौली मडौली, 24 जनवरी को अकबरपुर तहसील के- प्रसिद्धपुर भांट, सहाबापुर, भटौली, लक्षमनपुर, मुक्तापुरटप्पा सैथा, नरायनपुर म0 तिलौची, भोगनीपुर तहसील के- चकचालपुर, पातेपुर, जलालपुर, सेल्हूपुर, मदनपुर, चपरखटा, जगदीशपुर, नैबादपुर, शेखपुर, मैथा तहसील के थाना शिवली के ग्राम निवादाकुर्मी, गारब, रसूलाबाद तहसील के व थाना रसूलाबाद के- ग्राम लालाभगत, सुजानपुर, सिकन्दरा तहसील के- थाना अमराहट सिकन्दरा, मंगलपुर व राजपुर के ग्राम- करियापुर डेरापुर, मिलानपुर, नैनापुर, डुबकीहसनपुर, गंगादासपुर, बैना, नैनपुर, 25 जनवरी को तहसील डेरपुर के थाना डेरापुर व मंगलपुर के ग्राम खुजरी, उदनापुर, अकारू, 27 जनवरी को तहसील अकबरपुर थाना अकबरपुर के- भुगनियांपुर, बलभद्रापुर, रूरा थाना से इकघरा, सरायां, गजरेन थाना के मैथाना, मनेथू, भोगनीपुर तहसील के थाना भोगनीपुर के – सिखमापुर, सुजगवां, बरौर थाने के किशेारपुर, देवराहट थाने के अहरौलीघाट बांगर, कान्हाखेडा, मूसानगर थाने के कृपालपुर, गुढ़ा, सट्टी थाने के पचलख, बसावनपुर, तहसील मैथा के शिवली थाने के ग्राम जसवंतपुर, मारंग, रसूलाबाद तहसील के थाना रसूलाबाद के धुसरामऊ, गजेनखास, सिकन्दरा तहसील के अमराहट थाने के ग्राम महेशपुर, बीबनपुर, सिकन्दरा थाने के हाजीपुर, खोजाफूल, मंगलपुर थाने के धर्मपुर, राजपुर थाने के कुचैता, विजहरा सिकन्दरा बांगर ग्राम में गठित राजस्व व पुलिस टीम निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा देते हुए बताया गया कि गठित संयुक्त टीम 31 जनवरी को अकबरपुर तहसील के थाना अकबरपुर के बिलवाहार, कुइतखेडा, थाना रूरा के गेजूमऊ, सुमेरपुर, गजनेर थाने के शाहजहांपुर निनायां, मोहाना, मैथा तहसील के थाना शिवली के कैरानी, मड़ागांव, सिकन्दरा तहसील के अमराहट थाने के ग्राम खटकर, इन्द्रपुरा, सिकन्दरा थाने के औडे़री, महमूदपुर बुजुर्ग, मंगलपुर थाने के बहबलपुर, राजपुर थाने के गुबार, पिचैरा गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।
Read More »गांव समाज की जमीन को लेकर आगजनी
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव में गांव समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया तो एक पक्ष ने आगजनी कर मड़ैया में बंधी बकरी के बच्चों को जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बैजू पुर निवासी रामजीवन पासी ने स्थानीय थाने में शिकायत की है कि मेरे मकान के पास गांव समाज की भूमि पड़ी है। जिसमें वह मढ़ैया डालकर अपने जानवर बाँधता है तथा गांव के शिवम यादव भूरा यादव धर्म यादव नितिन यादव अर्जुन यादव की उस जमीन पर नियत खराब है। जिसको लेकर उक्त लोग पूर्व में कब्जा न हटाने पर मढ़ैया में आग लगाने की धमकी दे चुके हैं। बीती रात उक्त लोगों ने मेरे हाथ पैर बांध कर मुझे बाहर डाल दिया और मड़ैया में आग लगा दी, मेरी चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मेरे हाथ पैर खोलें तथा मढ़ैया में आग बुझाई जिसके अंदर बंधी बकरी के पाचं बच्चे जलकर खाक हो गए पीड़ित ने बताया कि उसने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी थी।
Read More »डिब्बा फैक्ट्री में लगी भयंकर आगः लाखों का नुकसान
5 दमकलों ने घण्टों में आग पर पाया काबूःप्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर के नगला चैबे के पास मौहल्ला ऊंट गाडी में हाथुरसी मईया मंदिर रोड पर बीती रात्रि को एक गत्ता के डिब्बा फैक्ट्री में भयंकर तरीके से आग लग जाने से जहां फैक्ट्री धूं-धूं कर जल गई वहीं आग की उठी लपटों से पूरे क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने के लिये दमकल की 5 गाडियां जुट गईं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी पहुंच गई तथा आग से फैक्ट्री में लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
बताया जाता है हाथुरसी मईया मंदिर रोड पर मौहल्ला ऊंट गाडी में शरद अग्रवाल पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल निवासी दोबरावाल कालौनी बी.एच. मिल की मां वैष्णो के नाम से गत्ता के डिब्बा बनाने की बडी फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बीती रात्रि को करीब 2 ढाई बजे अचानक आग लग गई और आग धीमे-धीमे जहां पूरी फैक्ट्री में फैल गई वहीं आग की उठीं भयंकर लपटों व धुंआ को देखकर क्षेत्रीय लोगों में भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये।
बताया जाता है क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फैक्ट्री संचालकों को दी तथा घटना की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई लेकिन आग का रूप विकराल होने पर सादाबाद, सासनी से भी दमकल की गाडियां बुलानी पडी और आग बुझाने के लिये फायर कर्मियों को फैक्ट्री की दीवार भी जेसीबी मंगाकर तोडनी पडी। फैक्ट्री में लगी आग से धुंआ व लपटों के गुब्बारों पर दमकल 5 गाडियों ने कडी मशक्कत के बाद कई घण्टों के बाद आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की गाडियों को सुबह कोहरा में पानी लाने में भारी दिक्कतें झेलनी पडीं।
अतिरिक्त दहेज के लिए महिला को मारपीट कर निकाला
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी दाऊद सईद की पुत्री नूरी ने कसबा पुलिस से शिकायत की है कि उसका विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व वहीद के पुत्र सईद के साथ हुआ था। ससुरालीजन मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे अक्सर मारते-पीटते हैं। भूखा रखते हैं और प्रताड़ित करते हैं। जिस कारण उसकी एक पुत्री की मौत हो चुकी है। कल पति शईद देवर जुनैद जेठानी फिरदौष व जायदा नंद रेशमा कासमा ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है ।और उसके दो छोटे बच्चों को भी छीन लिया है।
Read More »भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव लढौटा में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय द्वारा फीता काटकर एवं श्रीमद्भागवत पुस्तक का पूजन कर किया।गुरूवार को कलश शोभायात्रा गांव के पं. सुरेश चंद्र उपाध्याय के घेर से होकर निकाली गई जो पूरे गांव में भ्रमण के बाद श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर ही आकर समापन किया गया। भव्य कलश शोभायात्रा के बाद भागवताचार्य पं. श्री सीताराम शास्त्री ने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा का रोचक वर्णन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि धुंधकारी एक आतंकी स्वभाव का और गोकर्ण एक भक्त स्वभाव का था। मगर जब धुुंधकारी को मौत के बाद मोक्ष नहीं मिला तो देवताओं के कहने पर गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया। पापी होने के कारण धुंधकारी को स्थान नहीं मिला तो एक बांस में बैठकर धुंधकारी ने कथा श्रवण की और उसे मोक्ष मिला। कथा का भावार्थ बताते हैं आचार्य श्री ने सुनाया कि जरूरी नहीं है कि भगवान पुण्य कार्य करने वाले को ही मोक्ष दें वह पापी को भी मोक्ष प्रदान करते हैं क्यों कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण ही मोक्षमार्ग का एक मात्र सुलभ साधन है। इसलिए अपने सभी कार्यों को श्री हरि से निमित्त होकर करना चाहिए।
Read More »मेरठ में शिक्षक की मौत पर जताया शोक
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। के. एल. जैन इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई शाखा द्वारा पब्लिक इंटर कालेज जोलीगढ बुलंदशहर निवासी इ्रचैली मेरठ केें सहायक अध्यापक विजेन्द्र सिंह की मौत पर एक शोकसभा का अयोजन किया गयां जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई, तथा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रधानाचार्य को सौंपा।गुरूवार को हुई शोकसभा के बाद प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि प्रबंधाधिकरण जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर लेखा संगठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंद शहर द्वारा मृतक सहायक अध्यापक के साथ किए गये अत्यधिक अन्याय और मानसिक शोषण की जितनी निंदा की जाए वह कम हैं। युवा सहायक अध्यापक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित होने पर कार्रभार गहण र कराने और लंबी रकम वसूली घोर निंदनीय है। इसके साथ छह माह का वेतन भुगतान न किए जाने से शिक्षक द्वारा क्षुब्ध होकर आत्महत्या का विवश करने के लिए इकाई शाखा अपना तीब्र रोष प्रकट करने को मजबूर है। ज्ञापन में इकाई शाखा अन्याय शोषण करने वाले प्रबंधाधिकारण जिला विद्यालय नीरीक्षक लेखा संगठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।
Read More »वितरक समाज समारोह आयोजित कर करेगा सम्मान
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय समाचार पत्र विक्रेता संघ शुक्रवार दोपहर कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में वितरक समागम सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है । जिसमें उदघाटन मदन गोपाल शर्मा द्वारा किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र यादव मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल रानी वरुण विशिष्ट अतिथि ैक्ड संजय कुमार संपादक राकेश कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम का समापन संजय कुमार मिश्र द्वारा किया जाएगा, उक्त जानकारी समाचार पत्र विक्रेता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई द्वारा दी गई,
Read More »20 जनवरी को वालीवाॅल टूर्नामैन्ट का आगाज
हाथरसः जन सामना संवाददाता। महादेव वाॅली बाॅल की एक प्रैस वार्ता 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे क्षत्रिय धर्मशाला, महादेव नगर हाथरस में अध्यक्ष ललित कुमार सैंगर, कोषाध्यक्ष नवीन सैंगर, सचिव निर्भय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार सैंगर और क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी।वार्ता का उद्येश्य समस्त क्षेत्रवासियों को वालीवाल टूर्नामैन्ट के आयोजन के विषय से अवगत कराना था। क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय शूटिंग वालीवाॅल टूर्नामैन्ट का आगाज 20 जनवरी 2018, दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे चैबे वाले महादेव, सोखना रोड,़ माता के मन्दिर के पास क्षेत्रीय विधायक श्री हरीशंकर माहौर के द्वारा किया जायेगा। वार्ता के दौरान श्रवण कुमार ने बताया कि यह टूर्नामैन्ट क्षेत्र में वालीवाॅल को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया जा रहा है। इसलिये इस टूर्नामैन्ट को फ्री स्टाइल में आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक टीमें इसमें भाग ले सकें और ज्यादा से ज्यादा खेल दर्शकों को देखने मिल सके। वार्ता के दौरान निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मैदानों की कमी के कारण बच्चों का रूझान मैदानी खेलों से हटता जा रहा है इसलिये कम जगह में खेले जाने वाले ऐसे खेलों को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि नई पीढ़ी का रूझान बापस ऐसे खेलों की तरफ बढ़े और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहे।
Read More »स्कूलों में किताबें-यूनिफार्म बिक्री पर लगे रोक
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के काॅन्वेंट स्कूलों में किताबों की कालाबाजारी किये जाने को लेकर आज क्राइम फ्री इण्डिया फोर्स द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
क्राइम फ्री इण्डिया फोर्स द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधक प्रकाशकों से सांठ गांठ कर लेते हैं और अपने स्कूलों में किताबों को मनमाफिक रेटों से बेचते हैं जबकि सीबीएसई के नियमानुसार स्कूल परिसर में किताबें व यूनीफार्म नहीं बेच सकते हैं। किसी भी स्कूल में ना तो सेल्स टैक्स का और ना ही इनकम टैक्स का रजिस्ट्रेशन होता है। कुछ स्कूल अपने नये सत्र की किताबों की सूची अपने मनचाहे दुकानदार को कई महीने पहले ही देते हैं लेकिन अभिभावकों को नये सत्र के खुलने से एक महीने पहले ही सूची देते हैं और अभिभावकों को समय अभाव में उक्त नियत दुकान से किताबें खरीदनी पडती हैं और उनका शोषण किया जाता है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा नये सत्र शुभारम्भ के एक माह पहले अभिभावकों को सूची दी जाये और स्कूलों में किताबें व यूनीफार्म बिक्री पर रोक लगायी जाये। फोर्स ने जिलाधिकारी से गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही की मांग की है।