Monday, October 7, 2024
Breaking News

अटेवा ने निकाला मसाल जूलूस

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों के अटेवा संगठन ने दिबियापुर में एक अप्रैल को पेंशन खत्म किये जाने के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस में जनपद भर से आये सैंकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर भाग लिया और पुरानी पेंशन चालू करने की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों ने तीस अप्रैल को दिल्ली चलने की भी शपथ ली। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जलवीर सिंह सहित शिक्षक नेता भी मौजूद रहे और अटेवा के समर्थन की घोषणा की।
रविवार को मशाल जुलूस के लिए सैकड़ों कर्मचारी बीआरसी भाग्यनगर में इकट्ठा हुए और लखनऊ में पेंशन के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज से शहीद हुए शिक्षक रामाशीष को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में शिक्षक नेता जलवीर यादव ने कहा कि उन्हें इस गलती का अहसास है कि यदि शिक्षक संगठन चाहते तो पुरानी पेंशन खत्म ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ पूरी तरह नए कर्मचारियों के साथ है और दिल्ली चलने को भी तैयार है।बैठक के बाद मशाल जुलूस शुरू हुआ जिसमें शिक्षक शिक्षकाओं के अतिरिक्त अन्य विभागों के भी कर्मचारी शामिल हुए थे। जुलूस के दौरान अटेवा के जिला संयोजक अमन यादव मशाल लिए आगे चले और पीछे सैंकड़ों की तादाद में बाँहपर काली पट्टी बांधकर शिक्षक व कर्मचारी नवीन पेंशन स्कीम का विरोध और पुरानी पेंशन लागू किये जाने की नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। जुलूस को दिबियापुर थाने के पास स्थित शहीद पार्क में खत्म किया गया। उसके बाद कर्मचारियों की सभा हुई जिसमें अमन यादव ने कर्मचारियों से सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करने की अपील की और तीस अप्रैल तक पुरानी पेंशन व संगठन के बारे में ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर हैशटैग अभियान चलाने को कहा। सभा में आये सभी पेंशन विहीन कर्मचारियों को अटेवा जिला संयोजक ने तीस अप्रैल को दिल्ली कूच कर जंतर मंतर पर होने वाले पूरे देश के कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन एनएमओपीएस के आंदोलन में शामिल होने की शपथ दिलाई।

Read More »

निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की मांग कर किया प्रदर्शन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन के बैनर तले आज नंदगांव फूल बाग में निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क का विनियमन विधेयक 2017 को सरकार द्वारा अभी तक पास ना किए जाने के विरोध में एक जनसभा का आयोजन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह खुलेआम अभिभावकों का शोषण करने के लिए उतारू हो गए हैं। संस्था ने पूर्व में 22 अप्रैल 2017 को नाना राव पार्क से ही निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में शांति मार्च जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाल कर मुख्यमंत्री महोदय जी को निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनाने के लिए मांग की थी सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर संस्था ने पुनः 19 जुलाई से 22 सितंबर तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर अभिभावकों का समर्थन प्राप्त किया था और 23 सितंबर को सरसैया घाट चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक हस्ताक्षरयुक्त बैनरों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर 786 फीट का लंबा बैनर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन शुरू सौंपा था। इसके बाद सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क का विनियमन विधेयक 2017 तैयार किया एवं जनता की राय मांगी। उसके बाद सरकार ने अभी तक यह विधेयक पास नहीं किया। सरकार की मंशा जानबूझकर विधायक पास ना करने की थी क्योंकि सरकार अपने मंत्री और विधायकों के दबाव में इसे पास नहीं कर पा रही है क्योंकि ज्यादातर स्कूल इन्हीं नेताओं के होते हैं चाहे वह प्रत्यक्ष रुप से हो या परोक्ष रूप से है।

Read More »

90 किलो गॉजा के साथ पुलिस ने पकड़ा

⇒नशे के सौदागरों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना रेलबाजार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को एक कामयाबी मिली और टीम ने गाजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। दी गई जानकारी के अनुसार, कानपुर के थाना रेलबाजार ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय तथा परिक्षेत्र कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के निर्देशन व छावनी एरिया की सुरक्षा हेतु सर्विलांस सेल स्वाट टीम ने कानपुर नगर प्रभारी के द्वारा रेल बाजार थाना अंतर्गत सीओडी क्रासिंग के पास मुखबिर की सूचना पर एक 10 चक्का ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गांजा की बरामदगी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछतांछ करने पर बताया कि वो उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली तथा अन्य कई बड़े बड़े शहरों में गांजा की सप्लाई करते हैं। रेलबाजार पुलिस ने खुलासे के दौरान बताया कि मौके पर पकड़े गये ट्रक में 90 किलोग्राम गांजा मौके पर बरामद हुआ। अभियुक्तो ने अपना नाम प्रेमपाल पुत्र महेश चन्द निवासी कायमगंज जिला फर्रुखाबाद, राहुल सिंह चैहान पुत्र रमेश सिंह थाना कायमगंज जनपद कन्नौज व ज्ञान सिंह पुत्र शोभा सिंह उत्तरीपूरा थाना बिल्हौर कानपुर नगर बताये गए।

Read More »

डॉक्टर अंबेडकर जन्मदिवस की बनी रणनीति

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। एक निजी गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रभारी सरोज कुरील के नेतृत्व में बैठक कर आगामी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस की तैयारियों की रणनीति बनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर अंजलि गेस्ट हाउस में धूमधाम से उनका जन्म दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं। वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरोज कुरील बुद्ध प्रिय गौतम, रामनारायण निषाद, मुकेश कठेरिया, अशर्फी लाल संखवार, एसपी टेकला, प्रवेश कुरील, राम शंकर कुरील आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशा निर्देशों पर चलने और संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाने का आवाहन किया।

Read More »

दबंगों ने महिला का हाथ व बच्चे का दांत तोड़ा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमौर में पुरानी खुन्नस से नाराज चल रहे दबंग ने पत्नी व भतीजों के साथ हमला कर महिला व उसके 7 वर्षीय पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया ।पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम अमौर निवासी रसूल मोहम्मद की पत्नी रहमतुन निशा ने थाना पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे वह अपनी भैंस को सानी लगा रही थी। इसी मौके पर बगल में रहने वाले देवर नूर मोहम्मद उससे गाली गलौज करने लगे ।विरोध पर देवर ने आवाज देकर अपनी पत्नी इस्लामुन व अपने भतीजे निजाम व निहाल को बुला लिया। पीड़िता जान बचाकर घर के अंदर घुस गई। हमलावर भी घर के अंदर घुस आए और उसे बुरी तरह मारपीट करने लगे इसी बीच बचाने आया 7 वर्षीय पुत्र अजमल को उक्त लोगों ने धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे उसका दांत टूट गया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले।

Read More »

बाइकों से झपटमारी करने वाले तीन गिरफ्तार

कानपुरः अर्पण कश्यप। दक्षिण में ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया। शातिरों के पास से लूटी गई तीन चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की हैं।
पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में अपना नाम चमनगंज निवासी अमर बाल्मीकि, कर्नलगंज निवासी रानू व चमनगंज निवासी शिवम गुप्ता बताया है। पकड़े गए लुटेरों ने नौबस्ता हमीरपुर रोड में प्रापर्टी डीलर की पत्नी, बर्रा जरौली में मार्निगवाकर महिला, बर्रा कर्रही रोड पर रेडीमेड महिला दुकानदार संग चेन लूट समेत अन्य कई वारदातें कबूली हैं। पकड़े गए लुटेरों पर बाबूपुरवा, किदवई नगर, फजलगंज, चकेरी व नजीराबाद थाने में लूट, आम्र्स एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

Read More »

सपा बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सम्मानित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित सपा विधान सभा अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप उर्फ राजू वर्मा के स्वागत को लेकर एक कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि एक सच्चे वह मेहनती कार्यकर्ता को पद दिए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी ।यह संगठन को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान आर डी कुरील, विपिन सचान, विजय यादव पूर्व प्रमुख मीना संखवार, शिव करन पटेल, रामबाबू यादव, महेंद्र यादव, विनोद पटेल, रवि सचान, महेश मार्बल, राकेश सविता, शिव सिंह यादव, मनोज यादव, छन्नू प्रजापति, रामकरन निषाद आदि तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

दबरई में दिखा आरएसएस का पथसंचलन योग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हिन्दू गर्जना कार्यक्रम के अन्तर्गत दबरई पर जिला शिकोहाबाद के स्वयं सेवकों द्वारा योग प्रर्दशन के साथ पथसंचलन कार्यक्रम किया। इस मौके पर सैकडों स्वयं सेवक सहित हिन्दू संगठन भाजपा ने लोगा भी मौजूद रहे।
आरएसएस की दृष्टी से शिकोहाबाद जिला के स्वयं सेवकों द्वारा एक विशाल हिन्दू गर्जना कार्यक्रम का आयोजन दबरई स्थित एक मैदान में किया। जहां जनपद के सैकडों स्वयं सेवक पूर्ण गणभेष में पथसंचलन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। जहां योग क्रियों के साथ सूर्य नमस्कार, योग चाप आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उसके बाद वाक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए डा0 परम् पूज्य केशवराव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघ के बारे में जानकारी दी गयी। वही केरल मिजोरम आदि प्रान्तों में संघ के स्वंयसेवको को काफी परेशानियों के बाद भी संघ कार्य किया जा रहा है।

Read More »

जंगली जानवर के हमले से किसान घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव लालई में एक किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे किसान घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना खैरगढ क्षेत्र के गांव लालई निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह अपने खेत पर फसल काट रहा था। उसी दौरान खेत में आये जंगली सूअर ने किसान पर हमला बोल दिया। जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया, किसान की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जगली जानवर से उसको बचाते हुए घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।

Read More »

शिक्षा देती है मानव जीवन को नया स्वरूप

डा. जगदीश चंद्र मोटवाणी की स्मृति के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र-छात्रायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। जिसे पाकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वक्ताआंे ने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताया।
नगर के इटावा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षाफल वितरित किया गया। अपने रिजल्ट को पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परमेश्वरी मोटवाणी ने डा. जगदीश चंद्र मोटवाणी की स्मृति में अपनी सामाजिक संस्था की ओर से पुरस्कार वितरित किये। बच्चांे को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य का जीवन भर साथ देती है। शिक्षा व्यक्ति का सामाजिक व वैयक्तिक विकास करती है। आज के जीवन में शिक्षा के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। विद्यार्थी जीवन श्रेष्ठ जीवन होता है क्योंकि इसमें बालक को सीखने को मिलता है। शिक्षा मनुष्य को बसल बनाती है और मुसीबत से निकलने की कला मानव को प्रदान करती है। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को शील्ड व मैडेल देकर परमेश्वरी मोटवाणी ने अपनी संस्था की ओर से पुरूस्कृत किया और जीवन में यूं ही प्रदर्शन करते रहने की अपील भी की।

Read More »