Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना को रालोद का समर्थन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लखनऊ में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के प्रदर्शन पर योगी सरकार द्वारा किये गये लाठी चार्ज की कडी निन्दा की है।
कलेक्ट्रेट स्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना स्थल पर आज रालोद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। आंगनबाडी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी व अन्य पदाधिकारियों ने रालोद जिलाध्यक्ष को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाडी व मिनी आंगनबाडी को मानदेय 15 हजार रूपये एवं सहायिका को 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय की मांग की गई है।

Read More »

जीएसटी में राहत की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला हाथरस टैन्ट, लाइट केटरर्स, फूल डेकोरेटर्स व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव व जिलाध्यक्ष हरीमोहन शर्मा गुरूजी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से मिला और उन्हें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी में टैंट, वेंकटहॉल, फार्म हाउस व केटरिंग, लाइट, फूल वालों को जीएसटी में राहत देने की मांग की है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ई-वे बिल जीएसटी में पचास हजार से ऊपर की धनराशि के माल के आवागमन हेतु ई-वे बिल आवश्यक किया गया है जो कि इस ट्रेड में संभव नहीं है क्यांेकि टेंट लगाने हेतु हम माल ले जाते हैं और फिर वापस ले आते हैं। इसलिये माल को बेचा नहीं है। ज्ञापन में कम्पोजिशन स्कीम का मिलना चाहिये। रिवर्स टैक्स प्रणाली को समाप्त करने, टैक्स रेट कम किए जाने व जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा लाभ देने व पंजीकृत व्यापारी को साठ साल के बाद पेंशन देने की व्यवस्था की मांग की है।

Read More »

नरेश वाष्र्णेय बने भाविप के अध्यक्ष

बारह वर्ष वाद पुन; किया गया परिषद का गठन
28 अगस्त 2005 को हुआ था सासनी में पहला अधिष्ठापन समारोह
सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी-नानऊ मार्ग स्थित यूनियन सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल कैंपस में संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण की भावना से जनसेवा में जुटी रहने वाली सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद बारह वर्ष बाद पुनः शाखाा सासनी ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें नरेश वाष्र्णेय को सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सचिव, कोषाध्यक्ष आदि का चुनाव कर उन्हें मेपपिन लगाकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद डा. केडी गुप्ता, तरूण शर्मा, राजीव अग्रवाल, श्रीमी दिव्या लहरी, बसंत कुमार एडवोकेट डा0 जेके जुडेजा आदि पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्रक्रम के दौरान अंजय जैन को सलाहाकार नियुक्त करते हुए कृष्णगोपाल शर्मा के संरक्षण में भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत की पुनः नींव रखी गई। जिसमें नरेश वाष्र्णेय को परिषद का अध्यक्ष, डा0 विकास सिंह सेंगर को उपाध्यक्ष, देवकी नंदन को कोषाध्यक्ष, मुकेश शर्मा को उपकोषाध्यक्ष, शैलेश कुमार वाष्र्णेय को सचिव, राजीव गुप्ता को उपसचिव तथा मुकेश वाष्र्णेय केा अंकेक्षक, नियुक्त किया गया। संस्था का संचालक मुकेश शर्मा तथा निर्देश चंद्र वाष्र्णेय को मीडिया प्रभार का दायित्व सौंपा गया। वहीं जन संपर्क प्रमुख के रूप में पवन कुमार वाष्र्णेय (भोलू बिजली वालों) को चुना गया।

Read More »

चुुनाव से पहले पकड़ा नकली नोटों का जखीरा

पहले भी पकडी जा चुकी है नकली नोटों की खेप
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। फिरोजाबाद में पुलिस से छिपकर नकली नोट बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने मामले का भंडाफोड करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है वहीं एक आरोपी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने एक लाख 37 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। एक आरोपी भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन की ओर माल गोदाम रोड पर चार लोग लाल रंग की वेगनआर कार में बैठे हैं। उनके पास ककाफी मात्रा मेें नकली नोट हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना दक्षिण की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड लिया जबकि एक आरोपी मौका पाकर भाग निकला। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक लाख 37 हजार रूपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो हजार के 68 नोट कुल एक लाख 36 हजार और 50 के 20 नोट बरामद हुए हैं।

Read More »

ट्रेन में टीईटी को जुर्माना वसूलना पड़ा भारी

युवकों ने की फायरिंगःअफरा-तफरीः 2 दबोचे
मुरसान, जन सामना ब्यूरो। मथुरा से कासगंज जा रही ट्रेन में 2 युवकों को बिना टिकट पकडने पर उनसे जुर्माना वसूलना टिकट परीक्षकों को भारी पड गया और कस्बा स्थित स्टेशन पर उतरते ही 2 युवकों पर रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई तथा यात्रियों व पुलिस के प्रयासों से दोनों युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है आज सुबह मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन मथुरा कैंट से कासगंज जा रही थी तथा ट्रेन में टिकट परीक्षक (टीईटी) इन्द्राज मीणा मथुरा छावनी अपने 2 अन्य साथी टीईटी के साथ ट्रेन में टिकट चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें ट्रेन में 2 युवक बिना टिकट मिले जिस पर उन्होंने उनसे जुर्माना मांगा तो उक्त युवक ना नुकर करने लगे लेकिन यात्रियों के समझाने पर युवकों ने जुर्माना दे दिया लेकिन आरोप है युवकों ने टीईटी इन्द्राज मीणा को मुरसान स्टेशन पर उतरने के बाद जान से मारने की धमकी दी।

Read More »

कानऊ में बुजुर्ग की हत्याः सनसनी

हसायन, जन सामना संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव कानऊ में बीती रात्रि को गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशवश एक बुजुर्ग व्यक्ति को घर में से खींचकर व उसकी पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस हत्या को अभी संदिग्ध तरीके से मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाही करने की बात कर रही है।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव कानऊ में आरोप है कि बीती रात्रि को गांव के ही कुछ दबंगो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर करीब 70 वर्षीय वृद्ध रामपाल पुत्र टीकम सिंह को घर से खींचकर घर के बाहर लाकर पीट पीट कर व गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो मृतक के परिजनों में हड़कम्प मच गया। मृतक की पत्नी व अन्य परिजनो ने दबंगो के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने व दबंगो को संरक्षण देकर बिना किसी कार्यवही किये जाने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गत 23 अक्टूबर को दबंगो ने मृतक के घर मे घुसकर पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी जिसमे मृतक व उसकी पत्नी के हाथ की हड्डी टूट गयी थी।

Read More »

जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी भाजपा

भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने ली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
नगर व वार्ड में जानकारी के बाद ही टिकट देने का दिया आश्वासन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी। नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद की सभी सीट जीतना पार्टी का उद्देश्य रहेगा। इसके लिए नगर व वार्ड में प्रत्याशियों की जांच पडताल की जाएगी।
विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निकाय चुनाव प्रभारी बबिता चैहान ने कहा कि निकाय चुनाव की जीत ही लोकसभा चुनावों का भविष्य तय करेगी। इसलिए निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लडाया जाएगा। इन चुनावों में पार्टी किसी प्रकार की कमी नहीं छोडेगी। नगर क्षेत्र के भाजपाइयों को एक जगह बैठकर भूमिका बनानी होगी। निकाय चुनाव तभी जीता जा सकता है जब वोटरों का विश्वास और उनका भरोसा कायम रहे। जनता के बीच जाकर पार्टी पदाधिकारी उनका भरोसा जीतने का काम करें। पार्टी से टिकट मांगने वालों की लंबी लिस्ट को लेकर चुनाव प्रभारी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरी जांच पडताल करने के बाद ही टिकट बांटने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट आरक्षण के आधार पर दी जाएगी। टिकट वितरण से पूर्व कार्यकर्ता का काम और समर्पण की भी जांच की जाएगी। पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देने का काम करेगी।

Read More »

लावारिश शवों को दफनाने में आगे रहते थे सरदार अहमद खां

एफएच मेडिकल काॅलेज में जताया गया शोक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लावारिस मय्यत कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी सरदार अहमद खां के निधन पर एफएच मेडिकल काॅलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। काॅलेज के वाइस चेयरमैन डाॅ. रिहान फारूक ने कहा कि सरदार अहमद खां मानव सेवा के प्रतीक थे। वह आगे रहकर मानव सेवा का कार्य करते थे। जिला अस्पाताल में आने वाले लावारिश शवो को ले जाकर वह दफनाया करते थे। उनका यह कार्य सराहनीय है। नासिर खान ने कहा कि सरदार अहमद खां जैसे समाज सेवी इस दौर में कम ही मिलते हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था।

Read More »

चार दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडरों ने कार्य बंद कर की हडताल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व बार अध्यक्ष पर मुकदमा होने पर अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों, टाइपिस्टों व स्टांप वैंडरों ने कलम बंद हडताल रख विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध पुलिस ने मुुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। तभी से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हडताल कर रहे हैं। शनिवार को अधिवक्ताओं के समर्थन में बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडर भी आ गए। उन्होंने भी कलम बंद हडताल की घोषणा कर दी। बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है।

Read More »

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे……………..

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पेमेश्वर गेट स्थित छैल बिहारी गेस्ट हाउस में पं. श्याम सुन्दर पाठक के श्रीमुख से कथा वाचन किया गया। कथा व्यास द्वारा आज शानिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षित और यदुवंिशयों का संहार कथा का वर्णन किया गया।
छैल बिहारी गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ग्वालियर से पधारे कथा व्यास पं. श्याम सुन्दर दास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रति मित्रता थी। हम लोगों को भी उनकी सीख का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदामा की भगवान श्री कृष्ण के अद्भूम प्रेम के कारण भगवान ने तीनों लोकों को सुदामा के नाम करने का निश्चय कर लिया। लेकिन रूक्कमणी ने उनका हाथ रोक कर कहा है प्रभु आप अपना वैकुण्ठ लोक भी दान कर दोगें। यह कहा का न्याय है। तब उन्होंने रूक्कमणी को समझाते हुए बताया कि जब सुदामा के पास एक चावल था तब उसने हमको बो एक चावल बिना सोंचे दान कर दिया।

Read More »