15 हजार से लेकर 1 लाख तक का ऋण मांफ प्रमाण पत्र वितरण
मुख्य विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सैफई ने बांटे प्रमाण पत्र
सैफई, इटावाः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित फसल ऋण मोचन योजना के तहत सैफई तहसील में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को कर्ज मांफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।
तहसील में मुख्य विकास अधिकारी पी0 के श्री वास्तव, उपजिलाधिकारी सैफई सिद्दार्थ, तहसीलदार राजकुमार यादव, के हाथों कर्ज मांफी का प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सैफई क्षेत्र के 695 महिला व पुरुष किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ मिला। किसानों का 15 हजार से लेकर 1 लाख तक का कर्ज मांफी का प्रमाण पत्र किसानों को बांटा गया।
गोविन्द बाग कराया अवैध कब्जा मुक्तःखुशी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लम्बे समय के बाद अक्रूर कालेज के गोविन्द बाग की जमीन को कब्जे से मुक्ति मिल गई। लगातार लोगों की शिकायत के बाद सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल मदन मोहन शर्मा व उनकी टीम ने वहां पहुंचकर पडताल की। नाप तौल करने के बाद जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
Read More »अनीस हत्याकाण्ड में 10 जेल भेजे
सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मौहल्ला कस्सावान में मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुए संघर्ष एवं एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड में कोतवाली पुलिस ने नामजद सभी हत्यारोपियों 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है।
कोतवाली सासनी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मौहल्ला कस्सावान में घटित घटना व अनीस की हत्या में नामजद आरोपियों असलम पुत्र जमील, जमील पुत्र छुट्टन खां व इसके पुत्र आकाश, चन्दा, सोनू व सोहेल, पत्नी श्रीमती नसीम बेगम, पुत्रियां सोनू, मेहशर तथा नब्बों समस्त निवासीगण मौहल्ला कस्सावान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कांग्रेस ने घोषित किये वार्ड प्रभारी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा है कि आज शहर की स्थिति बद से बदतर है। जनता नगर पालिका के कारनामों को समझ गई है। चेयरमैन, सांसद, विधायक तीनों प्रतिनिधि हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के रहे। विधानसभा के चुनावों में भाजपा विधायक द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की बढ़ोतरी को लेकर उसके समाधान हेतु जनता को आशान्वित किया और विधायक बने, लेकिन स्थिति जस की तस रही। जनता को केवल बहकाने का काम किया गया, यही नहीं नगर पालिका द्वारा चुनाव में भी चूना लगाने का काम किया गया है। हमारे शहर में जो चूने का छिड़काव होता है वह इसलिए होता है कि गंदगी खत्म हो, शहर स्वच्छ लगे और उसकी जगह मार्बल के पाउडर का छिड़काव हो रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शहर कांग्रेस कमेटी शीघ्र जिलाधिकारी को भी एक पत्र देगी और इस पर जांच की मांग करेगी। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक वार्ड सभासद व चेयरमैन के लिए उम्मीदवार हों वह 3 दिनों के अंदर कैंप कार्यालय आगरा रोड स्थित श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन पर अपने आवेदन दे सकते हैं। बहुत लोगों के आवेदन आ भी चुके हैं। सभी आवेदनों को एकत्रित कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक को उनकी डिटेल दे दी जाएगी।
Read More »व्यापारियों ने की प्रभारी मंत्री के बयान की निंदा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सासनी गेट स्थित महक होटल पर जिला अध्यक्ष अशोक बागला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री योगा पंडित और प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोविंद प्रसाद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के बयान की घोर निंदा की। जिसमें उन्होंने कहा कि वही व्यापारी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं जो 2 नंबर के काम नहीं कर पा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि प्रभारी मंत्री का यह बयान अत्यंत खेद जनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री से व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल जीएसटी में लगने वाली लेट फीस और पेनल्टी के विरोध में मिलने गया था। किंतु प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों की बात सुने बिना ही यह दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य जारी किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने अथक परिश्रम से दिन और रात मेहनत करके राजस्व के रूप में सरकारी खजाने को भरता है किंतु दुर्भाग्यवश इसके पारितोषिक के रूप में उसको उत्पीड़न और शोषण ही प्राप्त होता है। प्रभारी मंत्री का यह बयान उनकी अहंकारपूर्ण मानसिकता का परिचायक है।
Read More »10 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग उ.प्र. उपेन्द्र तिवारी ने नगर पालिका के टाउन हाल में विकास कार्यो की 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त 10 करोड़ की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत मैण्डू रोड पर एफसीआई गोदाम के सामने से अलीगढ डेन तक आरसीसी नाला, जलेसर रोड पर सीयल नाले से अलीगढ़ डेन तक आरसीसी नाला निर्माण तथा नवल नगर से सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि इन योजनाओं का शिलान्यास जिलाधिकारी की तत्परता का परिणाम है। इतने अल्प समय में योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिये नगर पालिका के कर्मचारीगण भी बधाई के पात्र हैं। पिछले सरकारों में हाथरस की उपेक्षा के कारण किसी भी प्रकार का विकास कार्य नही हुआ है। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के सहमति पत्र का वितरण लक्ष्मी देवी, मनोज कुमार, गोपाल चैहान तथा राजकुमारी को देते हुये कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी लोगों को अपना घर देने का उद्देश्य रखा गया है। साथ ही योजना में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्हीं लोगों को आवास का वितरण किया जा रहा है। जिनके पास रहने के लिये घर नहीं है।
माॅडलिंग और डांस ऑडीशन का कार्यक्रम सम्पन्न
आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा ने अपने बैनर के माध्यम से Mr & Miss iconic के ऑडीशन लिए। इस ऑडीशन में आगरा शहर के होनहार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। आगे अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करने की योजना है। इस कार्यक्रम में करीब 110 कलाकार लड़के – लडकियों ने अपनी किस्मत आजमाई। यह ऑडीशन कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क था।
प्रोडक्शन हैड रौनक सोलंकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आगरा शहर की छुपी हुईं प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देना है, जिससे वे भटकें नहीं और अपने सपने साकार कर सकें, जिससे आगरा शहर का नाम हो मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का रहता है। जिससे सहज – सरल तरीके से नये कलाकारों को उभरने का मौका मिल सके।
वल्र्ड फूड इन्डिया-2017 के आयोजन की तैयारी शुरू
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा दिनांक 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2017 तक आयोजित होने वाले ‘‘वल्र्ड फूड इन्डिया-2017’’ के प्रतिभागी, विभागों, प्राधिकरणों एवं संस्थानों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस कार्यक्रम में लगाये जाने वाले स्टालों में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि जिन चयनित विभागों एवं संस्थाओं में अभी तक स्टाल लगायेे जाने के संबंध में अपनी सहमति नही दी है, वे अपनी सहमति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम का तत्काल उपलब्ध करा दें।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने आज यहां अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित सभा कक्ष में वल्र्ड फूड इन्डिया-2017 के अन्र्तगत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्र्तगत की जाने वाली तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा फोकस स्टेट के रूप में प्रदेश में व्यापक निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।
भाजपाः नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बैठक की
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंडल के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कानपुर नगर निगम पार्षद चुनावों में एक एक बूथ पर भाजपा सरकार की आजतक तक की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आम जनता के बीच करें। वार्ड वार बैठकें करके सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम किया जाये। संवेदनशील वार्डों की जानकारी भी प्रशासन तक भेजें ताकि किसी प्रकार की फर्जी या गलतवोटिंग न हो सके, संगठन मंत्री ने छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल के पदाधिकारियों में फेर बदल करते हुये अम्बरीश जायसवाल को मंडल का उपाध्यक्ष और आलोक वर्मा को मंडल का महामंत्री घोषित किया। अपने सम्बोधन में संगठन के संविधान को सर्वोपरि बताते हुये कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
Read More »भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान -2017 प्रसिद्द साहित्यकार एवं उस्ताद शायर मंगल नसीम को
संजय कुमार गिरि,नई दिल्ली। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की पुरस्कार निर्धारण समिति की मैराथन बैठक में इस वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित होने वाले साहित्यकार सम्मान समारोह में कथा / कहानी, व्यंग्य एवं कविता की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित होने वाले साहित्यकारों के नाम सर्व सम्मति चयन कर लिए गए।
इस वर्ष का मंच द्वारा उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए दिए जाने वाले शिखर सम्मान भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान -2017 को 20 सितम्बर 1955 को जन्मे प्रसिद्द साहित्यकार एवं उस्ताद शायर आ.मंगल नसीम को देने का निर्णय सर्व सम्मति से किया गया। यह सम्मान आगामी 19 नवम्बर 201 7 को रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली में आयोजित चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.इंदु शेखर तत्पुरुष के करकमलों से वरिष्ठ साहित्यकार आ.जीतेंद्र निर्मोही की अध्यक्षता में मंच द्वारा प्रदान किया जायेगा।