Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

उपचुनाव में सपा को मिली जीत पर अधिवक्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त जीत से उत्साहित स्थानीय कचहरी कैंपस में अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर स्थानी कचहरी कैंपस में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व इलाहाबाद के फूलपुर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर पुनः उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली आशातीत सफलता के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया गया।

Read More »

आग की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की गृहस्थी खाक

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। नंदना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम हथेई में सुबह करीब 10ः30 बजे लगी अचानक आग की चपेट में आकर कई ग्रामीणों की ग्रंथियां जलकर खाक हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन मवेशी भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हथेई निवासी राजा संखवार अपने परिवार सहित लाही की कतराई करने खेत गया हुआ था। उसकी पत्नी बाड़े में कंडे पाथ रही थी। सुबह करीब 10ः 30 बजे राजा के घर में अचानक आग भड़क उठी महिला के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने तालाब के कीचड़ युक्त पानी से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग फैलने से पड़ोसी अरविंद, रामाश्रय ,राकेश, अवधेश के घरों में भी आग फैल गई। आग की चपेट में आने से राजा संखवार के घर में रखा लगभग 3 कुंतल गेहूं एक कुंतल लाही एवं रु. 45000 नगद सोने की चेन झुमकी, वाले, पायल रजाई गद्दा बिस्तर कपड़े चारपाई सहित घर के छत दरवाजे जंगले एवं उसकी चार बकरियां मौके पर जलकर खाक हो गई। आग से अरविंद की भी दो बकरियां जलकर मर गई और उसका भी रजाई गद्दा चारपाई आदि सामान जल गया।

Read More »

चलते ट्रक में आग लगने से स्वाहा

⇒पांच लोगो ने कूद कर बचायी जान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल चैकी के समीप हाईवे पर एक ट्रक में आग लगने से स्वाह हो गया। जिसमें पांच लोगो ने कूद कर जान बचायी। चैकी प्रभारी ने घायलों की आर्थिक सहायता करते हुए घर के लिए भेजा।
फिरोजाबाद की ओर एक कुछ सवारियों को लेकर एक ट्रक आगरा की ओर जा रहा था। अचानक राजा का ताल चैकी के समीप ट्रक से आग की लपटें उठने लगी। उसी समय चालक ट्रक को खडा कर कूद गया। जिसको देख चालक के साथ परिचालक उसमें सवार मैनपुरी के घिरौर क्षेत्र बलपुरा गांव निवासी बकील उसकी पत्नी बैबी, पांच वर्ष की बच्ची शाना भी कूद गयी। जिससे शना घायल हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुचे चैकी इंचार्ज प्रदीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा घायल परिवार को सवा कुछ ट्रेक में जलने पर पांच सौ रूपये की सहायता करते हुए घर को भेजा। बच्ची घायल होने पर उसका जिला अस्पताल में पुलिस ने उपचार भी कराया।

Read More »

अमोल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुये जिला पंचायत अध्यक्ष

⇒डीएम ने दिया प्रमाण पत्र-समर्थकों में छाया हर्ष-हुआ स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आखिरकार जो पहले से तय नजर आ रहा था जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद, वही हुआ। सिर्फ एक नामांकन भाजपा की ओर से जसराना के पूर्व विधायक रामवीर यादव के बेटे अमोल यादव का जिपं अध्यक्ष पद को भरा गया था, और कोई प्रत्याशी सामने न होने पर उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय था, उन्हें निर्विरोध जिपं अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया।
गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन्हें अपने कार्यालय पर प्रमाण पत्र देकर अंतिम मुहर लगा दी। इसके साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने उन्हें हाथों में उठा लिया, फूलमालायें पहनाकर जोशीला स्वागत किया और इस प्रकार अब जो जिला पंचायत की कुर्सी सपा के खाते में थी अब भाजपा की झोली में आ गयी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व विधायक रामवीर यादव, इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, धीरज पाराशर, आकाश बनिया, अमित यादव, मुकुल गुप्ता संग सैकड़ों की संख्या में समर्थक खुशी से झूम उठे, उनका स्वागत सत्कार करते हुये मालायें पहनायीं।

 

Read More »

बैंक आॅफ बड़ौदा गंज चैराहा शाखा में प्रबंधक कर रहा मनमानी

⇒उपभोक्ताओं से करते अभद्रता-नहीं देते सीधा जबाव
⇒बाहर न कोई वाहन स्टैंड-सड़कों पर खड़ी होती हैं गाड़ियां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के गंज चैराहा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में प्रबंधक महोदय की मनमानी सातवें आसमान पर है। वे किसी भी समस्या का सीधे से जबाव नहीं देते हैं।
एक उपभोक्ता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये बताया कि जब वह दोपहर बाद उनके पास अपनी शिकायत लेकर कहा इस पर पहले तो बैंक प्रबंधक ने सीधे जबाव नहीं दिया, जब सोच कि प्रबंधक की समझ में नहीं आया तो उसने संबंधित की फोन पर बात करानी चाही इसके बाद भी बैंक प्रबंधक झल्ला कर बोला मुझे बात नहीं करनी, आखिरकार उपभोक्ता को उसका व्यवहार देख वापिस लौटना पड़ा, इसके अलावा बताया गया कि बैंक के बाहर न तो वाहन को एक कतार खड़ा करने की व्यवस्था और न ही कोई स्टैंड है, जिसके कारण सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं और जाम की समस्या अक्सर इस बैंक के कारण रहती है।

Read More »

आलू खरीद-सरकारी खरीद केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने आलू का रेट बहुत कम रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना् के तहत किसानों से आलू खरीद का रेट 549 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। जो किसानों को नहीं भा रहा है। यही कारण है कि सरकारी केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा जैसा कि आप तश्वीर में देख रहे है। ऐसा इस लिए क्योंकि आढ़त और बाजारों में आलू का रेट इससे कहीं ज्यादा मिल रहा है।
पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र नौशहरा शिकोहाबाद के क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मौर्य बताते हैं कि खरीद शून्य है। जब हमारे संवाददाता ने किसानों से बात की तो किसान ने कहा कि क्या मजाक बना रहे है। किसानों का कहना है कि मार्केट में 55 किलोग्राम का पैकेट 425 से 450 रूपये तक में बिक रहा है। जबकि सरकारी रेट 549 रूपये प्रति कुन्टल रखा गया है। नौशहरा हाइवे रोड पर स्थित कृषि सेवा केन्द्र पर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 1 मार्च से आलू की खरीद शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। लेकिन अभी तक कोई भी किसान इस केन्द्र पर आलू लेकर नहीं आया ।

Read More »

पेय जल के लिए फौजी मैदान में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कछवाहिनपुर निवासी अमर सिंह का फौजी पुत्र रोहित सिंह पेयजल संकट से परेशान होकर स्थानीय उपजिलाधिकारी की शरण में पहुंचा और खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की गुहार लगाई,। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछवाहिनइन पुर निवासी फौजी रोहित सिंह ने बताया कि उसके दरवाजे पर करीब 20 वर्ष पूर्व सरकारी हैंड पंप लगवाया गया था । जिससे मेरे परिवार व आसपास के करीब दर्जनों परिवार अपने घरों को पेयजल व पालतू जानवरों के पीने के लिए पानी भरते थे कई महीनों पूर्व जल स्तर गिरने से हैंडपंप में पानी देना बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल व पालतू जानवरों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना भीषण समस्या के रूप में पेश आ रहा है।

Read More »

40 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी हिरासत में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता । थाना सजेती क्षेत्र की पुलिस चैकी कुआं खेड़ा के अंतर्गत हुलासपुर रोड में बंबा के नजदीक कुआं खेड़ा चैकी इंचार्ज सत्यप्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर आरोपी माना कंजर ब नन्हे कंजड़ को हिरासत में ले लिया दोनों आरोपी ग्राम घनश्यामपुर जहानाबाद जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को उनके पास तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब शराब मिली है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह शराब नवरंगां का बाजार में बेचने जा रहे थे।

Read More »

धूमधाम से निकली सांई पालकी यात्रा

⇒किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर ने किया शुभारंभ
⇒मार्ग में जगह-जगह किया गया पुष्प वर्षा कर स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम् वार्षिकोत्सव सांई महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसके चलते आज नगर में भव्य सांई पालकी भी निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. मंयक भटनागर द्वारा आरती उतार कर किया गया।
नगर में साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम वार्षिकोत्सव के दौरान राधाकिशन मन्दिर से सांई पालकी पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी। पालकी यात्रा की महाआरती किड्स कार्नर स्कूल निदेशक एवं ब्रांड एम्बेसडर डा. मयंक भटनागर द्वारा आरती उतार किया गया। उन्होंने सांई पालकी को भी अपने हाथों से उठाया। यात्रा के दौरान जगह-जगह साॅई भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ आरती भी उतारी गयी। यात्रा राधाकिशन मन्दिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, घण्टाघर, शास्त्री मार्केट गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, छिग्गामल बाग, विवेकानन्द चैक होते हुए स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा पर सम्पन्न हुई। जहां सांई भक्तों द्वारा भव्य भण्डारे का आनन्द लिया। सायं के समय दिल्ली से पधारे सांई भजन गायक पंकज राज द्वारा भजन संध्या में सांई के सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की गयी। साॅई भजनों को सुनकर भक्त झूमने लगे। भजन संध्या के दौरान जीआर प्लाजा के अनिल मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।

Read More »

लाॅजिस्टिक एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट पर वर्कशाॅप आयोजित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 15 मार्च 2018 को डा. जैड एच आई टी एम काॅलेज टूण्डला में सेफेक्सप्रेस कम्पनी द्वारा लाॅजिस्टिक एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट पर वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में कम्पनी के ट्रेनर शेन्की जसवानी द्वारा छात्रों को ट्रान्स्पोटेशन, वेयरहाउस ई काॅमर्स के बार में बताया तथा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर के बार तबताया कि वे कहाँ-कहाँ पर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि रोजगार के काफी अवसर है। अन्त में काॅलेज के डीन मानवेन्द्र सिंह द्वारा कम्पनी से आये हुये पदाधिकारी एवं ट्रेनर को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनसे छात्रों को रोजगार देने की बात की।

Read More »