Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तेज गति से आता ट्रैक्टर दुकान में घुसा

⇒बाल बाल बची दुकानदार की जान
⇒21 हजार का हुआ नुकसान-नहीं दी तहरीर
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड मंडी समिति के पास स्थित एक इलेक्ट्रोनिक दुकान पर दोपहर एक दुकानदार उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब आलू के बोरों से भरा एक ट्रैक्टर उसकी दुकान में जा घुसा और वह अचानक से पीछे हो गया। वहीं दुकान में हजारों का नुकसान हो गया, जिसको आसपास के लोगों ने बातचीत के माध्यम से शांत कराते हुये कुछ भरपाई करा दी।
बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र लालऊ तहसील के पास निवासी प्रवीण शर्मा की सीता श्याम इलेक्ट्रोनिक के नाम से थाना उत्तर क्षेत्र मंडी समिति कोटला रोड पर दुकान है दोपहर वह दुकान पर बैठा था तभी अचानक तेज गति से आता आलू की बोरियों से भरा एक ट्रैक्टर सीधे उसकी दुकान में आ घुसा, वह तो यकायक स्थिति भांप वह पीछे हट गया, वरना जान भी जा सकती थी। उसने बताया कि दुकान तो क्षतिग्रस्त हुई ही, तूफानी पंखे व अन्य पंखे टूट गये इस प्रकार करीब 21 हजार का नुकसान हो गया।

Read More »

सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा-दर्दनाक मौत

⇒आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक एनएचटू पर लगाया जाम
⇒कई वाहन जाम में फंसे-एसडीएम-एसपी ग्रामीण-सीओ पुलिस बल संग पहुंचे
⇒पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने भी परिजनों को समझाया
⇒तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने के आश्वासन पर माने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड पर आज सुबह हुये सड़क हादसे में एक तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे लगे जाम को सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ मांगों को मान आश्वासन देकर खुलवाया। भीड़ ने इस दौरान कुछ पत्रकारों व पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड शंकरपुरी निवासी 36 वर्षीय सुमन देवी पत्नी महेंद्र शर्मा उर्फ छोटे अपने पति की प्रतापपुर रोड स्थित बैल्डिंग की दुकान पर सुबह गयी थी। वहां से सड़क पार कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों संग एनएचटू पर शव रख जाम लगा दिया। कई वाहन जाम में फंस गये। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज, सीओ जसराना, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद एवं पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी पहुंच गये। अब्दुल वाहिद ने परिजनों को ढांढ्स बंधाया तो उनकी मांगे भी सुनीं। मांगों पर एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिया जिसमें तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने की बात कही गयी, तब कहीं जाम खोला गया। परिजनों ने यह भी कहा कि हादसे को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर अवैध खनन में प्रयोग हो रहा था, उस पर कार्यवाही करवाने का भी आश्वासन मिला। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मृतका के चार बच्चों में 15 वर्षीय नेहा, नौ वर्षीय भूमि, सात वर्षीय नकुल, पांच वर्षीय लाडो का भी रो रोकर मौके पर बुरा हाल था।

Read More »

विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर अभियोग दर्ज होने की निंदा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक कस्बा पाढ़म फिरोजाबाद मे पार्टी के बरिष्ठ नेता देवेंद्र पालीवाल की अध्यक्षता मे सम्प्पन हुई बैठक मे सर्व सहमति से जसराना विधायक रामगोपाल लोधी के विरुद्ध पाढ़म ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विधायक के खिलाफ जूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पालीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिव पूरी तरह भ्रटाचार मे लिप्त है।
पंचायत सचिव द्वारा क्षेत्र की जनता से आवासों के नाम पर बीस बीस हजार रुपियो की माँग की जा रही जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक से की गयी तथा पंचायत सचिव द्वारा सरकारी पैसे का दुरपियोग खुले आम किया जा रहा था तथा क्षेत्रीय जनता मे ग्राम पंचायत सचिव की कार्य शैली को लेकर रोष व्याप्त है तहसील एवं थानों मे आज भी सपा मानसिकता के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक व पार्टी को बदनाम करने मे प्रयास कर रहे है

Read More »

उप चुनाव में मिली जीत पर बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सूबे में सम्पन्न हुए उप चुनाव में सपा-बसपा गठबन्धन को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह मिष्ठान बांटकर जीत का जश्न मनाया। इसी क्रम में चुन्नीगंज स्थित 108 पीला मन्दिर के पास सपा के नगर निगम वार्ड तीन के निकाय चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे विक्रम बाघमार ने अपनी पूरी टीम के साथ फूलपुर व गोरखपुर के उप चुनाव की जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण करवा कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर अजीत बाघमार, कमलेश बाल्मीकि, नरेन्द्र कुमार, डब्लू बाल्मीकि, जिम्मी बाघमार, अतुल बाघमार, बबलू, मन्हर, अमर, सरवन, राजू, किशन आदि मौजूद रहे।

Read More »

भूमाफियाओं ने कर लिया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

राहुल तिवारी/ डाॅ. एस. बी. एस. चौहानः चकरनगर, इटावा। तहसील प्रशासन ही स्थानीय भूमाफियाओं से सांठगांठ कर मानो सरकारी अर्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करवाने में जुटा हुआ है जिसके एक नहीं बहुतेरे जीते- जागते उदाहरण प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र चकरनगर के नाक तले ही करीब 6 एकड़ फायर ब्रिगेड की बैनामा शुदा भू-खंड पर अवैध कब्जा बना हुआ है। इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पूर्व तहसीलदार सुधीर कुमार समर्पण ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर इस जगह को बेदखल करने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन वर्तमान का तहसील प्रशासन इस समय इन भूमाफियाओं के चंगुल में फँसा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते दादरा ग्राम पंचायत का मजरा नगला चैप जो सिंडौस-लखना रोड के किनारे लगभग 6 एकड़ भू-खंड है जो ददरा पंचायत के द्वारा फायर ब्रिगेड के लिए बैनामा शुदा है उस भू-खंड पर अवैध कब्जा चल रहा है जिस पर गेहूं वो दिए गए थे और वह गेहूं आज कटने की स्थिति पर आ गए हैं लेकिन गांधारी पट्टी बांधे बैठे तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जिन्हें सब कुछ भान होते हुए भी कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं है और उस बेशकीमती भू-खंड पर भू माफियाओं का कब्जा बरकरार है। उधर नवादा खुर्द कला जूनियर हाई स्कूल वित्त पोषित विद्यालय की लगभग 26 एकड़ भूमि जिस पर भूमाफियाओं का कब्जा बताया जा रहा है जबकि इस जमीन का लगानध् टैक्स विद्यालय प्रबंधन समिति दे रही है लेकिन इस भूमि का विद्यालय को कोई लाभ नहीं दिखाई दे रहा है सिर्फ यह जमीन विद्यालय के खाते में है। इसी की सजा में विद्यालय से लगान वसूला जा रहा है। इस पर कब्जा किन्ही दबंग लोगों का है 70-80 बीघा जमीन जो ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां की है उस पर भी भूमाफियाओं के कब्जे बदस्तूर कायम है किसी भी प्रकार से कोई भी बेदखल आज तक नहीं किया गया जिसके लिए शासन और प्रशासन को कई बार लिखा-पढ़ी की गई लेकिन भूमाफियाओं के कब्जे आज भी बदस्तूर कायम है। कन्या पाठशाला सहसों जहां पर विद्यालय की इमारत बनी हुई है जिसके लिए मीडिया के द्वारा शासन-प्रशासन से लेकर हाई कोर्ट तक कार्यवाहियां की गई लेकिन प्रशासन के द्वारा आज भी उस विद्यालय को दबंगों के कब्जे से मुक्ति नहीं दिलाई गई इस विद्यालय पर कब्जा दबंगों का आज भी बदस्तूर कायम है। तहसील प्रशासन कुछ भी कर पाने में अपनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है और यह सब कुछ ‘अंधे पीसे कुत्ते खाएं’ वाली कहावत चरितार्थ होती है सरकार जहां एक तरफ दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने हेतु लाख प्रयास कर रही है वहीं हमारे जिला अधिकारी इटावा भी कार्यक्रम के तहत दिन और रात अपना पसीना बहाकर कार्यवाही को सक्षमता से लागू करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहीं हैं लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी उनके आदेशों को ताक में रखकर मानो धन पैदा करने में लगे हुए हों? ऐसा प्रतीत हो रहा है। ग्राम सभा गौहनी के बीचो-बीच एक पोखरा जिसे तालाब कहा जाता है जो गांव बसने से पूर्व का अंदाज लगाया जाता है कि यह तालाब पूर्व में भी था और आज भी उस के निशानात मौजूद हैं लेकिन वह निशानात मिटाने के लिए कब्जेदार चारों तरफ से कूड़ा करकट डालकर मिटाने में लगे हुए हैं इस संबंध में तहसील प्रशासन के वरिष्ठअधिकारी तहसीलदार मजिस्ट्रेट पवन पाठक को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमाण सहित उस समय सूचना दे दी गई जिस पर गांव के ही एक दवंग द्वारा पोखरा के मुहंड पर तोई, कचड़ा डालकर बंद कर दिया गया है। इस शिकायत पर श्री पाठक ने मामले को पूर्ण संज्ञान में लेते हुए विपक्षी के खिलाफ मुकदमा कायम करने का आश्वासन दिया लेकिन इस आश्वासन के बाद आज तक उस निशानदेही मिटाने वाले अपराधी पर कार्यवाही के लिए स्थलीय निरीक्षण तक न तो खुद करने आए और ना ही किसी कर्मचारी को भेजा। आज सदियों से स्थापित इस तालाब को नेस्तनाबूत करने के लिए लोगों का मंसूबा चरम सीमा पर है चारों तरफ से कूड़ा करकट डालकर उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा में आयुक्त ने दिए निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रधान मंत्री सड़क ग्राम योजना के अन्तर्गत बैठक में अनुपस्थित अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार जैन का वेतन रोक दिया जाये। भू माफियाओं के विरुद्ध विभिन्न विभाग उनपर कार्यवाही करें तथा भू- माफियाओं को चिन्हित भी करें। मण्डल में राजस्व विवादों का निस्तारण तेजी से किया जाये। शहर में लगने वाले जामों के कारणों में मुख्य कारण जल निगम की कार्य प्राणली भी है, इसको सुधरने का प्रयास भी होना चाहिए। जननी सुरक्षा योजना में मण्डल के प्रसवो को सरकारी अस्पतालों में ही कराया जाये, यदि उनका बाहर प्रसव होता भी है तो उनका पंजीकरण सरकारी स्तर पर हो ताकि वास्तविकता का पता चल सके। 14 वें राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित धन को मंडल के अधिकारी नियमानुसार व्यय करें और सुनिश्चित करें कि बजट उनकी लापरवाही से वापस न जाने पाये। मण्डल को खुले में शौच मुक्त ओडीएफ बनाने में निजी स्तर पर लोगों का भी भागीदारी ली जाये, उक्त निर्देश मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। इस मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि इस वित्तीय वर्ष में मात्र 17 दिन ही शेष बचे है अतः अधिकारी यह देख लें कि उनका कार्य कितना शेष रह गया है अतः उस लक्ष्य को प्राप्त किया जाये जो उन्हें शासन से मिला है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जवाब देह, ऊर्जावान एवं प्रगतिशील व्यवस्था देने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा । अधिकारी सुनिश्चित करे कि भ्रष्टाचार के प्रति उनको जीरो टालरेंस की नीति अपनानी है। मेरा प्रयास होगा कि संवेदनशील व ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाये, इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी पक्षपात रहित कार्य करें ताकि आम आदमी को शासन की सेवाएं निर्धारित समय एवं व्यवस्था के अनुरूप मिल सके। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनको शासन के अनुरूप ही कार्य करना है। शासन की मार्ग दर्शन लाइन ‘सबका साथ सबका विकास’ की तर्ज पर ही सभी मंडलीय अधिकारियों को अपनानी है। हमारा मण्डल प्रदेश के उन मण्डलों में प्रथम होगा और मण्डल भ्रष्टाचार, अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त होगा। माताओं/बहनों एवं आम जनता की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सक्रिय करना होगा। उन्होंने मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल में लोक निर्माण विभाग को अपनी छवि में सुधार करना होगा ताकि भू-माफियाओं द्वारा उनकी जमीन अतिक्रमण किया गया। उसको मुक्त कराये। इस कार्य में लापरवाही के कारण उनपर आयुक्त ने नाराजगी भी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अवैध कब्जे तत्काल हटवाएं।

Read More »

साक्षरता अभियान को लेकर प्रेरकों ने की बैठक

सासनी, हाथरस। भारत सरकार द्वारा साक्षरता अभियान का समय 31 मार्च तक बढाने को लेकर प्रेरकों ने बीआरसी परिसर में खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें प्रेरकों ने अपनी समस्याओं को रखा।
मंगलवार को आहूत बैठक में खंडशिक्षाधिकारी ने बताया कि अब साक्षरता अभियान का समय 31 मार्च 2018 कर दिया गया हैं जिसे लेकर सभी प्रेरक शिक्षा केन्द्रों का समय एवं संचालन नियमित रूप से करें। साथ ही 25 मार्च को आयोजित साक्षरता परीक्षा को भी सुनियोजित रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रेरकों ने बकाया मानदेय की मांग की तब खंडशिक्षाधिकारी श्री यादव ने बताया कि अभी खाते में रूपया नहीं आया है। रूपया आने पर सभी को मनादेय दिलाने का आश्वासन दिया, तथा बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों का कक्षा 1 पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया तथा बैठक का संचालन कर रहे ब्लाक समन्वयक राजेश कुमार ने सभी प्रेरकों से दिसंबर 2017 तक की उपस्थिति बकाया मानदेय, क्रय समिति का कठन खाता संचालन फार्म, केन्द्र सचालन के संबधन में अपनी रिपोर्ट प्रेशित करने के निर्देश दिए।

Read More »

भावना को किया गया सम्मानित

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली तीन महिला खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल कोचिंग कैंप इलाहाबाद के लिए हुआ है जिसमें गांव अजरोई के रमेश चंद्र की पुत्री भावना भी शामिल है। भावना सासनी के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। सेंट्रल कोचिंग कैंप में सलेक्शन होने पर भावना को प्रोत्साहित करते हुए कोतवाली में सम्मानित किया गया।
मंगलवार केा कोतवाली परिसर में कुमारी भावना को सम्मानित करते हुए प्रमोटेड इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि कौन कहता है कि मंजिल आसान नहीं जरा हौसला बढाकर तो देखों मंजिल खुद ब खुद पैरों में आ जाएगी। इंस्पेक्टर ने मां भारती की तस्वीर देकर भावना को सम्मानित करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि स्पोर्टस हाॅस्टल लखनऊ में प्रवेश के लिए फरवरी 2018 में आवेदन मांगे गये थे। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों में जिला स्तर पर ट्रायल कराए गये। जिसमें 1500 मीटर की दौड में भावना ने बाजी मारी और अपना नाम सेंट्र कोचिंग कैंप के लिए दर्ज करा दिया। भावना के पिता भूमिहीन होने के कारण मेहनत मजदूरी करते है। वहीं भावना ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, दो भाई और है। खेलों के प्रति प्रेरणा उसे अपने कोच अजय तोमर से मिली खेलों के जरिए वह आगे चलकर देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखती है।

Read More »

जर्जर और खस्ता हाल सड़क निर्माण को डीएम को सौंपा ज्ञापन

जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खस्ता हाल सड़क की जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र सड़क निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
शिकोहाबाद में पुराना इटावा रोड से मशहूर सड़क आज जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सुबह से धूल उड़ना शुरू हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार भी परेशान हैं। हालत यह हो गए हैं कि रात के अंधेरे में इस रोड से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन रिक्शा पलट जाते हैं, जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोट आ जाती है। कई वाह वाहन चालक भी ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में आने से चोटिल हो जाते हैं। इस रोड को बनाने के लिए पूर्व में भी प्रस्ताव हुए, लेकिन आज तक रोड नहीं बन पाई है। रोड का निर्माण नगर पालिका, पीडब्लूडी के बीच में फंस कर रह गया है। जबकि इस सड़क का निर्माण जल निगम के अधीन है।सड़क निर्माण की मांग को लेकर एआईएमआईएम यूथ के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें रोड की दुर्दशा को बताया और उसके निर्माण के लिए एक ज्ञापन भी सोंपा।

Read More »

पोल में दौड़ रहा करंट! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही चरम पर है। विगत दिनों से एक विद्युत पोल में करंट की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी व कर्मचारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है।
मैनपुरी रोड स्थिति श्रीराम काॅलोनी में विगत एक सप्ताह से विद्युत पोल में करंट आ रहा है। पोल से एक तार टूट कर चिपक गया है, जिससे उसमें करंट दौड़ रहा है। पोल में करंट आने की सूचना स्थानीय लोगों ने विद्युत अधिकारियों को भी दी, लेकिन किसी अधिकारी और कर्मचारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि मोहल्ले के लोग पोल में करंट के भय से उधर जाने में भी करतराने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारियों ने पोल में आ रहे करंट को शीघ्र ठीक नहीं किया तो क्षेत्रीय जनता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

Read More »