Sunday, November 17, 2024
Breaking News

घर-घर हुई नागों की पूजा अर्चना

नगपंचमी को गली-गली में हुए नाग देव के दर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगपंचमी के पावन पर्व पर सुबह से संाय तक नाग देव की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही गलियों में सपेरे सांपों को अपनी पिटारी में लेकर घर-घर जाकर पूजा करते देखे गये।
सावन मास में सर्प देव की पूजा अर्चना नगपंचमी के नाम से की जाती है। इस दिन घरों में लोग दीवारों पर सर्प का बनाकर पूजा अर्चना करते है। वही कुछ लोग गलियों में आने वाले सपेरो को सर्प के दर्शन करने के बाद दूध पिलाते हुए दक्षिणां देते है।

Read More »

शौचालयों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बेसिक शिक्षा में तैनात चुनिंदा बेहतर परफाॅर्मेन्स देने वाले शिक्षकों को विदेश प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों को कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्रों को स्कूल बैग आदि का वितरण अगस्त माह तक शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता-मोजा, स्कूल बैग, यूनिफाॅर्म व स्वेटर आदि का वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु माहवार कैलेन्डर बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में तैनात सरप्लस शिक्षकों का समायोजन पारदर्शिता के आधार पर कराया जाये।

Read More »

शिक्षामित्रो को धरना प्रदर्शन रहा जारी

2017.07.28. 1 ssp fzbdफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सदमें में आये प्रदेश भर के शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलामुख्याल पर चल रहे तीसरे दिन के धरना प्रर्दशन में सांसद अक्षय यादव अपने नेताओं के साथ धरना स्थल पर पहुच कर प्रर्दशन कारियों को धैर्य से काम लेने के लिए कहा। समय चलते सभी समस्यों का निस्तारण किया जायेगा। इस के लिए सपा के पदाधिकारी आप लोगो के साथ है।
जिला मुख्यालय पर विगत तीन दिन से चल रहे धरना प्रर्दशन के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव , जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रमेशचन्द्र चंचल, संजय यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा के साथ दर्जनों सपा नेताओं ने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों को अश्वासन दिया।

Read More »

घायल को अस्पताल छोड भागे जीआरपी के जवान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत करने पर दौडे चले आये जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जीआरपी क्षेत्र में घायल यात्री को अस्पताल में छोड कर भागी पुलिस , जिलाधिकारी , सीएमएस से शिकायत करने के बाद घायल को पुलिस आकर आगरा ले गयी।
जनपद औरेया क्षेत्र के विधूना रिरूगंज निवासी 35 वर्षीय सत्यवीर सिंह पुत्र अमरसिंह टूण्डला से ट्रेन द्वारा अपने घर के लिए जा रहा था। उसी दौरान किसी तरह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

भागीरथी योजना के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की सूची 18 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जायेः राजीव कुमार

portal head web news2प्रदेश में सभी घरों मे स्वच्छ पेयजल पाइप कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाने के लिये भागीरथी योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कराये शीघ्रः मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची ग्रामवार विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराते हुये सम्बन्धित गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेन्टिंग अवश्य करा दी जायेः मुख्य सचिव
ग्रामीण पेयजल योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण के लिये जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित करें अनुश्रवण समितिः राजीव कुमार
महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत परिसंपत्तियों की जियो टैगिंग कराने के अतिरिक्त लाभार्थियों को आधार बेस्ड पेमेण्ट सिस्टम से जोड़ा जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी घरों मे स्वच्छ पेयजल पाइप कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाने के लिये भागीरथी योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण करायी जायें। उन्होंने कहा कि भागीरथी योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में संतृप्त किये जाने वाले ग्रामों की सूची तथा सभी ग्रामों को संतृप्त करने की कार्य योजना भी यथाशीघ्र अधिकतम 18 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जाये।

Read More »

घर से दौडने निकले युवक की ट्रेन से कटकर मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, घर से सुबह दौड लगाने के लिए गया हुआ था। शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी 25 वर्षीय रामू पुत्र हरीकिशन बीएससी प्रथम का छात्र था। रोजाना की तरह शुक्रवार की तडके घर से दौड लगाने के लिए निकला था।

Read More »

सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जायेः मुख्य सचिव

portal head web news2सिफ्सा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का आम जनता केे मध्य हो रहे प्रभाव का समय-समय पर आंकलन एवं सर्वेक्षण अवश्य कराया जायेः राजीव कुमार
‘‘मेरी सेहत मेरा निर्णय’’ के कार्यक्रम का विस्तार करते हुये प्रत्येक जनपद के 10 काॅलेज के स्थान पर अधिक काॅलेजों में आयोजित कराया जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक में सिफ्सा द्वारा किये जा रहे कार्यों में से पांच उत्तम कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाये और उन कार्यक्रमों के विस्तार और कैसे कराकर आम जनता को और अधिक बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु बेहतर रूप से चर्चा की जाये। ऐसे जनहित एवं उपयोगी कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर प्रदेश में लागू किये जाने हेतु गंभीरता से विचार किया जाये।

Read More »

सही मेकअप ब्रश से आयेगा निखार

shalini guptaमेकअप करना एक कला है पर इस आर्ट को हमेशा परफेक्ट दिखाने के लिए जरूरी है कि फेस के कैनवास पर सही तरीके से सही ब्रश चलाया जाये। ब्रश बहुत तरीके के होते है इसलिए आपको हर ब्रश का सही इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए। आइये जानते है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से तरह तरह के मेेकअप ब्रश ईस्तेमाल करने का तरीका-
फाउंडेशन ब्रशः कोई – कोई फाउंडेशन ब्रश से लगाता है तो कोई स्पंज के टुकड़े से लगाता है। जबकि फाउंडेशन ब्रश से ही ठीक तरीके से लगता है। ब्रश से फाउंडेशन पूरे चेहरे पर बराबर तरीके से लगता है। साथ ही ब्रश से फाउंडेशन लगाने में चेहरे पर नैचुरल लुक आता है। फाउंडेशन ब्रश भी कई तरह के आते हैं। अधिकतर लोग फ्लैट टाॅप फाउंडेशन ब्रश, स्टिपलिंग ब्रश और राउंड टाॅप ब्रश का उपयोग करते हैं। अगर आप इन ब्रश में कंफ्यूज हो रही हैं तो मार्केट में जाएं और सारे ब्रश एक साथ देखें। ब्रश के प्रकार को देखते ही आपको पता चल जाएगा कि कौन से ब्रश का इस्तेमाल आपको करना है।
कंसीलर ब्रशः फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाइए। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे या चेहरे के दाग छुपाए जाते हैं। इससे चेहरे के ब्लैमिशिंग और काले घेरों को छुपाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश को सही ढंग से पकड़ कर इस्तेमाल करें।

Read More »

पेशकार ने वकील को जड़ा थप्पड़

2017.07.27 12 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज गुरूवार दोपहर मुकदमे की तारीख देने को लेकर अधिवक्ता व पेशकार के बीच मारपीट हो गई, नाराज वकीलों ने हंगामे के बाद स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ब्रजेश कुमार शुक्ला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि दोपहर में वोह तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में एस0 वेंकटेश्वर बनाम स्वर्णलता की फाइल में तारीख लेने गया था। पेशकार राजेश सचान ने तारीख देने से मना कर दिया इसकी शिकायत तहसीलदार से चैम्बर में करने के दौरान राजेश ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथी वकीलों के आने से पूर्व जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। अधिवक्ताओं द्वारा हंगामा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

साथी के साथ हड़ताल पर वकील

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के पेशकार द्वारा अधिवक्ता बृजेश शुक्ला के साथ की गई मारपीट के विरोध में वकीलों ने तहसील कैम्पस व कोतवाली में जमकर हंगामा किया और तहसील कार्यालयों के कुर्सी मेज पलट दिया। वकीलों ने तत्काल बैठक कर तहसीलदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पेशकार राजेश सचान के निलम्बन एवं तहसीलदार का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी तहसीलदार तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर एडवोकेट उजियारी लाल यादव, कमलापति त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, नाजरीन एडवोकेट, श्यामबाबू सचान, हरिओम सचान, सन्तोष श्रीवास्तव, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Read More »