Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चस्का मुफ्तखोरी का

एक कहानी पढ़ी थी कि बहेलिये ने दाना डालकर जाल बिछाया हुआ था और फिर कबूतर दाना चुगने आए और जाल में फस गए। हमें इस कहानी से यह सबक सिखाया जाता था की लालच बुरी बला है। कुछ ऐसा ही आजकल का माहौल है करोना काल में शुरू की गई गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को केंद्र सरकार ने तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है हालांकि यह स्पष्ट है कि यह घोषणा 2024 में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखकर किया गया है। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की शपथ के अगले ही दिन कर दी गई और दावा किया गया है कि पंद्रह करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Read More »

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर गैस और तेल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा और विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल, डीज़ल, गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दामों को स्थिर रखा गया और अब पिछले लगभग 11 दिनों से लगातार इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। डेली लगभग 80 पैसे की बढ़ोतरी तेल पर करके और गैस सिलेंडर पर 50 बढ़ाकर अब डीजल नौवें दिन लगभग 95 और पेट्रोल लगभग 103 हो चुका है।

Read More »

जहरखुरानी का ई-रिक्सा लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसओजी व थाना रामगढ पुलिस टीम ने गैंग बनाकर गरीब लोगों द्वारा चलाये जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट व चोरी करने वाले 4 कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 ई-रिक्शा, एक ऑटो व 8 मोबाइल बरामद हुये है। पुलिस ने षनिवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षकआशीष तिवारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा को बुक करके ले जाकर जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी व लूटे जाने की घटनायें सामने आ रही थी। इन घटनाओं के खुलास के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

Read More »

बेटी के दामाद ने ही की थी वृद्वा की हत्या व लूट, गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने वृद्धा के मर्डर एवं लूट का खुलासा 12 घण्टे के अन्दर करते हुये हत्यारोपी मृतका की बेटी के दामाद को आलाकत्ल व लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर गली न0 9 निवासी 75 वर्षीय वृद्ध महिला कमला देवी की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गयी थी तथा घर में मौजूद नौकरानी रैनू को घायल कर बदमाष घर से नगदी व जेवरात लूट ले गये थे। घटना के समय घर पर मृतका व उसकी नौकरानी रैनू ही थे परिवार के लोग फिल्म देखने गये थे। इस घटना की रिपोर्ट मृतका के पुत्र अर्पित जिन्दल ने दर्ज करायी थी।एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजीव कुमार दुबे व एसओजी की टीम ने 12 घण्टे के अन्दर हत्यारोपी तरूण गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी म0न0 195 बंगला एरिया सदर बाजार मेरठ हाल पता लोहिया नगर गली न0 02 वाटिका रिसोर्ट के पीछे थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है।

Read More »

हमें स्वास्थ्य विभाग की छवि को बदलना है-डिप्टी सीएम

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्ड़ी दिखाकर शुभारंभ किया।उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत राज विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि अस्पताल में 8 बजे से 2 बजे तक मरीजों को देखने का समय है लेकिन यदि 2 बजे के बाद कोई मरीज आता है तो वह वापस नही जाना चाहिये। इमरजेंसी में पर्याप्त चिकित्सक मौजूद रहे। फिरोजाबाद जनपद के जितने भी चिकित्सालय है वहां तैनात सभी कर्मचारी अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाये।

Read More »

मंत्री नंदी का ऊंचाहार आगमन पर भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता और समर्थकों ने किया स्वागत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के चौराहे पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों समर्थकों ने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शनिवार को प्रदेश सरकार के औधोगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नन्दी के स्वागत के लिए दोपहर से ही कड़ी धूप में समर्थक नगर के चौराहे पर फूलमाला लेकर गाजे बाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। दोपहर बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला जैसे ही नगर के चौराहे पर पहुंचा, वैसे ही युवा भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता तथा उनके समर्थकों ने पहुंचकर फूल माला पहनाकर मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारीःसीडीओ

कानपुर। मुख्य विकास कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास सभागार में मेरा गांव मेरा पानी विषय पर बैठक की गई। जिसमें जनपद के खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक अभियंता लघु सिंचाई,जिला विकास अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा को जल संरक्षण के संबंध में स्वयं पीपीटी के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल संचयन के कार्य हेतु तालाबों, पोखरों, सोक पिट, कुओं को चिन्हित कर कार्य को करने के निर्देश दिए गए।

Read More »

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के आई सेक्टर निवासी कुंती चौरसिया के मकान मे किराये पर रहने वाले उमाकांत गौतम के बड़े बेटे संदीप गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक की माँ लक्ष्मी ने बताया कि घटना के समय वह घर मे फूलो की माला बना रही थी। वही पिता उमाकांत व छोटा भाई सुधीर भी काम पर गये हुये थे।लक्ष्मी ने बताया कि पत्नी गायत्री को साथ संदीप बारह देवी मन्दिर से दर्शन करके वापस आया था। कुछ देर बाद संदीप और गायत्री मे किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद संदीप ने अंदर कमरे मे जाकर साड़ी के सहारे पंखे के कुंड़े मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली।

Read More »

स्वच्छता ही संचारी रोग नियंत्रण का बेहतर उपाय : जिलाधिकारी

◆जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा

◆ संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व के पालन करने की जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ  

◆ हरी झंडी दिखाकर 39 वाहन को फॉगिंग हेतु किया रवाना

राघवेंद्र सिंह,कानपुर।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय से फीता काटकर किया । इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन करने के लिए शपथ दिलाई ।

Read More »

4 अप्रैल से चलेगा स्कूल चलो अभियानःमुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी 04 अप्रैल, 2022 को स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ जनपद श्रावस्ती से किया जायेगा। उ0प्र0 बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में छात्र.छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन देने तथा छात्रों का नामांकन कराने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का संचालन विगत वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर.घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये।

Read More »