Sunday, November 17, 2024
Breaking News

केशव धाम में 4 अक्टूबर की शाम रहेगी कवियों के नाम

मथुरा। 4 अक्टूबर को कान्हा की नगरी की शाम कविताओं के नाम होगी। इसमें देश के जाने माने दर्जनों कवि एवं कवियत्रियां श्रोताओं को हंसाने और गुदगुदाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम संयोजक कवि अतुल चौहान ने बताया कि गौसेवा एवं मानव सेवा को समर्पित लाडली जू फाउंडेशन के बैनर तले केशव धाम में चार अक्टूबर को सांय छह बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को सराबोर करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के स्वतंत्र निदेशक एंड चेयरमैन भारत के दिनेश दुबे, विशिष्ट अतिथि जनपद के एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के हाथरस जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान रहेंगे।
कवियों में प्रमुख रुप से मुंबई से चंदन राय, जयपुर से अशोक चारण, इटावा से गौरव चौहान, भोपाल से प्रतीक चौहान, शिवपुरी एमपी से मनु वैशाली, हाथरस से गीता गीत सहित कई अन्य जाने माने कवि एवं कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगी।

Read More »

डीएम ने सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वृंदावन स्थित सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया और एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा गुणवत्ता युक्त खाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता की, उनकी तबीयत की जानकारी प्राप्त की, उनसे अस्पतालों में प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछा तथा डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे। श्री सिंह ने अस्पताल में मरीजों के परिजनों हेतु बैठने के लिए बेंच, पेयजल व शौचालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में तथा आस पास के परिसर में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी को चेक किया तथा पौष्टिक आहार को निरंतर मेंटेन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बने एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी बच्चों का ध्यान रखा जाए, समय समय पर दवाएं तथा आहार दिया जाए।

Read More »

एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी कान्हा गोशाला

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से छुटकारा दिलाने के लिए अब शासन ने नगर में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कान्हा गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक करोड़ 60 लाख रुपये एक कान्हा गोशाला पर खर्च किए जाएंगे। शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। अनेकों हादसों का कारण बनने और फसलों को नुकसान पहुचा रहे गोवंशों को ग्रामीण गोशाला में भिजवाने की मांग कर रहे है। अब शासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक एकड में कान्हा गोशाला बनाई जाएगी और इसके लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए है। एक कान्हा गोशाला के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। एक गोशाला में करीब 400 गोवंश रखे जाएंगे। नगर में कान्हा गोशाला बनने से सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा।

Read More »

15 नवंबर के बाद शुरू होगा नहर, रजवाहों का सफाई कार्य

मथुरा। 15 नवंबर के बाद नहर, रजवाहों का सफाई कार्य षुरू होगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान, सिंचाई, गन्ना, मत्स्य, लघु सिंचाई, सहकारिता, दुग्ध एवं पशुपालन विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में किसानों व किसान संगठनों के साथ वार्ता व समन्वय स्थापित करते रहे तथा उनकी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नहरों की सफाई, टेल तक सफाई तथा विभिन्न नालों की सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई के कार्य को नहर के सूखने के बाद शीघ्र कराएं, जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 नवंबर के बाद सफाई के कार्य को कराया जायेगा। कृषि विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि पराली प्रबंधन के संबंध में पूर्व ही कार्ययोजना बनाकर कार्यों को चालू कराया जाए, पराली के संबंध में गौशाला संचालकों से वार्ता कर ले, पराली की बैठक एसडीएम, बीडीओ व पंचायत सचिवों के साथ करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने लैंड सीडिंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को बैंकों के साथ बैठक कर किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान करने के निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि के संबंध में सभी परेशानियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों को अधिकाधिक गौशालाओं ने भिजवाने के निर्देश दिए। पराली प्रबंधन के समय चारा को गौशालाओं में पहुंचाए तथा ग्राम समाज का सहयोग लेते हुए कार्यों को सफल बनाएं। लैंड पूलिंग के कार्य करें। जनपद के विभिन्न एनजीओ व समाज सेवियों को गौशालाओं से जोड़े तथा गौशाला संचालित करने में उनका सहयोग ले एवं उन्हे प्रेरित करे।

Read More »

मथुरा में रंगी हुई हरी मटर में मिला खतरनाक कैंसर कारक टेट्राजीन

♦ हरी मटर, नमकीन पैक्ड एवं खुली ब्राण्डेड और नान ब्राण्डिड को प्रतिबंधित किया गया
♦ जांच में हानिकारक रंग पाये जाने के कारण लगाया गया है प्रतिबंध

मथुरा। बाजार में बिकने वाली हरी मटर में खतरनाक टेट्राजीन कैंसर कारक रसायन मिला है। इसके बाद मथुरा जनपद में हरी मटर, नमकीन वाली सफल मटर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। सफल मटर में हानिकारक रंग पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा डा. गौरी शंकर की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विगत माह में जनपद मथुरा से विभागयी टीम द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान संग्रहित किए गये हरी मटर नमकीन (पैक्ड 420 ब्रांड व खुली) के नमूने जांच उपरांत खाद्य विश्लेषक, राजकीय खाद्य प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ व केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला कोलकाता की जांच रिपोर्ट में प्रतिबंधित रंग ( टेट्राजीन रसायन) पाये जाने के कारण मानव उपभोग (कैंसर कारक व तंत्रिका तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने) के लिए असुरक्षित एवं हानिकारक घोषित किये गये हैं। डा. गौरी शंकर के मुताबिक इन प्रयोगशालाओं से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आम जन के लिए स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनहित खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 36 (3) (बी) में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए अग्रिम आदेश तक सम्पूर्ण जनपद में हरी मटर, नमकीन पैक्ड एवं खुली ब्राण्डेड और नान ब्राण्डिड के विनिर्माण और भंडारण एवं विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More »

राज्य गंगा समिति की 11वीं बैठक आयोजित हुई

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति की 11वीं बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि नदियों, सहायक नदियों और जल निकायों के किनारे ठोस कचरे का डंपिंग और निपटान नहीं होना चाहिये। नदियों के किनारे के मौजूद ठोस कचरे के ढेर और अन्य जल निकायों का वैज्ञानिक रूप से प्रबंधन किया जाए। विभिन्न ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आवश्यकताओं के प्रावधानों की पहचान की जाए और विशेष रूप से गंगा कस्बों व शहरों के लिए प्राथमिकता पर अनुमोदन और निष्पादन के लिए डीपीआर तैयार कर उचित माध्यम से आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय को प्रेषित किया जाये। मौजूदा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं को कुशलतापूर्वक चालू और क्रियाशील रखा जाये। डेटाबेस को मासिक आधार पर अद्यतन रखा जाये।
उन्होंने कहा कि पुनर्जीवित नदियों को आज़ादी का अमृत महोत्सव से जोड़ा जाए। नदियों के किनारों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, साथ ही नदी के आसपास जनसहभागिता के माध्यम से पौधारोपण कराया जाए। पुनजीर्वित नदियों के किनारे एक बोर्ड स्थापित किया जाये, जिसमें नदी के बारे में कम शब्दों में विवरण लिखा जाये।

Read More »

रक्तदान शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर को

बागपत। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस स्वेच्छिक रक्तदान दिवस महाराजा अग्रसेन जयंती सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भव पखवाड़ा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पखवाड़ा के अंतर्गत अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बागपत व जिला रेडक्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 1 अक्टूबर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिला रेड को समिति के सचिव लायंस मंडलीय चेयरपर्सन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी स्वस्थ नागरिक स्त्री पुरुष 18 से 65 वर्ष की आयु के मध्य में प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में सहयोग कर सकते हैं। आपका रक्त अनमोल है। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत रक्त बैंक प्रभारी डॉक्टर ऐश्वर्या चौधरी ने बताया आपके द्वारा एक यूनिट दान करने पर 1 यूनिट प्लाज्मा एक यूनिट प्लेटलेट्स एक यूनिट आरबीसी 1 यूनिट क्रायो मिलता है। इन चारों से अलग-अलग कर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और 3 महीने के अंतराल पर ही दोबारा रक्तदान करना चाहिए रक्तदान किया हुआ रक्त की कमी 24 घंटे में पूरी हो जाती है। रक्तदान करने वाले का न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए एवं हीमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत होना आवश्यक है।

Read More »

भाजपाइयों ने संगठनात्मक गतिविधियों पर किया मंथन

बड़ौत/बागपत। भाजपा बड़ौत ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा के आवास पर मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन हुआ तथा आगामी रणनीति भी तय की गई। मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का ने संगठन की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं।
मंडल प्रवासी व जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से हर बूथ पर कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क शुरू करें। कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक है, सभी मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यों में रात दिन जुट जाए।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष चरण सिंह, बूथ अध्यक्ष जगमेहर, संजीव कुमार, प्रमोद तोमर, प्रभात कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
-विश्व बंधु शास्त्री

Read More »

धूमधाम से मना स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव, पांडुशिला पर हुआ अभिषेक

बागपत। जनपद के बड़ौत नगर में आज आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज संघ के सानिध्य में अजितनाथ भगवान का स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक किया गया।
दशलक्षण पर्व के समापन पर गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी अजितनाथ भगवान की स्वर्ण रथ यात्रा भव्य रूप से निकाली गयी।रथयात्रा मे कुबेर बनने का सौभाग्य वकील चंद सुभाष चंद जैन को, खवासी बनने का सौभाग्य सुभाष चंद अभिषेक जैन व कुबेर बनने का सौभाग्य शशि कुमार वैभव जैन और नाहर सिंह प्रवीण कुमार कुमार उद्योग को प्राप्त हुआ। चवर ढुराने का सौभाग्य हंस कुमार प्रतीक जैन और नत्थू मल राजेश कुमार को प्राप्त हुआ। रथयात्रा का दीप प्रज्ज्वलन नीरज जैन ने किया। रथ की प्रथम आरती राकेश कुमार रजत जैन द्वारा की गयी।
रथयात्रा श्री अजितनाथ मन्दिर मंडी से प्रारंभ होकर कैनाल रोड, गाँधी रोड, नेहरू मूर्ति,महावीर मार्ग होते हुए दिगंबर जैन इंटर कॉलेज पांडुकशिला मैदान पहुची।रथयात्रा में देश के प्रसिद्ध एक दर्जन बैंड,मनमोहक झांकिया, नपीरि, ढोल पार्टी,भजन मंडली आदि धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। रास्ते मे जगह जगह अनेक धार्मिक संस्थाओ ने प्रभावना वितरण किया हुआ था।
पांडुकशिला मैदान मे श्री अजितनाथ भगवान की प्रतिमा का पांडुकशिला पर गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया गया और मेले का भी आयोजन किया गया। मेले मे देश विदेश के हजारो जैन श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read More »

कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया

शामली। कृषि विज्ञान केन्द्र शामली पर दिनांक 25 से 29 सितम्बर तक अशिक्षित कृषक महिलाओं हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ0 संदीप चौधरी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिणार्थियों को बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से गांव की अशिक्षित महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो जायेगा। अतः इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी आपको केन्द्र की प्रशिक्षण प्रभारी डॉ0 काम्या सिंह द्वारा सिखाया व बताया जा रहा है, आवश्यकता इस बात की है कि आप लोग उसको ध्यानपूर्वक सीखें व समझें। कार्यक्रम के प्रथम-द्वितीय दिन गोमेय से लक्ष्मी-गणेश, दीपक, रिद्धि-सिद्धि बनाना सिखाया गया। तीसरे व चौथे दिन गोमेय से पूजा धूप, की रिंग, गाय की मूर्ति आदि बनाना सिखाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के सीमित अवसर होते हैं जिससे अधिकतर लोग जीविकार्जन हेतु शहरों की ओर पलायन करने को विवश रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उनको इस प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसा कुछ सिखाया जाये जिससे वे बहुत कम लागत में गांव में रहकर ही रोजगार प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बने हुए उत्पाद को रंगा गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलायें इसके महत्व को समझ सकी। इनका कहना है कि हमारे देश में वर्ष भर त्यौहारों का तांता लगा रहता है।

Read More »