ऊंचाहार, रायबरेली। राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित श्याम प्रकाश मौर्य को यहां शिव मंगल मौर्य इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य प्रतापगढ़ जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुल्हूपुर, मान्धाता ब्लाक क्षेत्र में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए बीते 5 सितंबर को वर्ष 2024 के शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में यहां शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में शनिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मौर्य एवं प्रबुद्ध जनों ने सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत श्याम प्रकाश ने सभी के प्रति आभार जताया।
Read More »दंगल में देश विदेश के नामी पहलवान कुश्ती के दांव पेच दिखायेंगे
हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल में देश विदेश के नामी पहलवान कुश्ती के दांव पेच दिखायेगे। ईरान देश से पहलवानों द्वारा दंगल में आने की अनुमति मिल चुकी है। दंगल में राष्ट्रीय स्तर के कोच रहेंगे। जनता ही पहलवानों की लोकप्रियता तय करती है। इस बार का दंगल लोकप्रियता के साथ एक नया इतिहास रचते हुये बृज में एक नया अध्याय लिखेगा। मेले में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल का भव्य शुभारम्भ 09 सितम्बर को होगा। जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री असीम अरुण एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया जाएगा। उक्त बातें दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री एवं दंगल संरक्षक राजवीर पहलवान ने प्रेस वार्ता में कही।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री एवं दंगल संरक्षक राजवीर पहलवान ने बताया कि दंगल 9 सितंबर दिन सोमवार को सायं 6ः00 बजे से शुरू हो रहा है। 9 सितंबर को अटल टाल बगीची से हनुमान जी का डोला दोपहर 3ः00 बजे निकलेगा और यह डोला अटल टाल बगीची से गौशाला रोड, मेंडू गेट, सर्कुलर रोड, गुडिहाई बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज होते हुए किला दाऊजी मंदिर पहुंचेगा इसके पश्चात दंगल के अखाड़े पर श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज विराजमान किए जाएंगे उसके उपरांत दंगल में अखाड़ों के उस्ताद खलीफाओं का स्वागत किया जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक से टकराई डिप्टी सीएम के बेटे की कार
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। आज गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के पास की है। जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बेटे की कार में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्या सवार थे। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य बाल-बाल बचे जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार का एक किनारा ट्रक से टकरा गया है, कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।
अपनी आत्मा का चिंतन तीर्थंकर के जैसे करना चाहिएः वसुनंदी महाराज
फिरोजाबाद। श्री महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। बुधवार को प्रातः महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन किया। इसके बाद आचार्य श्री महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में श्री भक्तांबर महामंडल विधान प्रारंभ हुआ। विधान के उपरांत मुनि प्रज्ञानंद महाराज द्वारा भक्तांबर के काव्यों का उच्चारण किया गया, सभी भक्तो ने साथ में उच्चारण किया। मुनि प्रज्ञानंद ने कहा कि संसार में दो तरह के जीव होते है एक भव्य जीव और दूसरे अभाव्य जीव। जो अपने शाश्वत स्वरूप को प्राप्त करने योग्य है, जो सिद्ध होने के योग्य है जो जीव अपने कर्मो का नाश करके सिद्धालय की यात्रा करते है वे ही भव्य जीव कहलाते है और अभव्य जीव तीनो लोको में कही चले जाये वे कभी मोक्ष को प्राप्त नही कर सकते।
Read More »राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन
फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आठ दिसंबर 2023 को 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर, एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 आयोजित की गई थी। जिसमें जनपद के दो छात्राओं का चयन हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद से दो विद्यार्थी ई.एल.सी क्लब के सदस्य मधुर पाठक और कोमल सोनी डी.ए.वी इंटर कॉलेज का चयन हुआ है।
शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम मे चार-चांद लगा दिए।
गुरूवार को किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी में शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्र-छात्राओं ने गणेश बंदना से किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य व नाटक के माध्यम से श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व उनके योगेश्वर स्वरूप का वर्णन किया। प्रबंधक डॉ. मंयक भटनागर ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वह हमारे जीवन के पहले गुरू होते हैं। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने कहा कि हमें शिक्षा की शक्ति को समझ कर समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।
झमाझम माँ वैष्णो होटल में मिली गंदगी, पंजीयन निरस्त
कानपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय संजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार बारा देवी चौराहा, हमीरपुर रोड, किदवई नगर स्थित झमाझम माँ वैष्णो भोजनालय पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0 पी0 सिंह, अजय मौर्या, संजय वर्मा, सोमनाथ कुशवाहा, रजनीश कुमार ने छापा मारकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर में बहुत गंदगी फैली हुई थी, गोदाम में सीवर का पानी कच्चे खाद्य पदार्थों पर गिर रहा था, गोदाम में सीवर का पानी भरा था जिसमें आटा चावल दाल की बोरियां भीग रही थी। बर्तन धोने की कोई जगह नहीं थी, विनिर्माण परिसर में ही बर्तन की धुलाई हो रही थी, जिससे निर्माण परिसर में भी पानी फैल रहा था और गंदगी थी। कटी हुई सब्जियां कूड़े पर ही रखी हुई थीं, डस्टबिन का प्रयोग नहीं हो रहा था।
मेला प्रांगण में तैयार हुई सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
हाथरस। ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज की तैयारियों के क्रम में हाथरस नगर पालिका द्वारा मेला प्रांगण में राज्य वित्त से गौशाला से मंदिर की ओर सीसी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य कराया गया हैं, जिसकी लंबाई लगभग 48 मीटर एवं लागत लगभग 2,91,000 है तैयार हुई सड़क का पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काटकर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मेले में नगर पालिका द्वारा चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों से की वार्ता कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया, पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा नगर पालिका शहर के विकास के लिए समर्पित हैं साथ ही दाऊ जी मेले को भव्य बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा हैं सभी तैयारियां लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं।
Read More »अध्यात्म पुस्तकालय गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट हेतु पुस्तक संग्रहण का कार्य प्रारंभ
ऊंचाहार, रायबरेली। विश्व दान दिवस एवं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रस्तावित अध्यात्म पुस्तकालय गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट हेतु पुस्तक संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व, श्री राम सजीवन मिश्रा उर्फ टाटा मिश्रा, मिश्रा भवन ऊंचाहार द्वारा बाल्मीकि रामायण के प्रथम एवं द्वितीय खंड की पुस्तक को गोकर्ण तीर्थ के वरिष्ठ पुरोहित व संस्था के सचिव पण्डित जितेन्द्र द्विवेदी को दान स्वरूप भेंट किया। उक्त अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य व संस्था के संरक्षक सदस्य श्री शिवकरन तिवारी ने कहा क्षेत्र में कोई आध्यात्मिक पुस्तकालय नहीं है, गोकना घाट पर अध्यात्म पुस्तकालय खुलने से लोगों को विशेष ज्ञान के साथ मन में अच्छे विचार आएंगे, लोग अधर्म करने से बचेंगे, नशा आदि दुर्गुणों से भी बचेंगे, लोगों को सामाजिक ज्ञान प्राप्त होगा।
Read More »शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित हुए कार्यक्रम
सलोन, रायबरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या सलोन, बिजवलिया, प्राथमिक विद्यालय राजापुर चकबीबी औनानीस तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. कासिम हुनर ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है, जिस प्रकार पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक होते हुए समाज सेवा की भावना से कार्य करते हुए ऊंचे शिखर पर अपना स्थान बनाया। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए सीख लेनी चाहिए। सभी विद्यालयों में विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माईल खान ने अपनी सहभागिता दिखाई।
Read More »