Saturday, September 21, 2024
Breaking News

कांग्रेसियों ने डीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 11 हजार चार सौ करोड़ के हुये पीएनबी घोटाले के दोषियों एवं सरकार में बैठे संरक्षणकर्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर जिला व शहर कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी द्वारा किया गया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी शब्बीर अब्बास ने कहा कि मोदी सरकार की नाक के नीचे 11 हजार चार सौ करोड़ का पीएनबी घोटाला हो गया और घोटालेबाज नीरव मोदी आराम से विदेश भाग गया। क्या यही प्रधानमंत्री का खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं जनता परेशान है। समझ नहीं पा रही है कि हमारा प्रधान सेवक आखिर क्याक कर रहा है। पीसीसी रामनिवास यादव एवं पीसीसी सुबूर अली ने कहा कि भाजपा की सरकारों में गरीब, किसान, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्ग परेशान है। सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुये हैं। शिकायतकर्ता पीड़ितों को दुलार कर भगाया जा रहा है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पीसीसी एवं जिलाध्यक्ष महिला योगेश दिवाकर एवं बाबूराम निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों और हकों के लिये संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। चाहें वह सत्ता में रहे या न रहे।

Read More »

नसिया जी जैन मंदिर में हुआ भक्तामर विधान का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जैन धर्म में चल रहे अढ़ाई पर्व के उपलक्ष्य में श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी में जैन मिलन के वीर भारतेन्दु जैन व नसिया कमेटी समस्त जैन समाज द्वारा परम शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य एकाचार्य श्री सम्पूर्ण सागर जी महाराज व ब्रहमचारिणी दीदी सुषमा जैन द्वारा भक्तामर विधान का आयोजन किया गया।
एलाचार्य महाराज ने भक्तामर विधान की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि भक्तामर के अन्दर 48 श्लोक हैं। प्रत्येक श्लोक अपने आप में अनूठा सुख, सम्रद्धि, शान्ति औषधि का कार्य करता है। इसलिए जैन धर्म के प्रत्येक परिवार को साल भर में एक बार भक्तामर पाठ अवश्य कराना चाहिये। इसी संबंध में ब्रहमचारिणी दीदी ने कहा कि तुम्यक नमस्त्रि भुवनार्थ हरायनाथ, तुुम्यम नमःक्षित तलामल मूषराय, तुम्यक नमस्ति जगतः परमेश्वराय, तुम्यक नमोजिन भवोदीर्घ शोषराय उपरोक्त श्लोक को पढ़कर नौ लोग गर्म पानी में धोकर घिसकर माथे पर लगाने से सब प्रकार का सिर दर्द दूर हो जाता है।

Read More »

मातृभाषा दिवस पर अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा जारी करेंगी एक गीत

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री- निर्माता नीतू चंद्र जल्द ही अपने नए भोजपुरी गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर, जिसे पहले नियो बिहार के नाम से जाना जाता था, रिलीज करेंगी। उनके भाई और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित इस गीत का लक्ष्य भोजपुरी भाषा और इसकी समृद्ध संस्कृति के महत्व को बताना है। इस गीत को दुनिया भर में मातृभाषा दिवस पर रिलीज किया जाएगा। गीत के बारे में नीतू चन्द्रा कहती हैं, मुझे इस पर गर्व है कि डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर इस वीडियो को रिलीज कर के मुझे अपनी जड़ से जुड़ने का अवसर मिला है। मैं दुनिया को अपनी मातृभाषा भोजपुरी से रूबरू करना चाहती हूं, ताकि दुनिया भर के लोग इस भाषा की जीवंतता और समृद्ध संस्कृति के बारे में जान सके।
भारत, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सिंगापुर, नीदर लैंड, आॅस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित आठ देशों में इस गीत के लिए वीडियो शूट किया जा रहा है। ये उस गर्व को दर्शाता है, जो नीतू चन्द्रा को अपनी मातृभाषा भोजपुरी को ले कर है। नीतू चन्द्रा हमेशा अपनी मातृभाषा का समर्थन करने वाली अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है। नीतू हमेशा बिहार और दुनिया के दूसरे हिस्सों में रहने वाले भोजपुरी भाषी लोगों को अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस करने की वजह देती है। डिजिटली इस गाने को रिलीज करने के बारे में नीतू का मानना है कि डिजिटलीकरण के कारण यह गीत दुनिया भर के दर्शकों के लिए सुलभ हो सकेगा और यही उनका मकसद भी है।

Read More »

आईआईटियन की अगुवाई में हक के लिए युवा भरेंगे हुंकार

⇒दलित-पिछड़ों और मुस्लिमों पर अत्याचार के खिलाफ और शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर सरकार का करेंगे घेराव
⇒जयपुर में युवा हुंकार महारैली के माध्यम से युवा मांगेंगे अपना हक
पंकज कुमार सिंह-
जयपुर/लखनऊ। अब युवा अपने हक की मांगों के लिए सड़कों पर उतरेंगे और सरकार केे सामने अपनी मांगे रखेंगे। इसके लिए राजस्थान के जयपुर में ‘युवा हुंकार महारैली’ का अयोजन किया जा रहा है। इस रैली में लाखों युवा सिरकत करेंगे। रैली की अगुवाई आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव कर रहे हैं।
मंगलवार को एक वार्ता के दौरान युवा महारैली के संयोजक आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने कहा कि बढ़ते घोटालों से देश लगातार आर्थिक मार झेल रहा है। साम्प्रदायिक दंगे समाज में पैर पसार रहे हैं। जातिगत-भेदभाव से उत्पीड़न के मामले रिकाॅर्ड तोड रहें हैं। शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पिछड़ रहे है। धर्मेन्द्र कहते हैं कि भीम आर्मी के चंद्र शेखर पर दुर्भावनापूर्ण व षड्यंत्र के तहत रासुका लगाई गई है। देश भर में दलितों-आदिवासियों-मुस्लिमो पर अत्याचार हो रहे हैं। भीमा कोरेगाँव में दलितों पर हमले हुए और उसके बाद हुए आंदोलन के चलते हजारो दलितो को जेल में ठूस दिया गया है। युवाओं को करोंड़ों रोजगार उपलब्ध कराने के सरकार के दावे हवा हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को अपने व देश के भविष्य की चिंता सताने लगे है। अत्याचार के खिलाफ युवाओं ने अब सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है।

Read More »

छात्र की हत्या के विरोध में हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में शहर के शहीद चैक डिग्री कालेज चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक सुशील पासी ने कहा कि दया नहीं इंसाफ चाहिए, रामराज्य नहीं संविधान राज चाहिए। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में सामाजिक उत्पीड़न तथा जाति के नाम पर हत्याएं हो रही है। प्रदेश में कानून का नहीं, गुन्डो का मनोबल बढ़ा है इसलिए समाज के वंचित वर्गो की निर्ममता से हत्याएॅ हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि उत्पीड़न व हत्याएं बन्द न हुई तो संगठन सड़क पर भीषण संघर्ष करेगा। जिस तरह छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या की गई और समाज के आन्दोलन के बाद सरकार जागी उससे राज्य के कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है, इस प्रकार की घटनाॅए दुबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। देश की सरकार बताए कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में कितनों को सजा दी गई। यदि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमों की सुनवाई की गयी होती तो उत्पीड़न करने वालों का मनोबल गिरता और उत्पीड़न कम हो जाता। आज उत्पीड़न की घटनाओं में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के तत्वाधान में आयोजित दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में शहर के शहीद चैक डिग्री कालेज चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शना किया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक सुशील पासी ने कहा कि दया नहीं इंसाफ चाहिए, रामराज्य नहीं संविधान राज चाहिए। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में सामाजिक उत्पीड़न तथा जाति के नाम पर हत्याएं हो रही है। प्रदेश में कानून का नहीं, गुन्डो का मनोबल बढ़ा है इसलिए समाज के वंचित वर्गो की निर्ममता से हत्याएॅ हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि उत्पीड़न व हत्याए बन्द न हुई तो संगठन सड़क पर भीषण संघर्ष करेगा। जिस तरह छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या की गई और समाज के आन्दोलन के बाद सरकार जागी उससे राज्य के कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है, इस प्रकार की घटनाॅए दुबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। देश की सरकार बताए कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में कितनो को सजा दी गई। यदि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमों की सुनवाई की गयी होती तो उत्पीड़न करने वालों का मनोबल गिरता और उत्पीड़न कम हो जाता। आज उत्पीड़न की घटनाओं में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Read More »

बच्चों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में लहराया परचम

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने साइंस ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। बच्चों ने साइंस ओलंपियाड में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत पदक और छह कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को मेडल्स पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सतत् अभ्यास और सतत् प्रयास के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हमें सतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए।
गौरतलब है कि साइंस ओलंपियाड की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की विज्ञान विषयक अभिरुचि के परीक्षण हेतु ली जाती है। पदक विजेताओं में दीपक चैधरी, अभय चैधरी, खुशी गोयल, ईशा कुमारी, शिखर वाष्र्णेय, अंजली दीक्षित, आकाश चैधरी, शिवम वाष्र्णेय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं गार्गी कौशिक, इशांत शर्मा, महक वाष्र्णेय, परी उपाध्याय, दिव्यांशु उपाध्याय, दिव्यांशी सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया तथा हिमांशी कौशिक, अंतरा भरंगर, हर्षिता शर्मा, तनुजा सिंह, जागृति शर्मा, अभिषेक पौरुष ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

222 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के स्पोर्टस स्टेडियम के भव्य पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राजेश दिवाकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भाग लिया।
प्रभारी मंत्री ने सभी नवविवाहित वर-कन्या को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होंने सामूहिक विवाह के लिये स्पोर्टस स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब के अन्तिम छोर तक लाभ पहुॅचा। इसके अलावा इस विवाह समारोह में सभी लोगों का आपसी सामंजस्य तथा एक दूसरे के प्रति लगाव को दर्शाता है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न धर्म तथा समुदाय के लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी।

Read More »

बाहर की बातें अन्दर चली जाती हैं तो कश्ट होता है …..

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सुबह से षाम तक सिर्फ बाहर-बाहर और बाहर रहते हैं हम और कलियुग में बाहर जो कुछ भी हो रहा है वह ज्यादातर कश्टदायी ही है क्योंकि लोगों का व्यवहार, आचरण ज्यादातर क्रोध, ईश्र्या, द्वेश, काम आदि बुराईयों के वषीभूत होकर हो रहा है। सारे कश्ट आत्मा को ही अपनी षक्ति मन के द्वारा होते हैं। षरीर को तो विश्राम और भोजन दे देते हैं लेकिन मन को विश्राम और श्रेश्ठ संकल्पों का भोजन न मिल पाने से वह दुःखी और अषान्त हो जाता है, जिसके कारण अधिकांष बीमारियाँ पैदा हो रही हैं। बाहर की बातें अन्दर चली जाती हैं तो कश्ट होता है। अन्तःकरण में झाँकने की फुर्सत है ही नहीं। उक्त विचार माउण्ट आबू के एवर हैल्दी हाॅस्पीटल से आये बी0के0 डाॅ0 सुभाश भाई ने मन को दुरूस्त रखने के लिए अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर सोमवार को प्रातःकालीन राजयोग सत्र में ब्रहमावत्सों के मध्य व्यक्त किये। उन्होंने संसार की नष्वरता के विशय में बताते हुए कहा कि इस दुनिया से जो कुछ भी अब तक जो कुछ भी लिया है वह इस दुनिया को ही देकर जाना होगा। यदि समझ में आ जाये तो जीवन का एक-एक सेकण्ड कीमती है। यह देखना चाहिए कि वह कहाँ लगाया जा रहा है। सब कुछ आत्मा में उठ रहे विचारों पर निर्भर करता है। जैसा संकल्प वैसी ही स्थिति बन जायेगी। सुबह उठते ही यदि मन में भय, कश्ट आदि नकारात्मक विचार हैं तो पूरा दिन ही वैसा ही बीतेगा। यदि स्वस्थ रखना चाहते हैं तो मन को दुरूस्त बनाओ। मन दुरूस्त तो तन दुरूस्त।  इससे पूर्व ब्रहमावत्सों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र संचालिका बी.के. षान्ता बहिन  ने कहा कि भगवान षिव भोलेनाथ का पार्ट सबको सुख देने का है इसलिए लोग उन्हें नैनों पर रखते हैं, सिर माथे पर रखते हैं तो उनकी सन्तान आत्माओं को भी सभी को सुख देने का पार्ट बजाना चाहिए। चेहरे पर खुषी की झलक हो तो चेहरा चलता फिरता बोर्ड का काम करेगा। संसार परिवर्तन होने में अधिक समय नहीं लगेगा, आत्मा के खराब संस्कारों को श्रेश्ठ संस्कारों के परिवर्तन में समय लग रहा है।  

Read More »

दहेज लोभियों के खिलाफ बहू ने लिखाया मुकदमा

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। एसएसपी कानपुर नगर के निर्देश पर थाना सजेती पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबर पुर निवासी सोनिका देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर से शिकायत की थी कि उसका विवाह सन 2013 में जहानाबाद निवासी स्वर्गीय मोतीलाल निषाद के पुत्र प्रेम किशोर के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ था। सामर्थ्य के अनुसार दहेज देने के बावजूद ससुरालीजन पति प्रेम किशोर निषाद सास चंदा देवी जेठ रामू एवं रानू तथा जेठानी नीलम वर्मा उसे अतिरिक्त दहेज के रूप में Rs 20000 नगद तथा मोटरसाइकिल लाने की मांग को लेकर परेशान करते थे बीती 17 फरवरी 2014 को पुत्री के जन्म लेने से गुस्साए ससुरालीजनों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से मैं अपने पिता के घर पर रह रही हूं, पीड़िता का आरोप है कि पति मुंबई में अच्छी खासी नौकरी करता है और 17 बीघा कृषि भूमि का स्वामी है।

Read More »

जिला अस्पताल में आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ

सदर विधायक डीएम एसएसपी शिकोहाबाद विधायक ने पट्टिका का किया अनावरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार का हदय रोग के मरीजों को नई सौगात मिली, जिला अस्पताल में काफी समय से हद्य रोगियों के लिए आईसीसी यूनिट नही था। जिसके लिए उनको आगरा भेजा जाता था। सदर विधायक मनीष असीजा व प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकण्ठ तिवारी द्वारा प्रयास करने पर आज सुबह आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सदर विधायक के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा. मनोज कुमार, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा के साथ अस्पताल प्रशासन भाजपा नेता मौजूद रहे।
आईसीसी यूनिट के शुभारम्भ के दौरान नगर विधायक मनीष असीजा जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा. मनोज कुमार शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश कुमार द्वारा आईसीसी यूनिट का अनावरण किया, उसके बाद फीता काटकर शुभारम्भ भी किया गया। आज पहले दिन एक मरीज को आईसीसी यूनिट में भर्ती भी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सम्बन्धि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने लिए काफी प्रयास किये जा रहे है। सदर विधायक द्वारा समय -समय पर सहयोग मिल रहा है। हमारी आबाज का विधानसभा में उठाकर स्वास्थ्य सम्बन्धि सुविधायों के लिए सहयोग कर रहे है। सदर विधायक ने कहा कि जब-जब सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा जिला अस्पताल की समस्यों से अवगत कराया। उसको मैने विधानसभा के साथ -साथ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मन्त्री विभाग के अधिकारियों के बीच रख समस्यों का निस्तारण कराने का काफी प्रयास किया। उन्ही में से एक आईसीसी यूनिट भी है जो आज चालू किया गया है। सीएमओ डा0एस0के दीक्षित ने कहा कि जिले में आईसीसी यूनिट की कमी थी आज पूरी हो गयी है हद्य रोगियों को अब आगरा नही भागना पडेगा। अब उनको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा जिले के अस्पताल में ही निशुल्क मिल सकेगी। यह सरानीय कार्य सदर विधायक के अथिक प्रयास का फल मिला है।

Read More »