Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पुलिस ने छापा मारकर परचून की दुकान से शराब व असलहों का जखीरा किया बरामद

कानपुर/घाटमपुर, गौतमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी तादाद में शराब व असलहे कारतूस बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती के उप निरीक्षक दीपक अनूप कुमार कांस्टेबल प्रमलेश आदि की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामपुर स्थित बृजमोहन पुत्र रामकृष्ण की परचून की दुकान पर छापा मारकर 315 बोर के दो 12 बोर के 13 जिंदा कारतूस 315 बोर की देसी डबल बैरल बंदूक 19 कैन वियर अलग-अलग क्वार्टर ग्रिण्डा देसी शराब बरामद कर दुकान स्वामी बृजमोहन को पुलिस हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी काफी समय से शराब सप्लाई का कार्य कर रहा था।

Read More »

भगवती साधकों ने नशा मुक्ति के लिए चलाया अभियान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मोना गली में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यालय में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी एवं संचालन रामजी अग्निहोत्री ने किया। बैठक में मौजूद इंद्रपाल सिंह परमार ज्ञानेंद्र सचान अनिल सिंह परमार संतान सिंह विष्णु सिंह सरस्वती सचान सविता सचान पूजा यादव रमाकांत सुनीता सचान ज्ञान श्री शशि भूषण सिंह आदि भक्तों ने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से मांसाहार छोड़ने और नशे से तौबा करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि मासांहार व नशे से समाज को मुक्त करके घर घर अभियान चलाया जाए। नागरिको को चरित्रवान बनाने व समाज में नशा मुक्त अभियान चलाने के लिए हम सब कमर कस कर घर-घर जाकर जन जागरण करेंगे। और मां की ज्योति जलाने एवं विशाल दुर्गा चालीसा पाठ करवाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे तथा लोगों से सात्विक जीवन जीने और समाज के प्रति समर्पित होने के लिए भी संकल्प करवाएंगे।

Read More »

ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक की मौत दूसरा गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, गौतमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कैथा में रविवार दोपहर ट्रैक्टर मोड़ने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरे सूखे तालाब में पलट गया जिसके नीचे दबने से मजदूर सुशील 22 वर्ष पुत्र राजेंद्र पासवान निवासी निहाल खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई तथा पवन कुमार 23 वर्ष पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम घुरुआ खेड़ा नरवल कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया मृतक व घायल दोनों बिजली विभाग द्वारा गाड़े जा रहे खंबा मजदूर है। जो बगल के गांव से खंबे गाड़कर कैथा गांव लौट रहे थे।

Read More »

इटावा जनपद 70 साल आजादी के बाद भी कई गाँव आज भी बेखबर नहीं मिली जीने की आजादी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज भी कई ऐसे गाँव है जहाँ आजादी के 70 साल बाद भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है। देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 320 किमी की दूरी पर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 230 किमी की दूरी पर इटावा जनपद में बीहड़ी क्षेत्र में बसे कई गाँव वाशिंदे आज भी नर्क की जिंदगी जी कर अपने परिवार के साथ जीवन का संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। इस जनपद के गरीबों की जमीनी हकीकत को देखा जाये तो शायद देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक जायेगी क्या आजादी के बाद बीहड़ में बसे गाँव वालों को जीने का अधिकार आखिर क्यों नही मिला, आजादी के बाद कई सरकारें आयीं गईं लेकिन आज भी इन गरीबों का दर्द जानने कोई भी क्यों नही पहुंचा। जब गाँव मे मीडिया टीम पहुंची तो गरीबों को जीने की उम्मीद दिखाई दी।
’गाँव वालों का क्या है जीवन’

इटावा जनपद के गाँव घुरा दूसरा पूँछरी ग्राम पंचायत नगला तौर जहां पर ग्राम प्रधान संध्या तोमर हैं। गाँव वालों का कहना है। हमारे गाँव मे कई दशकों से पीने के लिये पानी का कोई श्रोत नहीं है। हम लोग गाँव से काफी दूर यमुना नदी से पानी भरकर अपने परिवारों को पिलाते है और उसी पानी से खाना भी बनाते है। ये वही यमुना नदी है जो हर शहर से होकर गुजरती है जहाँ शहर के हर गन्दे नाले यमुना नदी में डाले जाते है। इसी पानी को ये गरीब अमृत समझकर पीने को मजबूर है। जो आये दिन बड़ी से बड़ी बीमारियों को न्योता देते हैं।
’योगी सरकार क्या कहती है’

Read More »

एक्सीडेंट 6 लोगों की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र में एनएच-93 पर एक तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। देर रात में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के निकट हुई इस दुर्घटना में मेटाडोर के ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेटाडोर अलीगढ से आगरा जा रही थी। दुर्घटना में घायल हुए युवक का नाम अलीशेर है और वह आगरा के बरहन क्षेत्र का रहने वाला है। दुर्घटना में मरे लोगों की अभी पहिचान नहीं हो सकी है। डीएसपी ने बताया है कि मैटाडोर में कुल नौ लोग सवार थे इनमे से दो लोग भाग गए।

Read More »

फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत एक घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी बलना में शनिवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे अलीगढ रैफर कर दिया गया। अस्पताल पर लाये गए घायल राजकुमार ने बताया कि उन पर सात आठ लोगों ने हमला किया है जिसमे उसके दो भाइयों की मौत हो गयी है और वह घायल हुआ है। गोली लगने से मरे सगे भाइयों के नाम नेत्रपाल और प्रताप है। बताते है कि रात्रि में खाना खाते समय इन लोगों पर हमला किया गया। डीएसपी ने बताया है कि अभी तो यह पता चला है कि प्रधानी की रंजिश में पीड़ित पक्ष पर हमला बोला गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।

Read More »

सपा महिला सभा ने किया रोज अफ्तार पार्टी का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जॉर्जमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थिति आवास पर रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए महिला सभा प्रदेश सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन डिफेंस कॉलोनी आवास पर किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने रोजा अफ्तार पार्टी में शिरकत की रोजेदारों ने रोजा खोलने के बाद परवरदिगार से मुल्क की अमन चैन की दुआ की और कहा कि हमारे कानपुर को बुरी निगाहों से दूर रखना। हमारे कानपुर वासियों पर अल्लाह पाक अपनी रहमत रखना। रोजा अफ्तार पार्टी का विगत कई वर्षों से इसी प्रकार आयोजन किया जाता है। रोजा अफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने, व्यापारी भाइयों ने, एक साथ बैठकर रोजा खोल। मुख्य रूप से उपस्थित उज्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, विजेता सक्सेना, अबरार आलम खान, एजाज, इमरान, जीदान, शिप्रा श्रीवास्तव, आकाश, एकलव्य ओमर, प्रदीप सिंह, अखिलेश सिंह, मोहम्मद अकरम, फैज, बिलाल, नादिर, शानू आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

गरीबों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ लगेगा नि:शुल्क जांच शिविर

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर डायमंड, आईएमए, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कानपुर एवं कानपुर जिला बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को बालभवन फूलबाग में किया जाएगा। जानकारी देते हुए अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे से होगी वहीं इसके रजिस्ट्रेशन 8 बजे से शुरू हो जाएंगे इस खास मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। यह जानकारी इन संस्थाओं के सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताई। डॉ वीसी रस्तोगी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 35 डॉक्टर्स विशेषज्ञ के रूप में मरीजों को निशुल्क देखेंगे। जिसमें फिजिशियन, हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह रोग, नेत्र रोग, स्वांस रोग, ईएनटी रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जन समेत विशेषज्ञ मौजुद रहेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क ईसीजी और लिपिड प्रोफाइल की भी सुविधा मेले स्थल पर उपलब्ध रहेगी शुगर की जांच भी निशुल्क मेले के पर्चे पर पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोरों पर विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है। इस प्रेसवार्ता में डॉक्टर वीसी रस्तोगी के साथ मेला प्रभारी गौरव अग्रवाल जैन, अंकित अग्रवाल, सन्दीप जैन, विकास जैन, सुशील जैन मौजूद रहे।

Read More »

चौकी से चन्द कदम दूरी पर महिला से छीन लिए बाले

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी से मात्र चन्द कदम की दूरी पर एक महिला के कानों से बाले उतार कर एक झपटमार भाग गया और आसपास के दुकानदार देखते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से जानकारी की, उचित जानकारी ना मिलने पर पुलिस को अतिक्रमण नजर आने लगा और दुकानदारों को जमकर हड़काया।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र की जनता नगर का है जहां गुजैनी पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी पर स्थित हाइवे अन्डरपास के नीचे से शाम लगभग 6 बजे बर्रा-7 की तरफ मुन्नी नामकी महिला गुजरी उसी दौरान पहले से घात लगाए एक झपटमार ने महिला के दोनों कानों के बाले उतरवा लिए और पैदल ही भाग गया। यह घटना आसपास के दुकानदार देखते रहे, किसी ने लुटेरे को पकड़न की हिम्मत नहीं जुटाई। महिला के साथ हुई वारदात की सूचना पर बर्रा थाना प्रभारी संतोष सिंह, चौकी प्रभारी जनता नगर संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुजैनी रजनीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से जानकारी जुटानी चाही लेकिन किसी दुकानदार ने पुलिस का सहयोग नहीं किया। इस पर जनता नगर चौकी प्रभारी को आसपास के दुकानदारों द्वारा सड़क तक किया गया अतिक्रमण याद आ गया और उन्होंने कई दुकानदारो को जमकर हड़काया। साथ ही वारदात करने वाले का पता लगाने में पुलिसकर्मी लग गए।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि वारदात होने के बाद ही अतिक्रमण दिखा इसके पहले अतिक्रमण क्यों नहीं दिखा?
जबकि हालात यह है कि गुजैनी पुलिस चौकी और जनता नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों पर अतिक्रमण की भरमार है लेकिन पुलिस को नहीं दिखता?

Read More »

यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत एसएसपी कानपुर के द्वारा की गयी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शनिवार को नरोना चौराहे पर यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत एसएसपी कानपुर के द्वारा की गयी। इस अनोखी मुहिम में कानपुर एसएसपी अखिलेश कुमार ने यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान की बजाय उन्हें शर्बत दिया और उनसे शपथ पत्र भी भरवाया। इस दौरान सभी लोगों ने यातायात नियमो का पालन करने को लेकर शपथ भी ली।
आपको बता दें कि इस यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत नरोना चौराहे से करने के बाद शहर के 50 चौराहों पर इसी तरह से यातायात शपथ सप्ताह का अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।

Read More »