Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दूसरे दिन भी जारी रहा कालीदह पार्क में किसानों का धरना

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दिया आंदोलन को समर्थन
कांग्रेस के अलावा कई सामाजिक संगठन भी आए साथ

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन के कालीदह पर किसानों द्वारा जोती जा रही खादर की जमीन को प्रशासन द्वारा कब्जे में लिए जाने का मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है। रविवार को भाकियू टिकैत ने आंदोलन स्थल पर पहुंच कर अपने समर्थन की बात कही। कांग्रेस के कई नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। पांच जनवरी को कालीदह चौक पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने नौ नामजद सहित करीब सवा सैकड़ों लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक रंग लेने लगा। शनिवार को कालीदह पार्क में शुरू हुआ धरना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन भारतीय किसान यूनियन सहित कई दूसरे कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी इस आंदोलन से जुड़ गए। कांग्रेस नेता कुंवर सिंह निषाद इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आगरा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गावर, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, महानगर के वरिष्ठ सलाहकार लोकेश कुमार राही, महानगर महासचिव सुनील चौधरी आदि लोग रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

Read More »

भाकियू अराजनैतिक करेगी मथुरा में बड़ा आंदोलन

ट्यूबवैल मीटर को लेकर किसानों में सुगबुहाट तेज
जसौली अड्डा और बाढ़ौन में किसानों की पंचायत में लिया फैसला

मथुरा। सिंचाई ट्यूबवेल पर लगाए गए मीटरों को लेकर किसानों में सुगबुहाट चल रही है। किसान संगठन इस मुद्दे पर किसानों को एकजुट कर आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक और किसानों की पंचायत मथुरा के गांव जसौली अड्डा और बाढ़ौन में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर और जिला अध्यक्ष सोनवीर सिंह उपस्थित रहे। पंचायत में पहुंचे मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर और जिला अध्यक्ष सोनवीर सिंह का ग्रामीणों ने साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। जिसके पश्चात किसानों की समस्याओं को सुनकर मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में अन्नदाता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल के सभी जिलों में किसी भी किसान भाई की कोई समस्या हो मुझे अवगत कराएं तुरंत समाधान कराया जाएगा। चाहंे इसके लिए किसी अधिकारी का घेराव करना पड़े या धरना देना पड़े। किसानो की मुख्य समस्या ट्यूबवेल पर लगने वाला विधुत मीटर है जिसे किसी भी सूरत में नही लगने दिया जाएगा और जल्दी ही किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Read More »

बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर से कुछ लोग नाखुश

कुंज, गलियां व मंदिर ही तो है प्राचीन वृंदावन की पहचान
लोग बोले कॉरिडोर की रूपरेखा में नहीं हुआ बदलाव तो होगा आंदोलन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर से कुछ लोग नाखुश भी हैं। ये लोग अपने तरीके से इसका विरोध भी कर रहे हैं। रविवार को स्थानीय लोगों ने पुरातन स्वरूप को बरकरार रखने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने कॉरिडोर की रूपरेखा में परिवर्तन नहीं किया तो वृहद आंदोलन शुरू किया जायेगा। वृंदावन में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर यूपी सरकार द्वारा ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिसमें एक जनहित याचिका के तहत करीब पांच एकड़ भूमि पर कॉरिडोर प्रस्तावित है, लेकिन कुछ लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रूपरेखा रास नहीं आ रही है। इन लोगों का मानना है, कि प्रस्तावित कॉरिडोर में विकास के नाम पर प्राचीनता को नष्ट किया जा रहा है। धार्मिक नगरी की पहचान कुंज गलियां को खुर्दबुर्द किया जायेगा। जिससे हमारी पुरातन पहचान खत्म होगी। उनका कहना है, कि अगर प्रशासन ने बदलाव नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Read More »

राया में कोतवाली के गेट पर शुरू हुआ सेल्फी प्वाइंट

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कस्बा राया स्थित कोतवाली गेट के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। कोतवाली राया के समीप बनाये गए सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुन विसेन, क्षेत्राधिकारी महावन आलोक सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसपी देहात ने कहा कि राया में यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पूर्व ही युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया।

Read More »

निर्धन सेवा राष्ट्र कार्य एवं ईश्वरीय भक्तिः एसएसपी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वात्सल्य ग्राम में स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में ब्रह्मानंद जिंदल चौरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन के मौके पर चश्मा एवं औषधि वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी शैलेश पांडेय कहा कि संसाधन विहीन, असहाय, गरीब, निर्धन सेवा राष्ट्र कार्य एवं ईश्वरीय भक्ति है। वात्सल्य ग्राम में किया जाने वाला कार्य सच्चे अर्थों में राष्ट्र कार्य है। आयोजित निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर उन गरीबों के लिए वरदान के रूप में सिद्ध होगा जो धन के अभाव में अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पाते और आंख की रोशनी चली जाती है। साध्वी ऋतंभरा द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प वात्सल्य ग्राम निश्चित रूप से अद्वितीय सेवा प्रकल्प है समाज को ऐसे सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के शिविर वात्सल्य ग्राम में प्रतिवर्ष छह लगाए जाते हैं जिसमें आस पास जनपदों के 300 मोतियाबिंद रोगी अपना ऑपरेशन कर लाभ उठाते हैं।

Read More »

लोहवन बगीची से पकड़ी अवैध शराब

मथुरा। आबकारी टीम ने पुलिस के साथ लोहवान बगीची थाना जमुनापार में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त रमेश यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी नगला भवानी कासगंज को पकडा। इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध रंगीन शराब, 150 नकली ढक्कन, 16 कांच की खाली शीशियां बरामद की गई हैं। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी.की सुसंगत धाराओं के तहत थाना जमुनापार में अभियोग पंजीकृत कराया गया। वहीं थाना मगोर्रा पुलिस ने चेतन पुत्र मिठनलाल निवासी लोरिया पट्टी थाना मगोर्रा को 26 पौव्वे गैर प्रांतीय अवैध शराब के साथ मथुरा चौराहे से कोरिया पट्टी की तरफ से जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है।

Read More »

शहीद हेमराज के नाम पर हो छाता शुगर मिल का नामः लक्ष्मीनारायण

शहीद हेमराज की पुण्यतिथि पर राजनेताओं सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि भाजपा सरकार सेना के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उसी का नतीजा है कि अब दुश्मनों का हमारी सेना के सामने खडे होने तक की हिम्मत नहीं है। कहा कि शहीद हेमराज की शहादत को सलाम करने के लिए छाता की शुगर मिल का नाम भी शहीद के नाम पर रखने की वे प्रदेश सरकार से सिफारिश करेंगे। ताकि हमारी युवा पीढ़ी हमेशा शहीद हेमराज के नाम से प्रेरित होती रहे। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण गांव शेरनगर में शहीद हेमराज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि शहीद हेमराज की शहादत को देश भूल नहीं सकता। वर्ष 2013 में जवान हेमराज ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी थी। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने शहीद हेमराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और छाता क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में शहीद हेमराज का नाम प्रमुखता से अंकित किए जाने का अपना संकल्प दोहराया।

Read More »

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जरूरतमंद बृजवासियों की सेवा करना हमारे अनेक जन्मों का फल है। धन का सद्उपयोग जो लोग दुःखी जनों की सेवा में करते हैं वे धन्य हैं, धर्म में धन के उपयोग से धन कम नहीं होता अपितु ईश्वर किसी न किसी माध्यम में उसे दे देता है। इसलिए हमें दीन दुःखी जनों की सेवा करते रहना चाहिए। यह विचार अपनी धर्मपत्नी स्व0 श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के अवसर पर सुरेश चन्द्र शर्मा ने श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, मथुरा के प्रागंण में व्यक्त किये। मूलचन्द्र गर्ग पार्षद मथुरा-वृन्दावन नगर निगम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्र रोगियों की सेवा का कार्य सबसे पुण्य कार्य है क्योंकि नेत्र ज्योति प्रदान करने से बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता है। नेत्रों के बिना संसार अन्धकारमय हो जाता है। इसका मूल्य तो वही समझ सकता है जिसके समक्ष कठिनाई आई हो।

Read More »

डीएम समेत व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायबरेली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रशासनिक अमला सहित व्यापारिक संगठन व स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। संगठन के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ने कंबल वितरण कार्यक्रम सहित आए हुए लोगों की स्वल्पाहार की व्यवस्था की थी। इसके साथ ही चौहान व टीम ने सभी का माल्यार्पण करते हुए शहीद परिवारों को कम्बल शाल, मेडल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने बताया चौहान गुट संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व में जहां व्यापारियों के लिए खड़ा रहता है वहीं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेकर लोगों के सहयोग में सदैव तत्पर रहता है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भारत माता मंदिर पर भारत माता को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष बबीता वर्मा सहित प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोंगा, जिलाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा, महामंत्री मो. नजर, चित्रेश, युवा अध्यक्ष अरविंद चौधरी, शिव भोला शर्मा, सहित चौहान गुट व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे। आपको बता दें कि मुंशीगंज के शहीद स्मारक को इतिहास में इसे दूसरा जलियांवाला कांड के रूप में जाना जाता है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में शरद मेलाः मेरी विरासत मेरा अभिमान की थीम पर सजा मेला प्रांगण

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रियदर्शनी लेडीज क्लब के सौजन्य से शरद मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना व उत्तरा लेडीज क्लब की अध्यक्षा नीलम सक्सेना द्वारा किया गया। ऊंचाहार परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने मुख्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत किया।
भारतीय विरासत पर गर्व की अनुभूति का भाव रखते हुए इस वर्ष मेले की थीम ‘मेरी विरासत मेरा अभिमान’ रखी गई। जिसके अंतर्गत योग, आयुर्वेद, बाजरा व जड़ी बूटियों के महत्व को मुख्य रूप से प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। देश को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में योग के योगदान को प्रमुख तौर पर दर्शाया गया। इसी के अंतर्गत योग के विभिन्न आसनों, उनको करने की विधि और उसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। योग प्रदर्शनी के माध्यम से योग को अतुलनीय विरासत के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया।

Read More »