Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर दी शानदार प्रस्तुती, शहीदों को किया नमन

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मनोहर सिंह एवं डायरेक्टर श्रीदेवी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं बच्चों ने बार्षिकोत्सव में जमकर धमाल मचाया। बच्चो की शानदार प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के द्वारा शहीदों पर हमला पर भावभीनी प्रस्तुति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नाटक, पर्यावरण, बाल मजदूरी, शराब बंदी के अलावा पंजाबी डांस और शिव जी का तांडव नृत्य पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। अभिभावक छात्र-छात्राओं की गंभीर प्रस्तुति देख, कई अभिभावकों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं स्पोट्र्स में मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, जनवरी माह में गरीब असहायों के लिये अपनी पाॅकेट मनी से खरीद कर लाये गये कंबल गरीबों को बांटने के लिये प्रोत्साहित करते हुये स्कूल के दो छात्र अर्धविक पाठक और विशाल यादव को सम्मानित किया गया।

Read More »

मौरंगमण्डी में अवैध कब्जे फिर से शुरू

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र मे वर्षों से मौरंग विक्रेताओ के चंगुल मे फंसी जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व डीएम सहित अन्य अधिकारियो ने स्वयं खड़े होकर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ कर करोड़ों की जमीन खाली कराई थी और लेकिन सारा मामला टाॅय टाॅय फिस्स होता दिखने लगा है। बड़ी जद्दोजेहद के बाद खाली की गयी जमीन पर फिर से अवैध चट्टा संचालकों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। वहीं सैकड़ों परिवारों ने फिर से अवैधकब्जे कर लिए हैं।
वही क्षेत्रीय लोगों की माने तो वर्षो से नरक की जिन्दगी जीने को दूभर थे। मौरंग मण्डी की वजह से घर के अन्दर तक हर समय धूल गुबार भरी रहती थी और यह दमा जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण बन चुका था। अवैध मौरंग मंड़ी से बड़ी मुशकिल से निजात मिला था

Read More »

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने तहसील सिकन्दरा सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 102 फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर 6 समस्याओं का निस्तारण किया शेष के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने तहसील सिकन्दरा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 102 शिकायतों में 6 का मौके पर ही निस्तारण कराया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों में राजस्व की 29, विद्युत 15, पुलिस 18, विकास 23, नगर पंचायत से 4, पूर्ति विभाग से 4, शिक्षा की 3 आदि विभागों की शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्याओं और शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता, समयवद्धता के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत अंकन व निस्तारण रजिस्टर लेकर आये ताकि यदि लंबित प्रकरण हो उसका तत्काल खोज कर निराकरण किया जा सके। एडीएम ने इसके अलावा राजस्व, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समस्याओं को सुन निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस मौके पर एसडीएम विजेता, सीएमओ डा. हीरा सिंह, सीओ, अधिशाषी अभियंता जल निगम, ईओ सिकन्दरा, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, आदि कर्मचारी व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

आवेदन पत्र जमा करनें की अंतिम तिथि 21 फरवरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इन्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।
यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी ने देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबंधित आवेदन पत्रों को वरीयता प्रदान की जायेगी।

Read More »

प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अंतिम तिथि 22 फरवरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/ उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/ कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रिया सिंह ने बताया कि यूटेन्शिल्स (वर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल जो इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अपना आवेदन पत्र दिनांक 22 फरवरी को सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द, रनियां कानपुर देहात में जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर दिनांक 23 फरवरी 2019 को गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।

Read More »

कोल्ड स्टोर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर रोड के गांव लुटसान के पास स्तिथ शिवाय कोल्ड स्टोर में लगी अज्ञात कारणों से भीषण आग, दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी रही, बमुश्किल पाया आग पर काबू, कुछ दिन पहले मण्डलायुक्त ने किया था कोल्ड का उद्घाटन।
आपको बता दे की सासनी से जलेसर रोड पर स्तिथ गांव लुटसान पर शिवाय कोल्ड स्टोरेज का निर्माण चल रहा है जिसका अभी कुछ दिनों पहले मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने उद्घाटन किया था। जिसमे आज अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई जिससे कोल्ड भंडारण का चैंबर जलकर राख हो गया, कोल्ड में आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों और दर्जनों कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, आग लगने से कोल्ड मालिक का लाखों का नुक्सान हो गया है।

Read More »

देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने पर युवक को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र शीतलखाॅं रोड से विगत रात्रि में इलाका पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी नगर ने कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के समर्थन में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पडी करते वीडियों वायरल करने के आरोप में युवक को दबोचा। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
विगत 14 फरवरी 2019 को जम्बू -कश्मीर के पुलगामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद होने पर देश में रोष प्रकट किया जा रहा है। वही देश में आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लोग आये दिन जुलूस निकालकर पुतला दहन कर रोष प्रकट कर रहे है। वही थाना रसूलपुर क्षेत्र के शीतलखाॅ रोड निवासी 21 वर्षीय मौहम्मद शहबाज पुत्र शाकिर द्वारा विगत रात्रि पाकिस्तान के पक्ष में हिन्दूस्तान के खिलाफ अभद्र भाषा की टिप्पडी करने वाले एक वीडियों को वायरल कर दिया। वीडियों के वायरल होते ही शहर में हडकम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के साथ साइवर विभाग के साथ थाना रसूलपुर पुल ने तत्काल घटना को संज्ञान में लेने के बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से मोबाइल सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ संम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। आरोपी ने बताया कि वह अमरदीप कालेज का बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हैं जिसके पास रात्रि में एफबी पर वह वीडियों आया था। जिसको वायरल करने पर कार्यवाही हुई है।

Read More »

सरकारी ट्रामा सेन्टर से सत्ता पक्ष की महिला नेता को दवा चोरी करते पकडा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में दवा इंजेक्शन चोरी की पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बहारी लोग भी दवा की चोरी कर ले जाते है। जिसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से भी की गयी थी। इतना ही नहीं स्टाप को भी चोरी करते समय अधिकारियों ने रंगे हाथ पकडा था।
लेकिन आज एक राजनेता महिला को इंजेक्शन चोरी करते पकडा गया। जो कि एक सत्ता पक्ष की बतायी गयी है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि उक्त महिला पूर्व में कई बार दवा की चोरी कर ले जा चुकी है। आज सरकारी ट्रामा सेन्टर के लोगो ने उस सत्ता पक्ष की महिला नेता को रंगे हाथ दबोच लिया। महिला को रंगे हाथ पकडे जाने के बाद महिला नेता पहले तो लोगों पर काफी रोष के साथ सफाई पेश करने लगी। लेकिन पत्रकारों के आने के बाद वह बोली बीमार हॅू। दवा लेने आयी थी, आप लोग गलत आरोप लगा रहे है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि इस महिला पर हम लोगों की काफी समय से नजर थी। क्यो कि आये दिन अस्पताल से दवा की चोरी कर रही है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र के गुलाब नगर डेरा बंजारा निवासी 60 वर्षीय राजवीर पुत्र भूपसिह, का विवाद किसी बात को लेकर पास के ही लोगों से हो गया। जिसमें हुई मारपीट में राजवीर सिंह 25 वर्षीरू रानी पत्नी राकेश कुमार घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वही दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करनसिंह निवासी 36 वर्षीय रिक्कू पुत्र जगदीश प्रसाद को रात्रि में कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का विगत रात्रि में इलाका पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Read More »

अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुसा चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। असन्तुलित ट्रैक्टर प्रसाद की दुकान में घुसने से चार लोग घायल हो गये। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित माता वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर आज दोपहर सड़क से गुजर रहा ट्रैक्टर अचानक अनियिन्त्रत होकर पास की ही एक प्रसाद की दुकान में घूस गया। जिससे दुकान पर बैठी 45 वर्षीय रैनू पत्नी दिलीप निवासी उसायनी टूण्डला उसकी पुत्री 14 वर्षीय कु0 चचंल, वही पास से गुजर रहीं थाना उत्तर के बोद्धाश्रमरोड निवासी नैना पुत्री नरेश कुमार, नगला करनसिंह निवासी 18 वर्षीय प्रिंयका पुत्र जितेन्द्र कुमार जो की एस0एस कालेज में फार्म फरने के लिए गयी हुई थी। उक्त चारों लोगो को मौके पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसें की जानकारी होते ही दोनो छात्राओं के परिजन जिला अस्पताल पहुच गये। वही अन्य सड़क् हादसों में थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 42 वर्षीय राजकिशोर भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »