Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ईवीएम हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा सिल पर लोकतानित्रक जनतादल के तत्वावधान में दिये गये धरना के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि पूरे देश की जनता में ईवीएम को लेकर अविश्वास पैदा हो गया है। देश अधिकांश राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनो द्वारा लगातार ईवीएम हटाकर मतपत्रों द्वारा मतदान कराये जाने की मांग होती आ रही है।
धरने में उपस्थित नेताओं ने कहा कि जब विश्व के अधिकांश देशों में मतपत्रों द्वारा चुनाव कराया जाता है तो भारत में ईवीएम क्यों, मतपत्रों से चुनाव कराया जाये, जिससे बेईमानी की सभी शंकाये समाप्त हो जायेगी। सरकार को तुरन्त आगामी 2019 के चुनाव मतपत्र के द्वारा सुनिश्चित किया जाना लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा। कहा कि अधिकांश चुनाव में ईवीएम मे गडबउी की बात साने आयी है। जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा ईवीएम हटाओ, मतपत्र से चुनाव कराओ, लोकतंत्र बचाओ।

Read More »

श्मशान में अस्थियों का किया गया भू-विसर्जन

गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अभिनव पहल
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व युग दधीचि देहदान संथान द्वारा मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की एक अनूठी पहल की गयी। रविवार को भैरोघाट स्थित विधिुत शवदाह में भजन पूजन सहित अस्थि कलश बैंक में रखे ग्यारह अस्थि कलशो को भू-विसर्जित कर जन मानस को मांग गंगा मे अस्थि विसर्जन न करने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर जगतवीर ंिसह द्रोण, विधायक नीलिमा कटियार, पं0 रामजी त्रिपाठी, शेष नाराया त्रिवेदी के साथ गायत्रीपरिवार के आचार्य ने मंत्रोच्चार करते हुए पूजन सम्पन्न कराया। सभी कलशो को ससम्मान गंगा तट के निकट भूमि में जौ, तिल, अक्षत आदिसे अभिषिक्त कर भू-विसर्जित किया गया साथ ही समय समय पर पूजन होता रहे इसक ाकरण यहां एक पीपल का वृक्ष भी आरोपित किया। कार्यक्रम संयोजिका माधवी सेंगर ने बताया कि यहां 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शपदाह हेतु आने वालो से अपने प्रियजन की स्मृति में वृक्षारोपण शपथ-पत्र भरवाने का क्रम भी प्रारम्भ किया जा रहा है। संकल्प पत्र शवदाह गृह में उपलब्ध रहेंगे।

Read More »

ट्यूबवेल में महिला से दुष्कर्म

कानपुरः शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर में मिर्चा उठाने ट्यूबवेल गई महिला के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम हरबंशपुर निवासी पीड़ित महिला ने सजेती पुलिस को बताया कि उसके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं बीती 31 मई की सुबह करीब 8ः30 बजे गांव के राजेंद्र पाल के ट्यूबवेल में अपनी सूख रही मिर्चा लेने गई थी जहां पहुंचे गांव के प्रेमशंकर व पुष्पेंद्र उसके साथ छेड़छाड़ की। प्रेम शंकर ने उसको गिरा दिया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को फोन से घटना से अवगत कराया। पीड़िता ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत की आज सजेती पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

विद्युत टावर गाड़ने को लेकर खेत मालिक व कर्मियों में विवाद

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। रविवार दोपहर परास क्षेत्र स्थित साईं पैलेस के करीब हाईवे रोड के किनारे प्रेम शंकर तिवारी उदित नारायण तिवारी ईश्वर चंद तिवारी व सुधीर चंद तिवारी के खेत में मूंग की फसल नष्ट कर साढ़ से कुरारा के बीच विछ रही 33000 वोल्ट हाईटेंशन लाइन के लिए टावर बेस का गड्ढा खोदने पर खेत मालको व विद्युत विभाग कर्मियों में झगड़ा हो गया। खेत मालिकों का कहना है। कि विद्युत विभाग ने बिना सूचना दिए और बिना नोटिस दिए उनकी मूंग की फसल नष्ट कर दी विवाद बढ़ने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परास गांव निवासी प्रेम शंकर तिवारी ,उदित नारायण ईश्वर चंद्र शर्मा, मयंक कुमार 20 वर्ष को हिरासत में ले लिया।

Read More »

चोरों ने लाखों का माल किया पार

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी रविवार को सुबह हो सकी। पहली घटना थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद में हुई। जिसमें चोर लाखों का सामान ले गये। दूसरी घटना थाना रामगढ क्षेत्र जगदम्बा नगर रैपुरा रोड पर हुई।
थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा निवासी अंगूरी देवी पत्नी स्व. मोहर सिंह के घर से बीती रात्रि सोते समय घर से चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी सुबह बक्से व बैग खाली मिलने पर हुई। इस बारे में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि चोर घर से चार जोड़ी चूड़ियां, एक किलो चांदी, दो जोड़ी ब्रजमाला, डेढ़ तोला सोना, दो जोड़ी कंधौनी, एक किलो चांदी की एक लर, एक तोले सोने की दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी अंगूठी सोने की, दस हजार नगद बैग से निकाले हैं। तीन सादा मोबाइल भी ले गये। थाना रामगढ़ क्षेत्र के जगदम्बानगर महर्षि व्यास वाली गली निवासी उमेशचन्द्र भदौरिया पुत्र रमेशचन्द्र विगत कई वर्षो से परिजनों को लेकर ग्वालियर में रहते। घर को पडोस के लोग देखभार करते थे। विगत रात्रि में घर को सूना देख कर ताला तोडकर प्रवेश कर गये ओर घर में रखा सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह पडोस के लोगो के जगने पर गेट खुला देखा तो परिजन को फोन से सूचना दी।

Read More »

अलग-अलग थाना पुलिस ने पांच किये गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इसी क्रम में थाना दक्षिण एसआई ओमपाल सिह मय हमराहीगण द्वारा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग के दौरान पेमेश्वर गेट सडक किनारे से अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद शमी निवासी मकान नंबर 246 बडी छपैटी थाना दक्षिण फिरोजाबाद अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। थाना टूण्डला एसआई वीरेन्द्र स्वरुप मय हमराहीगण द्वारा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चैकिंग के दौरान रेलवे फाटक से भूत चैराहा की तरफ नाले के पास से अभियुक्त पुष्पेन्द्र बघेल पुत्र रमेशचन्द्र निवासी नगला छैकुर थाना टूण्डला फिरोजाबाद अभियुक्त के कब्जे से 390 ग्राम नशीला पाउडर डाईजापाम नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। थाना नारखी
एचसीपी खजान सिह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर डंगूरपुर रोड किनारे से अभियुक्तगण राज कुमार पुत्र फूलन सिह निवासी असन थाना नारखी आदि 03 नफर फिरोजाबाद अभियुक्तगण द्वारा हारजीत की बाजी लगा कर 52 ताश पत्तो से जुआ खेलना मालफड व जामातलाशी से 2050 रुपये नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। थाना नगला सिंघी एसआई प्रमोद कुमार मय हमराहीगण द्वारा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर माता का मन्दिर के पास बबूल पेड नीचे ग्राम लाघी से अभियुक्तगण घमण्डी लाल पुत्र स्व. पातीराम निवासी लाघीखुर्द थाना नगला सिघी आदि कुल 05 नफर फिरोजाबाद अभियुक्तगण द्वारा हारजीत की बाजी लगा कर 52 ताश पत्तो से जुआ खेलना मालफड व जामातलाशी से 390 व 110 रुपये नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

प्रोजेक्ट दीदी ने लौटाई आठ परिवारों की खुशियां

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रोजेक्ट दीदी ने आठ जोडों को खुशियां लौटा दीं। सदस्यों द्वारा की गयी कवायद के बाद सभी दंपती खुशी खुशी अपने अपने घरों को लौट गए। सलामती के लिए दीदी के सदस्य समय-समय पर खैर खबर लेंगे। इसके साथ ही अन्य मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की है।
रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र के निर्देशन में 43 मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को तलब किया था। 12 मामलों में एक पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जबकि 17 मामलों से संबंधित दोनों पक्ष आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के सभी जोडों के मामलों की सुनवाई करने के बाद आठ जोडों का सुलहनामा कराया गया। जिनमें श्रीमती रिहाना पत्नी कासिम शिव नगर टूण्डला, श्रीमती ममता देवी पत्नी लखमीचन्द्र सरजीवन नगर रामगढ, श्रीमती रेशमा पत्नी असगर मैमरान दक्षिण, श्रीमती अंजली पत्नी विश्नू इन्द्रा नगर उत्तर, श्रीमती राधा पत्नी राकेश जाफराबाद नई दिल्ली, श्रीमती वेवी पत्नी राजेश टापा पीली बिल्डिंग उत्तर, श्रीमती सोनी पत्नी हरिकेश बलरामपुर नसीरपुर, श्रीमती रिन्की पत्नी रोहित श्याम नगर लाइनपार है।

Read More »

व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वरगेट के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड लग गयी। परिजन भी मौके पर पहुच गये। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर नाथ महादेव मन्दिर साॅई मन्दिर के पीछे निवासी 50 वर्षीय जीयालाल पुत्र रामचरन ने ट्रेन के सामने कूद कर आज सुबह आत्म हत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड लग गयी। उसी दौरान सूचना पर पहुचे परिजनों ने शव को देख रूधन करना शुरू कर दिया। इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

दो सगे भाई जहरखुरानी का हुए शिकार एक घर लौटा दूसरा लापता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र सन्तनगर से हरियाण पलवल किसी रिस्तेदार के शौकाकुल परिवार से मिलने गये दो भाईयों में से एक भाई अर्ध अचेत हालत में लोटा दूसरे का नही चल रहा पता। परिजन थाना दक्षिण पहुच कर पुलिस को घटना से अवगत कराने के बाद पलबल युवक की तलाश में गये ।
बताते चले कि थाना लाइनपार क्षेत्र के राजू पुत्र छैदीलपाल अपने बडे भाई का कालीचरन के साथ विगत दो दिन पूर्व हरियाण के पलवल क्षेत्र रिस्तेदार सौराज सिंह की मौत की जानकारी होने पर मिलने गये हुए थे। जहां से अन्तिम यात्रा में उपस्थित होने के बाद दोनो भाई फिरोजाबाद आने के लिए पलबल चैक पर खडे थे। उसी दौरान एक कार चालक ने दोनो भाईयों को गाडी में बिठाकर फिरोजाबाद के लिए चल दिये। कुछ समय बाद दोनो भाईयों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए लूट कर अचेत हालत में फैक दिया। राजू किसी तरह अर्ध अचेत हालत में फिरोजाबाद घर पर पहुच गया।

Read More »

सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के लालई निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र रामप्रकाश अपने भाई सावनसिंह के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था। सैलई के समीप ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। राकेश की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी। क्यो कि उसने ताडी का सेवन कर रखा था। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट गंगामन्दिर के समीप बाइक सवार युवक ने लाइनपार क्षेत्र के सन्तनगर निवासी राजेश कुमार के नाबालिक पुत्र प्रान्शू को टककर मार दी। जिससे वह भी घायल हो गया।

Read More »