Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भारत माता के चित्र की उतारी महाआरती

पाॅलीथिन का प्रयोग करने से बचे-मेयर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा फिरोजाबाद क्लब में शरद ऋतु परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लोगों ने भारत माता की महाआरती उतारी। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया गया।
भाविप सदस्यांे ने रविवार को भारत माता की महाआरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सदस्यों ने महापौर नूतन राठौर और पार्षदों का शाॅल उड़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद प्रसाद मित्तल ने की। कार्यक्रम में देवदत्त पाण्डेय, सचिन अग्रवाल, कल्पना चैहान, मोहित अग्रवाल, राकेश नवरंग, पार्षद विनीता अग्रवाल, कृष्णमुरारी अग्रवाल, पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, मंगलसिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, मुकुल गुप्ता, आशीष यादव, राकेश राठौर, टिंकू आदि मौजूद रहे। वहीं कागज व्यापार मंडल का स्वागत समारोह कार्यक्रम शिवम रेस्टोरेंट में किया गया। जिसमें मेयर नूतन राठौर का स्वागत किया गया।

Read More »

एबीवीपी ने फूंका केरल सरकार का पुतला

एबीवीपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर जताया विरोध
स्टेशन रोड स्थित भारत माता चैक पर की नारेबाजी
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। केरल में हुई एबीवीपी पदाधिकारी की हत्या के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर केरल सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान एबीवीपी पदाधिकारियों ने वामपंथियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
रविवार को एबीवीपी पदाधिकारी स्टेशन रोड स्थित भारत माता चैक पर एकत्रित हुए। कला मंच प्रमुख रवि सक्सेना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने केरल सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की। जिला संयोजक मोहित कौशिक ने कहा कि केरल की सत्ता के संरक्षण में वामपंथियों ने एबीवीपी के पदाधिकारी श्यामा प्रसाद की हत्या कर दी गई। इसके बाद भी केरल सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नगर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एबीवीपी इन दमनकारी नीतियों का विरोध करता है। जिस सरकार में एबीवीपी पदाधिकारी की हत्या की गई। ऐसी सरकार का विरोध करती है। तरूण उपाध्याय ने कहा कि एबीवीपी एक छात्र संगठन है। छात्रों की समस्याओं को उठाने का काम एबीवीपी करता है। केरल में जिस प्रकार एबीवीपी पदाधिकारी की हत्या की गई। इसके बाद एबीवीपी किसी के आगे झुकेगा नहीं। छात्रहित के लिए आंदोलन करता रहेगा।

Read More »

युवक पर गिरा विद्युत तार, मौत

थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर कैंजरा का मामला
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। रविवार को काम पर जा रहे युवक पर विद्युत तार टूटकर गिर गया। युवक को गंभीर हालत में परिजन जिला अस्प्ताल ले गए। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर कैंजरा निवासी 37 वर्षीय नरेन्द्र कुमार पुत्र राम अवतार सिंह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब साढे सात बजे नरेन्द्र जैसे ही घर से बाहर काम के लिए निकले। तभी खंबे से जर्जर तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। करंट लगने से नरेन्द्र की चीख निकल गई। चीख सुनकर परिजन भागते हुए बाहर निकल आए। आस-पास के लोगों की भीड भी मौके पर जमा हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेन्द्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Read More »

मतदाता बनने को युवाओ में दिखा उत्साह

विशेष पोलिंग डे के दौरान बूथों पर लगा रहा दिनभर जमघट
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को आयोजित विशेष बूथ डे के दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1929 बूथों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं संशोधन एवं नाम प्रथक कराने की जरूरी प्रपत्र भरवाए गए। नगरीय क्षेत्र में बने पोलिंग बूथों पर बीएलओ बैठे मिले। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप् में तैनात अधिकारी अभियान की समीक्षा करते दिखे। वहीं इस दौरान 18 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराए जा रहे विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम बूथ डे के दौरान जिले की सभी पांच विधानसभाओं में बनाए गए 1929 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की आवाजाही देखने को मिली। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा वर्ग भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे।

Read More »

अरूणोदय स्वयंसेवक संगम की तैयारी को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर की बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में आयोजित की गई। बैठक को विभाग प्रचारक आर्येंद्र ने संबोधित किया। जिसमें 18 फरवरी को होने वाले अरूणोदय स्वयंसेवक संगम की तैयारी के संबंध में मंथन हुआ। इस मौके पर 28 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पीडी जैन इंटर काॅलेज पर विशाल एकत्रीकरण करके भूमि पूजन करने का निश्चय किया। आर्येंद्र ने कहा कि यह फिरोजाबाद के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसमें सभी को अपनी पूरी शक्ति के साथ लगना होगा, तभी कार्यक्रम सफल होगा।

Read More »

सरकारें बदलीं मेरा नसीब नहीं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एमएमए जौहर फैंस एसो0 द्वारा पिछले 12 वर्षो से निर्माणधीन 8 सीओडी पुल के निर्माण में हो रही देरी व आम जनमानस को हो रही समस्या के निदान को लेकर पुल पर खड़े होकर कानपुर वासियों से सरकार को दान करने के लिए सहायता मांगी।
अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि कानपुर की जनता से भीख मांगकर जिलाधिकारी के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को यह राशि भेजी जायेगी ताकि सरकार सीओडी पुल की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे। पुल को आज तक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं हुई। हाशमी ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस संदर्भ में अवगत कराते हुए रेलवे के हिस्से में आने वाले पुल के भाग को अति शीघ्र पूरा कराने की मांगग की तथा कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि इस पुल पर गाड़ियां दौड़ें इस लिए जौहर एसो0 निरन्तर पुल को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी।

Read More »

सपाइयों ने मतदाता बढ़ाने पर दिया जोर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के अतंर्गत आने वाली महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की एक सभा जगदम्बा पेट्रोलपंप रामादेवी चैराहे पर सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष सपा ग्रामीण राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि 27 जनवरी के नर्वल तहसील के समक्ष विशाल धरना धान व आलू किसानों को उचित मूल्य न मिलने को लेकर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग 21 व 30 जनवरी को पोलिंग स्टेशनों में उपस्थित रहकर बीएलओ को नये मतदाता बढ़वाने में उनका सहयोग करे। पूर्व विधायक अरूणा तोमर ने कहा कि बूथ ही चुनाव की आत्मा है। पार्टी जन समस्याओं के निराकरण हेतु डा0 लोहिया के सिद्धान्त न मानेंगे- न मानेंगे के तहत आन्दोलन आयोजित करे।

Read More »

लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एलन हाउस रूमा में पांच दिवसीय लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न हो गई, जिमसें विभिन्न विद्यालयों से आये 20 चुनिंदा विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
कार्यशाला टैलेंट क्लब आफ इण्डिया मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी जिसमें बच्चों ने पटकथा लेखन, छायांकन, निर्देशन, संपादन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। निदेशक अमिताभ सिंह ने बच्चों को फिल्म निर्माण का प्रभावशाली ढंग से प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रतिभागियों ने रूचि के साथ भाग लिया और एक लघु फिल्म लाॅस्ट एण्ड फाउंड का निर्माण भी किया। अंत में सिने विद्या की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया तथा विद्यालय के निदेशक डा0 सुरेन्द्र दास ने बच्चों को आश्वासन दिया कि टेलेंट क्लब आफॅ इण्डिया की तरफ से जो लधु फिल्म बनाई जायेगी

Read More »

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

डीएम ने दिलायी शपथ- हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगें
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा मनाये जाने में कोई भी कसर न रखें बाकी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को सफल बनाने की कोई भी कसर न रहे अभियान पूरी तरह से सफल हो। इसके लिए बेहतर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यवाही करें। 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम/जागरूकता अभियान को सफल बनाने की जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित समस्त अधिकारियों को शपथ भी दिलायी। कि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Read More »

दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार: राकेश कुमार सिंह

सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल का दो दिवसीय कार्यक्रम
कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के साथ ही दिव्यांगों के हितार्थ कार्य संगठन कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय: राहुल
दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार, अहम दायित्व दे जिससे वे राष्ट्र के आर्थिक विकास व तरक्की में सहयोग करके सहायक बने: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय में सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल द्वारा सक्षम द्वारा कार्नियां अंधत्व मुक्त भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनो के विकास सहायतार्थ आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Read More »