Tuesday, October 1, 2024

डीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराते हुए जिन मतदेय स्थलों के भवन सम्भाजन के उपरान्त बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन की आवश्यक हो, उनके संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी को बैठक में अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0) के लिए मतदेय स्थलों के सभाजन के उपरान्त संशोधन प्रस्ताव 2019 हेतु गहिलू के प्राथमिक पाठशाला बक्सहा उ0क0 में एक भी दरवाजा व आबादी के अन्दर होने एवं वाहनों के आगागमन में असुविधा के कारण भवन परिवर्तन किया गया। इसी प्रकार उसरी प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष संख्या 3 में भी एक भी दरबाजा न होने के कारण व पूर्व माध्यमिक विद्यालय न होने व त्रुटिवश अंकित होने के कारण, इसी प्रकार भारामऊ के प्राथमिक पाठशाला भारामऊ में एक भी दरवाजा न होने के कारण व राजनैतिक प्रतिद्वन्द्धता के कारण भवन परिवर्तन हेतु विचार विमर्श किया गया।

Read More »

भाजपा के जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए बिठूर के विधायक

मैथा क्षेत्र के युवा नेता चारु अवस्थी व समर्थकों ने किया विधायक का स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भाजपा के जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को बिठूर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बागपुर स्थित योगेश्वर, शोभन आश्रम स्थित गुरुदेव भगवान एवं गढ़ी भगवान तथा शोभन सरकार एवं कस्बा शिवली स्थित जागेश्वर धाम में भगवान शिव के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जन जागरण यात्रा में भारी तादाद में युवा मौजूद रहे। देव दर्शन के बाद भाजपा विधायक ने युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी चारू द्वारा आयोजित की गयी बैठक को भी संबोधित किया।
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत योगेश्वर मंदिर से भगवान शिव के दर्शन करते हुए जैसे ही नगर पंचायत शिवली स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे तो वहां पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Read More »

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेंट की अपनी पुस्तकें

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ एवं चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन, लखनऊ में भेंट कर उन्हें अपनी पुस्तक ’16 आने, 16 लोग’ और अन्य कृतियाँ भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने श्री यादव को अपनी पुस्तक ’चरैवेति! चरैवेति!!’ भेंट करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी। देश-विदेश की तमाम प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले श्री यादव की अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, वहीं उनके जीवन पर भी एक पुस्तक ’बढ़ते चरण शिखर की ओर’ प्रकाशित हो चुकी है।
गौरतलब है कि श्री यादव के परिवार में तीन पीढ़ियाँ साहित्य व लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा यादव नारी सम्बन्धी मुद्दों पर प्रखरता से लिखती हैं तो बेटी अक्षिता (पाखी) भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सक्रिय है। अक्षिता को भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में ’राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ पाने का भी गौरव प्राप्त है।

Read More »

कनेक्शन के बाद भी नहीं लगे बिजली खंबे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव खेडा फिरोजपुर के माजरा रामनगर में विद्युत संयोजन होने के बाद भी अभी गांव में विद्युत पोल नहीं लगा हैं जिसकी शिकायत पीडित ग्रामीणों ने एसडीएम नितीश कुमार से की है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में करीब एक दर्जन से अधिक विद्युत संयोजन धारक हैं। फिर भी गांव में विद्युत पोल नहीं लगाए गये है। इससे ग्रामीण दूसरे और दूर दराज से तार डालकर विजली का उपयोग करने को मजबूर है। दूर से तार डालकर गांव तक लाने पर कभी कोई हादसा हो सकता है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार विद्युत अधिकारियों से भी शिकायत की हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से जयकिशोर, राजाराम, मथुनरा प्रसाद, रामादेवी, भूदेव, चंद्रपाल, बलराम, ब्रजमोहरन, जयवीर सिंह, रामचंद्र, सीताराम, लालाराम आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Read More »

ठंड लगने से ट्राली चालक ने दम तोड़ा

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली में एक अधेड़ व्यक्ति की ठंड लगने के कारण मौत हो गई। जिसका नाम मुन्ने निषाद पुत्र स्व0 केदार निषाद ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार का निवासी है। मृतक ट्राली चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शुक्रवार को सुबह अपनी ट्राली से सामान लोडकर जा रहा था। उसी समय उसको ठंड लग गई और जिसके कारण बेहोश होकर गिर गया जब इसकी सूचना बमरौली निवासी समाजिक कार्यकर्ता सलमान कैशर को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल उसके घरवालों को दी और घर वालों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मुन्ने ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक मुन्ने अपने पीछे पत्नी उर्मिला के साथ तीन बच्चे जिसमे दो पुत्री आठ साल, छः साल एवं एक पुत्र जिसकी उम्र चार साल को छोड़ गए। मुन्ने के अन्तिम संस्कार के लिए गाँव वालों की मदद से दाहसंस्कार कर दिया गया। गाँव वालों का कहना है कि इस गरीब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।

Read More »

पशुओं की हालत देख पूर्व ऊर्जामंत्री ने दिया धरना

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल नष्ट करने की समस्या से निजात पाने के लिए डीएम द्वारा गोवंश को पराग डेयरी में भूसे की तहर भरने को लेकर क्षुब्ध पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय ने पराग डेयरी पर धरना प्रदर्शन किया। जिसे देख अधिकारियों को हाथ पांव फूल गये।
बता दें कि शुक्रवार को लेकर बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक रामवीर उपाधयाय द्वारा निर्धारित धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर जिला प्रशासन ने एसडीएम को रामवीर उपाध्याय के आवास, पर भेजा जहां एसडीएम के अनुरोध पर विधायक पहुचे पराग डेरी, और वहां जानवरो की हालत देखकर उनका गुस्सा सातवंे आसमान पर चढ गया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जानवरों की हालत पर रहम खाने की बात कहीं उन्होंने कहा कि जानवर जो प्रकृति की धरोहर है इनसे ही मनुष्य का पालन पोषण होता आया है, आज इनकी यह हालत है वहीं श्री उपाध्याय को देखकर मौजूद चिकित्सकों की टीम बीमार जानवरो का उपचार करने जुट गईं। रामवीर उपाध्याय ने एसडीएम से जल्द ही जानवरो के रख रखाव की उचित व्यवस्था व खाने पीने का करे सही प्रबन्ध कर किसानों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

Read More »

कुपोषण मिटाने को करें सहयोग

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आज हमारे खान पान तथा रहन सहन को लेकर बच्चों में कुपोषण की अधिक वृद्धि हो रही है। इसे रोकने के लिए चिकित्सक ही नहीं लोगों को भी आगे आना चाहिए। क्योंकि स्वच्छता ही कुपोषण को मिटा सकती है। यह विचार विकास खंड परिसर में आयेाजित एक दिवसीय पोषण अभियान पर अभिमुखीकरण कार्रक्रम के दौरान कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएम डा. रमाशंकर मौर्य ने प्रकट किए। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कार्रक्रम में कन्वर्जेंस विभागों के रूप में स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, शिक्षाविभाग, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद विभाग तथा ग्राम विकास विभाग अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने कहा कि हम किसी प्रकार कुपोषण पर विजय प्राप्त कर लें तो एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना करने में हमें कोई नहीं रोक सकता। देश में बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण कुपोषण ही है। इस दौरान सीडीपीओ राहुल वर्मा, ने कहा कि कुपोषण एक चुनौती से असरदार ढंग से निपटने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाने की आवश्यकता है। यूनिसेफ मंडलीय अधिकारी अभिषेक पाठक, ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान विकास खंड अधिकारी धनीराम शर्मा, लेखपाल, एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

सांसद दिवाकर ने की राजा महेन्द्र प्रताप को ‘‘भारत रत्न’’ देने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में सत्र के दौरान नियम 377 के तहत राजा महेन्द्र प्रताप को भारत रत्न दिये जाने का मांग की। सांसद ने अध्यक्ष से कहा कि मैं आपका ध्यान हाथरस के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की ओर आकर्षित करना चाहूंगा, जो कि एक सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक थे। उन्होंने 29 अक्टूबर, 1915 को अफगानिस्तान में अस्थाई आजाद हिन्द सरकार का गठन किया। अस्थाई सरकार के वह स्वयं राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपनी आर्य परम्परा का निर्वाह करते हुये 32 वर्ष तक देश के बाहर रहकर अंग्रेज सरकार को न केवल तरह-तरह से ललकारा, बल्कि अफगानिस्तान में बनाई अपनी ‘‘आजाद हिन्द फौज’’ द्वारा कबाईली इलाकों पर हमला करके कई इलाके अंग्रजों से छीनकर अपने अधिकार में ले लिये थे।

Read More »

कांग्रेसियों ने विवेक बंसल का किया अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के अलीगढ़ आवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया गया। जिस प्रकार राजस्थान के सह प्रभारी के रूप में विवेक बंसल ने राजस्थान में कांग्रेस को विजयश्री दिलवाई और यही नहीं हाथरस के कांग्रेस जनों को वहां केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में जो जिम्मेदारी दिलवाई उसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी उनकी आभारी और उनका अभिनंदन करती है।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा के विवेक बंसल बहुत ही संघर्षशील और मेहनती नेता है उनको अपने साथ पाकर कभी यह महसूस नहीं होता कि वह राष्ट्रीय नेता हैं। एक कार्यकर्ता की तरह वह कार्यकर्ता के साथ कार्य करते हैं उनके नेतृत्व में जिस प्रकार राजस्थान में कांग्रेस ने मजबूती के साथ विधानसभा में विजय श्री मिली उसमें विवेक बंसल जी का बहुत बड़ा योगदान है।

Read More »

निराश्रित गौवंशों के मुद्दे को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री को एसडीएम सासनी ने मनाया

पराग डेरी का कराया निरीक्षण
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट करने की विकराल समस्या से निजात दिलाने को पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय द्वारा प्रशासन को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिये जाने से प्रशासन हरकत में आ गया और एसडीएम सासनी पूर्व ऊर्जा मंत्री के आवास पर उन्हें निराश्रित पशुओं के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबंधों व आश्रय स्थलों के बारे में उन्हें जानकारी दी। साथ ही उन्हें अपने साथ पराग डेयरी में बनाये गये गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण भी कराया और अगले एक हफ्ते के अन्दर पूरे जिले में निराश्रित गौवंशों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल तैयार कराये जाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन पराग डेयरी में भूसे की तरह गौवंशों को भरने को लेकर क्षुब्ध पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय ने पराग डेयरी पर गौवंशों के लिए चारा, पानी, पशु चिकित्सक आदि के इंतजामों को ढंग से किये जाने के लिए कहा।

Read More »