Tuesday, October 1, 2024

टीबी की बीमारी के चलते व्यक्ति की अस्पताल में मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से जिला अस्पताल के टीवी बार्ड में भर्ती एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
बताते चले कि विगत चार अगस्त 2018 को दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 60 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र स्व0 लेखराज को पुष्पादेवी नामक महिला द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में टीवी की बीमारी के चलते भर्ती कराया था। उपचार के दौरान एक -दो दिन परिजन उसके पास रहे उसके बाद उसको छोड कर चले गये। विगत रात्रि में उपचार के दौरान अशोक की मौत हो गयी। अस्पताल के लोगो ने महिला से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन महिला से सम्पर्क नही हो सका तो शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाते हुए घटना की जानकारी लिखित रूप से अस्पताल प्रशासन के लोगो द्वारा थाना उत्तर को दी। समाचार लिखे जाने तक परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच सके।

Read More »

मतदेय स्थलों की सूची का हुआ प्रकाशन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदेय स्थलों के संभाजन की जानकारी देते हुए बताया कि 42-कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 44-अकबरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 206-अकबरपुर रनियां, 41-इटावा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 207 सिकन्दरा एवं 45-जालौन संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत 208-भोगनीपुर विधानसभा की मतदेय स्थलों सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की सूची को देखने के लिए सभी तहसील कार्यालय व निर्वाचन कार्यालय में देख सकते है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व तहसील दार को निर्देश दिये है कि मतदेय स्थलों के संबंध में लोगों को बताये कि मतदेय स्थलों की प्रकाशन सूची उपलब्ध है जिसको देखना है वह तहसील व निर्वाचन कार्यालय मुख्यालय में जाकर देख सकते है।

Read More »

बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

झींझक कानपुर देहात, मोहित बाथम। गुरुवार आज सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार लाइन के चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगामा। सूचना पर मौके पर पहुँची उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने जेई के ऊपर उचित कार्यवाही करवाते हुए। लोगों को शांत कर व उचित मुआबजा दिलाने की बात कहकर जाम खुलवाया।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा झींझक के वार्ड़ नम्बर 08 पटेल नगर निवासी रामसिंह संखवार की करीब 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती जो कि बीएससी की छात्रा थी। सुबह करीब 7 बजे दूध लेने जा रही थी तभी रास्ते मंे लटक रहे 11 हजार लाइन विद्युत जर्जर तार की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया ये तार काफी दिनों से हादसे को दावत दे रहा था। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय जेई को की थी। लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते हादसे की शिकार एक युवती बन गई। ग्रामीणों की माने तो जेई की खुली लापरवाही सामने आई थी। जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सिंकदरा, रसूलाबाद मार्ग जाम करते हुए। बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया मौके पर पहुँचकर थाना मंगलपुर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवा दिया। पिता रामसिंह संखवार की तहरीर पर विद्युत विभाग के जेई सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई। हादसा होने की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कस्बा झींझक पहुँची दीपाली कौशिक उपजिलाधिकारी डेरापुर ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। थानाध्यक्ष मंगलपुर तुलसीराम पाण्डेय ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर जेई के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रबन्ध समिति (डीएमटी) के संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा जनपद में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) संस्था प्रमिला कटियार चैरिटेबल एण्ड एजूकेशन ट्रस्ट, कालपी रोड पुखरायां के संबंध में बिुन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी को जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी ने पूरी जानकारी दी।

Read More »

बड़ी ईदगाह पर ईद उल अजहा के अवसर पर लाखों नमाजियों ने की नमाज अदा

बच्चों ने गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बुधवार को ईद उल अजहा बकरीद के इस पाक और मुकद्दस त्यौहार में पूरे देश की सभी छोटी-बड़ी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी जा रही। वही कानपुर की बड़ी ईदगाह पर लाखो नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की और इसके बाद सभी ने एकदूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रशासनिक कैंप में जाकर अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो प्रशासनिक अधिकारियों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चों को दुलार करके कह बेटा आपको भी ईद मुबारक हो। इस दौरान बड़ी ईदगाह पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर रखे थे ईदगाह पर नमाज के दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, आईजी और एसएसपी सीएमओ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। ईद की नमाज के बाद सभी अधिकारियों ने सभी को इस पर्व की मुबारकबाद दी।

Read More »

गले मिलकर दी बधाई कहां बकरीद मुबारक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद बड़ी ईदगाह में राजनैतिक दलों ने अपने अपने साथ लगा रखे थे जिसमें नमाज अदा करने वालों को गले मिलकर बधाई दी गई शहर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाशक मोती के कैंप में पूर्व कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल नमाज अदा करने वालों को गले मिलकर बधाई देते दिखे मुख्य रुप से हर प्रकाश अग्निहोत्री, श्री प्रकाश जायसवाल, धनीराम पैंथर, शैलेंद्र दीक्षित, संजीव दरियावादी व कमल शुक्ला बेबी आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर बिठूर के बैकुंठपुर गाँवो में क्षेत्रीय जनता से गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी महासचिव जिंतेंद्र कटियार, राघवेंद्र बजाज मिंटू, जिला कोषाध्यक्ष अहिबरन सिंह, जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ, अभय पूरी, रोहित यादव, राघवेंद्र सिंह यादव, मुमताज, विक्रम सिंह परिहार, नईम खान, सत्यम यादव, सर्वेश निषाद ,धर्मेन्द्र यादव आदि सम्मिलित रहे। इसी क्रम में विधायक इरफान सोलंकी लोगों को गले मिलकर बधाई देते दिखे सपा नगर के कैंप में नगर अध्यक्ष मुईन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, रतन गुप्ता, नन्दलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, हाजी इकलाख अहमद बब्लू व संजय सिंह पटेल आदि लोग गले मिलकर बधाई देते दिखे।

Read More »

चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ईद उल अजहा की नमाज में बड़ी ईदगाह में जहां नमाज अदा करने वालों की लाखों की तादाद में भीड़ रही। तो वहीं प्रशासनिक अमला भी चुस्त-दुरुस्त दिखा। चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रहें। सीसीटीवी कैमरे, तो कहीं दूरबीन के माध्यम से, तो कहीं ड्रोन कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी गई। कड़ी सुरक्षा में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। एलआईयू अफसरों ने एक एक नमाजी को चेकिंग कें बाद प्रवेश कराया। मौके पर एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी ट्राफिक, एसपी सिटी, एडीएम सिटी, सीओ मौजूद रहे।

Read More »

लघुकथा – रक्षाबंधन पर भाई-बहन दोनों विवश

राहुल आज बहुत खुश था आखिर उसे रक्षाबंधन के त्यौहार का हमेशा से इंतजार रहता है। क्योंकि आज उसकी बहन साक्षी घर आने वाली है, दोनों भाई बहन बचपन से साथ पले-बढ़े। लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी बनी कि राहुल आज एक करोड़पति और बहुत पैसे वाला व्यक्ति है, किंतु साक्षी जो शादी के बाद काफी दुखी रही और किसी कारणवश पति इतने पैसे नहीं कमाता कि उनका लालन-पालन अच्छी तरह कर सके। साक्षी गरीब होने के बावजूद भी एक स्वाभिमानी लड़की है और वह कभी भी नहीं चाहती कि उसका भाई उसकी कोई ज्यादा पैसों से मदद करें हमेशा की तरह साक्षी रक्षाबंधन वाले दिन राहुल के घर पहुंचती है और बड़ी खुशियों से राखी बांधने की तैयारी करती है। राहुल भी बहुत खुश है राहुल जानता है कि उसकी बहन उससे कभी कुछ भी फालतू पैसे नहीं लेगी तो इसीलिए उसे इस त्यौहार की हमेशा प्रतीक्षा रहती है। राखी बांधने के बाद राहुल ने एक लिफाफे में एक अच्छी रकम अपनी बहन साक्षी को दी। दोनों भाई और बहनों की आँखो में आँशु थे, बहन की आँखो में इसलिए आँशु थे कि उसका भाई उसकी गरीबी को बिना कहे समझ गया और भाई की आँखो में इसलिए आँशु थे कि पूरी तरह सक्षम होने के बावजूद भी वह अपनी बहन साक्षी की पूरी तरीके से मदद नहीं कर पा रहा था। बस इसी तरह हर साल का यह त्यौहार ऐसे ही चलता रहता है और दोनों भाई बहन की आँखों में नमी ऐसे ही विवशता से बनी रहती है।

Read More »

मंदिर का प्रवेश द्वार अटल जी के नाम से बनाया जायेगा

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर भारत विकास परिषद किदवई नगर शाखा द्वारा ओ ब्लॉक सब्जी मंडी बजरंगबली मंदिर में एक कॉफिन शव फ्रीजर रखवाया गया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे सरदार नीतू सिंह ने बताया इस मंदिर को भव्य रुप देकर विशाल मंदिर बनवाया जाएगा प्रवेश द्वार को श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी जी के नाम से बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में किदवई नगर मंडल अध्यक्ष गिरीश बाजपेई विधायक महेश त्रिवेदी व के. के. द्विवेदी, आर के गुप्ता, राम कुमार शुक्ला, अनिल अग्रवाल, जन सेवा समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता, सतपाल राठौर, सुरेश कुमार राठौर, मुकेश कुरील, रवि शंकर गुप्ता, प्रमोद दाद,ू एम एल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

हरियाली तीज उत्सव मनाया गया

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर वैश्य समाज महिला मंडल के तत्वाधान में किचन रेस्टोरेंट किदवई नगर में हरियाली तीज उत्सव एवं लड्डू गोपाल जी की झांकी व हरे प्रधान और सावन तीज क्वीन का आयोजन किया गया जिसमें सखियों ने नित्य व खेल प्रतियोगिता और सावन के गीतों को गुनगुनाया सखियों नाम ’राधा’ जी के नामो पर परिवर्तित किए गए महिला मंडल की महामंत्री संगीता गुप्ता, अर्चना, गीता, ज्योति, मधु, रजनी, रामा, रेनू रानी, सुनीता, उमा, स्मिता, अंजलि, नीतू, पूजा, सीमा, सुप्रिया, सरिता, रुचि आदि उपस्थित रही।

Read More »