Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

प्रदर्शनी में न्यू एक्सेल कंप्यूटर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। ऊंचाहार में स्थित न्यू एक्सेल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर साक्षरता पखवाडा के अंतर्गत विशाल कंप्यूटर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान कंप्यूटर के विभिन्न मॉडल्स संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रस्तुत किए।जिसमें आईटी का प्रोजेक्ट के रूप में आर्डनो बोर्ड, फ्री एनर्जी विद आउट एनी डिवाइस, एटीएम मशीन, कंप्यूटर टोपोलॉजी कंप्यूटर एसेसरीज, लैपटॉप आदि समेत विभिन्न कंप्यूटर से संबंधित प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं की कलाओं को देखकर मुख्य अतिथि द्वारा हौसला अफजाई किया गया और बेहतर करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी लगाए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Read More »

प्रशासन की अनदेखी से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध करके निकाला गया नाले में गिरा टैंकर
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।  तीन दिन पहले गंदा नाला पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे टैंकर को निकालने के लिए राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे घंटों जाम की समस्या बनी रही और उसमें एंबुलेंस व वीआईपी भी फंसे रहे। शनिवार को प्रशासनिक बेपरवाही के कारण ऊंचाहार में राजमार्ग अवरुद्ध गया। जिसमें सैकड़ों वाहन तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। तीन दिन पहले लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र के गंदा नाला स्थित पुल की रेलिंग तोड़कर एक टैंकर नीचे गिर गया था। हादसा बड़ा था किन्तु इसमें किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार को नाला से टैंकर को निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई और दिन में करीब दस बजे राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया था।

Read More »

बेलगाम हो रहे हैं मुख्य मार्गों के ढाबा संचालक

ढाबा संचालक कोतवाली पुलिस की धमकी देकर ग्राहकों से करते हैं मनमानी और अभद्रता
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कुछ ढाबों पर अवैध तरीके के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जैसे बीकरगढ़ चौराहे के समीप जनता ढाबा,अप्पू ढाबा ऐसे ना जाने कितने ढाबे हैं। जहां पर अवैध तरीके के कार्यों को संपादित किया जाता है और तो और पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक बैठकर उनकी क्रिया कलापों को अपनी निगाहों से देखता भी है। इसके बावजूद उन्हें वहां से चाय नाश्ता पानी इत्यादि की व्यवस्था ढाबा संचालक द्वारा कराई जाती है।

Read More »

“ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल का जीवन सफ़र”

कब, कहाँ, कैसे, किसकी किस्मत बदल जाए और कहाँ से कहाँ पहुँच जाए कुछ कह नहीं सकते। ‘पराग अग्रवाल’ भले ही आज एक अच्‍छी पोजीशन पर हैं, लेकिन इस पोजीशन के लिए उन्‍होंने खूब मेहनत की है। दरअसल पराग अग्रवाल के माता-पिता अजमेर के धानमंडी और खजाना गली में किराए के मकान में रहा करते थे। कुछ समय बाद पराग के पिता की नौकरी के चलते उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था अब इनका परिवार अमेरिका में रहता है।

Read More »

 विकास भवन में कृषि यंत्र का वितरण

कानपुर देहात। कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम चयनित/पंजीकृत कृषक समूह को कृषि यंत्र वितरण भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, अकबरपुर रनिया प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद निर्मला संखवार कानपुर देहात द्वारा दिनांक 03.12.2021 को विकास भवन में कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजनान्तर्गत चयनित भूदेव कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी, ग्रा0 व पो0 संदलपुर, के अध्यक्ष रामचन्द्र पाल को समूह द्वारा क्रय किये गये ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, हैरो, सुपर सीडर, रीपर कम बाइन्डर, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, एवं हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0 प्लाऊ, कुल क्रय कीमत रू0 15,40,000.00 के यंत्रो को रू0 12,00,000.00 के अनुदान पर वितरित किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का लिया जायजा

कानपुर देहात । आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच एफएससी कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, अग्निसमन वाहन मौजूद रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, सीसीटीवी कैमरा चालू रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस केअवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा पैदल मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
कानपुर देहात।  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और रसूलाबाद, अकबरपुर रनियां, भोगनीपुर विधायकों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में 170 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें अकबरपुर रनियां के 42, भोगनीपुर के 46, सिकन्दरा के 41, रसूलाबाद के 41 लाभार्थी थे, इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2015 से दिव्यांगों को विशेष सम्मान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है, इसीलिए जीवन के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है।

Read More »

विश्व विकलांग दिवस पर जेल में हुआ दिव्यांग कैदियों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन

फिरोजाबाद। जिला कारागार में  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग कैदियों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता का शुभारम्भ उप जिला अधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल राय, जेलर आनंद सिंह, भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा सरस्वती मां की वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर दिव्यांग कैदियों की व्हीलचेयर म्यूजिक प्रतियोगिता, रस्सी पकड़ प्रतियोगिता, बॉल फेंक प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिता करायी गई। समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले दिव्यांग कैदियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

किसानों की समस्यायों को लेकर भाकियू किसान ने सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन किसान द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी जसराना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान किसानों ने कहा समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उप जिलाधिकारी नवनीत गोयल को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन किसान के युवा जिला अध्यक्ष बृजमोहन उर्फ बिरजू यादव ने कहा किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बजाय बिचौलियों से धान खरीदा जा रहा है। किसानों को वर्तमान में खेतों की भराई के लिए विद्युत की आवश्यकता है। किसानों को कम से कम 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

फिरोजाबाद।  विश्व दिव्यांग दिवस पर जसराना के ब्लाक परिसर में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी एवं ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी मुख्य अतिथि रहे।ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण करते हुए जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने कहा सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को पेंशन देने के साथ ही आवागमन के लिए ट्राई साईकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Read More »