Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कच्चे और बदहाल मार्ग पर बरसों से चलने को मजबूर ग्रामीण

पवन कुमार गुप्ताः रोहनियां, रायबरेली। आजादी से अब तक विकास के दावों की हकीकत को परखना है तो आपको रायबरेली जनपद की तहसील क्षेत्र ऊंचाहार में रोहनिया ब्लॉक के गांव जिल्लहवा व मजरे मसौदा बाद को देखना होगा। इस गांव में प्रवेश करते ही यहां के रास्ते उन जुमलेबाज नेताओं के मुंह पर करारा तमाचा जैसा मारने का काम करते हैं जो चुनाव में वादे करने से नहीं चूकते।
जरूरी नहीं है कि हर काम नेताओं का ही है लेकिन उनका आदेश अधिकारियों को मिले तो इन गांवों की सूरत बदलने में देर नहीं लगेगी। आलम यह है कि नेताओं से ज्यादा अधिकारी भ्रष्ट नजर आ रहे हैं या फिर यूं कहें कि सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
बताते चलें कि रोहनिया ब्लॉक के गांव जिल्लहवा मजरे मसौदा बाद का संपर्क मार्ग (लगभग 1 कि.मी.) पर अब तक नहीं हुआ है। गांव के कुछ लोग विपिन, सियाराम, रामलखन, मोतीलाल, विनोद रामखेलावन, जगमोहन इत्यादि यह सभी ग्रामीण बताते हैं कि संपर्क मार्ग का निर्माण काफी समय से नहीं हुआ है। इसे सड़क कहना भी मजबूरी ही है क्योंकि कई बरसों से इस पर केवल मिट्टी का ढेर है खड़ंजा भी नसीब नहीं हुआ है। अभी हाल ही में विधान सभा चुनाव भी संपन्न हुए है। तकरीबन सभी विधान सभा प्रत्याशियों ने गांव की परिक्रमा की किन्तु ग्रामीणों के आवागमन को लेकर किसी भी प्रतयाशी ने ग्रामीणों को आश्वासन तक नहीं दिया है। फिलहाल अभी तो गर्मी है ग्रामीण किसी तरीके से आ जा रहे है और जिनको गांव तक जाना है वह भी पहुंच रहे है। अब तो पंचायती राज चुनाव,विधान सभा चुनाव और विधान परिषद सदस्य के चुनाव भी संपन्न हुए। सभी प्रत्याशियों ने ग्रामीणों के सामने अपना दुखड़ा रोया है। प्रत्याशियों को ग्रामीणों से कुछ न कुछ मिला जरूर है।लेकिन ग्रामीण आज भी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस गांव की ओर लोक निर्माण विभाग का भी ध्यान आज तक नहीं गया जिससे कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए सलोन ऊंचाहार रोड से संपर्क मार्ग बनवा कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा सके। बरसात में इसी मार्ग पर चलना भी दूभर हो जाता है।ग्रामीणों के लिए गांव से निकलने का दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है।

Read More »

गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय बदला

कानपुर नगर। अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी बोर्डों के अन्तर्गत सचालित ऐसे विद्यालय जहाँ पर कक्षा 1 से नीचे की कक्षाये संचालित हो रही है उन विद्यालयों में कक्षा 1 से नीचे अध्ययनरत छात्र छात्राओं का विद्यालय समय 7ः30 से 10ः30 तक संचालित किया जायेंगे। किसी भी दशा में कक्षा 1 से नीचे की कक्षायें 10ः30 के उपरान्त संचालित न की जायें अन्यथा शिकायत प्राप्त होती है तो उनके विरूद्ध अग्रेतर कार्यवाही कर दी जायेगी।

Read More »

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

प्रभात गुप्ताः कानपुर। सभी विभागों द्वारा चिन्हित की गई सरकारी भूमि को खाली कराते हुए भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग अपनी-अपनी सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले 10 बड़े आदतन कब्जा करने वाले लोगो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भू-माफिया की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कब्जा खाली कराने के बाद पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जाए कि कितनी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। खाली कराई गई भूमि के विषय मे सम्बन्धित थाने को सूचना अवश्य दी जाए। सभी विभाग रणनीति बनाते हुए कब्जे की भूमि को खाली कराए और उसकी प्रगति रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को साप्ताहिक उपलब्ध कराए। सभी तहसीलों में लैंड बैंक बनाया जाए। तहसीलों में भूमि का लैंड बैंक रजिस्टर बनाते हुए सरकारी भूमि को उसमें दर्ज कराया जाए।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन लुटेरे गिरफ्तार

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को एसओजी प्रभारी उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुंशीगंज थानाध्यक्ष उ0नि0 संदीप राय, सर्विलांश सेल प्रभारी उ0नि0 राकेश सिंह, उ0नि0 प्रेम चन्द्र मय हमराह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अल्टो कार व पिकअप वाहन पर सवार लूट के संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशो ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय द्वारा सरकारी पिस्टल से फायर किया गया तथा घेरकर कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी निवासी प्रकाश वर्मा उर्फ जेपी पुत्र राममूरत,दलापट्टी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ निवासी करन सरोज पुत्र मनोज सरोज व पंकज सरोज पुत्र शिवबरन सरोज, ग्राम पूरे बैजू बनवाल का पुरवा मजरे उसमानपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ निवासी प्रदीप कुमार कोरी पुत्र बुधराम, ग्राम माधोपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी निवासी धीरज मौर्या पुत्र रामकिशोर मौर्या व राशू श्रीवास्तव पुत्र अदित्य श्रीवास्तव को दरपीपुर चौराहे से गढ़ामाफी जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

Read More »

दुष्कर्म व पाक्सो के अभियोग में आरोपी युवक गिरफ्तार

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को जामो थानाध्यक्ष उ0 नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त ग्राम सरमें निवासी रामू कुमार उर्फ रामू रैदास पुत्र नाथूराम उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

Read More »

अज्ञात बुजुर्ग के शव को कोतवाल टी पी वर्मा चौकी इंचार्ज इमरान फरीद ने दिया कंधा

इटावा। चैत्र नवरात्रों के पावन पर्व के अवसर पर काली वाहन मंदिर में परिसर में अज्ञात एक अज्ञात का शव पड़ा होने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा मय फोर्स के काली वाहन मंदिर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने शव के लिए विधिवत रूप से इस्तेमाल होने वाले सामान को मंगवाया और शव वाहन को बुलाकर कोतवाल और टीटी चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने कंधा देकर शव को मृतक के घर एसडी फील्ड के लिए रवाना किया।
पुलिस ने मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कुक्कू पुत्र रामस्वरूप कठेरिया निवासी एसडी फील्ड नौरंगाबाद थाना कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक के भाई पेशे से इंजीनियर हैं जो नोएडा में रहते है।

Read More »

कवि सम्मेलन में कवियों की रचनाओं पर बजीं तालियां

कानपुर। कल रामनवमी के शुभ पर्व पर नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था मानसरोवर के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित लक्ष्मी योग केंद्र में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार आदरणीय शिव कुमार सिंह ‘कुंवर’ द्वारा एवं संचालन जय राम ‘जय’ द्वारा किया गया। इस कवि संगमन में शिव कुमार सिंह ‘कुवॅंर’, नवगीत कार शैलेंद्र शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, राघवेंद्र भदौरिया, जयराम सिंह जय, मनीष त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, डॉ अंजनी सरीन, मधु ‘मोहिल’ एवं डॉ मंजु लता श्रीवास्तव ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की।

Read More »

पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेंट किये पेन

शाहजहांपुर। बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के प्रकरण में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से पैदल मार्च करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जिलेभर से आए सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधकारी उमेश प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को पेन भी भेंट किए।
वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी चौनल की आईडी अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी को सौंपी और कहा की अब पत्रकारिता करना बड़ा ही दुष्कर हो गया है।
आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले सभी पत्रकार बंधु एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों के बीच में उपजा मनमुटाव को भी भुलाते हुए गांधी भवन में इकट्ठे हुए वहां से पैदल मार्च करते हुए थाना सदर बाजार खेलनी बाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने पत्रकारों के पास आकर ज्ञापन प्राप्त किया और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि अब शाहजहांपुर जिले में पत्रकारों पर कोई मुकदमा दर्ज होने से पहले उनकी जांच कराई जाएगी।

Read More »

जल संरक्षण के दावे खोखले:रेस्टोरेंट में सड़कों पर बहाया जा रहा हजारों लीटर पानी,अधिकारी नहीं करते निरीक्षण

≈गर्मी के मौसम में प्यास से तड़प रहे पशु-पक्षी और रेस्टोरेंट में बहाया जा रहा सैकड़ों लीटर पानी
≈बड़े रेस्टोरेंट से वसूला जाना चाहिए पानी का भी शुल्क, जल संरक्षण को तभी मिलेगी कामयाबी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। “जल ही जीवन है” यह केवल एक मिशन बनकर ही रह गया है लोगों की जुबां पर तो यह बात हर ऐतिहासिक मौके पर दोहराई जाती है लेकिन हकीकत में लोग जल को जीवन न समझकर खिलवाड़ कर रहे हैं। शहरों में तो आज भी लोग शुद्ध पानी पीने के लिए घर में मशीनें लगा रखी हैं और जिनके पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वह लोग शुद्ध पानी की बोतल को खरीद कर पी रहें हैं। ऐसे शहरों में लोग पानी की एक बूंद को भी बर्बाद करने की सोचते भी नहीं यहां तक कि वहां बच्चे भी जल के महत्व को समझते हैं। लेकिन गांवों में तालाब नहर,नलकूप, कुंआ आदि होने की वजह से आसानी से हर जगह पानी उपलब्ध हो जाता है इसलिए यहां लोग पानी को बेफिजूल खर्च करते रहते हैं।

Read More »

दिनदहाड़े मकान के चटकाये ताले, लाखो का माल किया पार

फिरोजाबाद। दिनदहाड़े थाना नसीरपुर के एक गांव में चोरों द्वारा एक मकान के ताले तोड़कर हाथ साफ कर लिया गया। चोरों ने घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला थाना नसीरपुर के नगला लोकमन का है। नगला लोकमन में भागवत कथा चल रही है।जहां परिवार भागवत कथा सुनने गया था। चोरों ने मकान में ताला लटका देख लिया। परिवार के सभी लोग भागवत कथा सुनने में मस्त थे, वही चोरों इधर अपने कार्य को अंजाम देकर हाथ साफ कर रहे थे। बताया जाता है कि चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी, 20-22 तोले सोने व ढाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

Read More »