Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति की कार्यकारणी का हुआ गठन

फिरोजाबाद। शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति की मासिक बैठक ठा. केएन सिंह स्कूल रामनगर में आयोजित हुई। जिसमें समिति का गठन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बघेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश झा ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक में सर्व सम्मति से नए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमें देशराज सिंह राठौर को महानगर संयोजक फिरोजाबाद, अमन यादव को संगठनमंत्री आगरा मंडल, अनिल बघेल को उपाध्यक्ष आगरा मंडल को बनाया गया है। साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

Read More »

डीएम ने बीआरसी दबरई पर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सोमवार को बीआरसी दबरई पर स्कूल चलो अभियान-2022 का शुभारम्भ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व सांसद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन की उपस्थिति किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए बीएसए यह सुनिश्चित कराएं कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहंे। गांव में रहने वाले लोगों के अलावा कामगारों के बच्चों को भी अभियान से जोड़ते हुए स्कूल भिजवाने का संकल्प लें।

Read More »

नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना

सिकंदराराऊ। नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही नगर के मंदिरों में मां के भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही शंख घंटियों की ध्वनि से पूरा माहौल भक्ति रहा। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।सोमवार को मां के भक्तों ने उपवास रख कर मंदिरों और घरों में सुंदरकांड और भजन कीर्तन किए। मां के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की। नगर में स्थित माता के मंदिरों में सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना को पहुंचे। इस दौरान देवी मंदिरों में सामूहिक रूप से भव्य आरती की गई। भक्तों ने व्रत रखकर मां की पूजा-अर्चना के दौरान मां का पूरा श्रृंगार भेंट कर सुख-समृद्धि, अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। माना जाता है कि मां का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी होता है।

Read More »

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने नगर में भ्रमण कर शिक्षा के लिए जागरूकता रैली निकाली। प्रबंधक देवेश सिसोदिया के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के आदर्श वाक्य लिखे हुए पट्टीकाएं हाथ में लेकर नगर भ्रमण किया ।जनता को जागरूक करने की दृष्टि से विद्यार्थियों ने अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के आदर्श वाक्य की लिखी हुई पट्टीकाएं लेकर नगर भ्रमण किया । यह जागरूकता भ्रमण नगर के विभिन्न मार्गो पुराना डाक घर होते हुए पुरानी तहसील रोड से राठी चौराहा, हुरमत गंज, लक्ष्मी टाकीज, दमदपुरा, स्टेशन होता हुआ कृष्णा विहार कॉलोनी से विद्यालय तक का भृमण किया।

Read More »

डीएम तथा एसपी ने किया सिकंदराराऊ क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सिकंदराराऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तहसील सिकंदराराऊ के जेपीएस इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा श्री महाराज कमल सिंह इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। परीक्षा पारदर्शी, नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है। उन्होंने स्वयं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र की जाँच की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम तथा डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति की जाँच की। जिसमें सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये।

Read More »

बिजली घर में हुए शार्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव कचौरा में बिजली घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक किसान की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।बुद्धसेन निवासी गांव कचौरा का खेत कचौरा बिजली घर के पास में है। सोमवार को दोपहर के समय कचौरा बिजली घर में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने के कारण फाल्ट गया। जिसकी चिंगारी बुद्धसेन के खेत में गिर गई, देखते ही देखते 5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। खेत में आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई।

Read More »

एसीएमओ ने किया मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्रों का उदघाटन

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के कार्यक्षेत्र में कुठीला तथा कासिमपुर के गांव में लगे मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्रों का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह एवं एसएमओ विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ प्रीति रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया कि लोग अपने शिशुओं को अधिक से अधिक नियमित टीकाकरण सत्रों में आकर सत्रों का लवली नियमितीकरण के साथ-साथ गर्भवती माताओं का भी टीकाकरण तथा आवश्यक जांच की जाती है।

Read More »

एंटी रोमियो स्क्वायड ने भीडभाड वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर किया जागरूक

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिर, भीड-भाड वाले स्थानों पर चैकिंग की गई तथा बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूज नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं व बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थाना, एण्टी रोमियों टीम व उ.प्र. पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए।

Read More »

कलेक्शन एजेन्ट से हुई लूट का खुलासा, तीन किशोरों सहित 5 दबोचे

लूट के 52 हजार रूपये, असलहा, बाइकें बरामदःअपने खर्चों के लिये दिया घटना को अंजाम
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला रोड पर रूपनगर के निकट गत 7 दिन पूर्व दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का आज एसओजी व कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत कैश कलेक्शन एजेन्ट से हुई कैश लूट की घटना में शामिल 5 शातिर लुटेरे 3 बाल अपचारी सहित गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटे हुए 52 हजार 200 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, मोबाइल व अवैध असलहा व कारतूस आदि सामान बरामद किया गया है।

Read More »

शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर की 17 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत शराब माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर अपराधी सोनू पुत्र जगदीश निवासी राजपुर थाना सिकन्दराराऊ के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 17 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है ।

Read More »