कानपुर : अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक नहर में मछली पकड़ रहे युवकों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा और क्षेत्रीय लोगों को बताया। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिये जानकारी जुटाई। मृतक की पहचान श्याम सैनी नामक एक नशेड़ी व अपराधी किस्म के व्यक्ति के रूप में की गई।
बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर के सरस्वती स्कूल के सामने बह रही नहर में आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची बर्रा पुलिस ने सिपाहियों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव जब बाहर निकाला गया तो देखने को मिला कि उसके हाथ जूट की रस्सी व पैर नायलोन के फीते से बंधे थे। इससे प्रतीत हुआ कि मृतक के साथ शायद मारपीट की गई और उसके बाद उसे नहर में फेंका गया है जिससे युवक की मौत हो गई।
बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदला
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के भैसासुर सवैया रोड से होकर खोजनपुर (के. के. ब्रिक फील्ड) ईट भट्टे के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ साल से जला हुआ पड़ा था। जिससे दर्जनों घर अंधेरे में थे ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। बीते 27 मार्च को कई समाचार पत्रों के साथ साथ, जन सामना समाचार ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था और लगातार अधिकारियों पर कंट्रोल रूम कर्मचारियों से बात करके ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। पहले तो नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई दिलीप कुमार टालमटोल करते रहे और ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते रहे। इसके बाद जब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी रितु से बात की गई तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Read More »सुविधाओं के नाम पर उपडाकघर मुस्तफाबाद में अब्यवस्थायें
विभागीय बाबू के भरोसे पूरा डाकघर, नहीं हुई डाकपाल की नियुक्ति
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र का उच्चीकृत उपडाकघर अपने ही बदहाली का आंसू बहा रहा है। जहां पर सुख सुविधाओ के नाम पर अव्यवस्था है तो वहीं कर्मचारी भी अपनी मनमानी करने तक से बाज नही आ रहे है। जिसकी अव्यवस्थाओ को दूर करने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी तक जानबूझकर अंजान बने हुए है। बताते चले कि ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग के ओवरब्रिज के नीचे उपडाकघर मुस्तफाबाद है। जहां पर बीते 26अप्रैल को यहां पर डाकपाल सुरेशप्रताप सिंह का कोरोना से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई थी।
Read More »लीकेज सिलेंड़र मे लगी आग से फटा सिलेंड़र, कई घायल
बिधनू थाना के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सकरापुर गांव मे मंगल की रात एक घर मे खाना बनाते समय लीकेज सीलेंड़र मे आग पकड़ ली। कुछ देर जलने के बाद एक तेज धमाके के साथ सिलेंड़र फट गया। जिससे कमरे की चारो दीवारे गिर गई। वही खाना बना रही महिला सहित परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके के साथ लगी आग को ग्रामीणों ने घर मे लगा सबमर्सिबल पम्प चलाकर बुझाई।
बिधनू,कानपुर। सकरापुर गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले भैयालाल प्रजापति 58 अपने परिवार उनकी पत्नी राधा 3 बेटे विजय अजय संजय व दो बहुये बड़ी पुष्पा व छोटी सीमा व उनकी बेटी वैष्णवी के साथ रहते है। भैया लाल के अनुसार मंगलवार की रात बड़ी बहु किचन मे दूध गरम करने के लिये गई थी। जैसे ही बहू ने लाईटर जलाया लीकेज रेगूलेटर ने आग पकड़ ली।जिससे बहू के कपड़े मे आग पकड़ ली। जिसे जैसे तैसे खींच कर बाहर लाया गया। जिसके तुरंत बाद सिलेंडर मे एक तेज धमाका हुआ और घर की चारो दीवारे गिर गई।
धमाके से गिरी दीवार और लगी आग से भैयालाल व उनका दूसरे नम्बर का बेटा अजय व तीसरे नम्बर का संजय पौत्री वैष्णवी धायल हो गई। वही दूसरे कमरे मे बैठी बहू सीमा व राधा सूरक्षित बच गई। वही धमाके की आवाज सुन ग्रामिण मौके पर एकत्र हो गये। और घर मे ही लगे सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग बुझाई। घटना की सूचना पर पहुंचे कंट्रोलरूम की पुलिस ने घायलों को निजी असप्ताल मे भर्ती कराया।
केवाईसी कराने की प्रक्रिया में किसान ऑफिसों के काट रहे चक्कर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत ब्लाक ऊंचाहार;रोहनिया व जगतपुर ब्लाक के किसानो को केवाईसी करवाने के लिए समय अवधि 22अप्रैल कर दिया गया है। जिसमे अभी तक केवाईसी कराने में सर्वर की दिक्कत थी लेकिन अब सर्वर चलने के बाद आधार का सर्वर रिजेक्ट हो रहा है। जिसके कारण किसानो के केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नही हो पा रही है।
Read More »फरियादी ने रेलवे के रिटायर्ड टीटी पर लगाए गंभीर आरोप
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक फरियादी ने रेलवे विभाग के रिटायर टीटी व परिजन पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित दबंग है और जबरन खतौनी में दर्ज भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा करना चाहते है। विरोध पर हत्या करने की नियत से अवैध तमंचा व धारदार हथियार एवं लाठी से हमला करने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर आरोपितो के खिलाफ नामजदगी तहरीर कोतवाली में पीड़ित ने दिया है।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियो में घायल मिले युवक की मौत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में घायला अवस्था मे नाले में मिलने के बाद सूचना के उपरांत पुलिस के द्वारा उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर उसको चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया है। बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव बीकरगढ़ निवासी सोनू 20वर्ष पुत्र छेदीलाल अपने बाइक से घरेलू कार्य हेतु मंगलवार के दिन निकला था। जिसके घर देर सांयकाल वापस न होने पर उसकी खोजबीन की गई।
Read More »बिजली की कटौती से अंधेरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे, किसान भी परेशान
©जागकर रात गुजार रहे अधिकांश उपभोक्ता
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत जमुनापुर विद्युत उपकेन्द्र आता है। जिस उपकेन्द्र में रात्रि में जमकर इन दिनो विद्युत कटौती किया जा रहा है। जबकि स्कूली बच्चो की परीक्षा का दौर चल रहा है तो वहीं किसानो के लिए गेहूं की मडाई करने का दौर है।जिसमें रात में विद्युत कटौती पलपल मे किया जाता है, रात में मच्छर का प्रकोप होने पर लोगो को रात में अधिकांश समय जागकर गुजारना पड़ रहा है।केरोसीन बंद होने पर अंधरे में भोजन तक ग्रामीणांचलो मे लोग करने में मजबूर है वगैर पढ़े लिखे परीक्षा तक परीक्षार्थी दे रहे हैं। एक तो कोर्स वगैर पूरा हुए परीक्षा देना, दूसरा परीक्षा के दौरान विद्युत कटौती रात में होने पर तैयारी करने में दिक्कत हो रही है।
Read More »नगर से गुजर रहे एक ट्रक के टायर में अचानक लगी भीषण आग
न बोले तुम,न मैने कुछ कहा,मगर दिल को न जाने क्यो लगा
एक तरफा प्यार मे मूकबाधिर प्रेमी ने खुदपर प्रट्रोल डालकर आग लगा प्रेमिका को गले लगाया
प्यार परवान चढ़ता है। लोगो ने कहानियां सूनी होंगी, पर कानपुर मे ऐसी एक घटना घटीजहॉ सुनने वालो के मुंह से आह निकल गई।अक्सर प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे से मीठी- मीठी बाते कर साथ रहने की कसमे वादे करते है। संग जीने मरने की कसमे खाते है। पर यहॉॅ प्यार करने वाले न बोलते है न सुनते है समझते है, तो केवल ऑखो की बोली। दोनो प्रेमी जोड़े मूक बाधिर है। न बोलते है न सुनते है वीड़ियो कालिंग के जारिए एक दुसरे से इशारो मे बात करते थे।पर एक झूठ से नाराज प्रेमिका को मनाने सैकड़ोंकिलोमीटर दूर से आये प्रेमी ने मनाने मे असफल होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा, प्रेमिका को भी गले लगा लिया। जिससे दोनो गंभीर रूप से झुलस गये।जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस अब दोनो की अनसुलझी प्रेम कहानी जानने के लिये मूक बधिर स्कूल के शिक्षक के जरिये जानकारी जुटायेगी।
कानपुर दक्षिण।नौबस्ता थानाक्षेत्र के हंसपुरम मे 6 सदस्यो का एक परिवार रहता है। जिसमे लड़के का परिवार के साथ उसकी 22 वर्षीय मूक बाधिर बहन व बुजुर्ग मॉ बाप रहते है। कुछ माह पहले मॉ का देहान्त होने के बाद बेटा अपनी पत्नी व बच्चो को लेकर मैनपूरी चला गया।जिसके बादवृ द्ध पिता के साथ मूक बाधिर बेटी अकेली रहने लगी। पीड़िता के भाई ने बताया कि मोहल्ले के ही एक मूक बाधिर युवक ने बहन का जयपुर मे रहने वाले एक मूक बाधिर युवक से वीड़ियो काल के जरिये संपर्क कराया था, जिससे दोनो वीड़ियो काल के जरिये इशारों- इशारों मे बातचीत करते थे।