Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

गंगा की निर्मलता में योगदान देने को तैयार है 50 गंगादूतों की टोली

प्रयागराज । नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2दिवसीय ग्रामस्तरीय गंगदूत प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज ,जमुनीपुर, प्रयागराज में किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया।अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य रजत चंद्रा , प्रवक्ता अश्वनी कुमार दुबे, मौजूद रहे। प्राचार्य रजत चंद्रा ने कार्यकम में गंगा किनारे से आए हुए युवाओं को स्वेच्छा से जुड़ने और इसमें योगदान देने हेतु प्रशंसा की और कहा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों में नदियों को लेकर सजगता आएगी । प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि हम सबको गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। और सबको एकजुट होकर नदी का संरक्षण पर कार्य करना होगा। लेखाकार अदनान खाना ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यों के बारे में अवगत कराया। जिला परियजना अधिकारी एशा सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

Read More »

हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर 2 मासूम बालिकायें घायल

हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भूड़री में आज दो मासूम बच्चियां हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें अचेतावस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है तथा उक्त घटना की खबर से जहां गांव में भारी हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

प्रसूता की मौत को लेकर सीएमओ ने किया निरीक्षण,जांच समिति गठित

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कोतवाली के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कल एक प्रसूता की मौत के मामले को लेकर परिजनों द्वारा किए गए हंगामा व हायतौबा के बाद उक्त अस्पताल का सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया और घटना की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी गई है। जनपद के सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा कहा गया है कि वर्धमान हॉस्पीटल एण्ड मैटरनिटी होम का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमती पूनम (27 वर्ष) पत्नी रवि निवासी गंगचोली हाथरस जक्शंन की मृत्यु को लेकर जांच की गई।

Read More »

12 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व: पं० विनय कुमार मिश्रा

धाता और सौम्य योग में मनेगा रक्षाबंधन पर्व

सिकंदराराऊी।पंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं० विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शास्त्रीय नियम के अनुसार रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा। धर्म सिंधु के अनुसार अपराह्न या प्रदोष व्यापिनी श्रावण शुक्ल रक्षाबंधन मनाई जाए । ऐसा निर्देश है किंतु शर्त यह हैं कि उस समय भद्रा व्याप्त नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त विवरण के अनुसार यह योग 11 जुलाई को बनता है क्योंकि 11 जुलाई को प्रातः 10:38 से पूर्णिमा आ जाएगी। लेकिन 10:38 बजे से रात्रि 8:51 बजे तक भद्रा रहेगी।यथा-पूर्णिमायां भद्रारहितायां त्रिमुहुर्ताधिकोदय व्यापिन्यामपराह्ने प्रदोषे वा कार्यम्।

Read More »

मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सिकंदराराऊ ।पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व  उपजिलाधिकारीअंकुर वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली पर ताजियादारों, मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व गणमान्य व्यक्ति, धर्मगुरू, ताजियादार आदि उपस्थित रहे । मीटिंग के दौरान उपस्थित ताजियादारों, धर्मगुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से फीडबैक लिया गया तथा आगामी

Read More »

तीज महोत्सव में सावन के गीतों पर झूमीं महिलाएं

सिकंदराराऊ।रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में महिला मोर्चा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिला संगीत के दौरानमहिलाएं जमकर झूमीं और हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। तीज महोत्सव में महिलाओं ने सावन के गीत गाए वहीं महिलाएं गीतों पर भी झूमीं। महिलाओं ने कार्यक्रम में मेहंदी भी लगाई।

Read More »

विलुप्त होते वन्यजीवों की प्रजातियों के बारे में दी जानकारी

सिकंदराराऊ ।अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस सिकंदराराऊ रेंज के अंतर्गत अहिल्याबाई विद्या निकेतन सूसामई में मनाया गया। वहां उपस्थित बच्चों को बाघ के सुरक्षा एवं विलुप्त होती प्रजाति के बारे में वन्य प्राणियों के बारे में विद्यालय के शिक्षकों एवं वन विभाग के बीट प्रभारी श्रीचंद द्वारा विस्तार से बताया गया तथा बच्चों से बाघ के चित्र बनवा कर प्रतियोगिता कराई गई ।

Read More »

राष्ट्रपति के प्रति अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेसी नेता अधीर रंजन का पुतला फूंका

सिकंदराराऊ। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिकंदराराऊ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश को आदिवासी समाज से एक महिला राष्ट्रपति के मिलने पर पूरे देश को गर्व की अनुभूति हो रही है और पूरे आदिवासी समाज मे एक खुशी की लहर है । लेकिन जिस कॉंग्रेस ने देश पर 50 वर्ष शासन किया था, वह कोंग्रेस कभी आदिवासी समाज को मुख्यधारा में नहीं ला पाई और हमेशा से इस समाज को विकास के निचले पायदान पर ही रखा । राष्ट्रपति चुनाव में भी राष्ट्रपति का खुलकर विरोध किया। भाजपा ने हमेशा से

Read More »

दस्तक अभियान में बीमारियों से बचाव के दिए जा रहे टिप्स

16 जुलाई से चल रहे अभियान के दौरान चिन्हित किये गए 250 मरीज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिले में 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँच कर बुखार,टीबीके  मरीजों और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही हैं । इस दौरान अब तक 250 मरीज चिन्हित किये गए, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है  ।   इसके साथ  ही स्वच्छता अभियान के जरिये साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह ने दी।जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) भीखुल्लाह ने कहा कि दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश है कि लोगों को बीमारियों से सुरक्षित बचाना। इसके लिए लोगों को जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं, जैसे -दूषित पानी पीने से बचें और घर व आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें। सर्वे टीम, आशा/संगिनी एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर विकास, राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर दस्तक अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं ।

Read More »

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जीता मेडल

⇒हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कई प्रदेश के छात्रों ने किया था प्रतिभाग
⇒प्रबंधक ने छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
⇒कॉलेज की टीम ने अंडर-17 में गोल्ड और लॉन्ग,हाई जंप में हासिल किया रजत पदक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सोनीपत हरियाणा में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश,हरियाणा, महाराष्ट्र, आसाम, आन्ध्र प्रदेश, जम्मू सहित कई प्रदेश के छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता मे शिवमंगल मौर्य इन्टर कालेज ऊंचाहार जनपद रायबरेली के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्डर 17 क्रिकेट में आन्ध्र प्रदेश की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। टीम का नेतृत्व अनूप कुमार मौर्य कर रहे थे। इसी कॉलेज की सरोज वर्मा ने लांग जम्प मे गोल्ड मेडल और हाई जम्प मे रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कालेज के प्रबन्धक डा० आर०पी० मौर्य ने विजेता छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कॉलेज के अध्यापकों को अच्छी शिक्षा के साथ -साथ खेलकूद में भी छात्रो की प्रतिभा को निखारने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Read More »