Sunday, May 11, 2025
Breaking News

गुनगुनाते रहे

धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम
एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में फिर भी
उम्मीद का दिया जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे

Read More »

बाढ़ की विभीषिका से जूझते लोगों की उम्मीद बने जितेंद्र

गोरखपुर के चिल्लुपार-बड़हलगंज इलाके के दीयारा व कछार के दर्जनों गांवों में बांट रहे समाजवादी बाढ़ राहत सामग्री
गोरखपुर (यूपी)। समाज उन्हे याद रखता है जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज इलाके में बाढ़ की विभिषिका हो या जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना हो जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव हर जगह लोगों के बीच मौजूद रहते हैं। राजनीति को सेवा का बेहतर माध्यम माना जाता है। इसके जरिये जन सरोकार के मुद्दों पर राजनेता पूरी शिद्दत से संघर्ष करते हैं। बदलते परिवेश में राजनीती के मूल्यों में गिरावट आयी है बावजूद इसके कुछ लोग अब भी राजनीती को सेवा का बेहतर माध्यम मान कर आम जन के दुःख व पीड़ा को कम करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक नाम है जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव का।

Read More »

रोडवेज़ बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत

इटावा। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस, जो कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें बच्चे समेत 3 सवारियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और लगभग 30 सवारियां घायल हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से आगरा की ओर एक रोडवेज बस जा रही थी। स्पीड अधिक होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक सामान लदे हुए ट्रक में जा टकराई। यह घटना लगभग 2 बजे की है। जिसमें 3 यात्रियों के हताहत होने की सूचना है और लगभग 30 यात्री घायल है जिनमें गंभीर घायलों को सफाई रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा यातायात सामान्य कर दिया गया है। सभी घायलों का उपचार पुलिस के सहयोग से करवा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नींद के झोंके में भी हो सकता है।

Read More »

मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किया मरणासन्न

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को मरणासन्न कर दिया गया है।उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव मतरौली का है ।ग्राम पंचायत के मजरे गांव पूरे पासिन में बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद में बड़े कूद गए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।दोनों पक्षों में जमकर लाठियां बरसाईं गई।जिसमें बृजेश कुमार नामक एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल बृजेश को लेकर सीएचसी आई है।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति बहुत नाजुक है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है|

Read More »

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत चार लोग घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र की दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।खबर के लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।पहली घटना क्षेत्र के सवैया हसन नहर पुल की है।जहां दो बाईकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें एक बाइक सवार छेदी लाल 66 वर्ष निवासी सादे की बाजार ऊंचाहार व दूसरी बाइक से जा रहे रमेश सिंह 65 व इनका भतीजा आयूष सिंह 16 वर्ष निवासी हरदो थाना खागा जनपद फतेहपुर घायल हो गये।वहीं दूसरी घटना में क्षेत्र के कमालपुर निवासी केशपती 40 वर्ष कबीर चौराहा से बैंक पैसा निकालने जा रही थी। तभी पूरे मानी मजरे खोजनपुर के पास पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई।

Read More »

जिला सहकारी बैंक के योग्य कर्मचारी अभिषेक सिंह को मिली पदोन्नति

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| देश में सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंकों को माना गया है जिसमें कर्मचारियों को उनके योग्यता और अनुभव को देखते हुए समय-समय पर उनके पद में बढ़ोत्तरी होती रहती है। 27/8/2021 को जिला सहकारी बैंक के आदेश पत्र में सचिव उ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 646/म./पदो./2021 दिनांक 26/08/2021 द्वारा वर्ग-3 से वर्ग-2 में पदोन्नति की पात्रता निर्धारित होने के फलस्वरूप अभिषेक सिंह वर्ग-3 की वर्ग-2 के वेतनमान 17670-1500-32670-1650-49170 में पदोन्नति करते हुए उन्हें शाखा ऊंचाहार में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है।अभिषेक सिंह की पदोन्नति दी गई योगदान तिथि से ही प्रभावी होगी|अभिषेक सिंह को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ऊंचाहार शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में प्रमोशन होने पर उनके मित्रों और वरिष्ठ साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भी दी है।

Read More »

मिशन शक्ति (फेज-३)अभियान के प्रति किया जागरूक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की गई।इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नंबर रायबरेली की महिला शिकायत प्रकोष्ठ के सीयूजी नंबर-7839862142 हेल्पलाइन,(वूमेन पावर लाइन 1090), महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा,108 स्वास्थ्य सेवा 102, ऑनलाइन साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155260, आदि नंबरों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

Read More »

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीकू वार्ड तैयार

मौदहा, हमीरपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए कस्बे की सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उसी सिलसिले में आज सीएसची अधीक्षक डा.अनिल सचान और डब्ल्यू. एच.ओ.की टीम के एस.एम.ओ. ने अस्पताल के स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए और सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए और उनके इलाज के लिए कस्बे की सीएसची को एल.वन अस्पताल की श्रेणी में लाकर उसमें पीकू वार्ड का निर्माण बनाया गया है।जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।और उसका शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।जिसमें सीएसची मौदहा के अधीक्षक डा.अनिल सचान और स्टाफ के साथ डब्ल्यू. एस.ओ.की टीम के एस.एम.ओ.ने सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया।

Read More »

मकान पर कब्जा करने को लेकर क्षेत्राधिकारी से लगाई गुहार

मौदहा, हमीरपुर। भाई द्वारा मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लेने और बार बार कहने के बाद भी खाली नहीं करने से परेशान भाई ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्दना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी गया प्रसाद पुत्र रामकृपाल ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र थे बताया कि उसका भाई रामबाबू उसके मकान में कब्जा किए हुए हैं और कई बार कहने तथा गांव के सम्भ्रांत लोगों द्वारा पंचायत करने के बाद भी वह मकान खाली नहीं कर रहा है।

Read More »

विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

मौदहा, हमीरपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय(संविलियन)में शुक्रवार विद्यालय के प्रधानाचार्य बदरुददीन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम ने संयुंक्त रूप से वृक्षारोपण किया।और विद्यालय के प्रांगण में फलदार और छाया दार वृक्षों को रोपा।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम ने बताया कि हमारा उद्देश्य वृक्ष लगाने से अधिक वृक्षों को बचाना है।हम पचास वृक्ष लगाते हैं इससे अच्छा है कि दस वृक्षों को बचाया जाए और हम वृक्षों की देखभाल कर वृक्षों को बचाने का प्रयास करेंगे।जबकि प्रधानाचार्य बदरुददीन ने बताया कि उनके द्वारा हमेशा वृक्षारोपण और उनकी देखभाल की जाती है जिसके चलते विद्यालय कैम्पस में हरियाली छाई रहती है।

Read More »