Monday, October 7, 2024
Breaking News

भाजपा को रोकना है तो गठबंधन जरूरी-डा. मसूद

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि मोदी व योगी दोनों ही झूठे हैं। यदि भाजपा को रोकना है तो गठबंधन बहुत जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि वह जातिवाद या फिर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने नहीं आए हैं। वे तो भाईचारा चाहते हैं। आज जरूरत मौकापरस्त ताकतों के खिलाफ हर वर्ग को एकजुट होने की है। उन्होंने बसपा व सपा पर भी कटाक्ष किए।
उक्त बातें रालोद के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन के समर्थन में बीती रात्रि को मौहल्ला मधुगढ़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। रालोद प्रदेशाध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा कि इंकलाब हमेशा गरीबों से आया है। हालात से आप सभी वाकिफ हैं। इसलिए एक-एक वोट गिनवा दो, ताकि आपकी अहमियत को राजनीतिक दल समझ सकें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, फिर जीएसटी से किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं। इसलिए समय के साथ चलो और रालोद के हाथ मजबूत करो। इससे पूर्व पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष डा. अनिल चैधरी ने कहा कि आज यहां एक ही परिवार को सभी पद चाहिए। ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका, जिला पंचायत व मंत्री तक रहने के बाद हाथरस, चंडीगढ़-पेरिस नहीं बन सका। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चैधरी गेंदालाल ने भी नाम लिए बगैर जिले के एक राजनीतिक परिवार पर तंज कसे।

Read More »

युवाओं ने रायबरेली में की पहली कार्यशाला

-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों का किया मार्गदर्शन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पढ़े लिखे युवाओं का मार्गदर्शन करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयरी के लिए टिप्स देकर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन ने रायबरेली में युवा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अनवरत परिश्रम करने और लक्ष्य बना कर अध्ययन करने की सीख दी है। यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन द्वारा आईएस परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में किया जा चुका है। इसके अलावा बैंक, आईबीपीएस, सफाई अभियान, कैरियर काॅउंसिलिग वर्क शाप, पुलिस सबइंस्पेक्टर परीक्षाओं के लिए मुफ्त कक्षायें, विधिक जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ती कार्यक्रम और रैलीयां समेत विभिन्न प्रोग्राम चलाये जा चुके हैं। उनके प्रयास से अब तक 35 युवा लाभान्वित हो चुके है। शहर रायबरेली मे युवां की पहली कार्यशाला डिग्री कालेज चैराहे के निकट जयगणेश आइएस कोचिंग मे संपन्न हुई। इस कार्यशाला में आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे सनोज त्रिवेदी ने आईएएस तथा अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर चर्चा की। युवा कार्यक्रम का उद्देश्य रायबरेली में छात्रों के छोटे छोटे समूह बनाना है जिसमें वे आपस में विचारों का आदान प्रदान कर सामूहिक मूल्य संवर्धन कर सकें। इसकी कोई मेम्बरशिप फीस नहीं है। ये एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से जिले के युवा आपस में सार्थक संवाद स्थापित कर स्वयं को और अपने चारों ओर के वातावरण को बेहतर बना सकते हैं। चर्चा में सभी इस बात पर सहमत हुए कि सभी चीजें किताबें पढ़ने से नहीं सीखी जा सकतीं।

Read More »

ऐतिहासिक रहा बसपा का रोड शो, तोड़े सारे रिकार्ड

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। हाथरस नगर पालिका क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन में आज शहर में विशाल रोड शो बामौली हाउस आगरा रोड से शुरू हुआ और रोड शो में जहां हजारों की संख्या में समर्थक, शुभचिन्तक एवं मतदाताओं की भीड थी वहीं हाथों में हजारों समर्थक नीला झण्डा एवं महान दल का झण्डा उठाये हुये ऋतु उपाध्याय जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये चल रहे थे और जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि आज शहर के ऊपर आसमान में नीले बादल छा गये है और पूरा शहर नीले रंग में रंगा हुआ नजर आया।
पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन व उन्हें विजयश्री दिलाने के लिए बसपा का रोड शो आज दोपहर आगरा रोड स्थित बामौली हाउस से शुरू हुआ और इस रोड शो में उ.प्र. के वरिष्ठ कद्दावर नेता, पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय, जोन इंचार्ज लल्लन बाबू एडवोकेट, बसपा नेता रिजवान अहमद कुरैशी, जिलाध्यक्ष बृजमोहन राही, डा. अकील अहमद कुरैशी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ-साथ महान दल के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाह सहित बसपा व महान दल के अन्य पदाधिकारी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में सभी दुकानदारों, राहगीरों एवं आवागमन कर रहे सभी मतदाताओं से ऋतु उपाध्याय को हाथी चुनाव निशान पर वोट माॅग कर जिताने की अपील कर रहे थे।

Read More »

माया गुप्ता को जिताने के लिए व्यापारियों का मांगा समर्थन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी माया गुप्ता को कानपुर के व्यापारी और वैश्य समाज का इकतरफा समर्थन जा रहा है। यह बात अबू आजमी ने माया गुप्ता और पार्षद प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभाओं में कही। अबू आजमी ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और वैश्य समाज के कई प्रतिनिधि मुझसे मिले और उन सबने मुझसे दावा किया कि कानपुर का व्यापारी और वैश्य समाज इस बार अपना इकतरफा समर्थन माया गुप्ता को दे रहा है बस अब आपके अल्पसंख्यक समाज के साथ की जरूरत है। अबू आजमी ने कहा कि मैने सभी को आश्वस्त किया कि कानपुर का अल्पसंख्यक समाज, कमजोर समाज और शोषित समाज भी माया गुप्ता का इकतरफा समर्थन कर रहा है। अबु आजमी ने कहा कि कानपुर में पहली बार समाजवादी पार्टी की महापौर जीतने जा रही हैं।

Read More »

टेक्निकल कोर्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

– DOEACC ‘O’ Level में सर्वश्रेष्ठ अंक निकिता और मोहित को मिले
– कम्प्यूटर के कोर्सों में सबसे ज्यादा छात्राओं का रुझान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम छात्र-छात्राओं को और भी तेजी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी राह पर चल रहे ‘सौरभ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजीज संस्थान ने रविवार को ‘प्राइड मूमेंट फाॅर एसआईटियंस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में DOEACC ‘O’ Level  पास आउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस बार DOEACC ‘O’ Level में बैठे परिक्षार्थियों में सौरभ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Read More »

मासूम अली के कार्यालय का शुभारंभ 

औरंगाबाद, बुलन्द शहरः ब्यूरो। नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्यासी मासूम अली के कार्यालय का शुभारंभ भावसी रोड पर धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ फीटा काटकर हाजी शईद अहमद व जाहिद सैफी ने किया। इस मौके पर उम्मीदवार मासूम अली ने सभी नागरिकों को सम्बोधित करते हुए अपने पक्ष में बोट देने की अपील की और कहा कि सभी शिक्षित व साहसी उम्मीदवार को ही बोट देकर सफल बनाये मैं हमेशा जनता के बीच सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

Read More »

मंदिर जीर्णोद्धार पर भजन संध्या सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नागेश्वर मंदिर पर राम दरवार के मंदिर में जीर्णोद्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रातः हवन आहुत हुआ जिसके मुख्य जीजबान अशोक अग्रवाल, मीना अग्रवाल रहे मंदिर के महंत उत्तम कुमार ने पूजार्चना कराई। इस अवसर पर ललित एण्ड पार्टी ने भजन संध्या अहुत की जिसमें सुन्दर सुन्दर झाकियां दिखाकर भजन गायकों ने अपने भजन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Read More »

गरीबों की सेवा करना मेरा धर्म – प्रेम सैनी

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नगर पंचायत का अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रेम सैनी ने अपने अपने समर्थकों लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पर्क किया और बोट की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान प्रेम सैनी ने कस्बे के मौहल्ला देहली दरवाजा नई बस्ती, मलियान अव्वल, ढाक, भावसी रोड पर घर घर जाकर बोट मांगे समाज के सभी लोगों का आशिर्वाद लिया। नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। सभी नागरिकों को सम्मान दिलाया जायेगा।

Read More »

दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या

इटावाः राहुल तिवारी। चौबिया थाना क्षेत्र के नगला हरी में दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दूधिया सुबह 6 बजे डेरी से दूध लेने जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसको घेरकर हमला कर दिया। घटना की छानबीन में पुलिस को पुरानी रंजिश हत्या का कारण दिखाई दे रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव हिद्दपुरा के रहने वाले मनोज कुमार (25) दूध बेचने का काम करते थे। मनोज पहले नगला हरी की डेरी से दूध लेता था और घर-घर बांटने जाते था। रविवार की सुबह पांच बजे मनोज साइकिल से नगला हरी के लिए दूध लेने निकला था। गांव के बाहर पहुंचने पर पहले से मौजूद बदमाशों ने उसको घेर लिया और चाकू से गला रेत दिया। उसको वहीं तड़पता छोड़कर बदमाश भाग निकले। इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी नगला हरी के लोगों ने थाना पुलिस को दी। हत्या जैसी घटना की जानकारी होने के बाद भी थाना पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची। पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने पुलिस के सामने नाराजगी जताई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

Read More »

कहानीः हिन्दी

हिन्दी की प्रोफेसर हिमानी तेजवानी जी के घर आज सुन्दर सी बच्ची ने जन्म लिया। हिमानी अपनी बच्ची का चेहरा देख बेहद खुश थीं। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम हिन्दी रख दिया। एक दिन दुर्भाग्य से ट्रेन दुर्घटना में हिमानी और उनके पति केशव की मौत हो जाती है। धन के लालच में हिमानी की भाभी हिन्दी को गोद ले लेती है। हिन्दी का बचपन अपनी मामी की डांट और फटकार में बीत रहा है। वह अपना दुख कविता, कहानी, गजल, गीत और लेख को लिखकर हमेशा कम रहती है। एक दिन उसकी मामी चिल्लाकर कहतीं हैं कि यह सब हिन्दी में ना लिख कर अंग्रेजी में लिखा कर, तुझे इतने मंहगे स्कूल में पढ़ा रहे फिर भी तू अंग्रेजी में बात करना नहीं सीख पायी। देखो! पड़ोस में सब के बच्चे अंग्रेजी बोलते हैं। हिन्दी ने दबी आवाज में कहा,‘हिन्दी में हमने स्कूल टाॅप किया है मामी जी।’ मामी ने उसका मुँह दबाते हुये कहा, ‘जब तक अंग्रेजी बोलना नही आता तब तक तेरी पढ़ाई – लिखायी सब बेकार है समझी। अब इस साल भी तू अंग्रेजी में बात करना नही सीखी तो अगली साल तेरी पढ़ाई छुड़वा देगें समझी। समाज में मेरी नाक कटा रखी है बिल्कुल और हाँ तेरे ये किस्से-कहानी की नोटबुक भी जला देगें। यह कहते हुये वह वहां से चली गयीं। हिन्दी को उसके मामा जी ने एन्ड्रायड फोन लाकर दिया था। उसने मामी के डर से अपना ज्यादा से ज्यादा साहित्य सोसल साइट्स पर अपलोड कर दिया।

Read More »