Friday, November 29, 2024
Breaking News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में 5 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में दिनांक 05.07.2022 (दिन मंगलवार) को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Hero Motocorp Ltd- हरिद्वार (उत्तराखण्ड) प्लान्ट हेतु 200 रिक्त पदों के लिए, जिसकी मासिक वेतन (सीटीसी) रु0 19662/- (जिसमें पी0एफ0 आदि कटौटी उपरान्त कैस इन हैण्ड रु0 13666/-) निर्धारित है। जिसकी योग्यता हाईस्कूल के साथ आई0टी0आई0 (एस0सी0वी0टी0/एन0सी0वी0टी0) उत्तीर्ण व्यवसाय- फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट व वेल्डर के इच्छुक लड़के/लड़कियां समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 3 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उक्त कैम्पस प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

कानपुर देहात। प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023RACE (REDUCTION) AWARENESS CIRCULAR) SOLUTIONS & MASS) ENGAGEMENT महाशपथ कार्यक्रम अकबरपुर नगर पंचायत के अन्तर्गत अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करने हेतु कार्यक्रम में शपथ दिलाई, जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान को जनपद में सफल बनाना है, यह कार्यक्रम 29 जून से 3 जुलाई तक चलाया जायेगा, इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मॅण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

Read More »

अवैध गांजा व तमंचा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः परसदेपुर, रायबरेली। नसीराबाद थाना पुलिस ने तीन लोगों को डेढ़ किलो गांजा और एक तमंचा के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की।
नसीराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के छतोह गांव के पास से गांव के तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में अजय कुमार, रामदास और रवि सिंह शामिल हैं। तीनों छतोह गांव के रहने वाले है। इनके कब्जे से कुल डेढ़ किलो गांजा और एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि तीनो लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते थे।

Read More »

अब कूड़ा मुक्त होगा शहर, हर घर में पहुंचेगा शुद्ध जल: अधिशाषी अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पालिका रायबरेली के अधिशाषी अधिकारी ने बताया है कि सरकार के अमृत 2.0 का उद्देश्य हर घर में पीने का पानी पहुंचाना है। अभी तक यह योजना बड़े शहर तक सीमित थी। अब इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को जमा कर उसका निस्तारण करते हुए शहरों को कूड़ा मुक्त किया जाना है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी तरह से तरल अपशिष्ट प्रबंधन भी किया जाएगा। सेप्टेज मैनेजमेंट में सेप्टिक टैंक का मलबा दो साल में हर हाल में खाली कराने की कार्ययोजना भी है।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

रसूलाबाद, कानपुर देहात। विकासखण्ड रसूलाबाद न्याय पंचायत खेड़ा कुर्सी स्थित प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा में मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में 16 से 30 जून की कार्ययोजना के अन्तर्गत विद्यालय में ख्यातिलब्ध महिलाओं के फोटोज का प्रदर्शन, उनकी कहानियों एवं उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन किया गया। इस मौके पर चार्ट, पोस्टर, कविता, बाल अखबार आदि का निर्माण करना सिखाया गया। बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के नारे वाली तख्तियों के साथ रैली भी निकाली गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को समझाया गया व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ताकि समय पर वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के चौथे चरण में सुरक्षा, शिक्षा, सेल्क डिफेंस और रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस चरण में बालश्रम व बालविवाह के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति नोडल डॉ0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज दे सकती है बस जरूरत है उसे एक अवसर मिले मौका मिले। यह अभियान नारी शक्ति के लिए है नारी सुरक्षा के लिए है नारी अधिकार के लिए है। जागो शक्ति स्वरूपा नारी, तुम हो दिव्य क्रांति चिंगारी के साथ जागरूक कर स्वावलंबन का भाव भरा। अभिभावकों की बैठक में लिंगभेदभाव पर आधारित फिल्म दिखाकर अभिभावकों को लिंग भेदभाव पर जागरूक किया गया।

Read More »

कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों के पास मिल रहा तमंचा व चाकू

गुड वर्क दिखाने में मशगूल पुलिस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस के कारनामे बड़े निराले हैं, गांव में कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से छोटा व्यवसाय करने वालों के पास अब पुलिस तमंचा और चाकू बरामद करके अपना नंबर बढ़ा रही है।इस समय अपराधियों के विरुद्ध शासन के निर्देश पर पुलिस अभियान चला रही है। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का खासा दबाव है। इसलिए जब अपराधी नहीं मिल रहे हैं तो पुलिस कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों को जेल भेजकर खानापूरी कर रही है । खीरों पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ खेड़ा निवासी राजेश कुमार को एक चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस उसे शातिर अपराधी बता रही है। इसका जब अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि पूर्व में इसको पुलिस ने आधा दर्जन बार कच्ची शराब बनाने के आरोप ने जेल भेजा था, इसलिए ये बड़े अपराधी की श्रेणी में आ गया है ।इसी प्रकार डीह पुलिस ने भी कथित रूप से एक शातिर अपराधी सोनू पासी निवासी गांव पूरे ठकुराइन को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस शातिर अपराधी का अपराधिक इतिहास में इसे चार बार कच्ची शराब बनाने में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस ने दोनो को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेजा है ।

Read More »

डीएम ने पांच बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण

चार बैनामों में कुल 6 लाख 49 हजार 840 रूपये स्टाम्प कमी व निबंधन शुक्ल की कमी पाई गई
डीएम ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को चारों पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली के दिये निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माह मई 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थल दक्षिणी जहानाबाद, कहारो का अड्डा, अमृतनगर, बेलीगंज तथा झकरासी के पंजीकृत बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेलीगंज की अंडर ग्राउण्ड दुकान पर सही मूल्यांकर कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।जिलाधिकारी के निरीक्षण में दक्षिणी जहानाबाद के क्रेता अमित कुमार द्वारा बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े 171.36 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को आवासीय प्रदर्शित कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 1,99,690 रूपये की कमी पाई गई। इसी प्रकार बस अड्डे से कहारो के अड्डे की सड़क से जुड़े कहारो के अड्डा की 143.63 वर्ग मी0 व्यावसायिक भूमि को राबिया द्वारा आवासीय दर से मूल्यांकर कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर व्यावसायिक दर से 1,43,600 रुपये की कमी स्टाम्प व निबन्धन शुल्क है।

Read More »

ऊंचाहार से अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त हुए रवाना, जयघोष से गूंजा क्षेत्र

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जनसेवक व उनके पुत्र शैलेंद्र गुप्ता जिला पंचायत सदस्य ने ऊंचाहार की पावन धरती से नगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा एवं अर्चना करके तिलक लगाकर के प्रसाद वितरण करने के तत्पश्चात अमरनाथ जाने वाले भक्तों का स्वागत करके जत्था रवाना किया गया । इस अवसर पर समरजीत यादव जी,शोभा लाल अग्रहरी जी,मुकेश मौर्य जी,धुन्नी लाल अग्रहरी जी, शिव भवन साहू जी, रोशनलाल अग्रहरी जी,श्री पंचम लाल मौर्य, अरविंद , मुन्ना साहू , राम मिलन जी, राजू, अतुल तिवारी जी, दीपक जी,अंकित अग्रहरी वेद प्रकाश साहू आदि भक्तगण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Read More »

जनपद में एक जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, इसी के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में एएनएमटीसी में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि 16 जुलाई से घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों की सूची और ऐसे मकानों की सूची बनानी है जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है | इसके साथ ही प्रतिदिन इसकी सूचना क्षेत्र की एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करानी है |संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के बारे में जागरूक करना है | इस बारे में भी लोगों को जागरूक करें कि बुखार होने पर खुद से इलाज न करें बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं |

Read More »

परिवार नियोजन केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी ;डा. ए के चौधरी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । परिवार नियोजन सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे की अहमियत समझाने की हरसम्भव कोशिश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है। यह तभी फलीभूत हो सकता है जब पुरुष भी खुले मन से परिवार नियोजन साधनों को अपनाने को आगे आयें और उस मानसिकता को तिलांजलि दे दें कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी है। इसमें जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वह उस गलत अवधारणा का परिणाम है कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। इस भ्रान्ति को मन से निकालकर यह जानना बहुत जरूरी है कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। इसलिए दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के लिए और जब तक बच्चा न चाहें तब तक पुरुष अस्थायी साधन कंडोम को अपना सकते हैं। वहीँ परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को भी अपनाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

Read More »