Friday, November 29, 2024
Breaking News

हाथरस में पहली बार शिल्पग्राम मेला महोत्सव 5 से,तैयारियां

मेला में खेल तमाशों के साथ झूला, बाजार, रंगमंच बनकर तैयार,अपील

हाथरस। पिछले 2 वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान गुजर जाने से हाथरस की मेला प्रेमी जनता को जहां दाऊ बाबा का लक्खी मेला का आनंद लेने से वंचित रही। वहीं हाथरस की जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज द्वारा आयोजित विशाल मेला महोत्सव एवं शिल्पग्राम मेला 5 जून से बागला कॉलेज के मैदान में शुरू हो रहा है। मेले की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं।उक्त संबंध में जानकारी देते हुए एसकेएच न्यूज के डायरेक्टर प्रशांत वशिष्ठ, मेला आयोजक पंकज भदौरिया व मेला प्रबंधक एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार नीरज चक्रपाणि ने बताया है कि हाथरस की मेला प्रेमी जनता पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते जहां श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव से वंचित रही है। वही जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज अपनी 33 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में महोत्सव मना रहा है और इस महोत्सव के तहत विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी 5 जून से शहर के बागला कॉलेज के मैदान पर शुरू हो रही है।

Read More »

आपका बैंक,आपके द्वार’ की तर्ज पर घर बैठे डाकिया के माध्यम से पाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि –कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य डीबीटी योजनाओं के तहत बैंक खातों में प्राप्त राशि की निकासी हेतु अब बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे लोगों को अपने बैंक खातों से यह राशि निकालने की सुविधा दे रहा है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (ए.ई.पी.एस) द्वारा बैंक खातों से भुगतान की सुविधा घर बैठे डाकिया के द्वारा प्राप्त हो सकेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधकों को इस हेतु व्यापक रूप से सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। 4 जून को इस हेतु उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महाभियान चलाया जायेगा, जो कि 13 जून तक अनवरत जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक खातों से धन निकासी की सुविधा दी जायेगी तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त का भुगतान विशेष प्राथमिकता रहेगी। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक्ड बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं, इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खातों से 4.74 अरब रुपये की राशि डाक विभाग के माध्यम से निकाली है। वहीं, इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 55 हजार लोगों ने 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है। ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को चरितार्थ करते डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है।

Read More »

नीति आयोग के शीर्ष रैकिंग में बने रहने हेतु करें बेहतर कार्य- जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स की सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। समीक्षा के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्गत माह अप्रैल की डेल्टा रैंकिंग में खराब प्रदर्शन वाले इंडीकेटर्स से संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये भविष्य के लिए सचेत किया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, एमआईएस मैनेजर कौशल विकास को निर्देशित किया गया कि संबंधित इंडीकेटर्स के आंकड़ों का अपने स्तर पर परीक्षण करें तथा इनमें सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। भविष्य में इंडीकेटर्स रैकिंग में गिरावट को गम्भीरता से लिया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग से प्राप्त अनटाइड से धनराशि प्राप्त करने वाले विभागों से स्वीकृत प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन एवं व्यय की समीक्षा की गई। समस्त संबंधित विभागों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये स्वीकृत कार्यों का शीघ्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, एमआईएस मैनेजर कौशल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

कानपुरः दो समुदायों के बीच हुआ बवाल, सुरक्षा बलों ने किया लाठीचार्ज

कानपुरः अवनीश सिंह। आज शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में बाजार बन्दी के ऐलान के दौरान दो पक्षों में बवाल हो गया। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और बवाल की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला। सुरक्षा बलों ने बवालियों से मोर्चा लेते हुए कड़ी कार्यवाई शुरू कर दी है और बवाल करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के द्वारा की गई बयानबाजी के चलते शहर के मुस्लिम नेता जफरहयात हासमी के ऐलान पर आज बाजार बन्दी कर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों का हुजूम नई सड़क पर प्रदर्शन कर रहा था। इसी बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया जिससे तनाव का माहौल बन गया। इसी बीच दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। पता चला है कि बवाल के बीच लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं।

Read More »

नदियां हमारी जीवन रेखा हैः ज्योति बाबा

कानपुर। नदियां हमारी जीवन रेखा हैं। उनको हम मां मानते आए हैं लेकिन तब भी नदियों को जी भरकर गंदा करते हैं। हमारी यह जीवन रेखाएं आज दम तोड़ रही हैं। क्या हमें नदियों की गंदगी दिखाई नहीं दे रही है या हम देख करके भी अनदेखा कर रहे हैं। याद रखें यही अनदेखी हमारे अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देगी। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के परिप्रेक्ष्य में गुप्तार घाट में आयोजित नदियों को प्रदूषित होने से बचाएं संकल्प के साथ ज्योति बाबा एकल जल सत्याग्रह आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।
ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नदियों के बचाव और उनके जल को साफ रखने के लिए अगर ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो इसके परिणाम आने वाली सदियों में पीढ़ियां भुगतेगी।
ऑनलाइन जुड़े विधायक मोहनलालगंज अमरीश रावत ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार यही हाल परिस्थितिकी तंत्र का है जो नदियों को बचाए रखता है। नदियों पर न केवल प्रदूषण बल्कि इसके रास्ते में बदलाव खत्म होती जैव विविधता बालू खनन और केचमेंट एरिया के खत्म होने का भी असर पड़ा है।
लखनऊ से मोनू रावत ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में प्रदूषण के कम हो जाने से बहुत बहुत सी नदियों का जल आचमन योग्य हो गया था।

Read More »

कर्रही सड़क में सीवर के बदबूदार पानी के भराव से राहगीरों का चलना हुआ दूभर

कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा बाईपास चौराहे से कर्रही की तरफ जाने वाली सड़क में सीवर लाइन चोक होने की वजह से मुख्य सड़क में सीवर के बदबूदार पानी के भराव से व भीषण दुर्गंध के कारण आस-पास के व्यापारी तो परेशान हो ही रहें है इसके अलावा इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक सीवर का गंदा पानी बीमारियों को दावत दे रहा है और शिकायतें करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंद कर चैन की नींद सो रहे हैं। जलकल विभाग के अधिकारियों को जल भराव की सूचना देने पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि कचरे की वजह से जाम हो गया है। सीवर सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
लोगों के मुताबिक इससे पहले भी इसी जगह कई बार सीवर से जलभराव की समस्या हुई लेकिन हर बार सिर्फ समस्या का समाधान करने के नाम पर नगर निगम व जलकल के अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति की, जिससे समय समय पर यह समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Read More »

प्रशिक्षण:महिलाओं को बताया जा रहा है ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने का तरीका

आगरा । वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मासिक प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के तरीके बताए। इसके साथ महिलाओं को सैल्फ मेकअप के टिप्स सिखाकर फिजूलखर्ची से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।महिलाओं को घर में ही फल, फ्रूट, मसाले आदि से चेहरे और बदन पर निखार लाने के लिए अनेक टिप्स बताए। अतिथिवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्यूटी एक्सपर्ट अंजलि रस्तोगी ने बताया कि प्राकृतिक निखार लाने हेतु रात को मेकअप उतार कर अवश्य सोना चाहिए। अपने चेहरे पर कोई भी प्राकृतिक क्रीम को अवश्य लगाएं, जिससे चेहरे पर नमी बनी रहती है। जौ का आटा, मलाई, नींबू, हल्दी के प्रयोग से घर पर ही फेस पैक कैसे बनाए जा सकते हैं, यह भी बताया। उन्होंने कहा कि मौसम के फलों का सेवन विशेष रूप से करें। पानी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें, पानी चेहरे पर टॉक्सिन को निकालने का कार्य करता है ।

Read More »

कोचिंग के बाहर से छात्रा की स्कूटी हुई चोरी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 5 निवासी रूचि यादव पुत्री चमन सिंह यादव के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे वह बर्रा दो रामजानकी के पास स्थित ग्लोबल कोचिंग सेन्टर मे अपनी स्कूटी (संख्यायूपी78एफ ए6389)से कोचिंग पढ़ने गई थी।जिसे रूचि ने कोचिंग के बाहर खडी करके गई।लगभग दो धंटे बाद कोचिंग पढ़कर वापस आई, तो देखा कि रूचि की स्कूटी पार्किंग की जगह पर नही खड़ी थी। जिसके बाद रूचि ने कंट्रोल रूम पर अपनी स्कूटी चोरी हो जाने की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास पूछताछ कर जॉच शूरू की। आप को बता दे कि पीड़ित रूचि चर्चित संजीत अपहरण के बाद हत्या कांड़ मे म्रतक संजीत की बहन है।

Read More »

गैंगस्टर में वांछित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे में वांछित चल रहे एक शातिर जुगेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी अईयापुर कलां को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

सफाई कर्मी की गिरफ्तारी से भड़के कर्मचारी,नगर पंचायत घेरी

हाथरस। नगर पंचायत मेडू में तैनात सफाई कर्मी नरेश पुत्र राकेश के सफाई कार्य के दौरान एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी हो जाने व बाद में पुलिस द्वारा दुकानदार व सफाई कर्मी को गिरफ्तार किए जाने से सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सफाई कर्मचारियों के तमाम नेता मेंडू पहुंच गए और जमकर हाय तौबा की गई।कस्बा मेंडू में सफाई कर्मी नरेश रोजाना की तरह अपने सफाई कार्य को कस्बे के मौहल्ला खटीकान सुभाष नगर में कर रहा था। सफाई कार्य करने के दौरान 31 मई को सफाई कर्मी के साथ स्थानीय दुकानदार ने कहासुनी के बाद अभद्रता कर दी।

Read More »