Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सब्जी विक्रेता की हुई दर्दनाक मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया का रहने वाला था और सब्जी का ठेला लगाता था वही रोजाना सब्जी बेचने के लिए जाता था। आज सुबह अपने लड़के के साथ सब्जी बेचने ठेले से जा रहा था तभी नेशनल हाईवे 2 को पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहा डंपर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की दबकर दर्दनाक मौत हो गई इसी दौरान इस मामले के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई वैसे ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वही क्रेन के जरिए डंपर में दबे व्यक्ति को वहां से निकाला गया बताया जा रहा है मृतक अपने परिवार का पालन पोषण अकेले ही करता था वही मौके पर पहुंची भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक सावित्री कठेरिया ने कहा किया प्रशासन के द्वारा हरसंभव पीड़ित की मदद की जाएगी। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन के द्वारा मृतक के परिवार की मदद की जाएगी।

Read More »

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र खादी आयोग की वेबसाइट http://www.kviconline.gov.in/ या pmegponlineapplication पर आवेदन कर सकते हैं। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरान्त निम्नलिखित प्रपत्र भी Upload करना आवश्यक है।
उपरोक्त जानपकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि दिनांक 15 मई 2020 तक साइट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही परीक्षणोपरान्त जिला टास्क फोर्स समिति के सम्मुख विचारार्थ प्रस्तुत किये जायेंगे। आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का है तो प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, यदि किसी आरक्षण वर्ग से हो तो जाति प्रमाण पत्र, रू0 10.00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नहीं किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं0 एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो।

Read More »

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करें आवेदन 15 मई तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2020-21 हेतु जनपद के इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजनान्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।
उपरोक्त जानपकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत निर्माण इकाई हेतु अधिकतम परियोजना लागत रू0 25.00 लाख एवं सेवा (सर्विस) इकाई हेतु परियोजना लागत रू0 10.00 लाख है एवं परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान/सब्सिडी अनुमन्य है। जिसमें आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक जनपद का स्थाई निवासी हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो। योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा किया जायेगा।

Read More »

”एक जनपद एक उत्पाद“ योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संचालित की गयी ”एक जनपद एक उत्पाद“ (ओ0डी0ओ0पी0) वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (बर्तन) एवं प्लास्टिक आधारित उद्योग एवं व्यवसाय के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है।
उपरोक्त जानपकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में ”एक जनपद एक उत्पाद“ के तहत यूटेन्शिल्स (बर्तन) एवं प्लास्टिक आधारित उद्योग एवं व्यवसाय का चयन किया गया है।

Read More »

डीएम ने खुलने योग्य संस्थान/प्रतिष्ठान व नहीं खुलने योग्य संस्थान/प्रतिष्ठान की दी जानकारी

कोविड-19 के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देशों तथा निर्धारित नियमों के उल्लंघन की दशा में होगी सख्त कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत दो हफ्ते (4 मई 2020 से 17 मई 2020 तक) का लाकडाउन बढ़ाया गया है। तत्क्रम में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कुछ अन्य गतिविधियों को भी प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात को ग्रीन जोन में रखा गया है चूँकि विगत दिनों जनपद कानपुर देहात में कोरोना का एक संक्रमित केस आ चुका है इसलिये जनपद कानपुर देहात को आरेंज जोन में रखे जाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में समस्त परिस्थितियों को संज्ञान में रखते हुये विभिन्न गतिविधियों के बारे में निम्नवत स्थिति स्पष्ट की है जिसमें खुलने योग्य संस्थान/प्रतिष्ठान- उद्योग, स्टील, रिफाइनरी, सीमेन्ट, रसायन, उर्वरक, वस्त्र (परिधान को छोड़कर), फाउन्ड्रीज, पेपर, टायर, काॅमन एफल्यूमेन्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, चीनी मिलें,

Read More »

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता राशि की निकासी करें अंक के आधार पर: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पी.एम.जे.डी.वाई. खाता धारकों में डी.बी.टी. के माध्यम से खातों से राशि निकासी किये जाने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 0 या 1 दिनांक जिस पर खातों से सहायता राशि निकाली जा सकती है 04 मई को निकाली जा सकती है। इस प्रकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 2 या 3 है वह दिनांक 05 मई को, अंक 4 या 5 वाले दिनांक 06 मई,  अंक 6 या 7 वाले 08 मई को, अंक 8 या 9 वाले दिनांक 11 मई को निकाल सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बैंक शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर धनराशि आहरण हेतु अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की प्रबल सम्भावना है। वर्तमान समय में आमजन को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए बैंकिंग सुविधाएॅ मुहैया कराने हेतु पुलिस बल की आवश्यकता होगी। समस्त शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात करते हुए उक्त के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाये तथा बी.सी. प्वाइंट पर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Read More »

दुष्कर्म की घटना का आरोपी 10 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। रविवार को थाना चरवा अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल सभी अधिकारीगणों द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया गया एवं स्थानीय थाना में अभियोग पंजीकृत कर घटना करने वाले अभियुक्त (बच्ची के चाचा) की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगी टीमों द्वारा घटना के 10 घण्टों के भीतर अभियुक्त को बरुलहा तिराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा अपने बचाव में फायर करते हुए अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र एवं कई राउंड खोखा व जिंदा कार0 बरामद हुआ। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला फ्लेग मार्च

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शनिवार को एसएसपी के आदेश पर जिले की सभी तहसीलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से घरो में रहने की अपील की।
शनिवार को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने पुलिस के जवानों को ब्राउजर हेलमेट, गलब्स, मास्क देकर फ्लैग मार्च निकाला। जो कि सेंट्रल टॉकीज से प्रारम्भ होकर शास्त्री मार्केट, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा, नालबंद चैकी होते हुए सभी हॉट-स्पॉट इलाकों से होक गुजरा। एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए जनता जनार्दन से अपील करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करने की बात कही। साथ ही अनावश्यक बाहर निकलने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की जाएगी। इस दौरान थाना उत्तर नीरज मिश्रा, थाना दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं शिकोहाबाद नगर में पुलिस द्वारा सड़कों पर फ्लेग मार्च किया गया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह के साथ मक्खनपुर, खेरगढ़ थानों सहित पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले हॉट-स्पॉट एरिया से फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया। इस दौरान सीओ इंदुप्रभा सिंह लोगों से लाउडस्पीकर के द्वारा घरों में ही रहने तथा लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की बात कहती हुई चल रही थी। तो वही मौहल्ला रूकनपूर मे एसपीआरए ने सभी को माईक द्वारा रमजान मुबारक की बधाई दी। और सभी को घर मे रहकर नमाज पढ़ने की भी अपील की और बेवजह बाईक पर घूम रहे लोगो को घरो मे रहने की हिदायत दी।

Read More »

डीएम से प्राइवेट चिकित्सकों को क्लीनिक पर बैठने की मांग

टूंडला। नगर में एक भी प्राईवेट चिकित्सक के प्रेक्टिस न करने को लेकर बीमार व्यक्ति व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से जनपद के प्राईवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर बैठने के आदेश पारित करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंह चक और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशू चक ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है, तब से प्राईवेट चिकित्सक गायब हो गए हैं। सिर्फ सरकारी चिकित्सक ही कार्य कर रहे हैं, वह भी कोविड-19 के कार्य में लगे हैं। ऐसे में बीमार व्यक्तियों के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उपचार के अभाव में बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक सोशल डिस्टेंस से मरीजों को उपचार दें। बल्देव रोड में एक पांच वर्षीय बच्चा छत से गिर गया, जिसे सीएचसी टूंडला लेकर गए वहां से उसे फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी उसे उपचार नहीं मिल सका। जबकि प्राईवेट चिकित्सक के बैठने पर उसे यहीं उपचार मिल जाता।

Read More »

बसों द्वारा लाये गये प्रवासी मजदूरों को कराया गया क्वारंटाइन

टूंडला। शनिवार को राजस्थान के जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टेंड से तीन सरकारी बसों द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों के प्रवासी मजदूरों को टूंडला लाया गया। इन्हें अधिकृत किए गए विभिन्न विद्यालयों में थर्मल स्केनिंग के साथ चाय-नाश्ता कराया गया। इसके बाद इन्हें संबंधित तहसीलों में क्वारंटाइन करा दिया गया।
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जयपुर से बसें चलाई गईं। शनिवार को तीन बसों द्वारा 72 श्रमिकों को टाइनी टोट्स स्कूल, बसई रोड पर लाया गया। यहां सभी की परिवार सहित जो बीवी, बच्चों सहित थे कि थर्मल स्केनिंग कराई गई। तहसीलदार डा.गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आए हुए सभी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चाय-नाश्ता करवाया गया। थर्मल स्केनिंग के बाद सभी को उनकी संबंधित तहसीलों के लिए रवाना किया गया। जहां वह क्वारंटाइन रहेंगे। तहसीलदार डा. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त श्रमिक काफी समय से अपने प्रदेेश से बाहर दूसरे प्रदेेशों राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि में रह रहे थे। लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए थे।

Read More »