Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सीओ सदर व थानाध्यक्ष करारी ने चलाया बालिका सुरक्षा अभियान

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के आदेशानुसार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीओ सदर सच्चिदानन्द पाठक व थानाध्यक्ष करारी के०पी० सिंह द्वारा बुधवार को रियाज इंटर कॉलेज उखैया खास में पहुँच कर उन्होंने सुरक्षा से संबंधित छात्राओं को जानकारी दी साथ ही उन्हें भरोसा दिया की किसी भी समय वे पुलिस की सहायता ले सकती है। पुलिस हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा करेगी।
थानाध्यक्ष करारी ने बालिकाओं को आश्वासन दिया की किसी भी समय कोई समस्या हो तो फोन करे करारी पुलिस हर समय मदद को तैयार है थानाध्यक्ष द्वारा छात्राओं को सुरक्षा के कई टिप्स दिए गए ताकि मुसीबत के समय वे उन टिप्स का बिना घबराए इस्तेमाल कर सके।
सीओ सदर ने कि अभिभावकों से अपील

Read More »

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां महिला से अतिरिक्त रुपए की मांग पूरी ना करने पर गर्भवती महिला एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। गर्भवती महिला की शादी मार्च 2019 को मोहल्ला शिवपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा जनपद में हुई थी। गर्भवती महिला के पिता ने बताया शादी में दहेज के तौर पर जरूरत से ज्यादा दहेज दिया गया था। महिला की शादी संदीप कुमार के साथ कुछ दिन तक तो बिल्कुल ठीक चलता रहा लेकिन कुछ दिन बाद जब महिला गर्भवती हुई तो उसके ससुर और जेठ, जेठानी, पति संदीप को बहला फुसलाकर के दो लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। जब महिला ने मांग को पूरी करने से मना कर दिया तो गर्भवती महिला के पति और ससुराल वालों ने पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए दवा दे दी लेकिन महिला ने दवा को नहीं खाया और विरोध करने लगी। जिसके बाद महिला के साथ पति और उसकी ससुराल वालों ने मारपीट करना शुरू कर दी, अपने साथ हुई मारपीट के बारे में अपने भाई और पिता को बताया। तब उसके बाद महिला के भाई और पिता मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनको गाली गलौज करते हुए धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद लड़की के पिता और भाई ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित के साथ घटी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Read More »

हाई टेंशन लाइनों के नीचे बसी बस्ती में कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर दक्षिण में बर्रा 8 व वरुण विहार के बीच तीन हाईटेंशन लाइनों के कारण व जानमाल की परवाह करते हुए केडीए ने अपनी करोड़ों की कीमत वाली जमीन खाली छोड़ दी थी और उस भूमि पर हरित पट्टी का विकास किया था।
समय गुजरा और हाईटेंशन लाइनों के नीचे सरकारी मशीनरी की नकारा कार्यशैली के चलते अवैध बस्ती बस गई। वर्तमान में लगभग एक हजार परिवार बस चुके हैं। इस बस्ती में सभ्रांत कम बल्कि अराजक व अपराधी किस्म के लोग ज्यादा रहते हैं। क्षेत्रीय पुलिस भी परेशान रहती है लेकिन वह भी मजबूर है। अपनी तरफ से कुछ कर नहीं पा रही क्योकि इस बस्ती को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है और विकास कार्य भी किये जा रहे हैं।

Read More »

फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला रूपया नहीं किया विकास

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया निकालने के बाद विद्यालय में विकास कार्र नहीं कराए जाने की श्ज्ञिकायत गावं के देवदत्त तिवारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ डीएम, मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री से की है।
बुधवार को प्रेषित शिकायती पत्र में देवदत्त तिवारी ने कहा है कि सरकारी खाते में स्कूली बच्चों के लिए स्वेटर, यूनीफार्म, आदि भी फर्जी तरीके से एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर कर धन का दुरपयोग किया गया है, स्कूल में मात्र दर्जनभर बच्चे आते है और एमडीएम चारगुना अभिलेखों में दर्ज किया जाता है, इसके अलावा सही मानक के अनुसार बच्चों को दूध भी नहीं दिया जाता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोतीलाल ने दो वर्ष पूर्व से विद्यालय में है, जो बच्चों को विद्यालय आकर पढाने की जेहमत नहीं उठाते, इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शिकायत में आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने लगभग डेढ माह पहले रसोईया सकुन देवी पत्नी मनोहर लाल से भी छेडछाड कर दी थी। जिसका भले लोगों द्वारा फैसला कराया गया था। अपनी हठधर्मी और हिटलरशाही के चलते रसोईया सकुन देवी को निष्कासित कर दिया। शासन के विभागीय आदेशानुसार 25 जून से 30 जून तक विद्याय खोनले के आदेश किए गये थे। मगर प्रधानाध्यापक ने इन आदेशोकी धज्जियां उडा दी।देवदत्त तिवारी ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More »

एसपी ने 3 थाना प्रभारी बदले, 8 दरोगा किये इधर उधर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाये जाने के लिये चार थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदलते हुये आठ दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है तथा थाना हाथरस गेट, सासनी व मुरसान थाने के प्रभारी भी नये तैनात किये गये हैं।
पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से थाना हाथरस गेट प्रभारी जितेन्द्र सिंह दीखित का तवादला मेरठ जोन में हो जाने पर एसओजी/सर्विलांस शहर के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा को थाना हाथरस गेट का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि पुलिस अधीक्षक के पीआरओ इंसपैक्टर पहलवान सिंह को थाना प्रभारी सासनी, मीडिया सैल प्रभारी इंसपैक्टर सत्यप्रकाश को थाना प्रभारी मुरसान नियुक्त किया गया है तथा मुरसान में तैनात निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह को प्रभारी मीडिया सैल नियुक्त किया गया है।

Read More »

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में छात्राओं को बताये सुरक्षा के नियम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट स्थित आर सी कन्या इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम, 181 काउन्सलर कमलकीर्ती, संबंधित थाने की एसआई श्रीमती मनीषा यादव, कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा तथा सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध करते हुए सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। छात्राओं को पुलिस विभाग से पूरा समर्थन प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया गया। बालिकाओं को जागरूक करने हेतु महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, कन्या सुमंगला योजना, पोक्सो एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, गुड टच बेड टच, कन्या भ्रूण हत्या अभिशाप आदि के बारे में अवगत कराया गया।

Read More »

विधायक पत्नी के निधन पर शोंक

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में व्यापारियों ने गिरीश वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर एक शोक सभा का अयोजन किया गया। जिसमें हाथरस सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पत्नी कुसुमलता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। बुधवार को अयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए श्रीमती माहौर के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। कहा क श्रीमती माहौर एक ग्रहणी होने के साथ आस्थावान और भक्तिभाव से प्रेरित थी। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान नीरज अग्रवाल, कमल वार्ष्णेय, प्रशांत गर्ग, ममतेश वार्ष्णेय, हरीशंकर वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, रमेश चंद्र वार्ष्णेय, राकेश गुप्ता, राहुल महाजन, सतीश चंद्र वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, अतुल जैन, राहुल वार्ष्णेय, भगवती प्रसाद अब्बा, आदि मौजूद थे।

Read More »

“जाने ने किसकी याद में सावन”

टप टप शाख से टपकी बूँदें,
बूंदों में सिसकी का शोर
रो रो पोंछे हतभागी
पुरवैया नम आँखों की कोर
दिल की हुक को झींगुर
झन झनकर आहों में ढोता है
जाने किसकी याद में सावन
रात रात भर रोता है .
हाथ छुड़ा कर चला गया वो
कभी पलट कर न देखा
सांस सांस पर खींच गया जो
नम वियोग की दृढ रेखा

Read More »

शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की एनएसए की कार्यवाही

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीते दिनो शराब माफियाओं द्वारा बेची गई जहरीली शराब से हुई 8 मौतों और दर्जनभर से ज्यादा लोग बीमार हो गये थे। इनके आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी एवं एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की थी। अवैध शराब व अवैध केमिकल की भी बरामदगी हुई थी। जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत आदेश किए गए। ज्ञात हो बीती 8 मार्च से 10 मार्च तक के मध्य घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखइयापुर व ग्राम खदरी में जहरीली शराब पीने के कारण 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। जिस के संबंध में थाना घाटमपुर में मुकदमा अपराध संख्या 211/19 धारा 272/304; 60 आबकारी अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 214/19 धारा 272 /304,60A आबकारी अधिनियम सहित करीब आधा दर्जन मुकदमे आरोपियों पर लिखे गए थे।

Read More »

नमाज के विरोध में किया गया हनुमान चालीसा पाठ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिदों के बाहर सड़को पर नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुये हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर एक घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने मस्जिदों के बाहर सड़को पर मुस्लिम समाज द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज का जमकर विरोध करते यह एलान किया है की कसबे में हनुमान मंदिरो के बाहर सड़को पर हर मगंलवार को तब तक हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जायेगा जब तक मस्जिदों के बाहर सड़को पर नमाज पढ़ना बंद नहीं किया जायेगा।
मंगलवार को हाथरस जिले के क़स्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र के तिराहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर सेंकडो की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने पंहुचकर मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का महापाठ किया। आपको बता दे हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिदों बाहर सड़को पर नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुये की है। साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने यह एलान भी किया है की जब तक मस्जिदों के बाहर सड़को पर मुस्लिम समाज द्वारा नमाज पढ़ना बंद नहीं किया जायेगा तब तक हर मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर सड़क पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे चाहे इसके लिए उनको प्रशासन अनुमति दे या न दे।

Read More »