फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा एवं नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं मस्जिदों के आसपास लोगों से संवाद स्थापित कर शांति बनाए रखने की अपील की।
शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव व जुमे की नमाज को लेकर जनपद की पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। इसी क्रम में मिश्रित आबादी एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी सिटी ने शहर में पड़ने वाली मस्जिदों का भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें। किसी भी तरह की भ्रामक खबरें शेयर न करें, जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे। किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल 112 या सम्बन्धित थाना व चौकी पर सूचना दें। पुलिस आपकी हर सम्भव मदद करेंगी।
किड्स कार्नर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राथमिक वर्ग के पांच मैच खेले किये गए। जिसका फाइनल ब्लूज और पैंथर की टीम के मध्य मैंच हुआ। जिसमे ब्लूज ने फाइनल ट्राफी पर विजय प्राप्त की। जूनियर वर्ग में 6 मैच खेले गए। जिसमे फाइनल मैच रॉयल तथा फाइटर के मध्य खेला गया। जिसमे रॉयल ने फाइनल ट्राफी पर विजय प्राप्त की। सीनियर वर्ग में 15 मैच खेले गए। जिसमे रेंजर तथा ब्लास्टर के मध्य फाइनल मैच खेला गया। इसमे रेंजर ने फाइनल ट्राफी पर विजय प्राप्त की।
मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के स्वीप अभियान की ब्रांड एंबेसडर मूवी शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों व क्षेत्रवासियों मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
फैजल इलेवन, तहसील इलेवन एवं रोहित इलेवन की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क मैदान पर चल रहें टी 10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीन मैंच खेले गये है। जिसमें फैजल इलेवन, तहसील इलेवन एवं रोहित इलेवन की टीम विजयी रही।
पहला मैच फैजल इलेवन एवं बारह बीगा इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फैजल इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फैजल इलेवन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 93 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारह बीगा इलेवन के सभी बल्लेबाज 76 रनों पर ढेर हो गई। फैजल इलेवन ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी उमेश तुली ने शोएब कुरैशी को प्रदान किया। दूसरा मैच तहसील इलेवन एवं फैज इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फैज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 85 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए तहसील इलेवन की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उद्योगपति सचिन जैन (पांडे) के द्वारा अनुपम को प्रदान किया गया। तीसरा मैच ओम इलेवन एवं रोहित क्लब के मध्य खेला गया।
जनपदीय जनमंच ने किला क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाने की मांग की
हाथरस: जन सामना संवाददाता। जनपदीय जनमंच सामाजिक सार्वभौमिक जनहितकारी संस्थाओं का एक संयुक्त मंच है। जिसके द्वारा हाथरस के प्राचीनतम ऐतिहासिक पुरातात्विक धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर ब्रज के लक्खी मेला स्थल स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण परिसर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, अनवरत नवनिर्माण एवं जन उपयोगी जल आपूर्ति व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन होना खुलेआम कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है।
पूर्व के शिकायती प्रार्थना पत्रों, सीएम पोर्टल व हेल्पलाइन पर करने के बावजूद अतिक्रमण मुक्त न होने,लीपापोती के कारण एवं ढुलमुल रवैए व अनदेखी होने के कारण जनपदीय जनमंच के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व की सूचीबद्ध पुरातत्वीय धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला राजा दयाराम सार्वजनिक भूमि को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट डॉ उज्ज्वल कुमार ने जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी। जो कि पांच अप्रैल तक लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शब-ऐ-बरात, आठ मार्च को महाशिवरात्रि, 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30 मार्च को ईस्टर सेंटर-डे, एक अप्रैल को ईस्ट मंडे, पांच अप्रैल को जुमा-उल-विदा (अलविदा) की नमाज आदि पर्व मनाएं जाएंगे। साथ ही हाईस्कूल, इण्टरमीडिमेट की बोर्ड परीक्षायें एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित होंगी।
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शाखा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू , महराजगंज में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा, प्रधानाचार्य एन.एस. पी.एस. त्रिपुला एस एल प्रजापति, प्रधानाचार्य सलेथू राजीव सिंह एवं उप -प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती मां की पूजा के पश्चात कक्षा-11 के छात्र- छात्राओं ने सभी गणमान्यों, शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कक्षा -12 के छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर कक्षा -11 के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बागपत। जनपद में बड़ौत नगर के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के निकट बजाज बाइक शोरूम पर क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को गुड़ खिलाकर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर खुशी मनाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह के कार्यों का सम्मान किया है। देश के करोड़ों किसानों की इच्छा पूरी की। काफी समय से उन्हें कम से कम बीस साल से भारत रत्न दिए जाने की मांग सरकारों से की जा रही थी। अब यह किसानों की इच्छा पूरी हुई है। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह वैसे तो देश के रत्न पहले से ही थे, लेकिन अब सरकारी रिकार्ड में उनका नाम आने से यह इतिहास में दर्ज हो गया है।
Read More »सीएचसी परिसर में मिली गंदगी, केंद्र अधीक्षक ने लगाई फटकार!
महराजगंज, रायबरेली। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने महराजगंज सीएचसी का निरीक्षण कर समस्त कर्मियो को सही से कार्य करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कठोर कार्यवाही करने चेतावनी दी। वहीं सफाईकर्मी को नाली के पास गंदगी दिखाते हुए दो दिन के अंदर सब कुछ चाकचौबंद करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
Read More »बागपत को अपना घर परिवार मानते थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
बागपत। किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को जैसे ही भारत रत्न देने की घोषणा हुई तो बागपत के लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया।
दरअसल, बागपत के लोगों के लोगों की जुबान पर चौधरी चरण सिंह आज भी जिंदा है और वे उनके दिलों में बसते हैं। वह बागपत को अपना घर और यहां लोगों को अपना निजी परिवार मानते थे। उन्होंने किसानों के हित के लिए जिंदगी के आखिरी पड़ाव तक संघर्ष किया। सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने किसानों के हित में अनेक बड़े फैसले भी लिए।
बागपत भले ही चौधरी चरण सिंह की जन्मभूमि नहीं रही हो लेकिन बागपत उनकी कर्मभूमि रही है। जीवन भर उनका का बागपत की धरती से जुड़ाव रहा। यहां की छपरौली सीट से पहली बार वे 1937 में विधायक बने और उसके बाद से लगातार यहां के लोगों ने उनको अपनी पलकों पर बैठाएं रखा। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हितों के लिए फैसले लिए। उनके कारण ही प्रदेश में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और उन्होंने ही पटवारी पद नाम को समाप्त कर लेखपाल के पद का भी सृजन किया।
चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित किया। तीन अप्रैल 1967 को वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और एक साल बाद ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हुए मध्यावधि चुनाव में उनको सफलता मिली और दोबारा से 17 फरवरी 1970 को वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद वह केंद्र में गृहमंत्री बने।
बताया गया कि 28 जुलाई 1979 को चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री भी बने और इसके बाद भी बागपत के लोगों से उनका जुड़ाव कम नहीं हुआ।