Monday, November 18, 2024
Breaking News

जनपद में अमृत योग सप्ताह पर अधिकारी व जनसामान्य ने किया योगाभ्यास

21 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जायेगा: सीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान रायबरेली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अमृत योग सप्ताह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह 14 जून से 21 जून 2022 तक मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी व ईओ नगर पालिका, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील के अधिकारी/कर्मचारी सहित 50 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पाकर उसे स्वस्थ पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या में शामिल करें।योग शिक्षक डा0 रवि प्रताप सिंह द्वारा योगाभ्यास के दौरान बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकल नियमित योग से भी डायबिटीज उच्च रक्तचाप, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, थाइरायड, आस्टियोरोसिस आदि बीमारियों का मुक्त में इलाज किया जा सकता है।

Read More »

हसनैन मंसूरी को पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन ने मंत्री किया नियुक्त 

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के कबीर चौराहा मजरे खोजनपुर निवासी युवा समाजसेवी हसनैन मंसूरी के पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त होने पर लखनऊ से ऊँचाहार प्रथम आगमन पर सैकड़ों समर्थकों ने आवास पर पहुँचकर फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया है। गाँव निवासी युवा समाजसेवी हसनैन मंसूरी को पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी द्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस दौरान नवनियुक्त पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हसनैन मंसूरी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी साहब व शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे राष्ट्रीय स्तर का संगठन मंत्री नियुक्त किए जाने पर मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गये जिम्मेदारी का मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगा और संगठन को मजबूती दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूँगा। शीर्ष नेतृत्व के अनुमति के बाद जल्द ही पूरे देश व प्रदेश का दौरा कर संगठन मजबूती का कार्य करूँगा।

Read More »

पंचायत चुनाव में लाखों खर्च करने वाले प्रधान भी ले रहे मुफ्त राशन


नियमों को दरकिनार कर प्रधान को निर्गत किया गया पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देकर और इस पात्र गृहस्थी की योजना से जोड़कर उन्हें राहत दे रही है लेकिन ऐसी शिकायतें भी सामने आ रही हैं कि जिले के अंदर काफी संख्या में अपात्र लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं। आज भी जिले के अंदर अपात्र राशन कार्ड धारकों की भरमार है और इनमें अधिकांश वही लोग शामिल हैं जिनकी नेताओं से और स्थानीय तहसील/ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों से अच्छी पकड़ है। जबकि अधिकतर वह लोग जो अपने को सरकार की इस योजना का अपात्र समझते हैं, उन्होंने स्वेच्छा से ही अपने राशन कार्ड क्षेत्र के आपूर्ति कार्यालय में समर्पण कर दिये हैं। अगर पात्र अपात्र जैसी इन बातों की पुष्टि करना है तो जिले की ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम सभा में अभी तक जारी राशन कार्ड धारकों की सूची की जांच करनी पड़ेगी।

Read More »

बिना रजिस्ट्रेशन चल रही डिर्टजेंट कंपनी पर पड़ा छापा, दो गिरफ्तार

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहीडिर्टजेंट कम्पनी पर पड़ा पुलिस का छापा,तीन पिकअप मे लदा माल मौके से बरामद:दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा दो मौके से फरार
कानपुर दक्षिण।बीती रविवार रात को नौबस्ता थाना क्षे़त्र मे रात्रि गश्त के दौरान उ0नि0सैययद जुबैर शरीफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आफिस चौराहे के पास तीन पिकअप गाड़िया मे मानक विहिन डिर्टजेंट पाउड़र लदा खड़ा है। और लदा हुआ माल कही डिलिवरी के लिये जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर बिना किसी देरी किये मय पुलिस बल के छापेमारी कर तीन गाड़ियो मे डिर्टजेंट पाउड़र पाया गया।वही पुलिस की छापेमारी मे दो युवक पकड़े गये और दो भागने मे सफल रहे।
मौके पर पहुंचे वाण्जिय कर अधिकारी ने की जॉच
छापेमारी मे बरामद माल की सत्यता की जॉच के लिये नौबस्ता पुलिस ने मौके पर वाण्जिय कर विभाग के अधिकारी निखिल कुमार सिंह को बुलाया गया। जिनकी जॉच मे बरामद डिर्टेजेंट फर्जी पाया गया। उन्होने बताया कि पकडा गया डिर्टेेजेंट नकली है। ऊपर कम्पनी का रैपर लगा है।और डिर्टेजेंट स्वताः बनाकर पैकट मे भर कर बेचते है।साथ ही पकड़े गये पाउड़र का न ही वाण्जियकर विभाग मे और न ही जीएसटी मे रजिस्ट्रेशन है।

Read More »

आनलाइन ठगी के हुये शिकार, सीआईएसएफ कर्मी बन की ठगी

शोसल मीड़िया पर सस्ता सामान देख खरीदारी करने मे हो गये ठगी के शिकार
फ्रिज और अलमारी खरीदने के लिये दी आन लाईन पेमेंट
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।बर्रा 6 निवासी रेनू शर्मा ने बताया कि ओलेक्स पर एक फ्रिज व एक लकडी की आलमारी विज्ञापन देख उन्होने विग्यापन पर लिखे समर्पक सूत्र मे लिखे फोन नम्बर पर बात की, तो कालर ने खुद को सीआईएसएफ का जावान बताया। और खुद का ट्रांसफर होने पर सामान बेचनें की बात कह पीड़िता रेनू को भरोसे मे ले लिया। जिस पर रेनू ने दोनो सामान की कीमत 12000 हजार रूपये तय कर ली। जिसके बाद कालर द्वारा दिये गये एकाउंट नम्बर मे रेनू को 2000 रूपये डालने को कहा ।

Read More »

कैंसर अब लाइलाज नहीं:डॉस्टर्लिमाब दवा के ट्रायल पीरियड में सभी रोगी हुए स्वस्थ

मानव जगत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पहली बार कोई दवाई कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पर काम कर गयी है. जी हाँ, डॉस्टर्लिमाब नामक इस दवा ने अपने ट्रायल पीरियड में सभी (जिन मरीजों के ऊपर इस दवा का प्रयोग किया जा रहा था) कैंसर पीड़ित मरीजों को ठीक कर दिया है.
वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है. चिकित्सा जगत के लिए सबसे निराशाजनक बात ये है कि कैंसर क्यों होता है, इसके पीछे कोई ज्ञात कारण हीं नहीं है. चिकित्सा जगत सालों से इस बीमारी के लिए कोई ऐसी दवाई ढूंढ रहा था जो इस बीमारी को जड़ से ख़त्म कर सके. ऐसे में यह खबर आशा की एक नई किरण लेकर आई है.मेनहट्टन, न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोअन कीट्टीरिंग कैंसर सेंटर में एक क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा था. जहाँ कैंसर के 18 मरीजों को 6 महीने से डॉस्टर्लिमाब नाम की दवाई दी जा रही थी. इस परीक्षण के परिणाम हैरतअंगे

Read More »

जेम की नन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एनटीपीसी पहुंची उपायुक्त उद्योग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं के हुनर को परखने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया। नेहा सिंह ने एनटीपीसी स्थित डीएवी स्कूल में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं के साथ समय गुजारा तथा उनसे सवाल-जवाब किए। पिछले लगभग एक माह से चल रहे इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने गीत, नृत्य, कला तथा आत्मरक्षा के जिन गुरों को सीखा, उसे देखकर उपायुक्त उद्योग बहुत प्रभावित हुई तथा इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का यह प्रयास ना केवल बालिका सशक्तिकरण अभियान का एक हिस्सा है बल्कि नारी शक्ति को एक सशक्त अवसर देकर उन्हें समाज व देश में अपना योगदान देने का भरपूर अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे अवसर मिलने पर बालिकाओं को शिक्षित करने की ओर उन्मुख होंगे।

Read More »

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही गौशालाएँ-पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री

कानपुर नगर। पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान कान्हा उपवन किशनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गौ पूजन एवं वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के समय मंत्री को अवगत कराया गया कि कान्हा उपवन में 3502 गोवंश संरक्षित हैं। गोवंश के हरे चारे हेतु 05 एकड़ भूमि में नेपियर घास लगाई गई है। जिसे आगे 10 एकड़ तक विस्तारित किया जाना है। गायों के स्वास्थ्य एवं खानपान की व्यवस्था की मंत्री ने प्रशंसा की एवं इन गायों में सेक्स साट्रेढ सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कराने के निर्देश दिए। गौकास्ट मशीन एवं उससे बने गौकास्ट के लठ्ठों को भी देखा एवं इसे वृहद स्तर पर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम डॉक्टर आर0के0 निरंजन, अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ0 आर0एन0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, डा0 विवेक सिंह वाह डॉक्टर शिल्पा सिंह उपस्थित रहे।इसके पश्चात मंत्री ने पराग डेयरी निराला नगर का निरीक्षण किया।

Read More »

उद्यमियों को सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताःधर्मपाल सिंह

कानपुर नगर। पशुधन एवं दुग्ध विकास/प्रभारी मंत्री कानपुर मंडल धर्मपाल सिंह ने विकास भवन के सभागार में उद्यमियों व्यापारियों से संवाद किया तथा ओडीओपी, विश्वकर्मा, श्रम सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबंधित चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए तथा बंद पड़े उद्योगों को पुनः क्रियाशील कराया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग वही पनपता है जहां सामंजस्य होता है कानपुर को देश की उद्योग नगरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापार के लिए तीन चीजें बहुत आवश्यक है सुरक्षा कनेक्टिविटी इलेक्ट्रीसिटी और यह तीनों चीजें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने व उद्यमियों की सहायता हेतु सरकार द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को बनाया गया है। जिसमें उद्यमी आसानी से अपना कार्य करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर को उद्योग के साथ.साथ पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जाएगा

Read More »

महिला संबंधित मामला किसी भी विभाग में नहीं रहना चाहिए लंबित-पूनम कपूर

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक,आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश में जागरूकता चौपाल शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »