सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।
समाज के सर्वांगीण उन्नति हमारी प्रतिज्ञा-मोहन भागवत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सर संघचालक मोहन भागवत ने बौद्धिक वर्ग के तहत वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर स्वयसेवकों को संबोधित किया। नागपुर से पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया गया जिसे स्वयसेवकों ने घर पर रहकर परिवार के साथ देखा।
संघ के सरसंघचालक ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश वैश्विक संकट कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौती का सामना करने में जुटा है। जहाँ संकट गंभीर है वहीं देश के नेतृत्व सहित सम्पूर्ण समाज का योगदान भी अद्भुत है। इस संकट के समय भारत के वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक नेतृत्व के साथ समाज का व्यवहार सम्पूर्ण विश्व के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर खड़ा हुआ है। संघ के स्वयंसेवक भी समाज के साथ मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं।
डा. योगेन्द्र की माताजी के निधन पर शोक: नहीं करेंगे मृत्युभोज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने गाँव हतीसा भगवन्तपुर पहुंच कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत की माताजी व युवा चिकित्सक डा. संदीप गहलौत की दादीजी श्रीमती प्रेमवती पत्नी स्व. विष्णु पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए माताजी के छाया चित्र पर शोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद समाज के लोगों ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत से मृत्युभोज (तेरहवीं संस्कार) जैसी कुरीति पर विचार विमर्श करते हुए इसे समाप्त करने के लिए प्रस्ताव रखा। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्रसिंह गहलौत, हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामबीर सिंह परमार ने कहा कि इसकी शुरुआत आप अपने आप से करें।
Read More »कोतवाली सदर प्रभारी ए.के. सिंह व उनकी टीम का हुआ अभिनन्दन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसियेसन कार्यालय वाटर वर्क्स कॉलोनी पर आज कोतवाली सदर प्रभारी एके सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों का मेडल पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट जिला अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर एवं पदाधिकारी डॉ. सोहन लाल, डॉ. रक्षपाल सिंह, मुबीन खान, पंकज तिवारी, रोहित माहौर, राम गोपाल दीक्षित, सीए विवेक वाष्र्णेय द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि कोतवाली सदर के जनवीर सिंह, एसआई मुन्नालाल, एसआई बलवीर सिंह तथा कांस्टेबल राजेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार भाटी, कुमारी पारुल, कुमारी मनु आदि पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुलिस योद्धाओं को सेल्यूट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एसो. के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने उनका आभार व्यक्त किया।
एटा हत्याकांड में कार्यवाही की मांगःरोष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा एटा में 5 सदस्यों की हत्याकांड में कार्यवाही की मांग को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत द्वारा शासन को पत्र भेजा गया है और कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि परशुराम जयंती के दिन एक ही परिवार के राजेश्वर प्रसाद पचैरी उम्र 75 वर्ष, दिव्या पचैरी उम्र 35 वर्ष, आयुष पचैरी उम्र 8 वर्ष, बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, लालू उम्र 1 वर्ष की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि एटा की पुलिस इस प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। यह नितांत ही गलत है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन डाक द्वारा भी भेजा गया है तथा अपनी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को भी ट्वीट किया गया है तथा दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई हेतु लिखा गया है।
संस्कार वेलफेयर सोसाइटी घूम-घूम कर कर रहे हैं भोजन वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूरे शहर में जगह-जगह घूम-घूम कर भोजन वितरित कर रहे है जो बाहर के व्यक्ति शहर में फंसे हुए है किसी भी परिचित के द्वारा बताने पर उनको राशन के पैकेट भी पहुंचाए जाते हैं।
प्रतिदिन भोजन के 550 पैकेट संस्था के कार्यालय विनोद विहार कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस पर बनवा कर जरूरतमन्द, गरीब एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आज भी शहर में गोपेश्वर, तालाब चैराहा, रमनपुर, गिजरौली, अलगर्जी नगला, कांशीराम, तमना गढ़ी, चमन विहार, मैण्डू, हतीसा, दयान्तपुर, रावत कॉलोनी, बेलनशाह कोठी आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
डीएम-एसएसपी ने शहर में भ्रमण कर देखी व्यवस्था
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को सुहागनगर, भीमनगर चौराहा, जैन मंदिर, रसूलपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने की बात कही। डीएम-एसएसपी ने भ्रमण के दौरान बैंक व मेडीकल स्टोर पर खडे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।
Read More »उर्जा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विद्युत अधिकारियों को दिये निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को शक्तिभवन से आगरा व अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की।
उन्होने गांव व शहर सभी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे। जिससे किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई व अन्य कृषि संबंधी कार्य करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कर्मचारियों की सुरक्षा से उपकरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुने।
मण्डलायुक्त ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा अनिल कुमार एवं आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने सोमवार लाॅक डाउन की जमीनी हकीकत जानने एवं लोक डाउन की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गुरैया सोयलपुर पुलिस चेक पोस्ट पहुंचे। वहां उन्होंने तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वह सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि आने-जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखें, कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रोड से नहीं गुजरने पाए। वहीं हॉट स्पॉट घोषित गुरैया सोहलपुर के लोगों को भी बिना किसी विशेष आवश्यकता के घरों से बाहर न निकलने दिया जाए। इसके बाद सिरसागंज में कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। जहाॅ उन्होंने जरूरतमंदों को बनाए जा रहे भोजन के पैकेट की व्यवस्था को देखा और संबंधितों को निर्देश दिए कि वह सभी जरूरतमंदों को समय से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते रहे। ताकि इस महामारी के दौर में कोई भी भूखा ना रहने पाए।
Read More »मंडलायुक्त आगरा ने बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंडलायुक्त आगरा एवं आईजी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं सीलिंग क्षेत्रों में सब्जी दूध आदि आवश्यकता की वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से घरों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सोमवार मंडलायुक्त अनिल कुमार आगरा मंडल आगरा, आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल के अलावा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विचार विमर्श किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कॉरेन्टीन सेंटरों को समय-समय पर निरीक्षण करते रहे और वहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की खाने पीने की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। साथ पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद में सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।