Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कार्यवाही ना होने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

घाटमपुर, कानपुरः शिराजी। आज अपराहन जूनियर अधिवक्ता के साथ मारपीट के बाद कार्यवाही ना होने का आरोप लगाकर घाटमपुर बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की शिव सिंह परमार महामंत्री बार एसोसिएशन घाटमपुर ने आरोप लगाया है, की स्थानीय अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह परमार दिनांक 5 फरवरी की रात करीब 9 बजे कानपुर रोड से अपने गांव जा रहे थे। घाटमपुर बस स्टैंड जब वो पहुंचे तभी वहां खड़ी सफेद रंग की वैगन आर, कार के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोल दिया जिससे पीड़ित अधिवक्ता की मोटरसाइकिल उस से टकराकर गिर गई उलाहना देने पर कार चालक व उसके मालिक द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। तथा जबरन रु. 5000 ले लिया गया। आरोप है आरोपी अपने को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता बता रहा था। दूसरे दिन जब इसकी शिकायत करने अधिवक्ता स्थानीय थाने पहुंचे तो पुलिस ने बीजेपी नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की है। जिस से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की महामंत्री शिव सिंह परमार ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है। तो आंदोलन चलाकर प्रशासन से निपटा जाएगा।

Read More »

किसानों ने आवारा पशुओं को बांधा स्कूल मेंःबच्चों में खलबली

सिकन्द्राराऊ, हाथरस। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों को निराश्रित व आवारा गौवंशों से बचाने के लिए जहां करोडों रूपये खर्च कर अस्थायी गौशालायें तैयार करायी जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी किसानों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं और गौवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तथा आज कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं को गांव के ही विद्यालय में बांध देने से स्कूल में पढ रहे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया।
बताया जाता है गांव शेरपुर के आक्रोशित किसानों ने आज फसलों के बर्बाद होने को लेकर आवारा गौवंशों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर बांध दिया जिससे स्कूल में चल रहे अध्यापन कार्य में जहां बाधा उत्पन्न हो गई वहीं छोटे-छोटे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा घटना की सूचना से प्रशासन में भी खलबली मच गई और मौके पर तत्काल तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा व कोतवाल मनोज कुमार शर्मा दलबल सहित पहुंच गये।

Read More »

संत कृपाल आश्रम पर 10 को असाध्य रोगों का फ्री कैम्प

हाथरस। सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा आयोजित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज एण्ड हास्पीटल के सहयोग से गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम पर 10 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्रथम विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित होगा जिसमें विभिन्न तरह के रोगों का इलाज, दवा व परामर्श दिया जायेगा।
उक्त सम्बंध में संत कृपाल आश्रम के प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया कि सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज एण्ड हास्पीटल के सहयोग से प्रथम विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न असाध्य रोगों जोडों का दर्द, सायटिका, कमर व गर्दन का दर्द, चर्म रोग, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, पुराना नजला, खांसी, श्वांस रोग, पेट सम्बंधित रोग, स्त्री एवं पुरूष गुप्त रोग, आधा शीशी का दर्द (माइग्रेन), पुराना सर दर्द, लकवा (पैरालायसिस) आदि असाध्य रोगों का सफल इलाज किया जायेगा।

Read More »

आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है-नंदनी यादव

फिरोजाबाद। आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है। यदि आप अपना वोट सही व्यक्ति को देते हैं तो एक प्रकार से राष्ट्र के उत्थान में आप भागीदार होते हैं। यह उदगार फीरोजाबाद विधान सभा की ब्रांड ऐम्बेसडर नन्दनी यादव ने इंडियन कैरियर कम्प्यूटर ऐजूकेशन पर छात्र-छात्राओं को दिये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिये। कार्यक्रम का शुभारम्भं ब्रांड एम्बेस्डर जिला निर्वाचन फीरोजाबाद विधानसभा नन्दनी यादव ने मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। काय्रक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोंगों को उन्होने मतदान हेतु शपथ भी दिलायी एवं मतदान करने की अपील की। समारोह को सफल बनाने में अफशान, सजल, उज्जवल, अर्पित सिंघल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Read More »

उदित ने गोवा में जीता गोल्ड मैडल

हाथरस। जनपद के छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शहर के उदित वाष्र्णेय ने स्केटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ तीस हजार रूपये की स्पांसरशिप भी जीती है।
सीकनापान गली निवासी व शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स सीताराम वाष्र्णेय व अन्नपूर्णा बूटिक की मालिक पूजा वाष्र्णेय के बेटे उदित वाष्र्णेय ने 30 जनवरी से एक फरवरी तक गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं के छात्र उदित वाष्र्णेय ने गोवा स्पोट्र्स फेस्टीवल में प्रतिमा का लोहा मनवाया है। यहां 3सौ मीटर प्रोफेशनल इन लाइन में उन्होंने अन्य प्रतियोगियों को पीछे कर गोल्ड मेडल जीता है। ओलंपिक गेम्स फेडरेशन पूना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उदित का मुकाबला हरियाला सहित दक्षिण के राज्यों से आये प्रतिभागियों से हुआ। इससे पहले उदित बैकांक, गाजियाबाद में भी स्केटिंग में अनेक मैडल हासिल कर चुका है।

Read More »

लाखों की लागात से बनेगी पंचायत भवन की बाउण्ड्रीबाल- मेयर

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 45 दतौजी खुर्द में पंचायत भवन की बाल बाउन्ड्री निर्माण कार्य का शुभारम्भ मेयर द्वारा नारियल फोड कर कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद के साथ दर्जनों लोगा मौजूद थे।
नगर निगम में इन दिनों विकास कार्य के लिए ग्रान्ट आ गयी है। टैन्डर डलने के साथ विकास कार्य शुरू हो गया है। इसी क्रम मे वार्ड नम्बर 45 के पार्षद राकेश यादव द्वारा अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए मेयर नूतन राठौर से दतौजी खुर्द में बने पंचायत भवन की बाउन्ड्ररी बाल निर्माण के लिए कहा था। जिसके लिए नौ लाख 55 हजार की मंजूरी के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ आज से किया गया। इस कार्य का शुभारम्भ मेयर नूतन राठौर द्वारा नारियल फोड कर किया। सुश्री नूतन राठौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराये जा रहे है। आज बाउण्ड्रीबाल के लिए कार्य शुरू कराया गया हैं जिससे जहां के लोगो का राहत मिलेगी।

Read More »

पथवारी देवी मंदिर के द्वार पर माता रानी के शेरों की प्रतिष्ठा

हाथरस। नवीपुर स्थित पथवारी देवी मंदिर पर बैंडबाजों के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा की गई। पथवारी देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर माता रानी के शेरों को स्थापित किया गया। सुबह से ही क्षेत्र के लोगों को माता रानी के शेरों को मंदिर पर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। सायं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ गाजे बाजे के संग माता रानी के शेरों को मंदिर के मुख्य द्वार पर ऊपर स्थपित कर दिया गया। माता रानी के जयघोषों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि वार्ड स्थित पथवारी मंदिर को वार्ड की सभासद रामवती माहौर एवं उनके पति हरप्रसाद माहौर के अथक प्रयासों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के सहयोग से मंदिर को भव्य स्वरूप देने का कार्य किया जा रहा है।

Read More »

दैनिक दिशेरा टाइम्स के संपादक पर जानलेवा हमला

लालगंज (रायबरेली)। बुधवार देर रात दैनिक दिशेरा टाइम्स के संपादक राजेश त्रिवेदी पर उनके आवास के निकट ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। यह हमला किसने करवाया है इस बात की जानकारी अब तक नहीं हो पाई है। जब कि मामला कोतवाली लालगंज में दर्ज करा दिया गया है। इस हमले के पीछे किसका हाथ है पुलिस जल्द ही इसका पता लगाएगी।
ज्ञात हो कि हमले के तुरंत बाद ही डायल 100 को सूचना दी गई, जिससे कि पुलिस मौके पर पहुंचकर राजेश त्रिवेदी को सीएचसी लालगंज ले गई. वहां उनका उपचार कराया। जहां उनके सिर पर 7 टांके लगाए गए और वहां से रेफर कर दिया गया। पीडित के परिजन के अनुसार हमला किये जाने का कारण अज्ञात है लेकिन यह तो स्पष्ट है कि सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है।

Read More »

सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों व नागरिकों को किया जागरूक

चीफ मैनेजर नीरज सिंह के नेतृत्व में चल रहा है सुरक्षा अभियान।
घाटमपुर, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से मनाया जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज टोल प्लाजा के चीफ मैनेजर नीरज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिकों, दो व चार पहिया एवं बड़े वाहनों के चालकों को जागरूक करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए होटलों सड़क मार्ग व चौराहों पर यातायात के नियमों संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई। जिससे चालक उनके परिवार व आम नागरिक सुरक्षित रहे। दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करें,चालक मोबाइल से बात ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे, इंडिकेटर प्रयोग करें आदि जानकारियां दी गई। इस मौके पर ढाबों, रोड व चैराहों पर प्रमुख मैनेजर नीरज सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा, संजय सिंह, रूप सिंह, रजनीकांत, शमशाद के अलावा पीएनसी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा के विषय में लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई।

Read More »

सपा नेता के नेतृत्व में भाजपा मन्त्री का फूका पुतला

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने पर आक्रोशित राठौर महासभा के पदाधिकारियों ने वित्त मन्त्री का पुतला दहन किया।
विगत दिनों सपा शासन में मन्त्री रहे शिवकुमार राठौर के खिलाफ जाॅच कार्यवाही होने के कारण भाजपा सरकार के खिलाफ आज दोपहर गाॅधी पार्क चैराहा पर सपा नेता राजकुमार राठौर के नेत्त्व में वित्त मन्त्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया। साथ ही प्रदेश केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। इस मौके पर कुलदीप राठौर, अजीत राठौर, जसवन्त राठौर, रमन, शिवम् राठौर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »