Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

संस्कार भारती द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रायबरेली। अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय संस्था के अंतर्गत रोटरी क्लब रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से नई दिशा दिखाने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गिरीश चंद्र मिश्र, राज्य उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्री मिश्र ने कहा कि आज नई पीढ़ी में लगातार संस्कारों में कमी होती जा रही है।

Read More »

रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा व महामंत्री अमोल अग्रवाल

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रेडीमेड एसोसिएशन का गठन किया
इटावा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रेडीमेड एसोसिएशन का गठन किया जिसके अध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष हाजी नौसे खान, साजिद भाई, कन्हैया लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, आफताब, महामंत्री अमोल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, संरक्षक अजीज भाई व सदस्य ब्रह्म गुप्ता, कमल तीरथानी, योगेश सिंह चौहान, आशीष पोरवाल आदि को चुना गया।

Read More »

विधायक ने खुर्रमपुर ग्राम सभा में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

समाजवादी पार्टी से वर्तमान ऊंचाहार विधायक व पूर्व मंत्री ने ग्राम सभा को लोहिया करने का किया वादा
ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने ग्राम सभा के अलग-अलग जगहों पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और समस्या के निस्तारण हेतु मौखिक और लिखित रूप से मामलों को संज्ञान में लिया। इस चौपाल के माध्यम से विधायक ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को गांव की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों की समस्याओं को स्वयं से साझा करने के लिए कहा। चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा गांव की दशा सुधारने के लिए एक आंदोलन की जरूरत है ऐसा आंदोलन जो ग्राम सभा को मजबूत बनाए और पंचायती व्यवस्था में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

Read More »

थाने पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से ले, त्वरित करें समाधान-डीएम

थाना उत्तर में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या
फिरोजाबाद। माह के चतुर्थ शनिवार को थाना उत्तर में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आठ शिकायतंे प्राप्त हुयीं। ज्यादातार शिकायतें जमीनी विवाद, बिजली, पानी आदि की रही।समाधान दिवस के दौरान शिकायतकत्री नीलम शर्मा पति अशोेक शर्मा निवासी आर्य नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होने एक मकान 2015 में पुरूषोत्तम शर्मा एवं राजेश देवी शर्मा से खरीदा था। वह मकान खाली करके चले गए। लेकिन कोई अज्ञात महिला व पति एक माह से मकान में दाखिल हो गया है। जो अब खाली नहीं कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर को निर्देश दिए कि वह संयुक्त रूप से मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराये।

Read More »

गौ संरक्षण केंद्र का डीएम-एसएसपी व सीडीओ ने किया पूजन


फिरोजाबाद। गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ला तथा मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने संदलपुर गौ संरक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रांती गौ सेवा प्रमख रमाकांत उपाध्याय, कार्यर्क्रम संयोजक गणेश चंद्र शर्मा, मनोज गर्ग व गौ संवर्धन समिति के सदस्यों के साथ गौ संरक्षण केंद्र का पूजन किया। उन्होने गौ पूजन कर समाज में गौ सेवा एवं गाय की महत्ता का संदेश दिया।
उन्होने इस अवसर पर गाय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय हमारी माता है, जिसका दूध पीकर हम बडे होते है और माता हमारी प्रथम गुरू होती है। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वह इधर-उधर घूमते गौवंश को नजदीकी गौ संरक्षण केंद्रों में पहुचाने में सहयोग करें। गौ संवर्धन समिति के लोगों ने गाय के गोबर से निर्मित रेण्डिएशन रोकने वाली मोबाइल चिप, नकारात्मक ऊर्जा को शुद्ध करने के लिए दरवाजे पर लगने वाला बंधन वार, पंचगव्य से निर्मित भगवान गणेश, मां लक्ष्मी आदि देवों की मूर्ति भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान उन्होने गौशाला का निरीक्षण किया।

Read More »

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन की रूप रेखा तैयार करने को लेकर दिए दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों मे जनपद में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में वृहद रूप रेखा को तैयार करने को लेकर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैैैक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया व उनके साथ लगाए गए अन्य लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद के मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा अभी से तैयार कर लंे।

Read More »

मक्खनपुर पुलिस ने पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार

नगदी, अवैध असलाह, चोरी के ऑटो, मोटरसाइकिल की बरामद
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से नगदी, अवैध असलाह, चोरी के ऑटो व मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच नफर अभियुक्तगण आकाश पुत्र मनोज कुमार निवासी सहजलपुर थाना शिकोहाबाद, आकाश पुत्र टीकम लाल निवासी डबरई थाना मटसैना, अर्जुन सिहं पुत्र रामवतार निवासी सैलई की पुलिया थाना रामगढ, धर्मेन्द्र पुत्र विजय सिहं निवासी ककरऊ कोठी थाना उत्तर, सोबी पुत्र समशाद निवासी बारह बीघा हसमत नगर थाना रामगढ को नया बाईपास बिल्टीगढ अंडरपास थाना मक्खनपुर से दो अदद चोरी के ऑटो, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व पांच अदद तमंचा देशी 315 बोर मय नौ अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

धूमधाम से मनाई गई भगवान दक्ष प्रजापति की जन्म जयन्ती

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ द्वारा भगवान दक्ष प्रजापति की जन्म जयन्ती स्टेशन रोड स्थित प्रजापति धर्मशाला में मनाई गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को हर हाल में आगे बढ़ कर समाजिक राजनेतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेना चाहिए। बृजक्षेत्र के अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति (राजा भईया) ने कहा कि हम सब अलग-अलग तिनको की तरह है। अगर सभी तिनके एक हो जाये तो एक मजबूत रस्सी बन सकती है। जिसे हाथी भी नही तोड सकता। निगम पार्षद सुभाष चन्द्र गोला ने कहा कि अगले वर्ष भगवान दक्ष प्रजापति की जन्म जयन्ती फिरोजाबाद के किसी पार्क में प्रतिमा स्थापित हो जायेगी। डा अमर पाल सिंह आर्य, जिलाध्यक्ष देव प्रजापति, अनूप प्रजापति, ओमकार गाँधी, महेश पाल प्रजापति, संदीप प्रजापति, आशीष कुमार प्रजापति, महावीर प्रजापति, यादराम प्रजापति, अर्पित प्रजापति, शनी प्रजापति, यश वर्धन प्रजापति, धर्मवीर प्रजापति, दिनेश प्रजापति, संजय प्रजापति, मनोज कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश गोला, प्रेम नरायन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Read More »

हरिद्वार:जमालपुर कलां में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार,उत्तराखंड। हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर कलां में हुए हत्याकांड का पुलिस ने चार दिन बाद ही खुलासा कर दिया ।प्रापर्टी से जुड़े लेन देन के मामले के तहत उपजे विवाद में ही प्रापर्टी डीलर रविन्द्र की हत्या की गई ।मृतक प्रापर्टी डीलर के रिश्तेदार पेनल्टी मामा उर्फ किशोर कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था पुलिस ने पेनल्टी मामा की मदद करने वाले विनोद शर्मा व धर्मेंद्र नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है एस.एस.पी कार्यालय में एस.एस.पी सैंथिल अबूधई कृष्णराज ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक रविंद्र के मित्र सुखपाल का आरोपी विनोद शर्मा के साथ लेन देन का विवाद चल रहा था। अठारह जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में सभी लोग इकट्ठा हुए और मामला सुलझने के बजाए और ज्यादा उलझ गया। उसी रात को पेनल्टी मामा और किशोर कुमार ने रविंद्र के घर जाकर सोते हुए। उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

Read More »

फर्जी आई डी व आधार बनाने वाले को पुलिस ने दबोचा

कानपुर। फर्जी वोटर आईडी,आधार और पैनकार्ड बनाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर थाना गोवि‍न्द नगर पुलिस तमाम फर्जी आई डी सहित पकड लिया। पकड़े गये अभि‍युक्त की पहचान बर्रा निवासी जि‍तेन्द्र गौतम के रूप में हुई है।आरोपी यूवक गुजैनी में फर्जी पहचान पत्र व कागजात तैयार करता था।जिसके एवज मे वह लोगो से मोटी रकम वसूलता था। छापेमारी के दौरान पु‍लिस को उसके पास से दो सीपीयू दो मॉनिटर, एक थम्ब स्कैनर दो प्रिंटर, दो की बोर्ड एक वाई फाई सेट टाप बॉक्स, यूपीएस, माउस, लेमिनेशन मशीन व आठ फर्जी भारत निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र एवं 07 भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र बरामद हुए।

Read More »