Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

70,000 किराया माँगने पर एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सैफई से कानपुर के जाने का माँगा गया था सत्तर हज़ार किराया
मरीज़ की हो गयी थी मौत, एम्बुलेंस चालक को बनाया ग़ैर इरादतन हत्या का आरोपी
सैफई/इटावा। सैफई से कानपुर मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक द्वारा 70,000 की मांग करने व एंबुलेंस ना ले जाने पर मरीज की मृत्यु हो जाने के संबंध एसएसपी इटावा के आदेश पर थाना सैफई में एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं।
एसएसपी इटावा ने बताया कि दिनांक 10 मई को ट्विटर के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना सैफई क्षेत्र अंतर्गत सैफई अस्पताल के गेट नं0 03 पर खड़ी एंबुलेंस सं0 UP75BT1788 का चालक शासन द्वारा निर्गत किए गए एंबुलेंस किराये से अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहा था एवं मरीज को इलाज के लिए मैनपुरी से कानपुर ले जाना था

Read More »

रेलवे कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दे सरकार – आई पी एस चौहान

कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई पी एस चौहान ने भारत सरकार से मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों फ्रंट लाइन के कोरोना योद्धा हैं, जो प्रतिदिन ड्यूटी कर के देश की अर्थव्यवस्था को संभालें हुए हैं। इनका अलग से कैंप लगाकर टीकाकरण करवाया जाय, संगठन मंत्री राजा राम मीणा ने कहा ट्रैक मेंटेनर एक ऐसा पद है जिसकी ड्यूटी में कभी सोशल डिस्टेंस संभव नहीं, जबकि कोरोना काल में उन पर अत्यधिक ड्यूटी का दबाब बनाकर ज्यादा काम लिया जा रहा है, अत: अतिआवश्यक कार्यों में ही ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी लगाई जाय। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में रेलवे सबसे बड़ी संस्था है एवं कोरोना से लड़ने के लिए सभी मैकेनिज्म रेलवे के पास उपलब्ध है जिससे रेलवे कर्मचारियों की जान बचा सकती है, अभी दो हजार से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों की जान कोरोना की वजह से हो चुकी है।

Read More »

नई पीढ़ी के लिए माँ बाप बोझ क्यूँ

कुछ घरों में माँ बाप के हालात देखकर आँखें भर आती है। नये ज़माने के बच्चों की दुनिया में क्यूँ समा नहीं सकते माँ-बाप जब ये बच्चें बड़े हो जाते है। क्यूँ वो बच्चें इतने ज़्यादा समझदार हो जाते है जब माँ-बाप बूढ़े हो जाते है। माँ-बाप दो मिलकर दो तीन बच्चों को लाड़ से पालते है पर दो तीन बच्चें मिलकर माँ बाप को ढंग से रख नहीं सकते।
माना की एक पीढ़ी का अंतर हो जाता है माँ बाप और बच्चों की सोच के बीच। पर जिनको अपने पैरों पर चलना सिखाया वही बच्चें बोलते है की आपको कुछ पता नहीं, आप नहीं समझेंगे या आपको कुछ आता नहीं ये कहाँ के संस्कार है।

Read More »

महिला की मौत के बाद परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

सैफई, इटावा| सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भले ही मरीजो के इलाज का लाख दावा करता हो लेकिन यहां मरीजो की जिंदगी से खिलबाड़ जारी है कन्नौज के एक युवक ने अपनी मां की मौत का जिम्मेदार चिकित्सको को ठहराया है। कन्नौज के परवेज ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। हमारे प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो देखा कि ट्रामा सेंटर के बाहर एक युवक अपनी मां के मृत शरीर को एंबुलेंस में रखते समय फूट फूट कर रो रहा था और चीख चीख कर कह रहा था, कि अगर हम अपनी माँ को सैफई न लाते तो मेरी माँ आज जिंदा होती। हमारे प्रतिनिधि ने उसका दर्द कुरेदने की कोशिश की तो सौरिख जिला कन्नौज निवासी परवेज ने बताया कि अपनी मां को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर आए थे। बड़ी मुश्किल से मां को भर्ती कराया जब भर्ती हो गई तो ऑक्सीजन नहीं मिली और जब ऑक्सीजन मिल गयी|

Read More »

मौत अंकगणितीय हो गई है/

कानपुर। कोविड से लड़ने में हमारी क्षुद्राताएं सामने आ गयी हैं।आस पड़ोस में कोई बुजुर्ग मरता है तो पड़ोसी अपनी खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं। ऐसा जताते हैं कि उन्हें पता ही नहीं। घर वाले किसी तरह शव को एम्बुलेंस तक पहुंचाते हैं।कोरोना सिर्फ़ इंसान को ही नहीं हमारे रिश्तों को भी संक्रमित कर रहा है।इस महामारी में आदमी के साथ ही रिश्तों की भी मौत हो रही है।संक्रमित होते ही अपने पराए होते जा रहे है। सामाजिक रिश्तो की परिभाषा ही बदल गयी है।इस भयानक संकट के दौर ने समाज की सारी विद्रूपताए चौतरफ़ा उग आयी है। जीवन के मायने बदल गए है।मौत सिर्फ़ अंकगणित हो गयी है।हमारी संवेदनाएँ मर गयी है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर शैफाली सचान को किया गया सम्मानित

कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की पिछले 1 वर्ष से चिकित्सीय सेवाएं एवं उनके स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल करने वाली नर्स कुमारी शेफाली सचान को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर परिसर में सम्मानित किया गया । उन्हें अंग वस्त्र एवं उपहार भी दिए गए इस अवसर पर नर्स चिकित्सा सेवाओं में नर्स की उपयोगिता महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। चिकित्सा सेवाओं में उनका योगदान बेमिसाल है और हम सबको उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति, खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर, पुस्तकालय पठन.पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है!

Read More »

कोविड.19 ​​धीरे.धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है, रहे सचेत: मंडलायुक्त

कानपुर। इस तथ्य को देखते हुए कि कोविड.19 ​​धीरे.धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही हैए यूपी सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधारने और मजबूती प्रदान करने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के रूप में लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलयुक्तों और डीएम को निर्देश दिया है, कि वे  L1 सुविधा के रूप में प्रत्येक जनपद में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को, प्रत्येक में 50 ऑक्सीजन बेड के सुविधा के साथ विकसित करें ताकि शहर के अस्पतालों और L2 & L3 सुविधाओं पर दबाव कुछ हद तक कम हो सके। कानपुर मंडल में भी हर जिले में 2 सीएचसी की पहचान की गई है और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनमें 50 ऑक्सीजन बेड शीघ्र सुनिश्चित किए जा सके।इन चिन्हित सीएचसी में बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स या जंबो सिलिंडर, डॉक्टर्स, नर्स, आवश्यक दवाएं और परीक्षण सुविधाएं जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं।आयुक्त ने आज सीएचसी बिल्हौर का निरीक्षण किया और जमीनी स्थिति का आकलन किया और तदनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई।

Read More »

विधायक सुरेश मैथानी की कोविड.19 से बचाव के लिए जनता में मदद जारी

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा इस कोरोना के कालखंड में जनता के लिए कंट्रोल रूम चलाने के साथ.साथ  विभिन्न स्तरों की आई हुई समस्याओं पर लगातार लोगों की मदद जारी है। विधायक ने बताया कि विशेषकर इस संक्रमण के काल में, बहुत सारे ऐसे भी लोगों ने मदद मांगी।जो अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।उनको भी संज्ञान लेकर के उनको मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए पैसा दिलवाने का काम सफलतापूर्वक संपन्न करा कर लाभान्वित कराया। विधायक ने कहा की इस संकट की घड़ी में ऐसे नान कोविड. गंभीर बीमारियों के पेशेंट को पैसा दिलाना अपने आप में चुनौती थी। मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत आग्रह करके, उनकी कृपा से यह संभव हुआ।इन सभी मरीजों के संबंधित पत्रों को लेकर विधायक ने स्वयं लखनऊ जाकर,इन गरीबों एवं जरूरतमंदों के इलाज हेतु धनराशि अवमुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। अभी भी 13 ऐसे और गंभीर पेशेंट हैं।जिनको अविलंब प्रयास कर इलाज हेतु लगभग ₹ 22 लाख रुपए अभिलंब अवमुक्त कराया जाएगा।जिस से जरूरतमंद लोग, इस भीषण संकट के समय अपने इलाज में विलंब के कारणों से कोई नुकसान न उठा सके। विधायक ने कहा कि अन्य सभी प्रयासों के साथ ही यह प्रयास भी अनवरत जारी रहेगा।

Read More »

उन अधिकारियों की आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि, जिन्होने इस माहामारी में लोंगो साथ नही दिया

कानपुर। वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे। ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था। इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है। यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा। योगी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे।

Read More »

सपा ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन: बोले. शहर में कफन चोर गिरोह सक्रिय, हो सख्त कार्रवाई

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में एक 4 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने आज कानपुर नगर के मंडलायुक्त के आवास पर जाकर मंडलायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कानपुर शहर में कोरोनावायरस महामारी से होने वाली मृत्यु कफन चोर गिरोह सक्रिय होने की जानकारी दी। आज के दैनिक जागरण पेपर के प्रथम पेज पर छपी खबर से मंडला आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि कि कोरोना महामारी से हो रही मौतों से श्मशान घाटों पर कफन चोर गिरोह सक्रिय है वह लाशों से उतरने वाले कफन रामनामी पट्टिका शॉल आदि सामान चुराकर सामान को दोबारा साफ करके बाजारों में आधे दामों पर बेच कर इंसानियत को बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं इस कार्य में क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही एवं नाकामी के कारण कफन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस तरह की घटना से चोरों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

Read More »