Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

उद्योग व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद,जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और उनको बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त विजय कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सेंटर टॉकीज से इमामबाड़ा चैराहा तक की दोनों साइड की पट्टियां लगभग दो माह पूर्व नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा खुदाई कर डाल दी गई है।ं जिससे व्यापारियों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी कठिनाई व मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। रोड की चैड़ाई खुदाई होने से कम हो गई है। इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होनें नगर आयुक्त से जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में परसराम लालवानी, अर्जित उपाध्याय, राजपाल यादव, अजय यादव, विवेक कौशल, दीपक गुप्ता, मुकेश कौशल, शालू उपाध्याय, मुकेश कौशल, दीपक लालवानी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Read More »

युवा शक्ति चैरिटेबिल सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद,जन सामना। युवा शक्ति चैरिटेबिल सोसाइटी द्वारा कैला देवी मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को सर्दी में राहत के लिए कंबल व फल वितरण किए। जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से करीब 100 कंबल वितरण किए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सरला देवी, संस्था अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव प्रेमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष स्वामी प्रसाद, अजीत यादव, बलवीर सिंह, भगत सिंह बघेल भूपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद,जन सामना।  सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के हैवतपुर रोड़ निवासी बंटी (32) पुत्र राजकुमार ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। बंटी ने आत्महत्या क्यों कि है इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

महापौर ने 32 लाख के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद,जन सामना। महापौर ने सोमवार को लगभग 32 लाख के सड़क निर्माण कार्यो हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जाएंगे। महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग वार्ड नं.48 के लेबर काॅलोनी, वार्ड 45 के नगला विश्नू रामनगर, वार्ड नं. 13 सरस्वती नगर एवं वार्ड 15 के मौहल्ला ओझा नगर लगभग 32.40 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारम्भ व लोकार्पण हवन-पूजन व नारियल फोड़कर किया। वहीं वार्ड नं. 48 लेबर काॅलोनी स्थित दीनदयाल पार्क में कराए गये सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए।

Read More »

डायबिटीज की बीमारी बता शातिर ने जेब से पार 38 हजार रुपए किए 

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना।  ठगों ने भी ठगी करने के लिए नई नई तरीके ईजाद कर लिए हैं, ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली सादाबाद के स्थानीय केनरा बैंक के सामने प्रकाश बिल्डिंग मटेरियल का है, जहां शहर के प्रमुख लोहा व्यवसायी ज्ञान प्रकाश सुबह 11 बजे दुकान खोलकर बैठे हुए थे| तभी एक बाइक सवार आता है और उन्हें अपना परीचित बताते हुए उन्हे डायबिटीज की बीमारी बताकर कुशलक्षेम पूछा व्यवसायी द्वारा डायबिटीज की बीमारी नहीं होने पर भी शातिर युवक द्वारा उनका हाथ पकड़कर देखा और उन्हें बताया कि तुमको तो डायबिटीज है| व्यवसायी द्वारा मना करने पर युवक द्वारा हाथों से उनके शरीर को स्पर्श किया और चला गया युवक के चले जाने के बाद व्यवसायी द्वारा जब अपनी जेब में हाथ डालकर देखा तो जेब में रखे 38 हजार गायब मिले यह देख कर व्यवसायी की पैरों तले जमीन खिसक गई बुजुर्ग व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई|

Read More »

बनवारीपुर प्रकरण में दो जेल भेजे

हसायन/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बनवारीपुर प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।  पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुए झगड़े में बनवारीपुर निवासी चंद्र प्रताप सिंह उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जिसमें चारों ही लोग फरार चल रहे थे। दो आरोपियों गजेंद्र उर्फ झण्डू पुत्र सुरेंद्रपाल सिंह, विजय कुमार उर्फ बैजू पुत्र जयसिंहपाल सिंह निवासीगण जगदेवपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिनके पास से निशानदेही पर झगड़े में प्रयुक्त ईट और डंडा बरामद किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Read More »

पेट्रोल पम्प मैनेजर व शराब सेल्समैन से हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन पुलिस, थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में पेट्रोल पम्प मैनेजर से हुई कैश लूट की घटना तथा सासनी क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटे हुए 44 हजार 500 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार,चेक बुक, मोहर, थैला व अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए हैं।  हाथरस जंक्शन परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने उक्त खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  हाथरस जंक्शन पुलिस व थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दरियापुर पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई कैश लूट की घटना तथा थाना सासनी क्षेत्र में शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे गये 44 हजार 500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार सं. यूपी 86 एडी/6892 तथा चैक बुक, मोहर, थैला व 2 अवैध तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। 13 जनवरी को कस्बा सासनी पर शराब ठेके के एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ बदमाशों द्वारा कैश लूट की घटना घटित की थी|

Read More »

महिला उत्पीड़न की बैठक 3 को

हाथरस,जन सामना। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी. के. सिंह के अनुसार महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन, अलीगढ़ रोड़ में राज्य महिला आयोग की सदस्या  निर्मला दीक्षित की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस/समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जनपद की पीड़ित महिलाओं से अपील है कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुये बैठक में भाग लें।

Read More »

राम मंदिर के लिये जिला जज व कारोबारी ने किया निधि समर्पण

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान  राम के भव्य एवं अलौकिक मन्दिर हेतु निधि समर्पण अभियान में समाज का हर वर्ग अपना समर्पण कर रहा है। बड़े से बड़ा कारोबारी या रोज कमाने खाने वाले भी अपने आराध्य भगवान को समर्पण करने से पीछे नही हट रहे हैं। समाज के प्रत्येक हिन्दू परिवार की आस्था है कि उसके परिवार से भी कुछ समर्पण भगवान को अर्पित हो, ऐसे विचार के साथ सभी लोग अपनी क्षमता से अधिक का समर्पण भगवान राम के चरणों मे कर रहे हैं। निधि समर्पण अभियान के तहत समर्पण करने वालों में सासनी के बीकेट्रेवल्स के मालिक विजय कुमार शर्मा ने 2 लाख 11 हजार 111 रूपये के समर्पण का चेक एवं हाथरस के जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने 1 लाख रूपये का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा। जिले के सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र ने 21 हजार का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा।नगर में सभी बस्तियों में बस्ती प्रमुखों एवँ निधि संकलन की टोलियों के साथ स्थानीय निवासी भी बस्तियों की टोलियों के साथ निकल रहे हैं और घर घर जाकर परिवारों से  राम मन्दिर हेतु समर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं। समर्पण के प्रति लोगों में लगातार उत्साह भी बढ़ रहा है।

Read More »

 समर्पण संग्रह निधि में कर रहे बच्चे भी सहयोग

सासनी/ हाथरस,जन सामना। भगवान  राम के भक्त समर्पण निधि संग्रह में सहयोग करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान  राम के अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण सहयोग के लिए निधि संग्रह के लिए वृद्ध, युवा तथा बच्चे भी समर्पण कर शीघ्र ही भगवान  राम मंदिर निर्माण की कामना रहे हैं। सासनी के गांव जरैया गदाखेडा में ग्राम जरैया निवासी धर्मपाल कुशवाहा की दो बेटी कृषका कुशवाहा एवं दिव्याशिका कुशवाहा ने अपनी गुल्लक से रूपये निकालकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड कार्यवाह कपिल भाई व उनके साथ रविकांत शर्मा, शिवम को राम मन्दिर निर्माण निधि के लिए 1100 रूपये का समर्पण सहयोग किया। इसके बाद सह जिला कुटुंब प्रबोधन संयोजक विपिन गौड़ ने राम मंदिर संग्रह निधि में 11 हजार 551 रूपये, राजेश भार्गव ने 51 हजार रूपये, धीरेन्द्र गांधी ने 25 हजार 121 रूपये की समर्पण संग्रह राशि देकर सहयोग किया। 

Read More »