बागपत। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में आयोजित आम प्रदर्शनी में बागपत के रटौल का आम प्रथम स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्पादक को सिल्ड़ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
दरअसल, खेकड़ा क्षेत्र के रटौल का आम अपनी खुशबू और जायके के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आम प्रदर्शनी में यहाँ का आम हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है।
रटौल आम के बाग में बिजली का कंरट लगने से युवक की मौत
बागपत। रटौल आम बागानों में कांधला का युवक पेड़ पर सीड़ी लगाकर नासपाती तोड़ने उपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर चिकित्सक के यहां पहुचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कांधला निवासी सलीम ने रटौल में मदनलाल निवासी दिल्ली का आम बागान ठेके पर ले रखा रखा है। आम बागान में ही नासपाती के पेड़ भी है। जिस पर सुबह काधला निवासी 25 वर्षीय आरिफ पुत्र अनीस नासपाती तोड़ने के लिए पेड़ से सीड़ी लगाने लगा। पेड़ के ऊपर से 11 हजार की बिजली लाईन गुजर रही है। जिसकी चपेट में आने से युवक कंरट लगने से घायल हो गया।
युवाओं में संस्कार पोषण करने को होगा ग्राम संगठन का गठन
बागपत। छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार और संगठन द्वारा आयोजित पिछ्ले कार्यक्रमों पर समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में अभी तक संगठन द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा जनपद में ग्राम सेवा संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें।
कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या पर बड़ौत की जैन समाज ने जताया रोष
बड़ौत। बेलगांव, कर्नाटक में गत 5 जुलाई की रात्रि चिक्कोड़ी तालुक के हिरेखोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनि महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए गए। इस प्रकरण से पूरे भारत के जैन समाज और दिगंबर साधुओं में रोष व्याप्त है।
बड़ौत से विमर्श जागृति मंच के जैन श्रद्धालु जतारा मध्य प्रदेश मे जैन आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज के चातुर्मास स्थापना समारोह मे पहुँचे।
पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी ने महाकालेश्वर शिव मंदिर में टेका माथा
सिकन्दरा, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमरौधा मे जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास/काँवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा अमरौधा में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Read More »मामूली विवाद में भाई व भाभी को उतारा मौत के घाट
सिकन्दरा, कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के चरखारी गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आई जी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटी एस मूर्ति सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। घटना के बाद फरार हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More »हमलावर को पुलिस ने पकड़ा
मैथा, कानपुर देहात। रंगदारी न देने पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने बिकरु गांव के नकुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पहले पांच लोगो के खिलाफ शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी नकुल दुबे को सोमवार को बैरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ-सफाई का अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत रनिया के वार्ड नंबर 10 में कर्मचारियों द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया।
Read More »जनपद में वर्षा के कारण घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आमजनमानस हेतु सुझाव
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो चुकी है। जनपद में लगभग प्रतिदिन बारिश हो रही है। प्रायः आकाश में घने काले बादल छाये रहते हैं, जिससे बादलों के गरजने, गड़गड़ाहट एवं चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हो रही हैं विगत कुछ दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त हुई है। इसी प्रकार कई दिनों से भारी वर्षा होने के कारण मिट्टी के मकान व दीवालों में नमी होने के कारण गिरने से भी उसके नीचे मलबे में दबकर मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। बरसात के मौसम में अक्सर सर्पदंश की भी घटनायें हो रही हैं।
Read More »माटीकला टूल किट्स वितरण योजना अंतर्गत करें आवेदन
कानपुर देहात। उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि जनपद के अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अर्न्तगत जनपद में 25 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है।
Read More »