Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी सस्पेक्ट केस है उनकी इंटेसिव ट्रेसिंग करते हुए एक्टिव लैब में उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पूरी रणनीति बनाकर जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। साथ ही अलग-अलग शेणी के मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। कोविड पेशेंट और दूसरे मरीजों को इलाज मिलता रहे इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमितके सम्पर्क में आने वालों की सम्पूर्ण सूची बनाते हुए कांटेक्ट के आधार पर रणनीति बनाकरके पूरी योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। करोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को कोरोंटाइन फैसिलिटी देने के लिए विभिन्न स्थानों का चिन्हाकन करते हुए इन लोगो को उनमे रुकवा कर उनकी टेस्टिंग करायी जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन ने बहुत सारे स्कूलों , स्थानीय गेस्टहाउस में व्यवस्थाएं कर उनको रोका जा रहा है। साथ ही जनपद के हॉट स्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए समस्त संबंधित थाना क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क पर निकलने वाले लोगों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही समस्त क्षेत्रों में 12 ड्रोन कैमरो से लगातार निगरानी भी की जा रही है।

Read More »

शिवली कोतवाली पुलिस पर हुआ हमला, एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मंगलवार शाम शिवली कोतवाली पुलिस पर हुआ हमला जिसमे एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को सीएचसी शिवली ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया गया। शिवली कोतवाली के उपनिरीक्षक राम अवतार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मंगलवार की देर शाम उपनिरीक्षक चरण सिंह, मानसिंह, शशिकांत सिंह एवं सिपाही बंटी कुमार तथा अभिषेक कुमार के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखने तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लाॅक डाउन का पालन करवाने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि केशरी नेवादा गांव स्थित कंजर डेरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही वह लोग मौके पर पहुंच गए और जुआ खेल रहे पांच जुआरियों छोटू पुत्र विशाल, सूरज पुत्र रामू निवासी केसरी नेवादा, सर्वेश पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी नवल नेवादा, मनोज पुत्र महावीर, अशोक कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी गण ततारपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे थे। तभी केशरी नेवादा विशाल की अगुवाई में लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर हमलावर हो गए।

Read More »

चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर की चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख प्रशासन ने अब ऑड इवेन फार्मूला जारी कर दिया है। जिससे मंडी में उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके लेकिन चकरपुर मण्डी में जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सभी आढ़ती अपनी-अपनी दुकानें खोले है और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। वहीं मण्डी सचिव सत्य पाल गंगवार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि मण्डी में लाॅक डाउन की वजह से बिक्री नहीं हो पा रही। जिसकी वजह से कुछ दिन के लिए दुकानें खोली गई है पर सवाल यही उठता है कि क्या जिलाधिकारी ने जो आदेश जनता की कोरोना महामारी को देखते हुए दिया है कहीं न कही मण्डी सचिव ने उनके आदेश को नहीं माना और अपने आदेश पर मण्डी की दुकानें खुलवा दी है। जबकि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है की ऑड इवेन फार्मूला (सम-विषम) नियम आज से अपनाया जाएगा।
एक दिन सम संख्या वाली दुकाने खुलेंगी दूसरे फिन विषम संख्या वाली वही हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यापारी स्टाफ से लेकर खरीदारों तक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read More »

तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल

भारतीय वीजा नियमों का उल्लघंन व कोरोना संक्रमण फैलाने का भी दर्ज होगा केस
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना लाॅकडाउन के दौरान बाबूपुरवा इलाके से बाहर से आये 8 जमातियों को गिरफ्तार किया था। स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती, जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं। पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई इसकी जानकारी। ये सभी टूरिस्ट वीजा का प्रयोग कर भारत में धार्मिक प्रचार-प्रसार का काम कर रहे थे। जो की भारतीय कानून के हिसाब से अपराध की श्रेणी मंे आता हैं। साथ ही ये सभी दिल्ली के निजामुद्वीन मरकज में भी सम्मलित हुये थे।

Read More »

शिकायत मिलने पर एसडीएम मैथा ने शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मैथा ने आज शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण जहां पर साफ-सफाई व्यवस्था परखी। वही कस्बा निवासी के द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी जिसको उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कूड़ा डंपिंग को बस्ती से हटाकर दूसरी जगह डंप करने के निर्देश दिए। आपको बता दे कि देव नगर के विजय मिश्रा द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत की गई थी। जिसे उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित कर सफाई कर्मचारियों से वहां से हटवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कस्बे के चार वार्डो शंकर नगर, देवनगर, निराला नगर, जवाहर नगर का निरीक्षण किया। जिसमे सफाई व्यवस्था दुरस्त पाई गई। वही शंकर नगर में एक जगह पटिया टूटने की शिकायत की गई थी जिसको अधिशाषी अधिकारी शिवली ने बताया कि लॉक डॉउन के समाप्त होने पर जहाँ-जहाँ पटिया टूटी है उसको ठीक करा दिया जाएगा। जवाहर नगर में गौरी शंकर पटेल द्वारा कबाड़ का सामान नालियों में न फैलाये जाने की चेतावनी दी गयी कि जिसको लेकर कबाड़ नालियों में जमा हो जाता है जिससे बीमारियां होने का डर रहता है। दो दिन में यदि अपना रवैया नहीं बदला तो एफआईआर दर्ज कर दिया जाएगा। जवाहर नगर में बन रहे एमआरएफ सेंटर का भी उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई नायक दिनेश कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार सफाईकर्मी कुँवर लाल, मदन, अनुराग व अंकित आदि उपस्थित मिले।

Read More »

दिहाड़ी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग ने किया चेकअप

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज बुधवार को हैदराबाद से चल कर आए कुछ मजदूर अपना रास्ता अचानक भटक गये। जिसके बाद मजदूर मध्य प्रदेश सीमा से उत्तर प्रदेश सीमा इटावा में दाखिल हो गए इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मजदूरों को रोक लिया वहीं मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम की डॉक्टर ने मजदूरों का चेकअप किया तो उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक निकला डॉक्टर ने मजदूरों को सलाह दी कि आप सभी लोग अपने घर पहुंचकर घर में अकेले ही रहे वही सभी मजदूर मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं।

Read More »

सैफई सीओ का वीडियो हुआ वायरल महामारी है कोरोना कुछ भी न तुम करोना

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक एैसे खुश दिल ऑफिसर है जो अपने अनोखे अंदाज में कोरोना के ऊपर बनाया गाना सैफई में तैनात सीओ चन्द्रपाल सिंह की बात करते है जो पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ एक गायक भी है सीओ चन्द्रपाल सिंह अपराधियों के लिए जितने खतरनाक है उतने ही आम जनमानस के लिए एक बड़ी ईमानदारी की मिसाइल भी है।
तो आज वैश्विक महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है। तो वहीं पुलिसिया विभाग लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है सीओ चन्द्रपाल ने स्टार मेकर पर गाना लोड करते हुए कोरोना महामारी पर अपनी टोन वायरल की ऐसा ही नहीं गाने में लाॅकडाउन के अलावा कोरोना से कैसे बचा जाए, डिस्टेंस, हाथों को धोए जैसे तमाम बचाव कड़ियों को जोड़कर प्रसार किया है। सुनिए-

Read More »

नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी ने केडीए ग्रीनस का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी जय नारायण सिंह ने आज पनकी स्थित केडीए ग्रीनस का निरीक्षण किया। जिसका निर्माण केडीए द्वारा किया गया है जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोरोंटाइन व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 350 फ्लैट को भी तैयार किया जा रहा है जिसका निरीक्षण आज नोडल अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन आवासों को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोंटाइन के लिए लोगो को यहां रोका जाए तथा सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल व्यवस्था के लिए यहां पर टीम रहे इस पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उन्हें बताया कि कोरेंटाइन फैसिलिटी को बढाने के यह निर्णय लिया गया है सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कराते हुए मेडिकल स्टाफ को भी लगाया जायेगा। विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए लोगो को कोरेंटाइन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, केडीए सचिव , ए0डी0 हेल्थ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

ड्राइवर को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कोविड-19 पेशेंट व उसके सम्पर्क में आने व्यक्तियो को लाने व ले जाने में ड्राइवर को उसके संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था करायी गई है, इस व्यवस्था के तहत उस वाहन को पूर्ण रूप से ड्राइवर सीट को सील पैक किया जाएगा। जिससे की कोरोनावायरस पेशेंट का संक्रमण उस तक ना पहुंचे, ड्राइवर सीट पर एयर टाइट ट्रांसपेरेंट सील व्यवस्था कराई जाएगी। उस वाहन को पूर्ण रूप से पॉलिथीन से फुलप्रूफ करते हुए ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा। यह व्यवस्था एंबुलेंस तथा उन वाहनों पर कराई जाएगी जिनसे कोरोना पेशेंट, कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को लाने ले जाने में प्रयोग वाहनों में यह व्यवस्था करायी जायेगी।

Read More »

अमूल प्लांट में प्रवेश से पहले कराना होगा थर्मल स्कैनिंग व सेनेटराईज

महाप्रबंधक की सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल 
गैर जनपदों से आने वाले वाहनों व श्रमिकों की बिना सेनेटराईज होकर प्लांट में प्रवेश पर रोक
श्रमिकों को स्वस्थ रखने के लिए सभी को मिलता है निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा व हल्दी वाला दूध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के माती मुख्यालय के समीप अमूल प्लांट में जहां कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अपने कर्मचारियों व श्रमिकों के प्रति काफी संजीदा दिखे अमूल प्लांट के महाप्रबंधक अमरीश द्विवेदी ने बताया कि इस प्लांट में एक सैकड़ा कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ एक सैकड़ा अन्य श्रमिक कार्यरत हैं जहां कंपनी के माध्यम से कानपुर इटावा, मैनपुरी, बनारस, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, आदि जगहों पर दूध दही मट्ठे आदि की आपूर्ति की जाती है प्लांट को 2 शिफ्टों में ही चलाया जा रहा है यही नहीं श्रमको को हर शिफ्ट के बाद 1 दिन का अवकाश भी दिया जा रहा है और तो और श्रमको को जिन बसों के माध्यम से लाया जा रहा है उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक पूरी सीट पर एक ही श्रमिक को बिठाकर प्लांट पहुंचाया जा रहा है।

Read More »