Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राज्यपाल ने अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने सर्किट हाउस परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया तथा अधिकारियों व स्वयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये अलग अलग कार्यक्रमों की विधिवत समीक्षा की।
राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ कार्य करे जहां कुछ दिक्कते आ भी रही हो तो अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदया ने स्पष्ट किया कि गांव में उजाला फैलाने के लिए ही बिजली का प्रयोग न करे बिजली के माध्यम से लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार परक बने जबकि बैंक के जिला अग्रणीय अधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा जिन योजनाओं के माध्यम से ़ऋण दिये गये है जिन जिन उद्देश्य को लेकर उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण लिया है उनकी समय समय पर समीक्षा करना भी सुनिश्चित करे जिससे उद्यम की स्थिति का आकलन हो सकेगा और समय पर बैंकों को ऋण का पैसा वापस देने में आसानी होगी।

Read More »

क्षेत्रीय पहचान सहित रोजगार एवं आत्मनिर्भर बना रही है प्रदेश सरकार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और विशाल जनसंख्या के हर क्षेत्र में विविधता है। यहां धरातलीय क्षेत्र है जहां भिन्न जलवायु फसलें व भोजन हैं तथा विभिन्न सामुदायिक परम्परायें एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य है। यहां भोजपुरी, अवधी, खड़ी, बुन्देली, पश्चिमी, ऊर्दू आदि बोलियां/भाषाएं हैं तथा परिधान में भी विविधता पायी जाती है। विभिन्न संस्कृतियों एवं भौगोलिक स्थिति से उ0प्र0 एक महान विविधता बनाये हुए अपना सामूहिक विकास कर रहा है। उ0प्र0 की शिल्पकला और उद्यमिता जो प्रदेश के छोटे-छोटे कस्बों, ग्रामों और शहरों में फैली है वह अपने विशिष्ट और असाधारण उत्पाद के लिए ख्याति प्राप्त है। उ0प्र0 में जन विविधता, जलवायु विविधता, आस्थाओं और संस्कृतियों की विविधता की तरह ही यहां के उत्पादों एवं शिल्प कलाओं में भी मोहक विविधता है। प्रदेश के कई उत्पाद भौगोलिक पहचान पट्टिका धारक है। उ0प्र0 हींग, देशी घी, काँच के आकर्षक उत्पाद, चादरें, गुड़, चमड़े की बनी वस्तुएं, चिकनकारी, गेहूं डंठल शिल्प, मृत पशुओं के सींगों व हड्डियों के शिल्प, जरी जरजोदी आदि वस्तुओं के उत्पादन से संबंधित जनपद विशेषज्ञता रखते हैं।

Read More »

हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच अभियान चला कर किया जाये-जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश स्तर पर मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वंय इसकी समीक्षा की जा रही है, अतः इसका क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ किया जाय। मोटर वेहिकल एक्ट को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू किया जाय और इसका कड़ाई से पालन कराया जाय जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होनें ए0आर0टी0ओ व पुलिस विभाग को निदेर्शित करते हुए कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जाॅच अभियान चलाकर किया जाय। उन्होनें कहा कि आज से ही इसकी शुरूआत सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों पर व पुलिस विभाग पर लागू कर दिया जाय। बिना हेलमेट व सीटबेल्ट लगाये जो भी पकड़ा जाय बिना जुर्माना के उसे कत्तई न छोड़ा जाय। बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों को पेट्रोल पम्पों से पेट्रोल नही मिलेगा। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होनें परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रचार-प्रसार व जागरूकता के कार्यक्रम कराने के भी निर्देश दिये।

Read More »

मैजिक गाड़ी के साथ तस्कर चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक कुटियाल के द्वारा चेकिंग व हर तरह के अवैध कामों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम हे0का0 पन्नालाल सरोज, हे0का0 कृपा शंकर यादव, का0 मुन्ना लाल यादव, का0 अखिलेश कुमार व का0 महेन्द्र प्रताप पाठक द्वारा, बीती रात्रि लेवा मोड़ काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास से चेकिंग के दौरान एक मैजिक(लोडर) वाहन से चार किलो गांजा के साथ विकास कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Read More »

वज्रपात से मंदिर प्रभावित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुरुवार अपराह्न तेज बारिश के बीच आकाशी बिजली गिरने से थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम शाखाहरी स्थित कबीर मंदिर का ऊपरी सिरा क्षतिग्रस्त हो गया, तथा मंदिर के गर्भ गृह में रखी माता वैष्णो की मूर्ति के कपड़े प्रभावित हुए हैं। समाचार पत्र विक्रेता इंद्रपाल कोरी ने बताया कि ग्राम शाखाहरी स्थित कबीर मंदिर को वर्ष 1989 ईस्वी में स्वर्गीय भदाई प्रसाद कोरी द्वारा स्थापित कराया गया था। जिसकी वर्तमान में महावीर प्रसाद के पुत्र स्वदेश कुमार देखरेख करते हैं। मंदिर में वज्रपात होने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रही।

Read More »

तंजवूर में आयोजित किया गया श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम

समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध है।
डॉ. दीपकुमार शुक्लः तंजवूर, तमिलनाडु। श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन स्तम्भित करने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर लगा कि भारतीय लोककलायें आज भी कितनी समृद्ध हैं। बस आवश्यकता हैं उन्हें अवसर प्रदान करने की।
श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के दूसरे दिन प्रातरू 10.30 बजे श्लोक और आदिवासी कलाश् बिषय पर संगोष्ठी हुई। जिसमें वरिष्ठ रंगरकर्मीयों तथा शोधकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए विभिन्न लोककलाओं की वृहद जानकारी दी। संगोष्ठी में परिचर्चा करने वालों में विशेष रूप से इन्दुमती रमन तमिलनाडु से, ई.के.गोविन्दा वर्म राजा केरल से, राकेश तिवारी छत्तिसगढ़ से, एम.एन. वेंकटेश कर्नाटक से तथा मोहन स्वरूप भाटिया एवं हरि प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश से पधारे थे।

Read More »

सर्व धर्म सेवा समिति (रजि) के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। छावनी क्षेत्र में सर्व धर्म सेवा समिति(रजि) के तत्वावधान व बृज-इंद्रा अभिव्यक्ति मंच द्वारा नई बस्ती गोलाघाट में कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गणपति महाराज के दरबार में आमंत्रित कवियों ने शब्द प्रसून अर्पित किये कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र वाल्मीकि एवं विधायक जी द्वारा सभी कवियों का पुष्पमाल व प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात अजीत सिंह राठौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीकार की तथा कवयित्री शीतल बाजपेयी को संचालन का दायित्व सौंपा गया। कवि सम्मेलन का आरंभ प्रदीप अवस्थी की गणपति वंदना से हुआ तत्पश्चात राजीव मिश्र की वाणी वंदना से कार्यक्रम को गति प्रदान करने की अनुमति प्राप्त हुई मंच पर नौ रस के कवि उपस्थित थे।

Read More »

कुंभ को दिव्य भव्य बनाने वाली स्ट्रीट लाइटें हुई दुर्दशा की शिकार

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सरकार के अथक प्रयासों के बाद जहां प्रयागराज दूधिया रोशनी से नहाया और देश-विदेश से आने वाले यात्रियों का मार्ग सुगम हुआ रात और दिन में कोई फर्क नहीं पड़ा। आज वही लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। खंभे उखड़ कर गिर रहे हैं तार टूट रहे हैं लाइट चोरी हो रही है लेकिन जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधकर और कान में तेल डालकर सो रहे है। योगी सरकार की लाख सुशासन वाले दावों पर विद्युत विभाग पानी फेरने का काम कर रहा है। बमरौली के पुराने एयरपोर्ट से लेकर नए एयरपोर्ट के बीच लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में कुंभ के समय आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ दूधिया रोशनी रंग की स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन आज उनका हश्र बुरा है। खंभे या तो उखड़कर गिर गए या टूट कर गिर गए या फिर उनके तार टूटे हैं और लाइट खुल गई है। विद्युत सप्लाई भी पूरी तरह बंद ही हो चुकी है रात में आवागमन में आने वाले लोगों को राहजनी छिनौती और लूट जैसी घटनाओं का भी अंधेरा होने के कारण सामना करना पड़ रहा है, विद्युत विभाग के आला अधिकारी नगर निगम को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी विद्युत विभाग के माथे इसका सेरामल रहे हैं कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी मानने को तैयार नहीं या लाइटें त्रिशंकु की तरह बीच का मसला बन कर रह गई जबकि प्रतिदिन नए एयरपोर्ट जलवा से तमाम नए यात्रियों और जा रहे हैं जिनको रात में आने जाने में समस्या हो रही है यही नहीं हजारों की तादाद में क्षेत्र के ग्रामीण भी शहर से प्रतिदिन काम करने के बाद वापस घर आते हैं उनका भी कहना है कि लाइटों के ना होने से एक भय का माहौल बना रहता है।

Read More »

जिलाधिकारी ने राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत की समीक्षा, किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का कल जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के साथ तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, डीपीआरओ, पीडी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सर्किट हाउस, रनियां स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय विकास खण्ड सरवनखेडा विद्यालय, कान्हा गौशाला, प्राथमिक विद्यालय प्रथम रनियां आदि का निरीक्षण भी किया।

Read More »

दिव्यांगजन प्राप्त करें 13 सितंबर को उपकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे सभी दिव्यांगजन जिन्होंने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा दिनांक 18.07.2018 से 30.07.2018 के मध्य जनपद के सभी विकास खण्डों एवं जिला मुख्यालय में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में अपना पंजीकरण कराया था एवं उपकरण प्राप्ति रसीद प्राप्त की थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा सहायक उपकरणों जैसे- ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, छड़ी आदि का वितरण दिनांक 13.09.2019, दिन शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे से अखण्ड परमधाम आश्रम मूसानगर, कानपुर देहात मे किया जायेगा। चयनित दिव्यांगजन उपकरण संबंधी रसीद, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र लेकर स्वंय निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर अपना उपकरण प्राप्त करें।

Read More »