Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बसपा सुप्रीमो के हाथ मजबूत करें कार्यकर्ता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी की बैठक मनोज सोनी के आवास पर आयोजित की गई। जिसमे बसपा के आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के साथ सामाजिक उत्थान जोर देते हुये कहा कि दबे कुचलों का उत्थान बसपा के शासनकाल में ही निहित है, इसलिए अभी से सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और बसपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाएं।
मुनकाद अली मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास लुम्बिनी वन पर आयोजित आगरा-अलीगढ़ मंडल की मंडलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य जोन इंचार्ज हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें पाने के लिए अभी से जुट जाएं। जोन इंचार्ज संघप्रिय गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाएं और ईमानदारी से कार्य करें। प्रताप सिंह बघेल, सुरेश कश्यप, दयाराम सैन ने बसपा सुप्रीमो के हाथों को मजबूत करने पर जोर दिया।

Read More »

पत्रकार राजू शर्मा के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र के गांव सोनई में 5 अगस्त को कवरेज करने के दौरान पत्रकार राजू शर्मा के ऊपर हमला किया गया और हमलावरों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर कैमरा छीन लिया। जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को दी गई और पुलिस ने मुकद्दमा भी दर्ज किया। लेकिन रिपोर्ट पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार नहीं लिखी गई और न ही हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने घटना की निन्दा करते हुये हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समिति जिलाध्यक्ष सोनवीर चैधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलधिकारी को दिया।
ज्ञापन देने वालों में राजदीप तोमर, राहुल शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, चन्दन, पी.सी. शर्मा, राजेश सिंघल, रामप्रकाश आजाद, इरफान, नरेश सागर, धीरज उपाध्याय, विनोद, योगेश चैधरी, मनोज जादौन, शम्भू नाथ पुरोहित, सन्तोष त्रिवेदी, खगेन्द्र तोमर, अरूणवीर पौरूष आदि शामिल थे।

Read More »

चाट विक्रेता की पेड़ पर लटकी मिली लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव तुरसैन के पास जंगलों में आज सुबह एक युवक की फांसी के फन्दे पर झूलती व पेड़ पर लटकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है गांव तुरसैन के पास जंगलों में आज सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात करीब 30 वर्षीय युवक की लाश एक पेड़ पर फांसी के फन्दे पर झूलती देखी तो लोगों में हडकम्प मच गया तथा मौके पर जहां लोगों की भारी भीड लग गई वहीं सूचना पाकर थाना चन्दपा प्रभारी विनोद कुमार यादव दलबल सहित पहुंच गये और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस ने साथ ही शव की शिनाख्त भी करायी और उसकी पहचान कर ली गई है।

Read More »

रिश्ते कलंकित करने वाला नाना को जेल भेजा मामा अभी फरार

हाथरस/हसायन, जन सामना संवाददाता। तंत्र मंत्र के द्वारा बीमारी ठीक करने की आड़ में एक नाबालिग किशोरी से रिश्ते के नाना व मामा (पिता-पुत्र) द्वारा किये गये गैंगरेप व गर्भपात कराने के आरोपी नाना को थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि इसका बेटा अभी फरार है।
उक्त सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग किशोरी को नामजद रिश्ते का नाना अपने पुत्र के साथ मिलकर गत 28 अप्रैल को ले गया और किशोरी पर भूत प्रेत का साया बताया तंत्र मंत्र से इलाज करने की आड में उक्त पिता-पुत्र ने किशोरी के साथ 5 अगस्त तक गैंगरेप किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने कभी किशोरी के घर पर तो कभी अपने साथ अपने गांव खैरपुर सोरों ले जाकर दुष्कर्म किया तथा किशोरी के गर्भवती हो जाने पर उसे गर्भ गिराने की दवाईयां खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया।

Read More »

मुख्य सचिव द्वारा कुंभ मेला कार्यों की समीक्षा की गई

कुंभ मेला-2019 हेतु स्वीकृत कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृतियां प्राप्त होने के उपरान्त जिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किये गये हैं,
वे आगामी एक सप्ताह में आवश्यक शासनादेश निर्गत करें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने स्वीकृत 2600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 74 करोड़ रुपये के विभिन्न विभागों के कार्यों हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुये दिये निर्देश
सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर शासनादेश समय से निर्गत करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
नगर निगम, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य हेतु सड़क के मध्य स्थित विद्युत पोलों एवं तारों व ट्रांसफार्मर करायें जायें शिफ्ट: मुख्य सचिव
न्यू सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल-जी0टी0रोड (भगवतपुर मोड़)-बेगम बाजार तक सड़क के दोनों तरफ पी0सी0सी0 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के प्रस्ताव को दी सैद्धांतिक स्वीकृति
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी कुंभ मेला हेतु स्वीकृत कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृतियां प्राप्त होने के उपरान्त जिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किये गये हैं, वे आगामी एक सप्ताह में आवश्यक शासनादेश निर्गत करें। उन्होंने कुंभ मेला कार्य हेतु 2600 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति के सापेक्ष अभी तक मात्र 1680 करोड़ रुपये के शासनादेश सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्गत किये जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि के शासनादेश समय से निर्गत न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 07 दिन में सम्बन्धित विभागों को सम्बन्धित शासनादेश निर्गत कर नियमानुसार कार्य प्रारंभ कराना होगा। उन्होंने स्वीकृत 2600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 74 करोड़ रुपये के विभिन्न विभागों के कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर शासनादेश समय से निर्गत कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 8 बजे स्वतन्त्रता दिवस पर फहराया जायेगा ध्वजारोहण: डीएम

सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में 15 अगस्त को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त 2018 को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारको को रोशन किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारियों, एसडीएम आदि अधिकारीगण प्रातः 7 बजे कलेक्टेªट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी स्थानों में देश भक्ति गीतों की रिकार्डिंग एवं स्कूलों में बच्चों की प्रभात फेरी तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका तथा ब्लाक स्तर पर स्कूली बच्च्चों की भी प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

Read More »

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष 10 अगस्त को करेंगे समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल जनपद कानपुर देहात सर्किट हाउस में 10 अगस्त को प्राप्त 10 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों की समीक्षा करेंगे तथा इसी दिन 11 बजे सम्मेलन में मा0 अध्यक्ष जी जनमानस को एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में जानकारी देंगे तथा आयोग द्वारा जारी परिपत्र को वितरित करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यशाला का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सभागार में एक समन्वयकों/प्राचार्यों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0 एन0 सिंह ने कहा शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्रान्ति के बाद देश में मुक्त विश्वविद्यालयों का मार्ग प्रशस्त होता जा रहा है। आज इंटरनेट के युग में इसका प्रयोग करके उच्चशिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। कार्यशाला की मुख्य अतिथि कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्रो0 नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारत में उच्च शिक्षा में नामांकन अनुपात 2016-17 में 25 प्रतिशत रहा जबकि यू0के0 में यह 85 प्रतिशत रहा जबकी हमारे देश में अलग अलग राज्यों के आंकड़े भी अलग अलग हैं। उत्तर प्रदेश के ये आंकड़े 15 प्रतिशत हैं सरकार ने 2020 तक नामांकन आंकड़े 30 प्रतिशत तक बढाने की कही है। जिसको पूरा करने की जिम्मेदारी मुक्त विश्वविद्यालय की भी बनती है। इस प्रकार से शिक्षा को समाज के सभी वर्गों तक सर्व सुलभ बनाने एवं खासकर वंचित वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालय को विशेष रूप से स्नातक डिग्री इंजीनियरिंग डिग्री के साथ ही किसी रोजगार परक शिक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स आदि की पढ़ाई भी यह मुक्त विश्वविद्यालय कर रहे हैं। जिसमे योगा, डेयरी, साइबर लॉ, बागवानी आदि पाठ्यक्रम को भी समयानुकूल रूप से लागू करवाने की प्राथमिकता मुक्त विश्वविद्यालय की है। इसके लिये अध्ययन केंद्रों को सशक्त करने हेतु काम किया जा रहा है। राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय समाज के प्रति अपने दायित्व को समझ कर निर्वहन कर रहा है।

Read More »

क्यों बहाने से मुझे रोज याद करते हो…

कानपुरः धर्मेन्द्र कुमार। माध्यम साहित्यिक संस्थान के तत्वावधान में रविवार को स्मृतिशेष गोपालदास नीरज की याद में कानपुर मण्डल की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन टैगोर बालिका विद्यालय बाल मंदिर इण्टर कालेज हूलागंज में आयोजित किया गया । गोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। गोष्ठी का संचालन संस्था के सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में गीत ऋषि के० के० शुक्ला ने अध्यक्षता की। इस मौके पर श्याम सिंह पंवार ने साहित्यिक रचनाओं में होने वाली त्रुटियों में सुधार लाने का सुझाव दिया। इस मौके पर डाॅ. कमलेश द्विवेदी ने अपनी रचना, चाहे जितने गीत लिखें ताजमहल की सुंदरता पर चाहे जितने गीत लिखें हम शाहजहाँ की प्रेम कथा पर…सुनाई। वहीं आर सी गुप्ता ने जब से मेरी जिंदगी मोबाइल हुई है पत्नी मिसाइल हुई है …सुनाकर वाहवाही लूटी।
जी एस मिश्रा ने सुनाया, मुझे प्यार पर है भरोसा तुम्हें दिल ही दिल में चाहते हैं…. सुनाई।
जबकि मंदीप तिवारी ने चलो एक बार मिलकर नया आशिया बनाते हैं…, मनोज यादव ने बात को कुछ यूँं दबाया जा रहा है….., हामिद कानपुरी ने एक अनुपम गुलाब थे नीरज
रामगोपाल आभा तेरे मुखमंडल की लगती सागर की मस्ती है….., अंजना कुमार ने परिंदों को आगाज बनाता हूँं …सुनाई।
वहीं मधु श्रीवास्तव ने क्यों बहाने से मुझे रोज याद करते हो…सुनाकर भावविभोर कर दिया। अजीत राठौर उर्फ लुल्ल कानपुरी ने दिल दिमाग दृष्टि का त्रिभुज ….व विनोद त्रिपाठी ने मैं कवि हूँं कलमकार हूँं …..रचना सुनाई।

Read More »

महेन्द्र नगर बंगाली डेरा में 7 दिनों से जारी है बाढ़ पीड़ितों की मद्द

अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार समाजवादी नेता गोपाल गुप्ता एवं हाफिज मुईन खान ने बांटी राहत सामग्री
नगर पंचायत सीमा नहीं होने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की मद्द जारी
रसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत रसूलाबाद की पूरी टीम के साथ समाजसेवी-स्वयंसेवी संगठन और प्रबुद्ध तबके के लोग आगे आये हैं। अभियान को व्यापक रूप देने और बाढ़ से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं- संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों और सजग नागरिकों से भाग लेने की भी अपील की गयी है।
नगर पंचायत रसूलाबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अकील अहमद पट्टा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार पटेल के निर्देश पर महेन्द्रनगर बंगाली डेरा में फांगिंग दवा छिड़काव शुरू और रात्रि समय गांव में प्रकाश की सही व्यवस्था नहीं होने पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई गई।

Read More »