सिकन्द्राराऊ/ हाथरस,जन सामना। ऑनलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए आईटीआई ऐसोसियेशन के बैनरतले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के संचलाकों सिकन्द्रराराऊ आई.टी.आई के प्रधानाचार्य ने ज्ञापन सौंपा। जनपद की प्राइवेट आई.टी.आई एसोसिएशन के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सिकन्द्राराऊ राजकीय आई.टी.आई पर धरना प्रदर्शन कर ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्राइवेट आई.टी.आई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व वाइस प्रेसिडेंट पुष्पेंद्र सिंह और सुधीर दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑनलाइन परीक्षा कराकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सूचना मेल के माध्यम से 23 जनवरी को दी गई है, जिसमें 28 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा संचालित कराई जानी है। जबकि 24 व 26 जनवरी का अवकाश होने की वजह से परीक्षार्थी अपनी तैयारी नहीं कर सकता है। इतने कम समय में परीक्षा से संबंधित कार्यों का निष्पादन और छात्रों को एकत्र करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-20 के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण जुलाई 2020 में समाप्त हो चुका है। अब ऐसे छात्र जीविका के लिए दूसरे राज्य में जा चुके हैं|
Read More »