Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नागरिकता बिल के विरोध के लिए बनाई गयी रणनीति

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। साझी लड़ाई साझी विरासत संविधान कि हिफ़ाजत के लिए व नागरिक सांशोधन बिल एनआरसी के खिलाफ वामपंथियों पार्टियां  देश भर में 19 दिसम्बर 2019 को विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसकी तैयारी के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक कामरेड परमानन्द के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि भाजपा सरकार के धर्म के आधार पर नागरिकता दिलाने वाले बिल का पुरजोर विरोध किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश में विपक्ष की भूमिका बहुत कमजोर हो गयी है दक्षिण पंथ का मुकाबला वामपंथ ही डट कर करेगा। वही बढ़ती बेरोजगारी, निजीकरण, संविदा व ऐढ़ाक कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति, छटनी, कटनी, भ्रस्टाचार, महंगाई किसानों के फसल का डेढा दाम मजदूरों को वाजिब मजदूरी के सवाल पर ट्रेड यूनियनों द्वारा 8 जनवरी 2020 को देश भर में आम हड़ताल का निर्णय लिया गया। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पार्टी व जनसंगठन समर्थन करते हुए 10000 पर्चियां छपवाएगा और किसानों मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करेगा।

Read More »

नवजात बच्ची को फेंका कूड़े के ढेर में, मिला ममता का साया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार को जिस नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंककर उसको इस दुनिया में लाने वाले ही भाग निकले लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद उसे फिर से एक नई जिंदगी मिल गयी है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र की साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसी में आज शाम तकरीबन पांच बजे गांव के बीच में बने तलाब के पास लगे कूड़े के ढेर में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग कूड़े के ढेर के पास एकत्र हो गए और जैसे ही कूड़े के ढेर में खोजबीन की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई एक नवजात लड़की कूड़े के ढेर में पड़ी हुई थी।काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई तभी खेत से वापस लौट रही गॉव की आशा बहु निर्मला ने जैसे ही नवजात को देखा तो उसे अपनी गोद मे उठा लिया और घर ले आयी। मानवता की मिशाल पेश करने वाली निर्मला ने बताया कि उनके दो बेटे है और ये बेटी उनके घर की लाडली बनकर अपने दोनों भाइयों के हाथों में राखी बांधने आयी है। सूचना पर पहुंचे साढ़ चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद निर्मला देवी को नवजात को लिखित रूप से कार्यवाही करके सुपर्द कर दिया है।

Read More »

निजी विद्यालयों में गरीब छात्रों को प्रवेश न देने के सन्दर्भ में प्रधानमन्त्री को ज्ञापन देने का प्रयास करने वालों को प्रशासन ने भगाया

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। गंगा की स्वच्छता परखने शहर आये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के कार्यकर्ता निजी विद्यालयों में गरीब छात्रों के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत कोटे के तहत प्रवेश न मिलने के विरोध में ज्ञापन देने अटल घाट जा रहे थे। परन्तु प्रशासन ने इन लोगों को कर्बला चौराहा से ही भगा दिया। यह लोग प्रशासन तथा विद्यालय प्रबन्धकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना ज्ञापन दिये ही वापस लौट गये।
फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के देवजीत सान्याल,राकेश मिश्रा, अरशद अंसारी, रवि शुक्ला, शालू आदिअपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन देने के उद्देश्य से गए थे। परन्तु प्रशासन ने इन लोगों को कर्बला चैराहे से ही भगा दिया।

Read More »

लोक अदालत में 117 वाद निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी रामगोपाल यादव द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज स्थानीय सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के 76, धारा 290 आईपीसी के 28, एक्साइज एक्ट के आठ, बाट माप एक्ट के दो, 323 504आई पी सी का एक, तथा एक्सीडेंट के दो कुल 117 वादों का निस्तारण कर, कुल ₹20650 समन शुल्क के रूप में वसूला गया। लोक अदालत में सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव के अलावा प्रधान लिपिक शिवराम पचौरी विमलेश तिवारी धरम चंद्र, राजा आदि न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।

Read More »

काशीराम अस्पताल में सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीबों को कम्बल बांटे

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के काशीराम अस्पताल में सर्वधर्म सेवा समिति एवं जन सामना समाचार पत्र द्वारा गरीब जरूरत मन्द को ठण्ड के शुरू होते ही अस्पताल पहुंच कर सभी मरीजों को संस्था द्वारा कम्बल वितरण किया गया। सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने बताया की संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी जरूरत मन्द लोगों के लिए किए है और आगे भी करती रहेगी। जिन लोगों को कम्बल मिले उन लोगों ने संस्था के साथियों को धन्यवाद किया। कम्बल वितरण के मौके पर विजय निगम, नरेश कठेरिया, प्रेम कुमार, प्रकाश वर्मा, पिन्टू चैधरी, आतीस, इरशाद, फैसेल, निहाल, मो० आतीफ, अजय भारती, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

….और जब गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते समय फिसले मोदी जी।

कानपुरः ब्यूरो। अटल घाट पर गंगा नदी में यात्रा के बाद सीढ़ियां चढ़कर ऊपर घाट की ओर जाते समय बीच सीढ़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर फिसल और वह गिर पड़े। इस दौरान पीछे चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला तो वह खुद ही उठ गए। इसके बाद सावधानी पूर्वक सीढियां चढ़कर घाट पर पहुंचे।
बताते चलें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए। पता चला कि इसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं। इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी। इस बारे में कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री को भी सीढ़ी की स्थिति से अवगत करा दिया था। लेकिन सुधार नहीं किया गया। जिम्मेदार अधिकारी यह चर्चा करते रहे कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इसके लिए निर्माण एजेंसी से बात करके जांच कराई जाएगी और सीढ़ियों को तोड़ा जाएगा।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते बचा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव में रात के समय 11 हजार वोल्ट की लाइन टूट जाने से घर के बाहर जमा दो ट्राली पराली में आग लग गयी। वही प्लाट में बंधे जानवर जोखिम होने से बचे। लेकिन बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी लाइट नहीं काटी गई, ग्रामीणों ने बिजली घर पर जाकर लाइन बन्द कराई जिससे बड़ा हादसा न हो सके। वही एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर पोल छत के ऊपर से हटाने को कहा गया और जर्जर तार बदलने को ग्रामीणों ने कहा है। ग्रामीणों ने एक जुट होकर बिजली घर पहुंच पोल हटाये जाने की मांग की इस मौके पर ज्योति गांव के लगभगएक दर्जन व्यक्ति मौजूद रहे। एसडीओ विशाल ने इस बारे में बताया कि जल्द निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

पीएम साहब आ रहे हैं…

शहर की वीआईपी रोड के दोनों तरफ खड़े हरे वृक्षों की टहनियों को काट-छांट दिया गया। रात्रिकालीन प्रकाश के लिये रोड के दोनों ओर लगी लाइटों को आननफानन में ठीक करने में रात-दिन एक कर दिया गया। दीवारों पर मन मोहक पेंटिंग बना दी गईं। सड़क को अवरोधक मुक्त करने का फरमान भी जारी हो गया। रोड को गड्ढामुक्त करके चमाचम कर दिया गया। सड़क के आस-पास जहां कूड़े-कचरे का अम्बार दिखता था उसे छिपाने की जुगाड़ ढूंड़ ली गई। वीआईपी रोड पर पड़ने वाले सभी चैराहों के यातायात संकेतों को भी ठीक कर दिया गया। रोड के दोनों तरफ जमे अतिक्रमण को साफ कर दिया गया।

Read More »

22 ओवरलोड ट्रकों तथा 28 सवारी वाहनों का हुआ चालान

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद में चल रहे ओवरलोड ट्रकों व सवारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, यातायात व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पचफेड़वा थाना अलीनगर के पास कुल 50 ओवरलोड वाहनों (जिसमें 22 ट्रक व 28 सवारी) के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ई-चालान किया गया। तथा बताया गया कि आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार की जाएगी। उक्त कार्यवाही एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, पीटीओ राजेश्वर कुश्वाहा व प्रभारी यातायात मिथिलेश कुमार तिवारी मय टीम द्वारा की गयी।

Read More »

मण्डलायुक्त ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

नौबतपुर में जन चौपाल का किया गया आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त वाराणसी  दीपक अग्रवाल द्वारा आज जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व चन्दौली मुख्यालय स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय का निरीक्षण, नवीन मण्डी में बनाये गये धान क्रय केन्द्रों के साथ ही नौबतपुर में निर्माणाधीन मल्टी परपज बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल नौबतपुर का निरीक्षण एवं जनचैपाल का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यालय जाने वाली सड़क को ठीक कराये जाने के बाबत निर्देश दिये। आई0जी0आर0एस0 व अन्य महत्वपूर्ण संदर्भो के लंबित शिकायतों के संबंध में जानकारी ली व समय से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »