Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सांप के डसने से युवक की मौत

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहा निवासी युवक घर में सो रहा था।इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय चंड़रई चौराहे पर लकड़ी के खोखे में पान की दुकान लगाकर परिवार के भरण पोषण का कार्य करता था।रविवार की शाम वो परिजनों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। बताते हैं कि सोमवार की भोर में करीबन 3 बजे उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया।कुछ ही पलों में उसकी हालत बिगड़ने लगी।जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके हालत में सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां जिला अस्पताल पहुंचते ही उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम.के.शर्मा ने बताया कि युवक को किसी जहरीले सांप ने डसा था।हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि सर्पदंश से युवक की मौत हुई है।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Read More »

सुविधा शुल्क न दे पाने की वजह से आवास से वंचित है पात्र

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ग्रामीणों की समस्याएं दिन प्रतिदिन उजागर हो रहीं हैं कहीं आवास न मिलने की तो कहीं बंजर भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे करने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं। बताते चलें कि होटल पर बर्तन साफ करने वाले निर्धन व्यक्ति का राजस्व कर्मी व नगर पंचायत कर्मियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के जांच में अपात्र करने से गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

Read More »

करवा चौथ पर नव विवाहित महिलाओं में दिखी खुशी

बाजारों में महिलाओं की खरीददारी में दिखी रौनक
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। करवा चौथ के त्यौहार पर सुहागिनों ने पूजा पाठ करते हुए इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। अंत मे पतियों ने महिलाओं के व्रत को मिठाई और जलपान कराकर व्रत को पूरा कराया। करवा चौथ को लेकर दिन भर सुहागिन महिलाओं की बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू रहा। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए रात में चांद देखने के बाद अपने व्रत को तोड़ा। कोरोनाकाल के बाद इस बार का करवा चौथ का व्रत बेहद खास रहा। इस बार भी चौथ पर शुभ संयोग रहा।

Read More »

साप्ताहिक बंदी का पालन न करने को लेकर आक्रोश

फिरोजाबाद। कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ की बैठक रविवार को रज्जोदेवी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सीटू के प्रांतीय नेता भूरी सिंह यादव ने कहा कि चूड़ी उद्योग में साप्ताहिक बंदी के दिन भी कुछ कारखानों में जबरन श्रमिकों को बुलाकर यह धमकी दे रहे कि अगर आप लोग रविवार को काम नहीं आएंगे अगले दिन आपको कारखाने की गेट में नहीं घूसने दिया जाएगा।

Read More »

शराब की दुकान की दीवाल काटकर चोरी

फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र नारखी में शराब की दुकान की दीवाल को काट चोरों ने चोरी कर ली। रविवार की सुबह लोगों ने दुकान की ईंटों को निकला देख पुलिस को जानकारी दी।थाना नारखी की चौकी कोटला के ग्राम लौकरिया में देशी शराब की दुकान है। शनिवार की देर रात चोरों ने इसकी ईंटों को पीछे के हिस्से से निकाला और चोरी कर ले गए।

Read More »

सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घ आयु की कामना

पंजाबी धर्मशाला में आयोजित हुआ सामूहिक करवाचौथ पूजन
टूंडला/फिरोजाबाद। सुहागनगरी में करवाचौथ का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं अपने पति दीर्घ आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर मां करवा से सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना की। रात को चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत पारण किया गया।रविववार को करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंजाबी सभा द्वारा आर्य नगर स्थित पंजाबी धर्मशाला में सामूहिक पूजन किया गया। वहीं मान्यता है कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती है। यह व्रत सौभाग्य, सुख और समृद्वि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन महिलाऐं शिव परिवार और भगवान गणपति की पूजा करती है। और चांद दर्शन के बाद व्रत खोलती है।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ला की भाभी का निधन, लोगों ने जताई संवेदना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ला के बड़े भाई (गुच्चे शुक्ला) की पत्नी का बीमारी से इलाज के दौरान आज देर रात निधन हो गया।पता चला है कि काफी अरसे से बीमारी से ग्रसित थी उनकी उम्र लगभग 48 वर्ष की रही होगी जिनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था अचानक जब डॉक्टरों द्वारा यह दुखद सूचना परिवार को मिली तो पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी हरा दिया था।

Read More »

बाजारों में बिना पर्दे के गुमटियों पर सज रहीं मांस की दुकानें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार क्षेत्र के व्यस्ततम व्यवसायिक इलाकों के अलावा आवासीय इलाकों में सड़क के किनारे ही बरसों से गुमटियों में सज रही मुर्गा,बकरा इत्यादि के मांस की दुकानें ।पूर्व की खबरों के प्रकाशन के बावजूद नहीं जागा प्रशासन। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़-भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है।क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है।एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा।ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल,एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार (जहां पर वर्षों से संचालित है मांस की दुकानें),बहेरवा चौराहा,बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है।

Read More »

एटक फेडरेशन की बैठक में हुआ एडिशनल सेंट्रल लीडर का चुनाव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी में कर्मचारी संगठनों एवं प्रबंधन के बीच वार्ता का राष्ट्रीय मंच एनबीसी है।जिसमें सभी परियोजनाओं से प्रतिनिधि चुनकर जाते हैं।पिछले माह की 20 तारीख को यह चुनाव ऊँचाहार में हुआ था।जिसमें एटक ने 68 प्रतिशत वोटों से जीत हासिल कर एनबीसी की दोनों सीटों पर कब्जा कर लिया था।जिसका श्रेय जितेन्द्र श्रीवास्तव को मिला था। एनबीसी में मुख्य रूप से चार संगठन इंटक,एटक,सीटू एवं बीएमएस हैं एवं कुछ परियोजनाओं के निर्दलीय प्रतिनिधि भी हैं।इंटक,सीटू और बीएमएस का प्रतिनिधित्व तीन परियोजनाओं से अधिक में होने के कारण एनबीसी में इन संगठनों के एक-एक केंद्रीय नेता एवं एक-एक अतिरिक्त केंद्रीय नेता हैं किंतु एटक का प्रतिनिधित्व अभी तक तीन परियोजनाओं में नहीं था।

Read More »

अतल प्रणय का प्रतिबिंब : करवाचौथ

करवाचौथ की खूबसूरती को आज राधा मन ही मन महसूस करके हर्ष-उल्लास से झूम रही थी। दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्ते की सुंदरता का एहसास राधा को माधव से मिलने के बाद हुआ। सगाई के बाद से ही माधव ने राधा को समझने का प्रयास किया। उसकी कमजोरी, दु:ख-दर्द और मनोभाव सबको आत्मसात किया। माधव राधा से मिलने के बाद यह जान चुका था कि उसमे आत्मविश्वास की कमी है इसलिए कभी भी उसने अकेले होने का एहसास नहीं होने दिया। जब राधा शादी के बाद माधव के साथ नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई तब भी माधव खिड़की के बाहर सबकुछ सुन रहा था। उसके डॉक्युमेंट्स अरैंज करने से लेकर तुम सब कुछ कर सकती हो यह सब तो राधा में एक नवीन उत्साह का संचार कर देता था।

Read More »