Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ठगों ने महिला से करीब 1 लाख का माल ठगा

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। अपनी मौसी के यहां से अपने घर लौट रही एक महिला से दो अज्ञात ठग उसे गुमराह कर व कुछ नशीला पदार्थ सुंगाकर अचेत कर दिया और उससे हजारों की नगदी व जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु दी तहरीर में बबली पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी कस्बा बिसावर ने कहा है कि वह कल इगलास स्थित अपनी मौसी के यहां से हाथरस होती हुई अपने घर आ रही थी और दोपहर को हाथरस से एक टैम्पो में बैठकर सादाबाद आयी थी तथा टैम्पो में एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ बैठा था और वह जैसे ही कस्बा सादाबाद स्थित चै. चरन सिंह मूर्ति के पास उतरी तो तभी एक व्यक्ति अलग से रोता हुआ आया और उससे पूछा कि कोई व्यक्ति देखा है तो उसने कहा कि वह उधर गया है। तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रखकर कहा कि चुप रह और उसे पकडकर आगरा रोड की तरफ ले गया और उसे अचेत कर दिया तथा उक्त दोनों लोग उसके कानों से सोने के कुंडल, दो अंगूठी व एक पैण्डल तथा एक मंगलसूत्र तथा 5 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये। पीडिता ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

विद्युत करंट से सांड की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बरसात के दिनों में विद्युत पोलों व ट्रांसफार्मर के आस पास विद्युत करंट उतर आने से आयेदिन गाय करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा जाती हैं और आज सुबह अलीगढ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर में लगे पोल में करंट आने से उसकी चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई।
करंट से सांड की मौत की खबर पाकर हिन्दुवादी नेता व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाठी मौके पर पहुंच गये और विद्युत अधिकारियों से वार्ता की तदुपरांत गौ भक्तों के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलाकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सांड का अंतिम संस्कार कराया गया और इस कार्य में शिवशंकर गुलाठी के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी, आयोग दीपक, जेई रितु शर्मा, पवन बिजली वाले, महेन्द्र चौधरी आदि का सहयोग रहा।

Read More »

कारगिल विजय दिवस पर मेजर डा. सौरभ ने मरीजों को दी निःशुल्क सेवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने देश की खातिर जान गंवा देने वाले शहीदों की शान और सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर यहां मोहनगंज स्थित सरस्वती हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के हड्डी विभाग में हड्डी रोग विशेषज्ञ मेजर डा. सौरभ महेश गुप्ता ने लगभग 50-60 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस नेक कार्य के लिए शही की कई सामाजिक संस्थाओं ने डा. सौरभ को गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।
निशुल्क परामर्श शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एम.सी. गुप्ता ने देश अमर शहीदों के प्रतीकों के समक्ष दीप जलाकर उन्हें नमन करते हुए कहा कारगिल विजय हमारे देश के उन अमर शहीद जवानों की गाथा कहती है जिन्होंने मां के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर सर्जन डा. अंकुल मित्तल, डा. स्वाति गोयल, डा. मुकेश चन्द्रा, डा. भरत शर्मा सहित हास्पीटल के समस्त स्टाफ ने कारगिल के अमर शहीदों को नमन कर भावांजलि दी तथा विजय दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी।

Read More »

वैष्णों देवी दर्शन को गये कैटर्स के घर से साढ़े 4 लाख चोरी

आरोपियों की गिरफ्तारी को कोतवाली प्रभारी से मिले पीड़ित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक कैटर्स के यहां पर काम करने वाले ही नामजद युवक उसके घर में से साढे 4 लाख रूपये की नगदी को चोरी कर ले गये और घटना की खबर से भारी खलबली मच गई है तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है वहीं आज घटना के शीघ्र खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भाजपा शहराध्यक्ष के नेतृत्व में पीडित लोग कोतवाली प्रभारी से मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनिल कैटर्स के संचालक अनिल पुत्र लेखराज निवासी सीयल खेडा चमन तकिया के पास ने कहा है कि वह गत 19 जून को अपने पूरे परिवार सहित माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गया था और गत 19 जुलाई को दर्शन कर लौटा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घर के अन्दर जब उसने बक्से खुले पडे देखे तो बक्से में रखे 4 लाख 50 हजार रूपये उसे गायब मिले तथा जानकारी करने पर उसे मौहल्ले के लोगों ने बताया कि 10 जुलाई की रात को 2 बजे जब वह लोग काम कर वापस आ रहे थे तो उसके घर में से नामजद तीन लोग निकल रहे थे और उक्त लोग घर में रखे लाखों रूपयों को चोरी कर ले गये।

Read More »

बाइक सवार 3 लोगों को मैक्स ने रौंदा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने गांव से यहां बाजार में पीपल के पत्ते बेचने आ रहे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को अलीगढ रोड पर गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात मैक्स टक्कर मारकर भाग गई और बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी तीन युवक 23 वर्षीय जुगनू पुत्र वीरी सिंह, शरीफ व रफीक पुत्रगण रमेश आज सुबह दो बाइकों पर सवार होकर पीपल के पत्तों को यहां बाजार में बेचने आ रहे थे और तभी रास्ते में अलीगढ रोड स्थित गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात टाटा मैक्स गाडी द्वारा उन्हें रौंद दिया गया जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये और उन्हें बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

आजम खान के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संसद में जनप्रतिनिधि द्वारा महिला पीठासीन के संबंध में की गई अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल पर कठोर कार्यवाही के लिये पत्र लिखा है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर संसद में महिला पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अशोभनीय भाषा इस्तेमाल करने पर कार्यवाही की मांग की है।
प्रवीन वाष्र्णेय ने पत्र में लिखा है कि संसद देश में कानून बनाने का कार्य करती है और जो संसद महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा, महिला के मानव अधिकारों और न्याय की बात करती है उसी संसद में महिला पीठासीन के खिलाफ लोकसभा क्षेत्र रामपुर सांसद आजम खान द्वारा अशोभनीय भाषा, महिला गरिमा और सम्मान के विरुद्ध अति निंदनीय भावनाओं का इजहार किया जो कि संसदीय परंपरा, भारत के लोकतंत्र के विरुद्ध और महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता है।

Read More »

राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय संगोष्ठी कानपुर में सम्पन्न

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित सभागार में ‘राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर द्वारा अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों महाविद्यालयों के प्रबंधकों से संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के मुख्य अतिथि राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के0एन0सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के विश्वविद्यालयों की कल्पना इसलिये की गई थी कि जिसमें समाज के विभिन्न उन वर्गों के लोग शिक्षित हो सकें जो अपने रोजगार के कारण, पारिवारिक कारणों, आर्थिक कारणों के कारण महाविद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं जबकि उनमें प्रतिभा होती है उनके लिये भी यह विश्वविद्यालय प्रकाश देने का काम करते हैं जो समाज में सबसे पीछे खड़े होते हैं अतः अध्ययन केन्द्रों को चाहिए कि वह इस कार्य मे आर्थिक लाभ, हानि का आकलन किये बिना समाज सेवा के भाव से लोगों को खासकर के महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य करें। संगोष्ठी में प्रमुखता से डॉ0 अलका वर्मा क्षेत्रीय निदेशक कानपुर, डॉ0 विनोद गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ अलका वर्मा ने किया, कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर किया गया डॉ0 अनिल कटियार, समाज सेवी संजय कटियार, विजय सिंह, डॉ अर्पिता सिंह एवं ओमप्रकाश यादव ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।

Read More »

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में शनिवार की सुबह खेत में काम कर रहे संजय पाल 36 वर्ष नामक एक युवक की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि सुबह संजय पाल खेत की रोपाई के लिए खेत पर काम कर रहा था कि वह अचानक गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया।घटना के बाद परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया, सूचना पर रामपुर भभौरा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गये,तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

Read More »

पुलिस देख पिकअप छोड़ भागा गौ तस्कर, छ: गोवंश बरामद

चन्दौली, दीपनारायण यादव। इलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मझुई गांव के पास पुलिस की चेकिंग होती देख पिकअप गाड़ी को छोड़ कर एक तस्कर खेतों के रास्ते भाग निकला। पुलिस ने जब गाड़ी के पास पहुंच कर देखा तो उसमें क्रुरता पूर्वक छ: गोवंश लादे गये थे, जिसमें एक मृत बरामद हुआ। बरामद गाड़ी सहित गोवंशों को पुलिस थाने लायी, तथा भागे हुए अज्ञात गोतस्कर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में इस समय जनपद में गोतस्करी, नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस काफी सक्रिय है।

Read More »

दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली डाटा में टैगिंग की जाये सुनिश्चित: डीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधायें उपलब्ध किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी का आयोजन शीघ्र कर लिया जाये, समस्त दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु बीएलओ के माध्यम से सर्वे कराते हुए शत प्रशित पंजीकरण एवं निर्वाचक नामावली डाटा में टैगिंग सुनिश्चित की जाये, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों/कार्यक्रमों में निर्वाचक नामावली में पंजीकरण एवं मतदान के सम्बन्ध में जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाये, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आईसीओएन चिन्हित किया जाये तथा उनका सहयोग जागरूकता कार्यक्रमों में लिया जाये, अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले आगामी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में अर्ह दिव्यांग मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Read More »